Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana online apply | प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना Application Form PDF | PMJJBY benefits and age limit | PMJJBY status check Online
हमारे देश की जनसंख्या अधिक होने की वजह से यहां कई प्रकार की दिक्कतें देखी जाती हैं जहां पर सामान्य रूप से लोगों को अपने जीवन के लिए संघर्ष करने की जरूरत पड़ती है और वही व्यक्ति सही दिशा की ओर आगे बढ़ पाता है जिसने सही मार्ग को चुन रखा हो|
आप में और हम में से कई ऐसे लोग हैं जो अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए कई प्रकार की पॉलिसी लेते हैं और लाभ की उम्मीद करते हैं लेकिन कभी-कभी यह उम्मीदें खरी नहीं उतरती और भारी नुकसान उठाना पड़ता है|
ऐसे मैं हम आपको ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके भविष्य के लिए बहुत ही कारगर होगी| Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana 2022 का नाम है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना|
आज हम आपको प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में सारी जानकारी देंगे जिससे आपके मन में PMJJBY को लेकर किसी भी प्रकार की कश्मकश ना हो|
Table of Contents
Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana 2022
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के माध्यम से आप खुद के साथ-साथ परिवार को भी सुरक्षित रख सकते हैं| जिसके माध्यम से देश के नागरिकों को पॉलिसी का लाभ पहुंचाने के लिए जीवन बीमा निगम और अन्य निजी बीमा कंपनियों द्वारा एक नई पेशकश की गई है जिसके माध्यम से आप अपने भविष्य को सुरक्षित रख सकते हैं और जिस में आने वाले समय में आपको फायदा ही होने वाला है|
कब की गई प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की शुरुआत
इस बेहतरीन योजना की शुरुआत 9 मई 2015 को किया गया है, जहां पर Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana के माध्यम से देश के गरीब और वंचित वर्ग के लोगों को भी बीमा का लाभ मिल सकेगा और साथ-साथ प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से बच्चों के भविष्य को भी सुरक्षित रखा जा सकेगा|
ऐसा देखा जाता था कि गरीब वर्ग के लिए किसी प्रकार की बीमा योजना नहीं थी तो ऐसे में आप ध्यान से जीवन ज्योति बीमा योजना के माध्यम से भविष्य को सुरक्षित रख सकते हैं|
क्या है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का प्रमुख लक्ष्य
यह योजना देश के हर उस देशवासी के लिए कारगर है, जो अपने परिवार को बेहतर स्थिति में देखना चाहते हैं| इस योजना का मुख्य लक्ष्य अपने परिवार को एक बेहतर सामाजिक सुरक्षा देना है, जो इंसान अपने जाने के बाद परिवार को नहीं दे पाता है|
अगर व्यक्ति की मृत्यु अचानक हो जाती है, तो ऐसी स्थिति में यह योजना बहुत ही कारगर होने वाली है, क्योंकि Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana के माध्यम से परिवार को कभी किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी और उनके पालन पोषण की भी पूरी व्यवस्था की जाएगी|
Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana Benefits
अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो हम उसके बारे में आपको विस्तार से जानकारी देंगे ताकि आपको किसी भी प्रकार की असुविधा ना रहे|
- यदि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ लेने वाले किसी भी व्यक्ति की 55 वर्ष के उम्र तक किसी भी कारण से मृत्यु हो जाती है, तो उनके परिवार के नॉमिनी को ₹200000 जीवन बीमा देने का प्रावधान रखा गया है जिससे किसी भी प्रकार की परेशानी को दूर किया जा सके|
- अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो आप की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 55 वर्ष होनी चाहिए इससे ज्यादा आयु होने पर आपको Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana का लाभ नहीं मिल पाएगा|
- अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको ऑटो डेबिट फीचर लागू करना होगा|
- अगर पॉलिसी धारक का किसी कारणवश मृत्यु हो जाती है, तो प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के नॉमिनी सदस्य को ₹330 सालाना प्रीमियम का भुगतान करना होगा उसके बाद ₹200000 का जीवन बीमा प्रदान कर दिया जाएगा|
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का एनरोलमेंट पीरियड 1 जून से लेकर 30 मई तक होता है, जिसमें आप आवश्यक रूप से इस योजना का लाभ ले सकते हैं|
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की कुछ बातें
अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको एक बात याद रखना होगा कि आपको हमेशा इस योजना का लाभ तभी मिलेगा जब आप इसके पात्रता की शर्त को पूरा करते हैं|
और यदि आप पहले से ही Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana के लिए नामांकित हैं तो आपको प्रत्येक बार नामांकन कराने की आवश्यकता नहीं होगी बल्कि आप 1 वर्ष नामांकन करा कर ही उसे आगे तक बढ़ा सकते हैं| इसके अंतर्गत ऐसा भी कहा गया है कि आपके बैंक खाते से प्रीमियम की राशि काट दी जाएगी और उसका बाद में नवीकरण भी किया जाता है।
अगर आप चाहे तो योजना के अंतर्गत 45 दिन तक क्लेम नहीं कर सकते और जैसे ही 45 दिन की अवधि पूरी हो जाती है तब आप फिर से क्लेम कर सकते हैं|
यदि लाभार्थी का किसी कारणवश खाता बंद हो गया हो तो ऐसी स्थिति में आप प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे| साथ ही साथ यदि आप 55 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हो उसके बाद भी आपका योजना का लाभ लेना संभव नहीं हो पाएगा| इसके अलावा यदि आपके बैंक खाते में प्रीमियम की राशि जमा नहीं हो पाई है, तो आप इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे|
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना की प्रीमियम धनराशि
जब भी किसी योजना का लाभ लेना चाहे तो निश्चित रूप से देखने की उसकी प्रीमियम धनराशि कितनी है? कई बार किसी प्रकार की धोखाधड़ी होने पर आपका नुकसान हो सकता है| ऐसे में उचित जानकारी रखना बहुत आवश्यक है|
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत पॉलिसी धारक को प्रतिवर्ष ₹330 का प्रीमियम देना होगा जोकि साल के मई के महीने में ग्राहक के बचत खाते से ऑटो डेबिट कर लिया जाता है|
यह योजना मुख्य रुप से गरीब वर्ग के लोगों के लिए बनाई गई है जिससे उन्हें भी किसी प्रकार की दिक्कत ना होने पाएगी| अगर आप Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana का लाभ लेना चाहते हैं, तो प्रीमियम की इन मुख्य धनराशि के बारे में जानकारी ले सकते हैं
- एलआईसी बीमा कंपनी को बीमा प्रीमियम– 289 रुपए
- बीसी, माइक्रो, कॉरपोरेट एजेंट के लिए व्यय प्रतिपूर्ति ₹30
- भाग लेने वाले बैंक के प्रशासनिक शुल्क प्रतिपूर्ति ₹11
- कुल प्रीमियम केवल 330 रुपए
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपके पास इन मुख्य दस्तावेज का होना आवश्यक माना गया है|
- आवेदक का आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- बैंक अकाउंट पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana Apply Online
अगर आप प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको दिए गए तरीकों को अपनाना होगा|
- इसके लिए सबसे पहले आपको जन सुरक्षा की ऑफिशियल वेबसाइट jansuraksha.gov.in पर क्लिक करना होगा|
- जैसे आप क्लिक करते हैं, तो होम पेज पर आते हैं वहां पर आपको प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का एप्लीकेशन फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड करना होगा| जिसमें आपको सभी पूछी गई जानकारी को भर देना होगा|
- सभी जानकारियों को भर लेने के बाद आप उसे बैंक में जमा करना होगा जहां पर आपका बचत खाता होगा|
- लेकिन सबसे पहले आप को यह सुनिश्चित करना होगा कि आपके पास प्रीमियम का भुगतान करने के लिए खाते में पर्याप्त राशि होना आवश्यक है|
- इसके बाद योजना में शामिल होने के लिए सहमति पत्र और प्रीमियम राशि के ऑटो डेबिट कार्ड को जमा करना होगा, जहां पर सहमति दस्तावेज को विधिवत भरे हुए आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर देना होगा|
- अगर आप चाहे तो आवेदन पत्र सहमति से घोषणा फॉर्म को अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है|
कैसे किया जा सकता है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए क्लेम
अगर आपPradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana के लिए क्लेम करना चाहते हैं, तो हम आपको इससे संबंधित जानकारी देना जरूरी समझते हैं ताकि आपको दिक्कत ना हो|
- इसके लिए सबसे पहले आपको जिस व्यक्ति का बीमा करवाया गया है, उसकी मृत्यु होने के बाद उनके नॉमिनी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए फ्लेम कर सकते हैं|
- इसके आगे नॉमिनी को बैंक से संपर्क करना होगा और योजना के बारे में जानकारी ले लेना होगा|
- बैंक में जाने पर प्रधानमंत्री ज्योति बीमा क्लेम फॉर्म एंड डिस्चार्ज रसीद ले लेनी होगी|
- उसके बाद नॉमिनी को क्लेम फॉर्म और डिस्चार्ज फॉर्म के साथ मृत्यु प्रमाण पत्र और कैंसिल चेक के फोटोग्राफ जमा कर देने होंगे|
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, कैसे हो सकेगी समाप्ति
अगर आप Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana का लाभ ले रहे हैं, तो मुमकिन है कि इस योजना की समाप्ति भी हो सकती है| इनमें से किसी एक कारण के होने पर भी Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana को आसानी से समाप्ति की कगार पर देखा जा सकता है|
- 55 वर्ष की आयु अधिक होने पर|
- यदि एक व्यक्ति केवल एक ही इंश्योरेंस कंपनी या फिर एक ही बैंक से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ ले|
- बैंक के साथ खाता बंद हो गया हो|
- यदि बैंक अकाउंट में प्रीमियम की राशि ना हो|
सरकार द्वारा दिया जा चुका है क्लेम का भुगतान
जैसा कि हमने आपको जानकारी दी है कि Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana के माध्यम से क्लेम का भुगतान आसानी से किया जा सकता है जिसे प्रतिमाह ₹330 के प्रीमियम का भुगतान देना होता है|
ऐसे में अचानक बीमा धारी की मृत्यु हो जाती है, तो नॉमिनी को ₹200000 मिलने का प्रावधान रखा गया है| एक आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2020 में इस महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत 1134 करोड रुपए का भुगतान किया गया है जो एक बहुत अच्छी उपलब्धि के रूप में माना जाएगा| सभी नागरिकों को लगभग ₹200000 का भुगतान मिला है, जो उनके लिए फायदेमंद होगा|
कोरोना महामारी की वजह से हुआ टर्म इंश्योरेंस प्लान में बढ़ावा
जैसा की सर्वविदित है पिछले 2 सालों से हमारा देश कोरोना की महामारी से जूझ रहा है और ऐसे में यह लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुका है|
गौर करने वाली बात यह है कि इस कोरोनावायरस की महामारी के कारण ही टर्म इंश्योरेंस प्लान में काफी हद तक बढ़ावा मिला है जिसकी वजह से लगभग 50% से ज्यादा डेथ क्लेम का भुगतान कोरोना के कारण हुई मौत की वजह से हुआ है|
ऐसी स्थिति में भी कई हजारों लोगों को टर्म इंश्योरेंस प्लान का फायदा मिला है, जो सरकार का एक बेहतर कदम साबित हुआ| आंकड़ों के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि लगभग 56716 लोगों को भुगतान किया गया है जिसके माध्यम से वे अपने परिवार का सही तरीके से पालन पोषण कर सकते हैं|
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का कैसे किया जा सकेगा निकास
ऐसा कोई भी व्यक्ति जो प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से निकास कर चुके हैं, वे इस स्कीम को दोबारा ज्वाइन करके फायदा ले सकते हैं|
अगर आप दोबारा Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana का लाभ लेते हैं तो प्रीमियम का भुगतान भरना होगा और एक स्वास्थ्य से संबंधित फॉर्म जमा करना होगा| उसके बाद ही आप आसानी से ही फिर से इस योजना का लाभ ले सकते हैं और फिर योजना आपके लिए लागू हो सकती है|
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना कैसे करती है अपने काम को पूरा
यह एक ऐसी योजना के रूप में सामने आ रही है, जो भविष्य को बेहतर बनाने के लिए कारगर मानी गई है| इसमें ग्रुप प्रोटेक्शन प्लान के रूप में आपको ₹200000 आसानी से ही मिल जाते हैं इसके साथ ही साथ नामांकित सदस्यों को बीमा के अंतर्गत धनराशि कर रिस्क कवर भी मिल जाता है|
यह एक प्रकार की वार्षिक नवीनीकरण योजना है जिसके अंतर्गत निश्चित तिथि के समकक्ष योजना का लाभ लिया जा सकता है, जो परिवार के सदस्यों के लिए एक वरदान की तरह साबित होगा|
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत मिलने वाले विभिन्न विकल्प
यह एक प्रकार की एकल प्रीमियम योजना है, जो कि वर्ष में एक बार ही इंश्योरेंस को कवर करने का काम करती है ताकि आप पूर्ण रूप से अपने प्लान का लाभ मिल सके| इसमें सदस्यों की योजना वर्ष की विशिष्ट अवधि के दौरान प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में शामिल होने की सुविधा देती है जिसके अंतर्गत कवरेज पूर्व निर्धारित आरंभ एवं तिथि तथा निश्चित प्रीमियर दर के विकल्प मिलते है|
सदस्यों की योजना वर्ष की अवधि के दौरान Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana में शामिल होने का विकल्प देती है जिसके अंतर्गत फ्यूचर प्लान को कवर करने का भी विकल्प मिलता है| इसके साथ ही आपको अच्छे स्वास्थ्य को स्वप्रमाणित करना होता है, ताकि असुविधा से बचा जा सके|
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के माध्यम से मिलने वाली सुविधा
अगर आप Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको इससे संबंधित सुविधा के बारे में बताने जा रहे हैं जो निश्चित रूप से ही आपके लिए फायदेमंद होंगे|
- किसी भी दुर्घटना से कवर करने की सुविधा देता है|
- यह सभी उम्र में मामूली प्रीमियम की सुविधा देता है|
- इसे ग्रुप प्रोटेक्शन प्लान के रूप में जाना जाता है|
- इसके अलावा आसान नामांकन प्रक्रिया बिना किसी मेडिकल जांच के सुविधा देता है|
किन बीमारियों के लिए मिलेगा PMJJBY का लाभ
अगर आप Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana का लाभ लेना चाहते हैं, तो हम आपको बता दें कि आप इसके माध्यम से कुछ मुख्य बीमारियों के लिए भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं|
- दोनों आंखों या पैरों की पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो जाना साथ ही साथ दोनों हाथों या पैरों का भारी नुकसान, इसके अलावा एक हाथ एक पैर के नुकसान हो जाने पर भी ₹200000 का भुगतान किया जाता है|
- अगर आपके आंखों की दृष्टि कुछ दिन के लिए या हमेशा के लिए खराब हो चुकी हो तो इसमें भी ₹100000 का भुगतान किया जाता है|
योजना से संबंधित कुछ मुख्य शर्ते
अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो हम आपको निश्चित रूप से Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana के कुछ मुख्य शर्तों के बारे में बताने जा रहे हैं तो निश्चित रूप से ही आपके काम आ सकते हैं|
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए सदस्यता उसी वक्त लागू रहेगी जब तक कि 70 वर्ष की आयु प्राप्त होने पर सभी नवीनीकरण तिथि के अनुसार भुगतान कर दिए जाते हैं|
- बचत खाते में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं होने पर पॉलिसी जारी नहीं की जाएगी और इसके लिए बैंक कोई अलग से सूचना भी जारी नहीं करता है|
- ग्राहक को पूरे वार्षिक प्रीमियम का भुगतान करना होता है भले ही वह समूह नीति के प्रारंभ होने के बाद से ही योजना में शामिल हुआ हो|
- यदि किसी ग्राहक के बैंक में एक से अधिक बचत खाते हो तो केवल एक ही Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana का लाभ ले सकते हैं|
- यदि किसी कारणवश नए नीतियां लागू किए गए हो तो ऐसे में पॉलिसी के प्रीमियम को ग्राहक के संबंधित खाते में वापस कर दिया जाएगा|
- पंजीकृत मोबाइल के माध्यम से प्राप्त ग्राहक प्रतिक्रिया को उनके बचत बैंक से ऑटो डेबिट के लिए उनकी सहमति माना जाएगा|
- यदि ग्राहक के द्वारा दी गई जानकारी को गलत माना पाया जाता है, तो योजना की सदस्यता को उसी दिनांक से रद्द माना जाता है और इसके संबंध में भुगतान किए गए सभी प्रीमियम जप्त कर लिए जाएंगे|
- नवीनीकरण प्रीमियम ₹12 प्रत्येक वर्ष 25 मई और 31 मई के लिए बचत खाते से ऑटो डेबिट किया जाएगा जो ग्राहक ऑटो नवीनीकरण निरस्त करना चाहते हैं उन्हें 30 अप्रैल से पहले इस तरह का अनुरोध जमा करने की आवश्यकता है|
प्रधानमंत्री की योजना है बहुत ही कारगर
जैसा कि हम सभी को पता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कई सारी ऐसी योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया है जिसके माध्यम से देश की जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो फिर वह चाहे बुजुर्ग, बच्चे, बड़े, महिलाएं ,विधवा कोई भी हो|
ऐसे में प्रधानमंत्री द्वारा बनाई गई प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना बहुत ही कारगर योजना है जिसके माध्यम से आसानी से ही देश के गरीब वर्ग के लोग खुद का बीमा करवा सकते हैं और इसका लाभ भी ले सकते हैं|
अगर आपने अभी तक Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana का लाभ नहीं लिया हो तो योग्य पात्रता के आधार पर आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं और अपने परिवार को भी सुरक्षित रख सकते हैं|
अंतिम शब्द
इस प्रकार से आज हमने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है जिसके माध्यम से आप आसानी से ही अपने काम को आगे बढ़ाते हुए योजना का लाभ ले सकते हैं और जीवन में आ रही दिक्कतों को कुछ हद तक कम कर सकते हैं|
हमने आपको इससे संबंधित सारी आवश्यक नियम, शर्ते जानकारियों को बताया है ताकि आप अपने परिवार और आसपास के लोगों को भी जागरूक करते हुए Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana का लाभ ले सकें और किसी भी प्रकार की दिक्कत से बच सकें|
सामान्य तौर पर ऐसा होता है कि आने वाली किसी भी योजना के बारे में हम ध्यान नहीं देते और ना ही ज्यादा जानकारी हासिल करते हैं लेकिन देश में चल रही किसी भी योजना का अगर आप फायदा लेना चाहते हैं, तो एक बात का ध्यान रखना होगा कि आपको आने वाली हर योजना के बारे में जानकारी होनी चाहिए और दृढ़ निश्चय करके आगे बढ़ना चाहिए| यह योजना भी आपको सही दिशा की ओर आगे बढ़ाती है ताकि आप समय रहते योजना का लाभ ले सके और बाद में पछताने का कारण बने|
उम्मीद करते हैं आपको हमारा ये लेख पसंद आएगा इस अंत तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद|