देश मे किसानों को राहत देने हेतु व उनको आर्थिक सहयोग प्रदान करने हेतु राज्य व केन्द सरकार द्वारा कई सारी योजनाएं देश मे चलाई जाती है।
इन योजनाओं मे कुछ योजनाएं केन्द्र के अधीन रहती है वही कुछ योजनाएं राज्य सरकारों के अधीन रहती है। देश मे फसलों को बढावा देना व किसानों के उत्थान हेतु आज भी कई योजनाएं देश मे चलाई जा रही है।
ऐसी ही एक योजना देश मे किसानों की फसलों को सुरक्षित करने हेतु चलाई जा रही है जिस प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के नाम से जाना जाता है।
इस योजना के अंतर्गत किसानों के हितार्थ कई मुख्य उद्देश्यों को शामिल किया गया है।
भारत मे किसानों द्वारा उगाई जाने वाली फसलों को सुरक्षित करने व किसानों को आर्थिक सहायता देने हेतु राज्य सरकार की सहायतार्थ केन्द्र सरकार द्वारा इस योजना का शुभारम्भ किया गया है, इस लेख मे आपको प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे मे पुरी जानकारी दी जाएगी। अतः आप इस लेख को अंत तक पढे़।
Table of Contents
PMFBY Scheme Highlights
Name of the Scheme | Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana (PMFBY) |
Launched by | PM Narendra Modi |
Launch Year | 2016 |
Objective | To support the agriculture sector by giving financial support to farmers |
Agricultural Seasons | Rabi & Kharif |
Official Website | pmfby.gov.in |
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) 2022
देश मे भौगोलिक स्थिति के अनुरूप प्रकृति मे परिवर्तन होता रहता है जिस वजह से कई प्राकृतिक आपदा आती रहती है जैसे बरसात, बाढ, भुस्खलन इत्यादि।
देश मे कई जगह प्राकृतिक आपदाओं के कारण कई सारी समस्याएं किसानों को झेलनी पडती है जिसमे अत्यधिक बाढ आना, आवश्यकता से कम बाढ आना, भुकम्ख आना इत्यादि से किसानों की फसलों को नुकसान होता है।
इस योजना के अंतर्गत किसानों को होने प्राकृतिक आपदाओं के नुकसान से फसलों के नुकसान के आधार पर कुछ अनुदान राशि दी जाती है जिसमे की किसानों को होने वाली हानियों से बचाया जा सके।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मे किसानों के लिए लगभग 8800 करोड का बजट तय किया गया है जो की किसानों मे उनकी फसलों की खराबी के अनुसार होने नुकसान पर दिया जाएगा।
किसानों को इस योजना के अंतर्गत खरीफ फसल का 2% और रबि फसल का 1.5% भुगतान बीमा कंपनी को करना होगा। जिस पर उन्हें बीमा कम्पनी द्वारा बीमा प्रदान किया जाएगा। सामान्यः तौर पर देखा जाए तो किसानों को इस योजना के अंतर्गत अपनी फसलों पर बीमा करवाना होता है।
प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट – Pradhan Mantri Awas Yojana 2022 New List
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के उद्देश्य
प्रधानमंत्री द्वारा लागू इस फसल बीमा योजना के कुछ उद्देश्य निम्न है –
- किसी भी प्राकृतिक आपदा से अगर किसी कृषक को नुकसान होता है तो उस स्थिति मे किसानों को इस योजना मे बीमा के जरिये मानेदय देय होगा।
- नुकसान की स्थिति मे इस योजना के जरिये किसानों को आर्थिक लाभ पहुँचाना इसका उद्देश्य है।
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के जरिये किसानों को खेती हेतु प्रोत्साहित करना व उन्हे सम्मान देना इसका उद्देश्य है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभ
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के कुछ लाभ निम्न है।
- इस योजना के अंतर्गत किसानों की फसलों को होने वाले नुकसान से बचाया जाएगा और उनको आर्थिक सहायता दी जाएगी।
- Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana के अंतर्गत किसानों को बाढ या अतिवृष्टि व ओलावृष्टि के कारणों से नुकसान होता है तो उससे होने वाले नुकसान की भरपाई इस बीमा कम्पनी द्वारा की जाएगी।
- इस योजना मे यह भी बताया गया है की अगर फसलों का नुकसान किसी मानवीय कारणों से होता है तो उस स्थिति में किसानों को इस योजना का लाभ देय नही होगा।
रबी फसल बीमा योजना शुरू कर दिया है
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत हाल ही मे रबी की फसलों पर फसल बीमा की प्रक्रिया को हरी झंडी मिल चुकी है।
अगर कोई किसान इस योजना के अंतर्गत लाभ लेना चाहता है तो उसे इस योजना मे आवेदन करना होगा और उनके खाते मे प्रीमियम की राशि स्वतः ही कट जाएगी। केन्द्र सरकार द्वारा देश मे सभी बैंकों को किसानों के प्रीमियम के काटने हेतु आदेशित कर चुकी है।
इस योजना मे फसल बीमा मे कटने वाली प्रीमियम की राशि 31 दिसम्बर 2020 तक कट जाएगी एवं 15 जनवरी 2021 तक इसकी जानकारी इसके पोर्टल पर दिखने लग जाएगी।
इस योजना मे अधिकृत बीमा कम्पनी जिसे एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड के नाम से जाना जाता है उसने देश के सभी बैंकों को इस योजना के बारे मे संपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है।
इस योजना मे किसानों को दी जाने वाली स्केल ऑफ फाइनेंस तक़रीबन 1.5 प्रतिशत के समान होगी जो प्रीमियम के रूप मे होगी।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लेटेस्ट अपडेट (PMFBY Yojana Latest Updates)
प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान से बचने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा इस योजना मे फसलों का बीमा कवर करने की योजना मे है।
केन्द्र सरकार इस योजना के अंतर्गत वाइल्ड लाइफ मैनेजमेंट करने पर विचार कर रही है। इस योजना मे नया अपडेट करने यह बिंदु भी शामिल किया गया है की इसमे अब फसलों को जानवरों से होने वाली छती से भी बीमा मे तहत मानदेय किया जाएगा।
- Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana मे कुछ नए अपडेट किये गये है जिसमे इस योजना की आवेदन की तिथि बढाकर 31 दिसम्बर कर दी है। इस योजना मे दिनांक के और आगे बढने के भी आसार बताये जा रहे है।
- भी किसान इस योजना मे लाभ नही लेना चाहते उन्हे बैंक मे एक फाॅर्म 7 दिवस के अन्दर भरना होगा। किसानों द्वारा खेती करने के 10 दिन बाद ही इस योजना हेतु आवेदन करना होगा।
- इस योजना के अंतर्गत अगर किसी किसान भाई को वाइल्ड लाईफ कवर लेना है तो उसके लिए जो भी प्रीमियम तय होगा वह किसानों को ही देना होगा। इस योजना मे भी कुछ सहायता भी कर रही है जिसमे इस कवरेज के अतिरिक्त किसानों को सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी।
- इस योजना मे बीमा कंपनी के परामर्श के आधार पर सरकार द्वारा कि जाने वाली बोलियों के मूल्यांकन हेतु एक प्रकार का विशेष प्रोटोकाॅल भी तैयार किया जा रहा है।
- इस योजना मे जंगली जानवरों से होने वाले नुकसान से भी फसलों को अगर कोई नुकसान होता है तो उसके लिए भी इस योजना के अंतर्गत आर्थिक लाभ दिया जाएगा।
- जैसा की आपने इस लेख के बारे मे पहले से पढा है की इस प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसलों को होने वाले नुकसान से बचाने हेतु प्रयास किये जा रहे है।
- सामान्यतः जुलाई से सितम्बर के मध्य भारत मे बारिश का समय रहता है तो कही मांग से कम बरसात होती है एवं कही – कही सूखे की स्थिति पड जाती है इससे फसलों को काफी नुकसान होता है, इसी से बचाने के लिए इस योजना का शुभारम्भ किया गया है।
- किसानों को अगर इस योजना से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए या किसान कोई भी शिकायत करना चाहते है तो उनके लिए एक हेल्पलाईन नम्बर जारी किया गया है।
- 18001801551 इस नम्बर पर किसी भी प्रकार की शिकायत कर सकते है या जानकारी भी प्राप्त कर सकते है। आपके द्वारा की कई शिकायत का निवारण 72 घंटों मे हो जाएगा।
Percentage of Insurance Premium Given Under PMFBY Scheme
इस योजना के अंतर्गत बीमा मे पेय की जाने वाली प्रीमियम की प्रतिशत इस प्रकार है –
S.No. | Season | Crop | % of insurance given to farmers under Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana (PMFBY) |
1 | Rabi | Food & Oilseeds crops (all cereals, millets, & oilseeds, pulses) | 1.5% of Sum Insured |
2 | Kharif | Food & Oilseeds crops (all cereals, millets, & oilseeds, pulses) | 2.0% of Sum Insured |
3 | Kharif & Rabi | Annual Commercial / Annual Horticultural crops | 5% of Sum Insured |
4 | Kharif & Rabi | Perennial horticultural / commercial crops (pilot basis) | 5% of Sum Insured |
Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana (PMFBY) Calendar
Agricultural Activity Calendar | Kharif | Rabi |
Loans Sanctioned to beneficiary farmers | April – July months | October – December months |
Last dates for applications received from eligible farmers | 31 July every year | 31 December every year |
Obtaining crop yield data | Within a month of last harvest of crop | Within a month of last harvest of crop |
मौसम आधारित फसल बीमा योजना
- डब्ल्यूबीसीआईएस के तहत किसान के प्रीमियम की संरचना सममूल्य पर होगी प्रस्तावित PMFBY
- कार्यान्वयन एजेंसी के चयन का मानदंड और क्षेत्र आवंटन होगा Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana के समान
- अन्य व्यापक विशेषताएं समान रहेंगी
Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana के तहत एकीकृत पैकेज बीमा योजना (UPIS)
- यूनिफाइड पैकेज इंश्योरेंस स्कीम चुनिंदा 45 में लागू की जाएगी वित्तीय सुरक्षा और व्यापक जोखिम प्रदान करने के लिए पायलट आधार पर जिले किसानों को फसलों, परिसंपत्तियों, जीवन और छात्र सुरक्षा का कवरेज
- पायलट में सात खंड विज शामिल होंगे। फसल बीमा (PMFBY/WBCIS), नुकसान जीवन (PMJJBY), आकस्मिक मृत्यु और विकलांगता (PMSBY), छात्र सुरक्षा, घरेलू, कृषि औजार और ट्रैक्टर।
- फसल बीमा अनिवार्य होगा। हालांकि, किसान कम से कम दो का चयन कर सकते हैं शेष सेक्शन।
- किसान किसानों के लिए सभी अपेक्षित बीमा उत्पाद प्राप्त करने में सक्षम हो सकते हैं एक साधारण प्रस्ताव / आवेदन पत्र के माध्यम से
- सरकार की दो प्रमुख योजनाएं PMSBY और PMJJBY हैं परिसंपत्तियों के बीमा के अलावा शामिल।
- पायलट स्कीम को सिंगल विंडो के जरिए लागू किया जाएगा
- PMSBY और PMJJBY का प्रीमियम बीमा कंपनियों को हस्तांतरित किया जाना है जिन्होंने संबंधित बैंकों के साथ गठजोड़ किया है।
- व्यक्तिगत आधार पर दावों (फसल बीमा के अलावा) का प्रसंस्करण दावा रिपोर्ट।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में अब तक की राशि का आवंटन
प्रधानमंत्री द्वारा लागू इस फसल बीमा योजना मे अब तक किसानों द्वारा 13,000 करोंड के आसपास का प्रीमियम जमा करवा चुके है। एवं इसी योजना के अंतर्गत अब तक किसानों को 64,000 करोड का मुवाजा दे चुके है।
यह खरीफ फसल के लिए 2 फीसदी, रबी फसल के लिए 1.5 फीसदी और व्यावसायिक व बाग़वानी फसलों के लिए अधिकतम 5 फीसदी है। लॉकडाउन के दौरान इस योजना के तहत 8,090 करोड़ रुपये से अधिक के दावों का भुगतान किया गया है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की पात्रता (Eligibility For Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana)
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की पात्रता कुछ निम्न है –
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मे आवेदन करने वाले अभियार्थी भारत के किसान होना चाहिए, यानी देश का हर किसान इस योजना मे आवेदन कर सकता है।
- इस योजना के अंतर्गत किसान अपने खेत की फसलों पर बीमा करवा सकते है, खेत भले ही स्वयं का हो या न हो इससे कोई फर्क नडी पडता पर फसल की बहुाई स्वयं द्वारा की हुई होना चाहिए।
- इस योजना मे वे सभी किसान फायदा ले सकते है जिन्होंने इस बीमा के अंतर्गत कोई भी फायदा पूर्व मे किया हुआ न हो।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत आवश्यक दस्तावेज
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मे आवश्यक दस्तावेज की सूची कुछ इस प्रकार है –
- इस योजना मे आवेदन करने के लिए किसान के पास स्वयं का किसान कार्ड होना जरूरी है।
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ लेने हेतु किसान के पास स्वयं का आधार कार्ड होना चाहिए।
- इस योजना मे आवेदन मे किसान का राशन कार्ड भी होना जरूरी है।
- किसान का स्वयं का बैंक खाता भी होना चाहिए जो की इस योजना मे लाभ लेने हेतु आवश्यक है।
- किसान का स्वयं का एक पता प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।
- इस योजना में किसान के खेत की गिरदावरी भी होनी चाहिए, अगर खेत किसी और का है तो उसके लिए उस खेत मालिक की गिरदावरी भी होनी चाहिए।
- किसान जो इस योजना मे आवेदन करना चाहते है उसका एक नया पासपोर्ट साइज फोटो
- किसान ने अपने खेत मे कब बुहाई की है उसकी तारीख।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की तिथिया
जो भी किसान भाई इस योजना मे आवेदन करना चाहते है उनके लिए कुछ जरूरी तारीख़े भी है, किसानों को आवेदन करने की तिथि 31 दिसम्बर 2020 बताई गई है जिसे भविष्य मे बढाया जा सकता है। इस योजना मे आवेदन करने के लिए किसान भाई अपने नज़दीकी सीएचसी केन्द्र पर जा सकते है और वहा आवेदन कर सकते है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए कैसे आवेदन करे ?
प्रधानमंत्री आवेदन करने के लिए आप कुछ इस प्रकार के स्टेप्स फोलो कर सकते है।
- Step 1– सर्वप्रथम आपको इस योजना का आधिकारिक वैबसाईट पर आना होगा जो की यह है।
- Step 2 – इस वैबसाईट पर आने के बाद आपको इस साइट पर अपना एक खाता बनाना होगा जो की काफी सामान्य प्रक्रिया है।
- Step 3 – इस योजना मे अगर आप सीधे Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Online Registration करना चाहते है तो आप इस प्रकार से कर सकते है, इसके लिए आपको किसान पंजीकरण फार्म पर आना होगा।
- Step 4 – इस रजिस्ट्रेशन पेज पर आने के बाद आपको कुछ सामान्य जानकारी भरनी होगी जिसमे आपका नाम, पिता का नाम, आवासीय विवरण, अपने जमीन से जुडी जानकारी,बैंक खाता विवरण, फसल विवरण इत्यादी भरनी होगी।
- Step 5 – पासबुक फोटो, भूमि रिकॉर्ड और बुवाई प्रमाण पत्र के दस्तावेज अपलोड करें
- Step 6 – आपका व्यक्तिगत खाता बनने के बाद आपको लाॅगिन पेज पर आना होगा। जैसे की आप लोगिन करते है उसके बाद आप अपना फसल बीमा योजना का फार्म भर सकते है।
- Step 7 – अब, किसान को प्रीमियम का भुगतान करना होगा
- Step 8 – फार्म सही ढ़ग से भरने के बाद आपको इस फार्म को सबमिट करना होगा जिसके बाद आपको फार्म सबमिट हो जाएगा।
फसल बीमा की स्थिति कैसे चैक करे ? (PMFBY Status Check)
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का आवेदन कैसे चैक करे, इसे आप आसानी से चैक कर सकते है।
- Step 1 – सर्वप्रथम आपको प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की आधिकारिक पोर्टल पर आना होगा जो की यह है
- Step 2 – इस पेज पर आने बाद आपको इस योजना के साइट के होम पर Application status का Option दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- Step 3 – इस पेज पर आने के बाद आपको इस फार्म मे Receipt number भरना होगा Captcha code दर्ज करें तथा जिससे आप आसानी से अपने फार्म को ट्रेक कर सकते है।
- Step 4 – इसके बाद आपको अपने फार्म का स्टेटस दिख जाएगा।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मे लाभार्थीयों के नाम कैसे चैक करे ?
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मे आप किस प्रकार से अपना या लाभार्थी का नाम चैक कर सकते है उसके लिए आपको कुछ आसान से स्टेप्स चैक करने होंगे।
PMFBY वेबसाइट पर नाम कैसे चेक करें
- आधिकारिक वैबसाईट से नाम चैक करने के लिए आपको सर्वप्रथम आपको Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana portal पर आना होगा।
- इसके बाद आपको इस योजना से जुडा होम पेज दिख जाएगा।
- इस पेज पर आने के बाद आपको लाभार्थी सूची पर क्लिक करना होगा जहा से आप आसानी से अपना नाम चैक कर सकते है।
- इस Option पर Click करने के बाद आपको अपने राज्य का चुनाव करना होगा।
- इसके बाद आपको अपने राज्य मे से अपने जिले का option select करना होगा।
- जिले का चुनाव करने के बाद आपको अपने खंड का चुनाव करना होगा।
- इसके बाद जैसे की आप खंड पर क्लिक करते है तो आपको उस ब्लाक से जुडी संपूर्ण जानकारी खुलकर सामने आ जाएगी।
- इसके बाद आप इस योजना से जुडी नाम की सूची देख सकते है।
बैंक के माध्यम से नाम चैक करे
- इसके लिए सर्वप्रथम आपको अपने नज़दीकी बैंक की शाखा मे जाना होगा।
- इसके बाद आपको अपनी बैंक मे आपने रजिस्ट्रेशन का नम्बर देना होगा।
- नम्बर देने के बाद आपको बैंक मे मांगे गये सभी दस्तावेज़ों को जमा करना होगा।
- इसके बाद बैंक अधिकारी आपको इस योजना से जुडी एक लिस्ट प्रदान करेगा जिसमे आप अपना नाम चैक कर सकते है।
- इस सूची मे अपना नाम चैक कर पायेंगे।
इस योजना से जुडा इंश्यारेंस का प्रीमियम कैसे चैक करे?
- इंश्यारेंस का प्रीमियम चैक करने के लिए आपको Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana पोर्टल पर आना होगा।
- इसके बाद आपको इस योजना से जुडा होम पेज दिख जाएगा।
- इस पेज पर आने के बाद इस पेज पर Insurance Premium Calculator का ओप्शन दिखाई देगा। इस ओप्शन पर आने के बाद आपको इसमे कैलक्यूलेटर सामने आ जाएगा जहा से आप चै कर सकते है।
- इस पेज पर आपको पूछी गयी कुछ जानकारी जैसे फसल का चयन , Year ,Scheme , State , District ,Crops आदि का चयन करना होगा।
- इतनी सी जानकारी भरने के बाद आपको Calculate पर क्लिक करना होगा जहा से आपकी फसल से जुडी जानकारी सामने आ जाएगी।
प्रधानमंत्री फसल बीमा से जुडी शिकायत कैसे करे ?
आपको अगर प्रधानमंत्री फसल बीमा से जुडी शिकायत किसी भी प्रकार की शिकायत है तो आप निम्न स्टेप्स के जरिये शिकायत कर सकते है।
- शिकायत करने के लिए सर्वप्रथम आपको इस योजना से जुडी Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana website पर आना होगा।
- इस योजना की साइट पर आने के बाद होम पेज पर का Technical Grievance ओप्शन दिख जाएगा।
- जैसे ही आप इस योजना से जुडे पेज पर आते है तो उसके बाद आपसे नाम, नम्बर, ई-मेल एड्रेस, और अपनी शिकायत करने के बारे मे लिखना होगा की आप किस प्रकार की शिकायत करना चाहते है।
- इसके बाद आपके मांगी गई जरूरी सूचना भर के इसे सबमिट करना होगा जिसके बाद आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मे स्टेट वाईज फार्मर की जानकारी कैसे ले? (Crop Insurance Beneficiary List)
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मे स्टेट वाईज फार्मर की जानकारी चैक करने के लिए आप निम्न स्टेप्स फोलो कर सकते है।
- स्टेट वाईज फार्मर की जानकारी करने के लिए आपको Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Portal पर आना होगा।
- इसके बाद आपको इस योजना से जुडा होम पेज दिख जाएगा।
- इस पेज पर आने के बाद आपको साईट पर State Wise Farmer Details का Option दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको कुछ इस प्रकार का इंटरफेस दिखाई देगा।
- इस पेज पर आनेे के बाद जिस भी साल डिटेल देखना चाहते है तो आप इस पेज पर आकर आसानी से चैक कर सकते है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की एप कैसे डाउनलोड करे ?
इस एप्प्लीकेशन मे आप आसानी से अपने फार्म को भर सकते है, फार्म को स्टेटस चैक कर सकते है, आवेदन की प्रक्रिया के बारे मे जान सकते है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एप का मुख्य उद्देश्य किसानों को प्रीमियम तथा insured sum की राशि बताना है। यह ऐप किसान का डाटा ओटो बैकअप कर लेता है। एप्प्लीकेशन को डाउनलोड करने के कुछ स्टेप्स आसान है।
- Step 1 – सबसे प्रथम आपको अपने मोबाईल के Google Playstore पर आना होगा जहा से आप आसानी से इस मोबाइल एप को डाउनलोड कर सकते है।
- Step 2 – जैसे ही आपके मोबाइल पर प्ले स्टोर ओपन हो जाता है उसमे उपर की साइड एक सर्च बाॅक्स बना होता है उसमे आपको PMFBY सर्च करना होगा।
- Step 3 – सर्च करने के बाद आपको Crop Insurance एप्पीकेशन दिखाई देगी।
- Step 4 – इसको इंस्टाॅल करना होगा जिसके बाद यह एप्प्लीकेशन आपके फाॅन मे इंस्टाॅल हो जाएगी।
- Step 5 – इस एप को अपने फोन मे इंस्टाल करने के बाद आप इसका उपयोग कर सकते है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मे तकनीकी शिकायत कैसे सबमिट करे ?
सर्वप्रथम आपको इस योजना से जुडी आधिकारिक वैबसाईट पर आना होगा जहा से आप आसानी से फिडबैक दे सकते है।
- Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana online website से फिडबैक देने के लिए आधिकारिक Portal पर आना होगा। आप सीधे ही तकनीकी शिकायत पर जा सकते है जहा से आप आसानी से फिडबैक सबमिट कर सकते है।
- इस पेज पर आने के बाद आप आसानी से इस योजना से सम्बंधित तकनीकी शिकायत दे सकते है।
- इस फार्म पर आपको अपना नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, खोमेंट भर कर Submit कर दे ।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत क्लैम कैसे करे ?
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत क्लैम करने के लिए आपको कुछ आसान से प्रोसेस को फाॅलो करना होगा।
- अगर आपकी फसल का नुकसान होता है तो उस स्थिति मे आपको सर्वप्रथम इसकी जानकारी अपने बैंक को या अपनी बीमा कम्पनी को इसकी जानकारी देनी होगी।
- फसलों के नुकसान की जानकारी आपको 72 घंटों मे बीमा कम्पनी को देनी होगी।
- फसलों के नुकसान पर जितना जल्दी हो सके बीमा कम्पनी से सम्पर्क करे और जितना जल्दी हो सके बीमा कम्पनी मे क्लैम हेतु आवेदन करे ताकि आपको आर्थिक लाभ मिल सके।
- फसल नुकसान के बाद 15 दीन के अन्दर ही सारी Process को पूरा करना होता है तभी आपको इस क्लैम का फायदा मिलता है।
इंश्योरेंस कम्पनी के टोल फ्री नम्बर
इन निम्न नंबरों पर आप बीमा कम्पनीयों से सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है ताकि आपको इस योजना से संबंधित कोई समस्या न आए।
इन्शुरेंस कंपनी का नाम | टोल फ्री नंबर |
एग्रिकल्चर इन्शुरेंस कंपनी | 1800 116 515 |
बजाज आलियंज इन्शुरेंस कंपनी | 1800 209 5959 |
भारती एक्सा जनरल इन्शुरेंस कंपनी | 1800 103 7712 |
चोलामंडलम MS जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड | 1800 200 5544 |
फ्युचर जनराली इंडिया इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड | 1800 266 4141 |
एचडीएफ़सी एर्गों जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड | 1800 266 0700 |
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड | 1800 266 9725 |
इफको टोकियो जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड | 1800 103 5490 |
नेशनल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड | 1800 200 7710 |
न्यू इंडिया एशुरेंस कंपनी | 1800 209 1415 |
ओरिएंटल इन्शुरेंस | 1800 118 485 |
रिलायंस जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड | 1800 102 4088 / 1800 300 24088 |
रॉयल सुंदरम जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड | 1800 568 9999 |
एसबीआई जनरल इन्शुरेंस | 1800 123 2310 |
श्रीराम जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड | 1800 3000 0000 / 1800 103 3009 |
टाटा एआईजी जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड | 1800 209 3536 |
यूनाइटेड इंडिया इन्शुरेंस कंपनी | 1800 4253 3333 |
यूनिवर्सल जनरल इन्शुरेंस कंपनी | 1800 200 5142 |
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हेल्प लाईन नम्बर
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत आपको किसी भी प्रकार की शिकायत होती है तो आप इस नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है। 01123382012, 01123381092, इन नम्बर पर आप संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है।
संशोधित दिशानिर्देश पीएमएफबीवाई योजना
Download the Revised Guidelines PMFBY Scheme for the year 2020-21
Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana के निष्कर्ष
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों को लाभ देने व उन्हे फसलों की प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाले नुकसान पर आर्थिक सहायता देने हेतु आरम्भ की गई है।
देश मे कई जगह प्राकृतिक आपदाओं के कारण कई सारी समस्याएं किसानों को झेलनी पडती है जिसमे अत्यधिक बाढ आना, आवश्यकता से कम बाढ आना, भुकम्ख आना इत्यादि से किसानों की फसलों को नुकसान होता है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से संबंधित हेल्पलाईन नम्बर भी जारी किये गये है जिसकी सहायता से आप आसानी से उन नंबरों पर सम्पर्क कर उनसे जानकारी ले सकते है। उम्मीद करते है आपको यह लेख पसंद आया होगा और आप इस योजना का लाभ लेने हेतु पूरी जानकारी के बारे मे समझ चुके होंगे।