आज के समय मे सब लोगो की केवल 3 की जरूरत है जो ज्यादा है जिसमे रोटी, कपडा, मकान शामिल है। भारत मे जन जन तक पहुंचाने के लिए सरकार काफी कार्य महत्वपूर्ण कार्य कर रही है।
इन सब मे सबसे महत्वपूर्ण है रोटी,उसके बाद मकान, और उसके बाद कपड़े। देश मे उन नागरिकों को जो आर्थिक रूप से कमजोर है के लिए घर बनवाने के लिए केन्द्र सरकार व उनकी सहायतार्थ राज्य सरकारें काफी मेहनत कर रही है।
भारत मे लोगों को आवास दिलाने या उनकी मदद करते के लिए केन्द्र सरकार द्वारा एक महत्वपूर्ण योजना देश मे चलाई जा रही है जिसे प्रधानमंत्री आवास योजना नाम से जाना जाता है।
आपको इस लेख के माध्यम से इसी योजना के बारे मे बताया जाएगा जिसके बाद आपको यह जानने मे आसानी होगी की किस तरह आप इस योजना का फायदा ले सकते है एवं इसके लिए आवेदन कर सकते है।
अतः प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट देखने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें।
- In today’s time, all people need is only three things, they are food, clothes and houses.
- The Central Government and the State Governments are working very hard to help build a house for those citizens who are financially weak and could not make their houses.
- A scheme is being run in the country by the Central Government, known as Pradhan Mantri Awas Yojana for people of India.
- In this article, we will give you information about how you can take advantage of Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin Scheme and apply for it.
{ऑनलाइन आवेदन} प्रधानमंत्री आवास योजना
Table of Contents
प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है ?
भारत मे प्रधानमंत्री आवास योजना केन्द्र सरकार द्वारा लागू की गई इस योजना मे देश मे उन सभी नागरिकों को इस योजना का लाभ दिया जायेगा जो गरीबी रेखा से नीचे है जो आर्थिक रूप से कमजोर है।
इस योजना को भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी द्वारा लागू की कई थी। इस योजना का उद्देश्य उन सभी लोगो को घरेलू मामलों मे सशक्त बनाना है जो गरीबी रेखा के नीचे अपना जीवन यापन करते है।
इस योजना मे 31 मार्च 2022 तक 2 करोड़ घर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस योजना मे लोगों को कई तरह से प्रोत्साहन व लाभ दिये जायेंगे।
इस योजना को अलग – अलग प्रोत्साहन दिये जायेंगे वो भी उनके निवास स्थल के अनुसार यानी अगर कोई शहरी है तो उसे उसके हिसाब से दिया जायेगा और अगर कोई ग्रामीण है तो उसे उसके हिसाब से दिया जायेगा।
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ
हर सरकारी योजना की तरह इस योजना के भी कुछ महत्वपूर्ण लाभ है जो की इस योजना को सबसे अलग व बेहतरीन बनाती है। इस योजना के कुछ लाभ भी निम्न है –
- प्रधानमंत्री आवास योजना मे उन सभी नागरिकों को शामिल किया जायेगा जो गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन करते है एवं वे गरीब है।
- इस योजना को पूर्ण रूप से एक बेहतर ढ़ग से इस्तेमाल करने के लिए 31 मार्च 2022 तक पूरे देश मे करीबन 2 करोड घर बनाने का लक्ष्य इस योजना मे रखा है।
- इस योजना मे जो भी प्रार्थी शामिल होंगे उनके पहली बार घर खरीदने पर उन्हें CLSS & Credit Linked Subsidy दी जायेगी।
- प्रार्थी अगर इस योजना के अंगर्त घर खरीदते है तो उन्हें इस योजना के अंतर्गत सब्सिडी दी जाएगी।
- प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्रार्थी को 6 लाख तक का ब्याज सालाना 6.5 प्रतिशत की दर पर दिया जायेगा।
- इस योजना मे उनको भी लाभ दिया जाएगा जिसके पूर्व मे कच्चे मकान है एवं वे पक्के निर्माण के लिए लोन लेना चाहे तो उसको भी इस योजना मे शामिल किया जायेगा।
Benefits of Pradhan Mantri Awas Yojana Scheme
- Like every government scheme, Pradhan Mantri Awas Yojana scheme also has some essential benefits, which makes this scheme the most distinctive and the best.
- All those citizens who live below the poverty line are eligible for the Pradhan Mantri Awas Yojana.
- Government has a target to construct around two crore houses across the country by 31 March 2022 to benefit the poor.
- Credit Linked Subsidy Scheme (CLSS) will be applied to the purchase of houses for the first time by the applicants who apply for this scheme
- If the applicant acquires houses under this scheme, then they will be given subsidy under this scheme.
- Under the Pradhan Mantri Awas Yojana scheme, Government will provide 6.5% of interest per annum for six lakhs rupees
- The scheme will also be extended to those who already have kaccha houses and if they want to take a loan for pucca construction, then they will also be included in this scheme.
प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट मे कितना लाभ होगा ?
इस योजना से कितना लाभ होगा इसकी गणना आप आसानी से इस फॉर्मेट मे माध्यम से कर सकते है। इस फॉर्मेट मे आपको एक बेस समझाया गया है।
- एक व्यक्ति की सालाना आमदनी – 6 लाख रुपये
- इस योजना मे लोन की अधिकतम राशि – 6 लाख रुपये
- सब्सिडी – 6.5 फीसदी
- लोन की राशि – 6 लाख रूपये
- ब्याज की दर – 9 फिसदी
- महिने की किस्त – 5398 रूपये
- 20 साल का कुल ब्याज – 6.95 लाख
6.5 फीसदी सब्सिडी के हिसाब से आपका ब्याज सब्सिडी के बाद NPV 2,67,000 रुपये हो जायेगा. इस हिसाब से आपका PMAY लोन वास्तव में 6 लाख रुपये की जगह 3.33 लाख रुपये हो जाता है।
- लोन में संशोधित रकम – 3.33 लाख रुपये
- ब्याज दर – 9 फीसदी
- महिना की किस्त – 2,996 रुपये
- 20 सालों में कुल ब्याज – 3.86 लाख रुपये
- महिना की किस्त में बचत – 2,402 रुपये
- ब्याज में बचत – 3,08,939 रुपये
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए कौन होगा पात्र ?
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पूर्व से ही पात्रताएं निर्धारित की गई है जिससे यह पता चलता है की क्या वास्तव मे आवेदनकर्ता इस योजना के लिए योग्य है या नही –
- नागरिकता – इस योजना मे आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता भारत का मूल निवासी होना चाहिए वही वह जिस राज्य मे आवेदन कर रहा है वह उस राज्य का ही मूल निवासी भी होना चाहिए।
- आयु – आवेदक जो इस योजना मे आवेदन करना चाहता है उसकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए एवं प्रार्थी व्यस्क होना चाहिए।
- बीपीएल मे योग्य – जो प्रार्थी इस प्रधानमंत्री आवास योजना मे आवेदन करना चाहता है वह बीपीएल रेखा के नीचे होना चाहिए यानी आवेदक बीपीएल मे होना चाहिए।
- पूर्व मे घर – आवेदक जो इस योजना मे आवेदन करना चाहता है तो उसे इस बात का ख्याल रखना चाहिए की आवेदक के पास पूर्व मे घर न हो।
- आय – इस योजना मे आवेदन करने वाले आवेदकों की आय निर्धारित आय से ज्यादा नही होनी चाहिए एवं अभ्यर्थी आर्थिक रूप से कमजोर होना चाहिए यह इस योजना को लिए आवश्यक है। आवेदक की वार्षिक आय 3 लाख से 6 लाख के मध्य होनी चाहिए।
- आवेदक की आर्थिक स्थिति – आवेदक जो इस योजना मे आवेदन करना चाहता है उसकी आर्थिक स्थिति कमजोर होनी चाहिए एवं अभ्यर्थी 2011 की जनगणना के अनुसार ‘‘आर्थिक रूप से कमजोर’’, ‘‘निम्न आय समूह’’, ‘‘गरीबी रेखा से नीचे’’ इत्यादी समूहों मे आना चाहिए।
आवेदक जो इस योजना मे आवेदन करना चाहता है उन्हे यह उक्त योग्यताएं पूरी करनी होगी, इन योग्यताओं मे राज्यानुसार भित्रताएं आ सकती है जिन्हे राज्य सरकार निर्धारित करती है।
इस योजना मे किसे लाभ मिलेगा उसका अंतिम निर्णय सरकार लेगी।
Who Will Be Eligible For Pradhan Mantri Awas Yojana?
The government will determine the eligibility of the applicant for the Pradhan Mantri Awas Yojana based on the following points.
- Citizenship: To apply in this scheme, the applicant must be a native of India, the state in which he is applying should also be a native of that state.
- Age – The applicant who wants to apply in this scheme must be over 18 years of age and the applicant should be an adult.
- Eligible in BPL: The applicant who wants to apply in this Pradhan Mantri Awas Yojana should be below the BPL line, i.e. the applicant should be in BPL.
- If the applicant wants to apply for the Pradhan Mantri Awas Yojana scheme, then he/she should not own a house previously.
- Income: The income of applicants applying for the Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin scheme should not cross the prescribed income limit and the family should be financially weak to avail of this scheme
- The annual income of the applicant should be between 3 lakh to 6 lakh.
- Applicant’s Economic Status: The applicant who wants to apply in this scheme must be in the economically vulnerable group, low-income group or below the poverty line group as per the 2011 census.
Check Salary in PayManager Portal
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की भी आवश्यकता पडती जो की इस प्रकार है। इन दस्तावेजों मे राज्य सरकार द्वारा फेरबदल किया जा सकता है।
- आवेदन पत्र – आवेदक को इस योजना के लिए आवेदन करने हेतु सर्वप्रथम आवश्यकता आवेदन पत्र की पडती है जिसे आप इंटरनेट पर किसी भी साइट से या इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है।
- पहचान पत्र – आवेदक को प्रधानमंत्री आवास योजना से सम्बंधित फाॅर्म के साथ एक पहचान पत्र की भी आवश्यकता होती है जिसमें आप निम्न मे से कुछ भी लगा सकते है।
- आधार कार्ड – यह केन्द्र सरकार द्वारा जारी एक पहचान पत्र होता है इसे आप अपने आवेदन पत्र के साथ लगा सकते है।
- वोटर आईडी – यह पहचान पत्र भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा जारी एक प्रमाण पत्र होता है इसे भी आप अपने आवेदन पत्र के साथ लगा सकते है।
- अन्य दस्तावेज – दोनों के अलावा आप कोई अन्य दस्तावेज भी लगा सकते है जो की आपकी पहचान को साबित कर सके।
- जाति का प्रमाण पत्र – आवेदक जो इस योजना मे आवेदन करना चाहता है उसे आवेदन पत्र के साथ जाति प्रमाण पत्र लगाना भी जरूरी है क्योंकि इस योजना मे केवल कुछ ही जाति समूह हो लाभ दिया जाता है।
- आय का प्रमाण पत्र – आवेदक को प्रधानमंत्री आवास योजना प्रपत्र के साथ स्वयं का आय प्रमाण पत्र भी लगाना जरूरी होता है जिससे यह देखा जाए की आवेदक की आयु मांग की आयु से ज्यादा तो नही।
- पता प्रमाण पत्र – आवेदक को अपने प्रपत्र के साथ एक पता का प्रमाण पत्र भी लगाना जरूरी होता है जिससे यह देखा जाए की आवेदक उसी गांव, कस्बे या राज्य का निवासी है। इसके लिए निम्न कुछ जरूरी दस्तावेजों का उपयोग कर सकते है –
- आधार कार्ड – यह केन्द्र सरकार द्वारा जारी एक पहचान पत्र होता है इसे आप अपने आवेदन पत्र के साथ लगा सकते है।
- वोटर आईडी – यह पहचान पत्र भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा जारी एक प्रमाण पत्र होता है इसे भी आप अपने आवेदन पत्र के साथ लगा सकते है।
- बिजली बिल – आप अपने आवेदन पत्र के साथ पहचान पत्र के रूप में बिजली बिल भी लगा सकते है।
- राशन कार्ड – आप अपने आवेदन पत्र के साथ पहचान पत्र के रूप में राशन कार्ड भी लगा सकते है।
- अपनी कमाई का प्रमाण पत्र – आवेदक अगर कोई प्राइवेट कार्य करता है तो उसे अपने आवेदन पत्र के साथ अपनी कमाई का प्रमाण पत्र भी जमा करवाना होता है।
- बैंक स्टेटमेंट – आवेदन के साथ आवेदक अपने बैंक का स्टेटमेंट भी लगाना होता है ( यह नियम कुछ ही राज्यों मे लागू है )।
- निर्माण की योजना – आवेदक को अपने प्रपत्र के साथ मकान के निर्माण की योजना को भी लगाना होता है जिसमे यह बताया जाना होता है की प्रार्थी अपने मकान का निर्माण कब व कितने स्तर मे करेगा।
- भामाशाह कार्ड – राजस्थान राज्य के निवासी जो इस योजना मे आवेदन करना चाहते है उनके आवेदन पत्र के साथ भामाशाह कार्ड और जन आधार कार्ड भी जमा करना होता है।
- एक शपथ पत्र – आवेदक को अपने फार्म के साथ एक शपथ पत्र भी लगाना होता है जिसमें यह वर्णन करना आवश्यक है की आवेदक के पास या उसके परिवार के किसी भी सदस्य के पास को पक्का मकान का निर्माण पूर्व मे किया हुआ नहीं है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के उद्देश्य
प्रधानमंत्री आवास योजना के कुछ मुख्य उद्देश्य –
- इस प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत देश के गरीबी रेखा के नीचे नागरिकों को आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
- इस प्रधानमंत्री आवास योजना का एक उद्देश्य यह भी है की इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों मे बसे नागरिकों को आर्थिक सहायता देना है।
- इस योजना के अंतर्गत किसानों के साथ देश के गरीब लोगों को आर्थिक सहायता देना भी इसका उद्देश्य है।
- इस योजना मे उन सभी लोगो को शामिल किया जाएगा जो गैर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के नहीं है। इस योजना मे बीपीएल प्रार्थियों को शामिल किया जाएगा।
- प्रधानमंत्री आवास के उद्देश्यों मे यह शामिल है की इसमे मार्च 2022 तक तकरीबन 2 करोड़ घर बनाए जाएंगे।
- प्रधानमंत्री आवास के उद्देश्यों मे यह शामिल है की देश का कोई भी नागरिक बिना मकान के न रहें।
प्रधानमंत्री आवास योजना मे आय का स्तर
प्रधानमंत्री आवास योजना मे कितनी आय वालों को कितना लोन मिलेगा तो उस चीज को आप यहां आसानी से समझ सकते है –
- आर्थिक कमजोर वर्ग: आर्थिक कमजोर वर्ग ( Economically weaker group ) के अंतर्गत वह सभी लोग आते हैं जिनकी सालाना आय ₹300000 या फिर उससे कम है। PMAY के अंतर्गत Economically weaker group के लोगों को लोन प्रदान किया जाता है।
- निम्न आय वर्ग: निम्न आय वर्ग ( Low Income group ) के अंतर्गत वह सभी लोग आते हैं जिनकी सालाना आय ₹300000 से ₹600000 तक है। Pradhan Mantri Awas Yojana के अंतर्गत Low Income Group के लोगों को भी लोन प्रदान किया जाता है।
- मध्यम आय वर्ग: मध्यम आय वर्ग ( Middle Income Group ) के अंतर्गत वह सभी लोग आते हैं जिनकी सालाना आय ₹600000 से ₹1800000 तक है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मध्यम आय वर्ग के लोगों को भी लोन प्रदान किया जाता है।
प्रधानमंत्री आवास योजना की विशेषताए
प्रधानमंत्री आवास योजना की कुछ मुख्य विशेषताएं भी इस प्रकार है जिसे आप यहां आसानी से समझ सकते है।
- प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों के गरीब लोग उठा सकते है।
- प्रधानमंत्री आवास योजना मे केन्द्र सरकार ने आगामी मार्च 2022 तक पूरे देश मे इस योजना की सहायता से 2 करोड़ घर बनाने की योजना बना चुके है।
- प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अगर कोई लेना चाहता है तो उसकी आय तकरीबन 6 लाख से कम होनी चाहिए। ( आय मे नियमानुसार कम – ज्यादा ) मापदंड तय किया जा सकता है।
- प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत देश मे कोई भी गरीब नागरिक या और कोई जो इस योजना के सभी मानदंडों को पूरा करता हो वह इस योजना के अंतर्गत लोन प्राप्त कर सकता है वो भी आसान ब्याज दर व किस्तों मे।
- इस योजना के बाद देश मे कोई भी बेघर या कच्ची झोपड़ियों मे नहीं रहेगा, ऐसा इस योजना मे वादा किया गया है।
- प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से उन सभी क्षेत्रों मे विकास भी हुआ है जिन क्षेत्रों मे विकास का वादा किया गया है और उसमें भी हो रहा है जिनमे वादा किया है, मार्च 2022 तक इस योजना के अंतर्गत 2 करोड़ घर बनाने की योजना केन्द्र सरकार बना रही है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के लक्ष्य
केन्द्र सरकार द्वारा 2015 मे लागू हुई इस योजना का मार्च 2022 तक का लक्ष्य तकरीबन 2 करोड़ घर बनाने का है जिसमे से कुछ लक्ष्य तो केन्द्र सरकार ने हासिल भी कर दिया है एवं उम्मीद करते है की मार्च 2022 तक इस योजना का पूरा लक्ष्य केन्द्र सरकार द्वारा प्राप्त कर लिया जायेगा।
मार्च 2022 तक का जो लक्ष्य केन्द्र सरकार ने निर्धारित किया है उसमे से देश के तकरीबन हर राज्य के हर गांव मे कही न कही गरीबों को मदद मिली ही है जिसका सीधा श्रेय देश की प्रधानमंत्री आवास योजना को जाता है।
Procedure To Apply For Pradhan Mantri Awas Yojana Online
- Firstly, visit the pmaymis.gov.in
- On the homepage, select the Citizen Assessment option on the main menu, under that you have to select the Apply Online option
- Now, you have the following three option to select
- In Situ Slum Redevelopment (ISSR)
- Affordable Housing in Partnership (AHP)
- Beneficiary Lead Construction/Enhancement (BLC/BLCE)
- The eligible applicant will have to select any one of the options
- Now, you have to enter your Aadhaar Number/Virtual ID and enter your name as per your aadhaar card
- After that, check for Aadhaar authentication and you will be redirected to the online Pradhan Mantri Awas Yojana application form
- Subsequently, fill in the details as mentioned below
- State, district and city name
- Head of the family name & age
- Gender
- Father’s name
- Permanent address
- Finally, check all the information which you have given in the application, enter the captcha code and click on the ‘Submit‘ button
Procedure To Apply For Credit Link Subsidy Scheme (CLSS)
- CLSS scheme is one of the components of Pradhan Mantri Awas Yojana (PMAY-Urban)
- All the applicants who are eligible for CLSS will have to go to the Banks/Housing Finance Companies (HFCs) and fill the subsidy application with all document proofs including income proof
- Submit the application to the respective officer within the bank
- After thorough verification of your application, they will sanction the loan amount and applies the CLSS subsidy
- In the next step, Central Nodal Agency will approve the claim and disburse the funds
- Finally, the Ministry for Housing and Urban Affairs will sanction the funds for beneficiaries of Pradhan Mantri Awas Yojana
Check Loan Eligibility Using Subsidy Calculator
If you are an eligible applicant, you can check the subsidy amount you get for your income using calculator
- Firstly, visit the Pradhan Mantri Awas Yojana website
- Click on the ‘Subsidy Calculator‘ option on the homepage
- Now you have to select the Annual Family Income
- After that, enter the Loan Amount and select the Tenure
- Subsequently, select Yes/No for Is this your First Pucca House? and What is your Carpet Area(Sq M)?
- Finally, it will show you the subsidy amount on the screen
प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट मे अपना नाम कैसे चैक करे ?
प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट मे अपना नाम चेक करने के आपको कुछ आसान से स्टेप्स फॉलो करने होंगे जिससे आप आसानी से किसी भी लाभार्थी का नाम चेक कर सकते है।
- सर्वप्रथम आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जहां से आप अपना नाम देख सकते है।
- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की आधिकारिक वैबसाइट है। pmayg.nic.in/
- इस पेज पर आने के बाद आपको Stakeholders नाम के एक ऑप्शन पर जाना होगा।
- Stakeholder पर आने के बाद आपको IAY/PMY-G पर क्लिक करना होगा।
- इस पेज पर आने के बाद आपको Enter Register Number नामक एक ऑप्शन दिखाई देगा। जिसमें आपको अपना पंजीकरण संख्या डालकर सर्च करना होगा जिसके बाद आपको स्क्रीन पर लिस्ट दिखाई देगा।
- अगर आपके पास आपका रजिस्टर नंबर नही है तो आपको उस पेज पर नीचे ‘Advance Search‘ बटन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करते की आपसे कुछ अन्य जानकारी मांगी जाएगी जैसे नाम, पिता/पति का नाम इत्यादि।
- ब निम्नलिखित विवरण चुनें।
- राज्य
- जिला
- खंड मैथा
- पंचायत
- उसके बाद, योजना का नाम और वित्तीय वर्ष चुनें
- इसके बाद, आपके पास सूची को खोजने के लिए पांच विकल्प हैं।
- नाम से खोजें
- बीपीएल नंबर द्वारा खोजें
- खाता संख्या
- स्वीकृति आदेश द्वारा खोजें
- पिता / पति के नाम से खोजें
- अंत में, प्रधानमंत्री आवास योजना लाभार्थी सूची देखने के लिए ‘Search‘ बटन पर क्लिक करें
How To Check Your Name in Pradhan Mantri Awas Yojana List?
To check your name in Pradhan Mantri Awas Yojana List, you have to follow some steps to check the name of the beneficiary easily.
- Firstly, you have to go to its official website of Pradhan Mantri Awas Yojana.
- On the homepage, click the option of ‘Stakeholders‘ on the menu bar.
- Under that, you have to click on the IAY/PMAYG Beneficiary option.
- You will be redirected to a new page where you can see the option called ‘Enter Registration Number‘.
- You have to enter your registration number, after which you will see a list on the screen.
- If you do not have your registration number, you will see an option called ‘Advanced Search‘ at the bottom side of that page.
- By clicking on it, a new page will open on your computer screen.
- Now select the following details.
- State
- District
- Block
- Panchayat
- After that, select the Scheme name and financial year.
- Subsequently, you have five options to search for the list.
- Search By Name
- Search By BPL Number
- Account Number
- Search By Sanction Order
- Search By Father/Husband name
- Finally, click on the ‘Search‘ button to view the Pradhan Mantri Awas Yojana list
पीएम आवास योजना लाभार्थी नई लिस्ट 2022 की खोज करने के लिए प्रक्रिया
- सबसे पहले, आधिकारिक PMAY (शहरी) वेबसाइट पर जाएं
- होमपेज पर, उसके नीचे शीर्ष मेनू पर ‘खोज लाभार्थी’ पर क्लिक करें, ‘नाम से खोजें’ पर क्लिक करें
- एक नया पेज खुलेगा, अब आधार नंबर दर्ज करें और लाभार्थी सूची प्राप्त करने के लिए ‘शो’ बटन पर क्लिक करें
Process To Search Pradhan Mantri Awas Yojana Beneficiary New List 2022
- Firstly, visit the official Pradhan Mantri Awas Yojana (Urban) website
- On the homepage, click on the ‘Search Beneficiary‘ on the top menu under that, click on the ‘Search By Name‘
- A new page will open, now enter the Aadhaar Number and click on the ‘Show‘ button to get the beneficiary list
SECC परिवार के सदस्य विवरण की जाँच कैसे करें?
- सबसे पहले, Pradhan Mantri Awas Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- मुख्य मेनू पर, ‘हितधारकों के विकल्प पर क्लिक करें, उसके तहत, SECC परिवार के सदस्य विवरण विकल्प पर क्लिक करें
- अब, उस राज्य को चुनें जिसे आप पीएमएआईडी नंबर से संबंधित हैं और दर्ज करें
- अंत में, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए सामाजिक-आर्थिक जाति संवेदक (SECC) के ‘परिवार के सदस्य विवरण प्राप्त करें’ पर क्लिक करें।
How To Check Pradhan Mantri Awas Yojana SECC Family Member Details?
- First of all, visit the official website of the PMAY-G portal
- On the main menu, click on the ‘Stakeholders option, under that, click on the SECC Family Member Details option
- Now, select the state you belong to and enter the PMAYID number
- Finally, click on the ‘Get Family Member Details‘ of Socio-Economic Caste Sensus (SECC) for Pradhan Mantri Awas Yojana
ग्रामीण आवास एफटीओ ट्रैकिंग सिस्टम के लिए जाँच करने की प्रक्रिया?
सबसे पहले Pradhan Mantri Awas Yojana की वेबसाइट पर जाएं
मुख्य मेन्यू बार पर, ‘Awaassoft’ विकल्प पर जाएं, इसके नीचे FTO Tracking’ पर क्लिक करें।
ट्रैकिंग पाने के लिए आपके पास दो विकल्प हैं, नीचे दिए गए किसी एक को चुनें
एफटीओ नंबर
PFMS Id
अंत में, ‘कैप्चा’ कोड दर्ज करें और ग्रामीण आवास निधि अंतरण आदेश ट्रैकिंग प्रणाली प्राप्त करने के लिए ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें
Process To Check For Rural Housing FTO Tracking System
- Firstly, go to the Pradhan Mantri Awas Yojana website
- On the main menu bar, go to the ‘Awaassoft‘ option under that, click on the ‘FTO Tracking‘
- You have two option to get the tracking, choose any one of the below
- FTO Number
- PFMS Id
- Finally, enter the ‘Captcha’ code and click on the ‘Submit‘ button to get the rural housing fund transfer order tracking system of Pradhan Mantri Awas Yojana
ई-पेमेंट प्रक्रिया
सबसे पहलेPradhan Mantri Awas Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ
मुख्य मेनू पर ‘एवसॉफ्ट’ के तहत ‘ई-पेमेंट’ विकल्प पर क्लिक करें
अब, एनआईसी / आरडी / पीएफएमएस, राज्यों या बैंक के दिए गए किसी भी एक विकल्प के साथ लॉगिन करें
इसके बाद अपना मोबाइल नंबर या अपना ईमेल आईडी डालें
OTP आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा, स्क्रीन पर दर्ज करें और भुगतान डैशबोर्ड पर जाने के लिए ‘लॉगिन’ विकल्प पर क्लिक करें
अंत में, भुगतान विधि का चयन करें और आवश्यक राशि का भुगतान करें
PMAY-G e-Payment Process
- First of all, visit the official website of Pradhan Mantri Awas Yojana
- Click on the ‘e-Payment‘ option under the ‘Awaassoft’ on the main menu
- Now, login with any one of the given option of NIC/RD/PFMS, States or Bank
- After that, enter your mobile number or your email id
- OTP will be sent to your registered mobile number, enter that on the screen and click on the ‘Login’ option to go to the payment dashboard
- Finally, select the payment method and pay the required amount for the Pradhan Mantri Awas Yojana scheme
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए कैसे आवेदन करें ?
अगर आप ग्रामीण इलाके से है और प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको कुछ आसान से स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
ग्रामीण क्षेत्रों मे इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाईन नही है, ऑनलाइन प्रक्रिया केवल शहरी क्षेत्रों के लिए ही उपलब्ध है।
ग्रामीण क्षेत्रों मे केवल ऑनलाइन आवेदन की स्वीकार किये जाते है, आपको इस लेख मे राजस्थान राज्य के अनुसार इस प्रक्रिया के बारे मे बताया गया है, अलग – अलग राज्यों मे प्रक्रिया अलग – अलग हो सकती है।
- सर्वप्रथम आपको इस योजना से सम्बंधित आवेदन पत्र व इससे सम्बंधित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पूरी करनी होगी।
- इसके बाद आपको इस योजना के लिए अपने संबंधित ग्राम पंचायत मे जाना होगा जहां से आपका फार्म चेक किया जाता है की क्या आप वास्तव मे इस योजना के लिए योग्य है या नही।
- राजस्थान राज्य मे आप इस योजना से सम्बंधित फार्म व फार्म आवेदन करने के लिए आप अपने नजदीकी ई-मित्र पर भी सम्पर्क कर सकते है।
- प्रधानमंत्री आवास योजना मे आपके आवेदन करने के लिए जैसे ही आप आवेदन करते है उसके कुछ समय बाद ही आपका फॉर्म प्रोसेस मे आ जायेगा।
प्रधानमंत्री आवास योजना की गाइडलाइन कैसे चेक करे ?
अगर आप इस योजना से सम्बंधित पूरी गाइडलाइन चेक करना चाहते है तो आपको कुछ निम्न स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
- सर्वप्रथम आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जहां से आप अपना नाम देख सकते है।
- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की आधिकारिक वैबसाइट है। pmayg.nic.in
- इस पेज पर आने के बाद आपको उपर की तरफ मेन्यू बार मे एक Guideline नामक ऑप्शन दिखाई देगा।
- इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप आसानी से हिन्दी या अंग्रेजी भाषा मे इस योजना से संबंधित पूरी जानकारी पढ सकते है।
ग्रामीण क्षेत्रों मे प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए कैसे आवेदन करे ?
उत्तर – देश के ग्रामीण क्षेत्रों मे इस योजना के लिए Online आवेदन की प्रक्रिया नही है इसके लिए आपको ग्राम पंचायत से सम्पर्क कर सकते है। 2015 मे लागू हुई इस योजना का मार्च 2022 तक का लक्ष्य तकरीबन 2 करोड़ घर बनाने का है ।
प्रधानमंत्री आवास योजना की मोबाइल ऐप कैसे डाउनलोड करे ?
अगर आप प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित एप्लीकेशन डाउनलोड करना चाहते है तो आपको कुछ निम्न स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
- सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल मे गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा।
- इस प्ले स्टोर पर आने के बाद आपको यहां पर एक ऊपर की साइड एक सर्च का ऑप्शन दिखाई देगा जहां से आपको इस एप्लीकेशन का नाम (AwaasApp) सर्च करना होगा।
- इस सर्च करने के बाद आप इस एप्लीकेशन को आसानी से डाउनलोड करके इंस्टॉल कर, इस्तेमाल कर सकते है।
प्रधानमंत्री आवास योजना फीडबैक
- सबसे पहले, प्रधानमंत्री आवास योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं
- अब, होमपेज पर फीडबैक के विकल्प पर क्लिक करें
- उसके बाद, निम्नलिखित विवरण दर्ज करें
- नाम
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
- विषय
- आपकी प्रतिक्रिया
- अंत में, क्लिक ‘Submit‘ बटन पर क्लिक करें
Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin Feedback
- First of all, go to the official portal of Pradhan Mantri Awas Yojana
- Now, click on the Feedback‘ option on the homepage
- After that, enter the following details
- Name
- Email id
- Mobile Number
- Subject
- And subsequently, give your feedback
- Finally, click on the ‘Submit‘ button
प्रधानमंत्री आवास योजना के निष्कर्ष
देश के ग्रामीण इलाकों मे गरीब लोगों को आवास उपलब्ध कराने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा इस योजना को 2015 मे देश मे लागू किया गया था जो की वर्तमान मे भी कार्यरत है।
भारत मे प्रधानमंत्री आवास योजना केन्द्र सरकार द्वारा लागू की गई इस योजना मे देश मे उन सभी नागरिकों को इस योजना का लाभ दिया जायेगा जो गरीबी रेखा से नीचे है जो आर्थिक रूप से कमजोर है। इस योजना को भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी द्वारा लागू की कई थी।
इस योजना का उद्देश्य उन सभी लोगो को घरेलू मामलों मे सशक्त बनाना है जो गरीबी रेखा के नीचे अपना जीवन यापन करते है। इस योजना मे 31 मार्च 2022 तक 2 करोड़ घर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इस योजना मे लोगों को कई तरह से प्रोत्साहन व लाभ दिये जायेंगे। केन्द्र सरकार द्वारा 2015 मे लागू हुई इस योजना का मार्च 2022 तक का लक्ष्य तकरीबन 2 करोड़ घर बनाने का है जिसमे से कुछ लक्ष्य तो केन्द्र सरकार ने हासिल भी कर दिया है एवं उम्मीद करते है की मार्च 2022 तक इस योजना का पूरा लक्ष्य केन्द्र सरकार द्वारा प्राप्त कर लिया जायेगा। उम्मीद करते है आपको यह लेख पसंद आया होगा।