Nivesh Mitra Kya Hai? | Nivesh Mitra Customer Care/Contact/Helpline numbers
उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने राज्य में बिजनेस को सरल बनाने के लिए यूपी निवेश मित्र पोर्टल को चालू किया है
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि UP यूपी निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से उत्तर प्रदेश राज्य के बड़े, छोटे एवं मध्यम स्तर के व्यवसाय एवं व्यापारी के लिए UP Nivesh Mitra के डिपार्टमेंट से कानूनी, सिक्योरिटी, NOC और भी कई सारी सर्विस इन लोगों को दी जाएगी ।
आज हम अपने इस लेख के माध्यम से UP Nivesh Mitra से संबंधित हर एक जानकारी देने वाले है तो आप इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े ।
Table of Contents
यूपी निवेश मित्र पोर्टल
इस Portal पर उत्तर प्रदेश राज्य के 20 डिपार्टमेंट से करीब 70 सर्विस को ऑनलाइन व्यवस्थित किया गया है । ये सभी सर्विस व्यापार और उद्योग से जुड़ी होती है।
UP Nivesh Mitra पोर्टल को लॉन्च मुख्य तौर पर व्यापार करने वाले व्यक्तियों को काफी आसान तरीके से व्यापार शुरू करने के तरीके प्रदान करने के लिए किया गया है और इसके साथ ही कई ऑनलाइन सर्विस प्रदान किया जाएगा ।
यूपी निवेश मित्र का अर्थ क्या है ?
यूपी निवेश मित्र एक तरह का ऐसा पोर्टल है, जो उत्तर प्रदेश राज्य के व्यापारियों और बिजनेस से संबंधित आवेदन, शुल्क भुगतान, अनुमोदन इत्यादि की जिम्मेदारी निभाने का कार्य करता है ।
इसके अलावा लाइसेंस, जरूरी प्रमाण पत्र, नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट इत्यादि भी प्रदान करने का कार्य करता है । अगर व्यापारी चाहें तो अपने व्यवसाय से संबंधित लाइसेंस लेने के लिए Apply कर सकते है।
मानव सम्पदा सर्विस बुक कैसे देखें ? 2022
UP Nivesh Mitra Portal का उद्देश्य क्या है ?
- योजना का मुख्य उद्देश्य निवेशकों को राज्य में कंपनियों को स्थापित करने और उन्हें सुचारू रूप से चलाने के लिए सुविधा प्रदान करना है
- व्यापार के लोगों अपनी कंपनियों के लिए सिंगल विंडो पोर्टल से सभी मंजूरी प्राप्त कर सकते हैं
- सभी सेवाएं सिंगल विंडो से समयबद्ध तरीके से प्रदान की जाएंगी
- इस तरह भ्रष्टाचार को समाप्त किया जाएगा क्योंकि आपको मंजूरी के लिए सरकारी कार्यालयों का दौरा नहीं करना पड़ेगा
कंपनी की स्थापना के लिए उत्तर प्रदेश में निवेश का लाभ
- सक्रिय सुविधा और आकर्षक नीतियां
- सरलीकृत प्रक्रियाएँ और समयबद्ध स्वीकृतियाँ
- मजबूत औद्योगिक सुरक्षा और शून्य सहिष्णुता दर्शन
- यूपी की 200 मिलियन आबादी में से 56% कार्यशील आयु वर्ग में हैं
- उद्योग केंद्रित कौशल विकास कार्यक्रम
- 53 विश्वविद्यालय, 4345 कॉलेज, 168 पॉलिटेक्निक कई अनुसंधान संस्थानों, उत्कृष्टता केंद्र और अन्य व्यावसायिक संस्थानों के साथ
- DMIC जलग्रहण क्षेत्र का 5% और उत्तर प्रदेश में 57% AKIC है
- ग्रेटर नोएडा में WDFC और EDFC का चौराहा
- मल्टी-मोडल लॉजिस्टिक हब, इंडस्ट्रियल पार्क आदि से बंदरगाहों तक कम यात्रा के समय का लाभ मिलता है
- प्रतिस्पर्धी मूल्य पर प्रचुर भूमि पार्सल
- राज्य भर में पानी की संतुलित उपलब्धता
- उद्योगों को 24×7 विश्वसनीय बिजली और खुली पहुंच का प्रावधान
- 200 मिलियन से अधिक (भारत की आबादी का 16.5%) निवासियों तक पहुंच
- पश्चिम में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रवेश
- पूर्वी भारत के बाजार और संसाधन गहराई तक रणनीतिक पहुंच
- उत्कृष्ट सड़क नेटवर्क के साथ स्वर्णिम चतुर्भुज पर स्थित है
- देश में सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क 8,949 किमी में फैला है
- शेष भारत, मध्य पूर्व और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों को जोड़ने वाले प्रमुख राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे
यूपी निवेश मित्र के तहत आने वाली योजनाएं ?
- उत्तर प्रदेश सोलर एनर्जी पॉलिसी
- एमएसएमई स्कीम
- सिविल एवियशन स्कीम
- फिल्म पॉलिसी
- यूपी टूरिज्म योजना
- उत्तर प्रदेश फूड प्रोसेसिंग स्कीम
- स्टार्टअप एंड आईटी स्कीम
यूपी निवेश मित्र के लाभ क्या है ?
- इस पोर्टल का लाभ केवल उत्तर प्रदेश राज्य में रहने वाले व्यापारी उठा सकते है ।
- इसके बाद व्यापारी अपने आवेदन शुल्क पोर्टल के जरिए ऑनलाइन जमा कर सकते है ।
- अगर व्यापारी चाहें तो इस पोर्टल के जरिए अपने आवेदन की स्थिति ट्रैक कर सकते है ।
- उत्तर प्रदेश में रहने वाले व्यक्ति इस पोर्टल का लाभ लेना चाहते है तो उन्हें सर्वप्रथम इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा ।
- जब दस्तावेज सत्यापित हो जाएगा तो आवेदक साइट से डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है ।
- यूपी निवेश मित्र पोर्टल पर व्यापारी को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट एवं अन्य लाइसेंस प्राप्त हो जाएंगे ।
- यह एक ऐसा पोर्टल है जो यूपी के 20 गवर्नमेंट डिपार्टमेंट के 70 सर्विस प्रदान करती है और ये सभी सर्विस बिजनेस से जुड़ा होता है ।
UP निवेश मित्र पोर्टल की विशेषताएं क्या है ?
- UP Nivesh Mitra Portal आवेदनकर्ता को टाइम – टाइम पर आवेदन की स्टेटस को जांच एवं ट्रैक करने में सहायता करेगा ।
- यूपी निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से यूपी राज्य में किसी भी तरह के बिजनेस शुरू करने की विधि को सरल बनाने के लिए व्यापारी के हित में कार्य किया जाता है ।
- इस पोर्टल में कॉमन एप्लिकेशन फॉर्म का भी विकल्प दिया गया है । जिसके माध्यम से आप क्लीयरेंस अनुमोदन के लिए अप्लाई कर सकते है ।
Check Nivesh Mitra Land Allotment Status
- सबसे पहले nivesh mitra की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- मेनू बार पर डैशबोर्ड ऑप्शन पर क्लिक करें
- अब आपकी स्क्रीन पर डैशबोर्ड खुल जाएगा
- अब डैशबोर्ड के लैंड एलॉटमेंट (land allotment) ऑप्शन पर क्लिक करें
- उसके बाद, आप पाई चार्ट के रूप में आवेदनों के खिलाफ लैंड एलॉटमेंट देख सकते हैं
यूपी निवेश मित्र पोर्टल की कार्य प्रक्रिया क्या है ?
- सर्वप्रथम आपको यूपी निवेश मित्र पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा ।
- इसके अलावा आपको डिपार्टमेंट के विकल्प पर क्लिक करना पड़ेगा । जिसके माध्यम से आप नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई करना चाहते है।
- जब आपके द्वारा आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा तो आपको आवेदन ट्रैकिंग आईडी प्राप्त होगी ।
- अब आप आवेदन ट्रैकिंग आईडी के माध्यम से एप्लिकेशन स्टेटस की जांच कर सकते है ।
- अब अगली प्रक्रिया में संबंधित डिपार्टमेंट आपके व्यवसाय की निरीक्षण करेगा और निरीक्षण करने के बाद ही आपको एनओसी प्रमाण पत्र प्रदान करेगा।
यूपी निवेश मित्र पोर्टल में सिंगल-विंडो सर्व के लिए उपलब्ध सेक्टरों की सूची
- Agro & Food Processing
- Civil Aviation
- Dairy
- Electronics
- Manufacturing
- Energy
- Export Oriented Units
- Film
- Handloom & Textile Industry
- IT/ITeS industry and IT Start-Ups
- MSMEs
- New & Renewable Energy
- Tourism
List of Departmental Services On Nivesh Mitra Portal
- Department of Labour
- Department of Stamp and Registration
- Pollution Control Board
- Board of Revenue, Uttar Pradesh
- Uttar Pradesh Fire Services
- Uttar Pradesh Power Corporation Limited
- Urban Development Department
- Forest and Wildlife Department
- Commercial Tax Department
- PICUP
- Registrar Firms Societies and Chits
- Department of Weights and Measures: Legal Metrology
- Public Works Department
- Directorate of Electrical Safety
- Housing Department
- Department of Excise
- Food Safety and Drug Administration (Drug)
- Infrastructure and Industrial Development Authority – UPSIDC
- Infrastructure and Industrial Development Authority – NOIDA
- Infrastructure and Industrial Development Authority – GREATER NOIDA
- Infrastructure and Industrial Development Authority – YEIDA
- Information Technology Department
- Medical Health Department
- Agriculture Department
- Geology and Mining
- Ground Water Department
- Film Bandhu
यूपी निवेश मित्र पोर्टल में ऑनलाइन पंजीयन कैसे करें ?
अगर आप उत्तर प्रदेश राज्य में रहने वाले निवासी है और आप यूपी निवेश मित्र पोर्टल का फायदा उठाना चाहते है तो आपको हमारे बताए गए तरीकों का पालन करना होगा । जो कि नीचे वर्णित किया गया है :-
- दोस्तों, सबसे पहले आपको यूपी निवेश मित्र पोर्टल के Official वेबसाइट पर Visit करना होगा । जैसे ही आप Official वेबसाइट पर विजिट करेंगे तो आपके सामने एक पेज Open होगा ।
- इसके बाद आपको इस पेज में लॉगइन एप्लिकेशन फॉर्म में पंजीकरण करें का विकल्प दिखाई देगा । आपको पंजीकरण करने के लिए पंजीकरण करें के विकल्प पर क्लिक करना पड़ेगा ।
- जैसे ही आप पंजीकरण करें के विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपके स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा
- अब आपको इस पेज में पंजीकरण फार्म नजर आएगा, आपको इस पंजीकरण फॉर्म को सही – सही भरना पड़ेगा । फॉर्म भर लेने के बाद एक बार फिर से फॉर्म को पढ़ लें और यह देख लें कि नंबर, व्यापार का नाम, ईमेल आईडी, इत्यादि से संबंधित सही जानकारी भरें है या नहीं ।
- जब आप यह सुनिश्चित कर लेंगे की आपके द्वारा दिए गए सभी जानकारी सही है तो आप रजिस्टर बटन पर क्लिक कर दें । जब आपका पंजीकरण सफलतापूर्वक हो जाएगा तो आप लॉगइन कर सकते है।
यूपी निवेश मित्र एंटरप्रेन्योर लॉगइन कैसे करें ?
- सबसे पहले आपको UP Nivesh Mitra वेबसाइट पर विजिट करना होगा । इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा ।
- अब आपको एंटरप्रेन्योर लॉगइन के सेक्शन में जाना होगा और ईमेल आईडी या लॉगइन आईडी, पासवार्ड और कैप्चा कोड डालना होगा और फिर लॉगइन बटन पर क्लिक करके लॉगइन करना होगा ।
- इन सभी प्रक्रिया को पूरा करके आप लॉगइन कर सकते है ।
यूपी निवेश मित्र पोर्टल में Apply कैसे करें ?
- यदि आप UP Nivesh Mitra Portal का फायदा प्राप्त करना चाहते है और आप फायदा लेने के लिए ऑनलाइन apply करना चाहते है और आपको ये जानकारी नहीं है कि आप कैसे ऑनलाइन apply करें तो आप मेरे इस लेख के ऊपर जानकारी प्राप्त कर सकते है ।
- क्योंकि लेख के ऊपर बताया गया है कि आप यूपी निवेश मित्र पोर्टल के लिए कैसे Apply कर सकते है ।
इन्वेस्टर लॉगइन करने की प्रक्रिया क्या है ?
- अगर आप इन्वेस्टर के रूप में लॉगइन करना चाहते है तो आपको इसके लिए यूपी निवेश मित्र पोर्टल के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा ।
- अब आपके स्क्रीन पर एक पेज ओपन होगा, और उसमें इन्वेस्टर लॉगइन का विकल्प दिखाई देगा ।
- इसके बाद आपको इन्वेस्टर लॉगइन पर क्लिक करना पड़ेगा ।
- इसके अलावा आपके स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा, आपको इसमें सर्च कैटेगरी का चुनाव करना होगा ।
- इसमें आप ईमेल आईडी या फिर मोबाइल नंबर से किसी भी तरह के सर्च कैटेगरी का चुनाव कर सकते है।
- अब आपको फोन नंबर, ईमेल आईडी, कैप्चा कोड डालना होगा और फिर सेंड ओटीपी बटन पर क्लिक करना पड़ेगा ।
- अब आपके मोबाइल नंबर जो भी ओटीपी प्राप्त होगा, आप उसको ओटीपी सेक्शन में डाल दें ।
- जब आप ओटीपी कोड डाल लेंगे तो आपको इसके बाद लॉगइन बटन पर क्लिक कर दें ।
- इन सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप इन्वेस्टर लॉगइन की प्रक्रिया पूरी कर सकते है ।
यूपी निवेश मित्र पोर्टल में एनओसी (NOC) के लिए आवेदन कैसे करें ?
जब आप यूपी निवेश मित्र पोर्टल पर अपने आप को पंजीकृत कर लेंगे तो आप इसके बाद व्यापार से संबंधित एनओसी प्रमाण पत्र के अप्लाई कर सकते है । अगर आप भी (NOC) नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई करना चाहते है । तो आप नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को follow करें :-
- सबसे पहले तो आपको UP Nivesh Mitra Portal पर विजिट करना होगा ।
- इसके बाद आपको अपना लॉगइन आईडी, पासवार्ड और वेरिफिकेशन कोड डालना होगा ।
- जब आप सही तरह से आईडी और पासवर्ड डाल लेंगे तो इसके बाद आपको लॉगइन बटन पर क्लिक करना होगा ।
- लॉगइन करने के बाद आपके स्क्रीन पर यूपी निवेश मित्र पोर्टल डैशबोर्ड का पेज ओपन होगा ।
- जिसमें आपको Apply For NOC का लिंक दिखाई देगा, आपको उसपर क्लिक करना होगा ।
- अब आपके सामने NOC का फॉर्म ओपन होगा और आपको NOC फॉर्म में पूछे गए सभी प्रश्न का सही जानकारी भरना होगा ।
- जब आप सही तरह से NOC फॉर्म को भर लेंगे तो इसके बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक कर दें ।
- क्लिक करने के बाद NOC के लिए आपका आवेदन सफलतापूर्वक पूरा हो जाता है ।
अपनी अप्रूवल्स हुई है या नहीं कैसे जाने ?
- अगर आप जानना चाहते की आपकी अप्रूवल्स हुई है या नहीं, तो आप सबसे पहले Uttar Pradesh Nivesh Mitra के ऑफिशियल साइट पर जाएं ।
- इसके बाद आपके होम स्क्रीन पर एक पेज ओपन होगा ।
- अब आपको Know Your Approvals के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- इसके अतिरिक्त आपके सामने एक और पेज ओपन होगा, जिसमें पूछे गए जानकारी ईमेल आईडी, नंबर, नाम, डिस्ट्रिक्ट इत्यादि डालना होगा ।
- जब आप सभी जानकारी को सही से भर लेंगे तो आप इसके बाद प्रोसीड बटन पर क्लिक कर दें ।
- इन सभी स्टेप्स को follow करने के बाद आप अपने approval जानने में सक्षम हो जाएंगे ।
डैशबोर्ड देखने की प्रक्रिया क्या है ?
- अगर आप डैशबोर्ड देखने इच्छा रखते है तो आपको पहले यूपी निवेश मित्र के ऑफिशियल साइट पर विजिट करना होगा ।
- जिसके बाद आपके स्क्रीन पर एक पेज खुलेगा ।
- इस पेज में आपको Dashboard का लिंक दिखाई देगा, जिसपर आपको क्लिक करना पड़ेगा ।
- क्लिक करने के बाद एक और पेज खुलेगा, जिसमें आपको हर तरह के संख्याकी देखने को मिल सकता है।
- अगर देखा जाए तो आप आवेदन, फीडबैक, लैंड allot इत्यादि देख सकते है ।
शिकायत निवारण एवं प्रतिक्रिया प्रपत्र ?
- इसके लिए आपको सर्वप्रथम ऑफिशियल साइट पर विजिट करना होगा ।
- जैसे ही आप आधिकारिक साइट पर विजिट करते है तो आपके सामने एक पेज खुलेगा ।
- इसके बाद आपको Feedback का विकल्प दिखाई देगा और आपको Grievance Redressal के ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा ।
- जब आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने फिर से New पेज Open होगा और पूछे गए प्रश्न जैसे :- फीडबैक कंपनी, Association का नाम इत्यादि की जानकारी सही तरह से भरना होगा ।
- अब आपको इंटर मोबाइल नंबर, फोन नंबर, क्वेरी, वेरिफिकेशन कोड इत्यादि की जानकारी सही तरह से भरना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करना पड़ेगा।
- इन सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद शिकायत निवारण एवं प्रतिक्रिया प्रपत्र की प्रक्रिया पूरी हो जाती है ।
UP Nivesh Mitra Helpline Numbers
- दोस्तों, यदि आपको यूपी निवेश मित्र पोर्टल पर पंजीकरण से संबंधित किसी भी तरह की परेशानी हो रही है या फिर UP निवेश मित्र पोर्टल से जुड़े ज्यादा जानकारी लेना चाहते है तो आप Nivesh Mitra customer care numbers – 05222238902, 2237582, 2237583 पर कॉल करके प्राप्त कर सकते है ।
- Email id: nivesh.mitra-up[at]gov[dot]in
S.No. | Officer Name | Designation | Phone | CUG | E-Mail ids |
1 | Shri Sanjiv Kumar Mittal | Infrastructure & Industrial Development Commissioner, cum Chairman, Invest UP | 0522-2238283 | iidcup[dot]84[at]gmail[dot]com | |
2 | Ms. Neena Sharma | Chief Executive Officer, Invest UP | 0522-2237726 | info[at]udyogbandhu[dot]com | |
3 | Dr Muthukumarasamy B | Additional Chief Executive Officer, Invest UP | 0522-2239343,2237643 | aceoinvestup[at]udyogbandhu[dot]com | |
4 | Shri Priya Ranjan Kumar | Finance Controller | priyaranjan[dot]kumar[at]gov[dot]in | ||
Investment Promotion Cell | |||||
5 | Mr. Pankaj Arora | Director (I.T.) | 9839222090 | pankajarora[at]udyogbandhu[dot]com | |
I.T. Cell | |||||
6 | Mr. Pankaj Arora | Director (I.T.) | 9839222090 | pankajarora[at]udyogbandhu[dot]com | |
7 | Mohammad Wali Abbas | Director (I.T.) | 9415157990 | waliabbas[at]udyogbandhu[dot]com | |
Industrial Facilitation Cell | |||||
8 | Mr. Rajeev Dixit | Director, (I.F.& G.R.) | 9415023302 | rdub[at]rediffmail[dot]com | |
Knowledge Bank Cell | |||||
9 | Shri Shiv Kumar Shukla | Coordinator | 9793403333 | skshuklaup1959[at]gmail[dot]com | |
10 | Shri Shiv Kumar Pathak | Coordinator | 9454413158 | pathakshivkumar36[at]gmail[dot]com | |
Tax Advisory & Media | |||||
11 | Mr. Ashutosh Bajpai | Director (Media) | 9335393341 | hamesha[dot]ashutosh[at]gmail[dot]com |
निष्कर्ष
दोस्तों, आज हम इस लेख के माध्यम से UP Nivesh Mitra Portal के बारे में हर एक जानकारी दिए है, अगर आपको इस पोर्टल का लाभ उठाना है तो आप मेरे द्वारा बताए गए इस लेख में सभी स्टेप्स को फॉलो करके प्राप्त कर सकते है ।
अगर आपको यूपी निवेश मित्र पोर्टल से संबंधित कुछ ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप लेख में दिए गए हेल्प लाइन नंबर पर कॉल करके पूछ सकते है । अगर आपको इस लेख से संबंधित कुछ प्रश्न पूछने है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है ।
यूपी निवेश मित्र पोर्टल से संबंधित कुछ FAQ एवं उनके उत्तर ?
यदि आप यूपी निवेश मित्र पोर्टल के जरिए काफी तरह के सर्विस का फायदा उठाना चाहते है तो आपके मन में इस पोर्टल से संबंधित काफी सारे प्रश्न उठ रहें होंगे ।
यही वजह है कि हम अपने तरफ से पूरा प्रयास करते है कि आपको लेख के माध्यम से सभी जानकारी को प्रदान करें । ताकि आपको सोशल प्लेटफॉर्म इधर – उधर भटकना ना पड़ें । तो आइए नीचे कुछ प्रश्नों के उत्तर के बारे में जानते है
क्या इसके माध्यम से कोई भी आदमी लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकता है ?
जी दोस्तों, यूपी राज्य में रहने वाले हर आदमी यूपी निवेश मित्र पोर्टल का फायदा लेने के लिए अप्लाई कर सकते है । लेकिन उनके पास यूपी निवेश मित्र पोर्टल से संबंधित योग्यता होनी चाहिए ।
यूपी निवेश मित्र पोर्टल के अंतर्गत कितने सर्विस को जोड़ा गया है ?
दोस्तों, उत्तर प्रदेश निवेश मित्र पोर्टल के तहत 20 डिपार्टमेंट के 70 सर्विस को जोड़ा गया है । जो कि हमने लेख के ऊपर पूरी जानकारी दी है ।