LIC Kanyadan Policy Online Apply | LIC kanyadan Policy Premium Chart | एलआईसी कन्यादान पॉलिसी 833 Maturity Calculator
हमारे देश में शादी विवाह एक उत्सव की तरह किया जाता है जहां पर कई प्रकार की परंपरा, रस्मो को निभाया जाता है| ऐसे में गरीब परिवारों के लिए अपनी बेटियों का विवाह करना मुश्किल होने लगता है क्योंकि विवाह में होने वाले खर्चों का अनुमान लगाना नामुमकिन सा होता है|
जैसे ही बेटियां बड़ी होती है, तो हमेशा उनके विवाह की फिक्र लगी होती है| देश की कई सारी योजनाओं में एक योजना बेटियों के नाम कर दी गई है, जो LIC के द्वारा संभव हो सकी है और इस योजना का नाम है “ एलआईसी कन्यादान पॉलिसी योजना 2022”
आज हम आपको LIC Kanyadan Policy Scheme से संबंधित सारी जानकारियों का विवरण देने जा रहे हैं, जिस से उम्मीद करते हैं आप को योजना का पूरा लाभ मिल सके|
Table of Contents
LIC Kanyadan Policy Scheme 2022 का लक्ष्य
एलआईसी कन्यादान पॉलिसी योजना बेटियों की बेहतरी के लिए बनाई गई योजना है, जिसके माध्यम से ही माता-पिता पर उनके विवाह का ज्यादा दारोमदार नहीं आ पाएगा और जिसमें सरकार की भी मुख्य भूमिका नजर आ रही है|
LIC Kanyadan Policy Scheme के माध्यम से बेटियों का विवाह बड़ी आसान तरीके से किया जा सकेगा और इसके लिए LIC मदद करने को तैयार है|
एलआईसी कन्यादान पॉलिसी योजना के रहने से बेटियों में एक आत्मविश्वास पैदा होता है जो कहीं ना कहीं खत्म हो चुका था| इसके माध्यम से बेटियां और माता-पिता के जीवन में आ रही कुछ उलझन को कम कर सकते हैं और यही लक्ष्य इस बेहतरीन योजना का रखा गया है|
Kanya Sumangala Yojana Apply Online
कैसे काम करती है एलआईसी कन्यादान पॉलिसी योजना
अगर आप को LIC Kanyadan Policy Scheme के बारे में जानकारी प्राप्त नहीं है, तो हम पूरी कोशिश करेंगे कि आपको सारी जानकारी बता दी जाए|
अगर आप इस पॉलिसी योजना को लेना चाहते हैं, तो एक बात का ध्यान रखना होगा कि यह योजना 13 से 25 साल के लिए ली जा सकती है जिसके तहत आप अपनी चुनी गई योजना को 3 साल तक के लिए प्रीमियम का भुगतान दे सकते हैं|
LIC Kanyadan Policy Scheme के माध्यम से किसी भी व्यक्ति को आसानी से ₹100000 का बीमा मिल जाता है जिसे अपनी बेटियों के विवाह में खर्च कर सकते हैं|
LIC Kanyadan Policy Scheme के तहत लोगों को अपनी सेविंग में से ₹121 प्रतिदिन बताते हुए हर महीने के 3600 रुपए के प्रीमियम का भुगतान करना होगा जिससे कम से कम 22 साल तक किया जा सकता है और जैसे ही एलआईसी कन्यादान पॉलिसी के 25 साल पूरे हो जाएंगे तो आपको 27 लाख रुपए दे दिए जाएंगे|
LIC Kanyadan Policy योजना के मुख्य बिंदु
इस योजना से संबंधित मुख्य बिंदु आपके सामने पेश किए जा रहे हैं, जो आपके काम आ सकते हैं|
- अगर आप LIC Kanyadan Policy का लाभ लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको भारतीय नागरिक होना अनिवार्य माना गया है|
- इस योजना के लिए बेटी की आयु कम से कम 1 वर्ष होनी चाहिए और पिता की आयु 18 वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक होना अनिवार्य माना गया है|
- LIC Kanyadan Policy Scheme के अंतर्गत न्यूनतम एक लाख की सीमा रखी गई है लेकिन अधिकतम कोई भी सीमा निश्चित नहीं की गई है|
- अगर आपने एलआईसी कन्यादान पॉलिसी योजना के लिए पॉलिसी खरीदी है, तो इसके लिए आप 3 वर्ष के बाद लोन प्राप्त कर सकते हैं, जो आपके लिए फायदेमंद है|
- अगर किसी कारणवश बेटी के पिता की मृत्यु हो जाती है, तो ऐसी स्थिति में प्रीमियम माफ कर दिया जाता है|
- इसके अलावा यदि किसी प्राकृतिक कारणवश बेटी की मृत्यु हो जाती है तो ₹500000 मिलने का प्रावधान रखा गया है और यदि किसी दुर्घटना में मृत्यु होती है, तो ₹100000 दिए जाने का प्रावधान है|
- यदि कोई व्यक्ति कम या ज्यादा प्रीमियम का भुगतान करना चाहता है, तो वह भी इस पॉलिसी प्लान में शामिल होकर योजना का लाभ उठा सकता है|
Majhi Bhagyashree Kanya Yojana
कब किया जा सकता है इस योजना की पॉलिसी प्रीमियम का भुगतान
अगर आप भी LIC Kanyadan Policy Scheme का लाभ लेना चाहते हैं, तो ऐसा देखा गया है कि इस प्रीमियम के लिए कोई खास शर्त नहीं है| आप अपनी सहूलियत के हिसाब से प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं।
आप चाहे तो कुछ महीनों में या फिर कुछ दिनों के अंदर भी प्रीमियम का भुगतान आसानी से कर सकते हैं| इस पॉलिसी के अंतर्गत आपके ऊपर किसी भी प्रकार का दबाव नहीं रहेगा कि आपको विशेष स्थिति में ही प्रीमियम भरना है|
इसके लिए आप अपनी स्थितियों को देखते हुए भी प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा फायदा ले सकते हैं|
एलआईसी कन्यादान पॉलिसी योजना के अहम पहलू
अगर आप इस पॉलिसी का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेना चाहते हैं, तो इन अहम पहलुओं पर ध्यान अवश्य दें|
- इस पॉलिसी को लेने पर यह नियम बनाया गया है कि अगर पॉलिसी लेने वाला व्यक्ति बीमार पड़ जाता है, तो ऐसी स्थिति में एकमुश्त राशि प्रदान कर दी जाएगी, जो कहीं ना कहीं फायदेमंद दिखाई दे रही है|
- किसी भी प्रकार की आपदा आने पर ₹500000 फौरन देने का प्रावधान रखा गया है|
- इस पॉलिसी के माध्यम से आप अपनी बेटी का भविष्य आर्थिक रुप से स्वतंत्र बना सकते हैं जिससे उसके अंदर एक अलग ही आत्मविश्वास पैदा होगा|
- जब भी आप किसी भी पॉलिसी को ले, तो उसके सारे नियम को ध्यानपूर्वक पढ़ें जिससे ज्यादा से ज्यादा आपको फायदा होगा|
- इस पॉलिसी की खास बात यह है कि यह परिपक्वता तिथि के 3 साल पहले तक की अवधि के लिए लाइफ रिस्क कवर प्रदान करती है|
- lic kanyadan policy के अंतर्गत आपको अलग से बोनस दिए जाने का भी प्रावधान रखा गया है|
- एक मुख्य बात यह भी देखी गई है कि इस पॉलिसी में हर साल अपने पूरे जीवन काल तक शादी करने के बाद भी भुगतान करती रहती है जिससे किसी भी प्रकार का दबाव नहीं आता है|
- आप चाहे तो अपनी सुविधा के अनुसार भुगतान कर सकते हैं जिसमें मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक और वार्षिक भुगतान की सुविधा प्राप्त है|
- LIC Kanyadan Policy Scheme के अंतर्गत विकलांगता राइटर का लाभ मिलने का भी प्रावधान रखा गया है, जो कि तभी प्राप्त होगा जब प्रीमियम के भुगतान का कार्यकाल कम से कम 5 वर्ष हो|
- यह पॉलिसी कर मुक्त बनाई गई है|
एलआईसी कन्यादान पॉलिसी का संपूर्ण विवरण
जब भी आप कोई नई पॉलिसी खरीदते हैं, तो आपको उसकी पूरी जानकारी होना जरूरी है ताकि आपको किसी भी प्रकार का नुकसान ना होने पाए। ऐसे में हमने पूरी कोशिश की है कि आपको एलआईसी कन्यादान पॉलिसी योजना के बारे में संपूर्ण विवरण दिया जाए जिससे आप किसी भी प्रकार से इसके नियमों से अछूते ना रहे|
- फ्री लुक पीरियड– इस पॉलिसी की खास बात यह है कि इसमें किसी प्रकार का दबाव आप पर नहीं रहता है कि आपको उस पॉलिसी के लिए निवेश करना ही पड़ेगा। इस पॉलिसी के अंतर्गत किसी भी पॉलिसी लेने वाले को 15 दिनों का फ्री लुक पीरियड दिया जाएगा, जो पॉलिसी से शुरू होने की तारीख से प्रदान किया जाता है।
- अगर किसी कारणवश पॉलिसी धारक को ऐसा लगता है कि वह पॉलिसी के नियमों से संतुष्ट नहीं हैं, तो ऐसे में वह किसी भी समय इस पॉलिसी से बाहर आ सकता है| इसके लिए किसी प्रकार का दबाव नहीं बनाया जाएगा कि आपको यह पॉलिसी लेनी ही पड़ेगी|
- ग्रेस पीरियड — अगर किसी कारणवश आपने भुगतान नहीं किया है, तो ऐसी स्थिति में आपको ग्रेस पीरियड दिया जाएगा। जिसमें 30 दिन का ग्रेस पीरियड वार्षिक, मासिक भुगतान की स्थिति में प्रदान किया जाता है। मासिक भुगतान अगर आप करना चाहते हैं, तो 15 दिनों का ग्रेस पीरियड दिया जाता है।
- इस पीरियड के समय में कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाता है बल्कि सही समय पर पॉलिसी नहीं देने पर टर्मिनेट भी कर दिया जाता है|
- सरेंडर वैल्यू — अगर पॉलिसी धारक ने 3 वर्षों का प्रीमियम भुगतान कर लिया है, तो फिर उसके बाद पॉलिसी सरेंडर करने की अनुमति प्रदान की जाती है, जिससे पॉलिसी धारक को कहीं ना कहीं फायदा होने की उम्मीद होती है|
- एक्स कुल्लूजन — इसके अंतर्गत यदि पॉलिसी धारक पॉलिसी आरंभ होने के 1 साल के अंदर ही आत्महत्या कर लेता है, तो उसे इस पॉलिसी का लाभ नहीं दिया जाएगा|
LIC Kanyadan Policy के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
अगर आप एलआईसी कन्यादान पॉलिसी योजना का फायदा उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास निम्न दस्तावेजों का होना जरूरी समझा गया है|
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- पते का प्रमाण
- योजना का फॉर्म
- जन्म प्रमाण पत्र
- पहली योजना के दौरान भरा गया चेक या कैश
कैसे करें एलआईसी कन्यादान पॉलिसी के लिए आवेदन
अगर आप भी LIC Kanyadan Policy Scheme का फायदा लेना चाहते हैं, तो इस योजना के अंतर्गत आपको अपने नजदीकी एलआईसी ऑफिस या अपने LIC एजेंट से संपर्क करना होगा| उस एजेंट के माध्यम से आप योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं| आप अपनी इच्छा अनुसार शर्तों को देखें हुए योजना का फायदा ले सकते हैं और अपनी बेटी के भविष्य को सुरक्षित रख सकते हैं|
- सबसे पहले आपको अपने क्षेत्र के नजदीकी भारतीय जीवन बीमा निगम की ब्रांच से संपर्क करना होगा।
- आपको जो भी सुविधा प्राप्त करनी है उसके लिए आप किसी LIC एजेंट से भी बात कर सकते हैं|
- ऑफिस में जाने पर आपको एक आवेदन फॉर्म उपलब्ध कराया जाएगा जिसमें सभी जरूरी जानकारियों को भरना होगा|
- जैसे आप सभी जानकारियों को भरते हैं, तो आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन और कॉपी करते हुए फॉर्म के साथ अटैच करके उनके कार्यालय में ही जमा कर देना होगा|
- और इस तरह से आपके आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है और अब आप एलआईसी कन्यादान पॉलिसी योजना का लाभ आसानी से ले सकते हैं|
शादी से पहले ही मिल सकेंगे लगभग 27 लाख रुपए
अगर आप अपनी बेटी की शादी के लिए चिंतित हैं, तो ऐसे में यह योजना आपके बहुत काम आ सकती है| ऐसा ज्ञात है कि इस पॉलिसी की मिनिमम मैच्योरिटी पीरियड 13 साल रखा गया है। अगर किसी कारणवश बीमा किए हुए व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, तो एलआईसी की तरफ से ही व्यक्ति को अतिरिक्त ₹500000 देने का प्रावधान रखा गया है|
इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति ₹500000 का बीमा लेता है, तो उन्हें 22 साल तक मासिक किस्त ₹1951 रुपए देना होगा| जैसे ही आपके किस्तों की समय सीमा पूरी होगी तो एलआईसी की तरफ से ही13.37 लाख रुपए मिल जाते हैं।
यदि कोई व्यक्ति ₹1000000 का बीमा लेता है, तो उसे महीने का 3901 रुपए किस्त का भुगतान करना होगा जिसके आधार पर 25 साल बाद LIC लगभग ₹27 लाख रुपयों का भुगतान करेगा| मोटे और सीधे तौर पर देखा जाए तो यह आपकी और आपकी बेटी के लिए बहुत ही काम की योजना साबित हो रही है|
देश की सभी बेटियों के लिए है कारगर यह योजना
एलआईसी कन्यादान पॉलिसी योजना 2022 देश की हर बेटी के लिए बनाई गई महत्वपूर्ण योजना है जिसके माध्यम से आप आसानी से ही बिना किसी दबाव के अपनी बेटी का विवाह सही जगह पर अपनी मर्जी के अनुसार कर सकते हैं|
माता पिता अपनी बेटी के विवाह को लेकर बहुत चिंतित होते हैं और उन्हें बेटी के भविष्य की चिंता हर वक्त सताते रहती हैं। ऐसे में यह कारगर योजना आने से लोगों के बीच खुशी फैल चुकी है जहां पर लोगों को अब किसी की बात की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है|
LIC Kanyadan Policy Scheme देश की हर व्यक्ति के लिए बनाई गई है जिसमें गरीब, पिछड़ा वर्ग, सामान्य वर्ग सभी के लिए यह योजना लागू होगी जिसमें किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न नहीं किया जाएगा| एलआईसी कन्यादान पॉलिसी योजना के माध्यम से जीवन में चल रही उलझन को काफी हद तक कम किया जा सकता है|
इनकम टैक्स में भी मिल सकती है भारी छूट
LIC Kanyadan Policy मुख्य रूप से बनाई गई योजना है जिसके माध्यम से आप इनकम टैक्स में भी भारी छूट ले सकते हैं| इसके अंतर्गत इनकम टैक्स अधिनियम 1961 के सेक्शन 80 सी मैं 3 नियम पर छूट प्रदान किया गया है।
यह छूट आपको ज्यादा से ज्यादा एक लाख रुपए तक प्राप्त हो सकती है, जिसे एक अच्छा परिणाम कहा जा सकता है| इसके अलावा सेक्शन 10d के अंतर्गत मैच्योरिटी या मृत्यु की क्लेम की राशि पर भी छूट प्रदान होती है| जिसके अंतर्गत आप कम से कम प्रीमियम प्लान लेते हुए छूट का फायदा ले सकते हैं|
इसमें कम से कम ₹121 का प्रीमियम दर्शाया जाता है लेकिन अगर आप चाहे तो इस से कम रुपयों का प्रीमियम भी आसानी से मिल जाता है और जिसके माध्यम से इनकम टैक्स में छूट भी मिल जाती है|
भारत सरकार और एलआईसी की यह है एक अनोखी पहल
आज तक भारत सरकार और LIC के द्वारा कई सारी योजनाओं का आयोजन किया गया है, जो कहीं ना कहीं देश की जनता के लिए हर तरीके से कारगर साबित होती है|
इन सारी योजनाओं में मुख्य रूप से बुजुर्गों, विधवाओं यह महिलाओं के लिए विशेष सुविधाओं का प्रावधान होता है लेकिन एलआईसी कन्यादान पॉलिसी योजना के माध्यम से देश की बेटियों के लिए एक योजना का विस्तार माना गया है|
LIC Kanyadan Policy Scheme जीवन में आ रही दिक्कतों को कुछ हद तक कम कर सकती है और मन में चल रही उथल-पुथल को भी खत्म कर सकती है| बेटी की शादी करना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, ऐसे में हमेशा मन में उसके भविष्य को लेकर कशमकश होती रहती है|
भारत सरकार और एलआईसी की अनोखी पहल के माध्यम से अब बेटियों को भी सुरक्षात्मक रवैया दिया जा रहा है जिसके माध्यम से बेटियां खुद आगे बढ़कर आत्मविश्वास हासिल कर सकती हैं और उन्हें किसी के सामने झुकने की कोई जरूरत नहीं है| देश की बेटियों के हित में हित में चल रही यह योजना बहुत ही कारगर मालूम पड़ती है|
अंतिम शब्द
इस प्रकार से आज हमने जाना कि LIC Kanyadan Policy Scheme 2022 एक ऐसी योजना है, जो कभी किसी बेटी को किसी के आगे लाचार होने नहीं देगी|
एलआईसी कन्यादान पॉलिसी योजना के माध्यम से गरीब माता-पिता को भी बेटी की शादी की ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं होगी बस आपको समय-समय पर प्रीमियम भरना होगा लेकिन अगर आप प्रीमियम नहीं भर पाते हैं, तो ऐसी स्थिति में भी खास सुविधाएं दी जा रही हैं|
हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी अपनी बेटियों के भविष्य को लेकर जागरूक होंगे और बिना किसी दबाव के उनको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहेंगे|
आज की बेटियां किसी से भी कम नहीं है और ऐसे में उन्हें किसी से कम समझना भी सही नहीं होगा और LIC Kanyadan Policy Scheme के माध्यम से आप अपनी बेटियों के भविष्य को सुरक्षित रखते हुए आगे बढ़ सकते हैं जिससे भविष्य में भी उन्हें किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े|
उम्मीद करते हैं आपको हमारा लेख पसंद आएगा|