MSME Udyam Registration Online | Udyam registration login & status check | Udyam registration certificate download
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए वेबसाइट शुरू कर दी है जिसमे आप घर बैठे लघु उद्यम से मध्यम Udyam पंजीकरण करवा सकते है यह योजना 15 सितम्बर 2015 में शुरू की गयी थी जिसे आज पांच वर्ष से भी अधिक हो चूका है
अभी तक बहुत से उद्योगी इस योजना का लाभ उठा चुके है| उद्योग आधार को हम इस तरह भीसमझ सकते है (जिस तरह हम सब आधार से परिचित है पुरे देश में आधार ज़रूरी है उसी तरह एक बिजनेस चलाने के लिए सरकार ने उद्यम पंजीकरण भी ज़रूरी है
जिसमे MSME ( Ministry of Micro, Small, Medium Enterprises) सर्टिफिकेट होता है इसे एक तरफ से आधार उद्योग लोन भी कह सकते है किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए हमे बिजनेस रजिस्ट्रेशन करना होता है
जैसे बिजनेस अकाउंट खुलवा लिया या फिर GST करवाना पड़ता है ऐसे ही अपने बिजनेस में सरकारी लाभ उठाने के लिए Udyam Registration करवाते है इससे कई फायदा हो जाता है जैसे मान लीजिये सरकार ने बिजनेस लोन का कम से कम ब्याजदर इतना प्रतिशत निकाला है
उस लोन का फायदा आप भी उठाना चाहते है तो उसके लिए आपको बैंक में अपना MMSE सर्टिफिकेट दिखाना होगा उधोग आधार को उद्यम के नाम से भी जाना जाता है I
इसकी सम्पूर्ण जानकारी के लिए इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े
Check Nivesh Mitra Land Allotment Status
Table of Contents
Udyam Registration क्या है ?
किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए पहले बिज़नेस रजिस्ट्रेशन प्रोसेस में काफी समय लग जाता था इसमें दो फॉर्म भरे जाते थे 1. EM1और EM2 तथा इसके अलावा 13-14 फॉर्म अलग से भरे जाते थे जिसके लिए अधिक पैसे और समय का ज़रूरत होता था लेकिन जब से सरकार ने MMSE(Ministry of micro small medium enterprises) की मदद से Udyam Registration आसानी से ऑनलाइन करवा सकते है जिसमे छोटे से मध्यम व्यापार को कुछ ही मिनटों में Registration acknowledgment प्राप्त कर सकते है
एक तरफ से हम ये कह सकते है उद्योग आधार शुरू करने वाले व्यापारियों के लिए ये लाभ है क्योकि इसमें ना तो कोई दलाल का चक्कर ना 1 रुपए फालतू कही देना होगा बस सरकार के साथजुड़ कर आसानी से अपने बिज़नेस की शुरुवात कर सकते है
Highlights of Udyam Registration Online
योजना का नामउद्यम रजिस्ट्रेशन माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी योजना आरम्भ तिथि15सितम्बर2015आवेदन करने की प्रक्रियाऑनलाइन मोड मन्त्रालयलघु कुटीर एवं मध्यम उपक्रम भारत सरकारवेबसाइट udyamregistration.gov.inकांटेक्टchampions@gov.in |
उद्यम आधार New Update
कोरोना महामारी के दौरान भारत सरकार ने उद्योग को बढ़ावा देने के लिए उद्योग आधार को 1 जुलाई 2020 से उद्यम रजिस्ट्रेशन में परिवर्तित किया गया है
जिसमे जिनलोगो ने भी उद्योग आधार बनवाया था उन्हे उद्यम आधार में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा इसमें उद्यम पंजीकरण करने के लिए किसी भी दस्तावेज़ या प्रमाण पत्र की ज़रूरत नहीं है सिर्फ आधार नंबर और सेल्फ declaration से नए इंटरप्राइजेज मेंरजिस्ट्रेशन कर सकते है
या जो लोग रजिस्ट्रेशन करवाएंगे उन्हें सीधा उद्यम registration website पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा I 26 जून को MSME मंत्रालय के द्वारा सूक्षम लघु और मध्यम उधमों को उदयम के रूप में माना जायेगा I आधार कार्ड के माध्यम से आसानी से पंजीकरण कर सकते I कंपनी पंजीकरण के लिए पैनकार्ड और GSTIN की ज़रूरत होगी
उधम पंजीकरण की योग्यता क्या है
- सोल प्रोपेरिएटोरशिप
- प्राइवेट लिमिटिड कंपनी
- वन पर्सन कंपनी
- को- ऑपरेटिव सोसाइटी
अगर इनमे से किसी भी तरह की कंपनी है तो आप रजिस्ट्रेशन करवा सकते है
उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र और संख्या क्या है?
उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र माइक्रो,स्माल और मीडियम एंटरप्राइजेज का प्रमाणपत्र है मएसएमई मंत्रालय द्वारा जारी किए गए उद्यम रजिस्ट्रेशन का प्रमाण पत्र आपको सभी पंजीकरण प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद आजीवन वैधता के साथ प्राप्त होगा।
इस सर्टिफ़िकेट में एक QR कोड होता है जिसके ज़रिये आप उद्यम पंजीकरण पोर्टल पर अपनी कंपनी की जानकारी प्राप्त कर सकते है
उद्यम आधार का उद्येश्य
भारत में हर व्यक्ति अपना बिज़नेस शुरू करना चाहता है जिसमे शुरू करने के लिए उनके पास पैसो की कमी होती है और या उनके पा निवेश करने कि सुविधा नहीं होती कई बार अगर बिज़नेस शुरू भी कर लेते है तो उसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस में ही फंसे रह जाते है
सरकारी कागजों में या फिर दलालों के बीच इसलिए इस पोर्टल के द्वारा कोई भी आसानी से अपने उद्यम रजिस्ट्रेशन आसानी से करवा सकता है तथा सरकार द्वारा दी जा रही आर्थिक सहायता आसानी से प्रदान कर सकते है ।
ऑनलाइन सुविधा के माध्यम से देश के छोटे व्यापारियों से मध्यम व्यापारियों तक को आत्मनिर्भर बनाना है ।
MSME की परिभाषा
इंटरप्राइजेज टाइप | इन्वेस्टमेंट इन प्लांट एंड मसिनेरी और इक्विपमेंट्स | टर्नओवर |
Micro enterprises | ज़्यादा से ज़्यादा 1 करोड़ का तक का निवेश | एक वर्ष में टर्न ओवर 5 करोड़ से ज़्यादा नहीं होना चाहिए |
Small enterprises | ज़्यादा से ज़्यादा 10 करोड़ का तक का निवेश | एक वर्ष में टर्न ओवर 50 करोड़ से ज़्यादा नहीं होना चाहिए |
Medium enterprises | ज़्यादा से ज़्यादा50 करोड़ का तक का निवेश | एक वर्ष में टर्न ओवर 250 करोड़ से ज़्यादा नहीं होना चाहिए |
उद्यम पंजीकरण के फ़ायदे
- Without सिक्योरिटी के लोन प्राप्त कर सकते है
- पैटेंट पंजीकरण सब्सिडी
- बैंक ऋण, पेटेंट और बार कोड, जी एसटी और आयकर दाखिल करने, आदि के लिए ब्याज दर पर सब्सिडी मिल सकती है
- देर से या पेमेंट डिफ़ॉल्ट होने के वक़्त एक सुरक्षा दिया जाएगा
- बिजली और पानी के बिल पर रियायत
- सरकारी टेंडर के अंतर्गत प्राथमिकता दी जाएगी
- अन्तरराष्ट्रीय व्यपार में भी शामिल हो सकते है
- आईएसओ सर्टिफिकेशन पेमेंट मैं आपको रिफंड की सुविधा मिलेगी।
- NSIC प्रदर्शन और क्रेडिट रेटिंग शुल्क सब्सिडी
- प्रत्यक्ष कर कानून में छूट का नियम है
- MSME पंजीकृत इकाई CLCSS (क्रेडिट लिंक्स कैपिटल सब्सिडी स्कीम) के लिए योग्य हो जाती है |
उद्यम रजिस्ट्रेशन के नए नियम
- जुलाई २०२० के बाद रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए ज़्यादा दस्तावेज़ की ज़रूरत नहीं है
- आधार नंबर और सेल्फ डिक्लेरेशन से पंजीकरण करवा सकते है
- इंटरप्राइजेज का विवरण पैन कार्ड नंबर या GSTIN नंबर से सत्यापित किया जा सकता है
- 26 जून को केंद्र सरकार ने इस बात की पुष्टि की है उद्योग आधार को उदयम के नाम से जाना जायेगा
- सभी उद्योगी अपने उद्यम की पंजीकरण ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर कर सकते है
- ऑनलाइन पोर्टल 1 जुलाई से पहले से ही शुरू चूका था जिससे पंजीकरण करने में परेशानी ना हो
- जिन व्यक्ति ने EM पार्ट II or UAM के अंतरगर्त पंजीकरण करवाया है उन्हें भी 1 जुलाई के बाद पंजीकरण करवाना होगा
- कुछ उद्योगी ऐसे है जिन्होंने 30 जून से पहले पंजीकरण करवा लिया था उनके लिए पंजीकरण 31 मार्च 2021 तक मान्य रहेगा
उद्यम पंजीकरण के दस्तावेज
- 12 अंको का आधार कार्ड
- पैन नंबर (केवल कंपनी रजिस्ट्रेशन के लिए)
- जीएसटीआईएन नंबर (केवल कंपनी रजिस्ट्रेशन के लिए)
- बैंक खाता विवरण (जिसका उपयोग व्यपार के लिए कर रहे है )
- अगर आप general cast के नहीं है तो जाति प्रमाण पत्र देना अनिवार्य है
MSME पंजीकरण करने की प्रक्रिया
- अपने व्यपार को पंजीकृत करने के लिए सूक्ष्म,लघु ,मध्यम उधम मंत्रालय के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये
- होम पेज पर MSME/ udyam रजिस्ट्रेशन प्रोसेस का ऑप्शन दिखेगा जिसके निचे के कॉलम में for new entrepreneurs who are not registered at as MSME का विकल्प दिखेगा जिस पर क्लिक करे
- अब आपके सामने दो विकल्प दिए गए है! 1 आधार नंबर 2 उधमी का नाम ( जो आधार कार्ड पर दिया गया है)
- पूछें गए विकल्प को भरकर validate generate OTP पर क्लिक करे जिससे आधार से registered मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको स्क्रीन पर दिए गए कॉलम भरकर validate बटन पर क्लिक करना है
- आपके सामने एक फॉर्म आएगा जिसे भरना है जिसमे होगा 3,4,5 मे समाजिक वर्ग, लिंग, शारीरिक रिप से विकलांगता आदि के बारे मे सही विकल्प का चयन करना है। 6 मे अपने उद्यम का नाम लिखना है, 7 मे संगठन का प्रकार और 8 मे PAN नंबर लिखना है।
- 9 आपको अपना व्यपार प्लांट का पता लिख add plant बटन पर क्लिक करना है
- 10 अब आपको अपने कंपनी का पता , मोबाइल नंबर और EMAIL ID लिखना है
- 11 कंपनी आरम्भ करने की तिथि लिखना है
- 12 पिछले EM1 और EM2 या UAM और लघु उद्यम पंजीकरण संख्या यदि कोई है तो डाले वरना N/A पर क्लिक करे
- 13 अपने बैंक खाता का विवरण डाले
- अब 14 मे आपको अपने व्यापार\सेवा जो हो उसके विकल्प का चयन करना है।
- NIC कोड के बारे में जानने के लिए पहले कॉलम व्यापर विनिर्माण/ सेवा को जब भरेंगे आपको NIC का detail आ जायेगा आप चाहे तो NIC Code को Skip कर दें क्योंकि नीचे के Steps को चुनने के यह फॉर्म अपने आप NIC Code प्रदान कर देता है। उसके बाद नीचे के दिए हुए 3 Boxes में अपने कारोबार को सही तरीके सेर आप NIC Code पा सकते हैं।
- 16 अब आपके कंपनी में कितने लोग काम करते है उनका संख्या देना है
- 17 कॉलम पर आपको अपने निवेश की रकम लिखनी है ( लाखो में )
- 18 अंतिम विकल्प में आपको DIC का चयन करना है उसके बाद सबमिट पर क्लिक करे
- आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे लिखे उसके बाद आपको Udyam registration acknowledgment फॉर्म प्राप्त होगा
- कुछ देर बाद ही आपके mail पर UAN नंबर प्राप्त होगा
- जिसके बाद आपका पंजीकरण सफलतापूर्वक हो जायेगा
उद्यम रजिस्ट्रेशन अपडेट सही करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको Udyam Registration ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
- अब update उद्यम पर क्लिक करे
- अब उद्यम रजिस्ट्रेशन नंबर लिखे
- अब आपके पास एक OTP आएगा जिसे भरकर अपना फॉर्म अपडेट कर सकते है
EM-II or UAM में पंजीकृत उद्योगों के लिए उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
- सबसे पहले उद्यम पंजीकरण ऑनलाइन पोर्टल पर जाये
- होम पेज पर एक ऑप्शन मिलेगा for those having registration as EM-II or UAM के विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा
- जिसमे आपको अपना उद्यम रजिस्ट्रेशन नंबर और OTP लिखना होगा
- जिसके बाद आगे का प्रोसेस कर आप उधम रजिस्ट्रेशन प्रकिर्या पूरा कर सकते है
जिनके पास असिस्टेंट फाइलिंग के माध्यम से UAM पंजीकरण है
- सबसे पहले आपको udyamregistration.gov.in पर आपको जाना है
- होम पेज पर आपको for those already having registration as UAM through assisted filling के ऑप्शन पर क्लिक करे
- उद्यम रजिस्ट्रीकरण वेरिफिकेशन पर क्लिक कर OTP भरे
- इसके बाद आपको पूछी गयी जानकारी को भर फॉर्म सबमिट करे
Udyam एप्लीकेशन प्रिंट करने कैसे करे
- सबसे पहले आपको MSME registration portal पर जाना होगा
- होम पेज पर print/verify के ऑप्शन पर क्लिक करे
- जिसमे सबसे ऊपर print udyam certificate के ऑप्शन पर क्लिक करे
- अब udyam रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर डेल
- इसके बाद choose otp के ऑप्शन पर क्लिक कर OTP डालें
- अब आपके सामने udyam certificate आ जायेगा जिसे प्रिंट कर सकते है
उद्यम पंजीकरण ऑनलाइन वेरीफाई करने की प्रकिर्या
- सबसे पहले आपको Udyam Registration portal ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
- आप print/verify के ऑप्शन पर क्लिक करे
- नीचे verify udyog adhar केऑप्शन पर क्लिक करे
- 12 अंको का UAM नंबर दर्ज करे
- इसके बाद दिए गए captcha को Enter करे
- अब नीचे verify के ऑप्शन पर क्लिक कर udyam registration online वेरीफाई करे
उद्यम नंबर ढूंढने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा या https://udyamregistration.gov.in दिए गए लिंक पर क्लिक करे
- आप print/verify के ऑप्शन पर क्लिक करे
- आपको सबसे नीचे forget udyam/ UAM No पर क्लिक करे
- सबसे पहले रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन चुने
- इसके बाद आपको OTP ऑप्शन चुनना है
- फिर आपको OTP दर्ज करना है
- Validate & generate OTP पर क्लिक करे
- आपके सामने udyam नंबर आ जायेगा
Contact Us
वेबसाइट पर किसी जानकारी के पाने के लिए
- Branch- Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises
- Udyog Bhawan, Rafi Marg, New Delhi – 110011
- Contact – champions@gov.in पर ईमेल कर सकते है
- या फिर Champion पोर्टल पर क्लिक सकते है I