Check Land Record Bihar Online | ऑनलाइन म्युटेशन बिहार | भूमि सुधार बिहार | बिहार भूमि अधिनियम | Online Jamabandi Bihar
बिहार में रहने वाले निवासियों के लिए सरकार जमीन से जुड़ी नही खुशखबरी लाई है जिसके अंतर्गत जमीन से जुड़ी सभी जानकारी ऑनलाइन ही पा सकते है चाहे आप देश के किसी भी कोने में क्यों ना हो । Land Record Bihar Online Portal के शुरुवात राज्य सरकार द्वारा की गई है
जिसमे भूमि सुधार मंत्री ने बताया बिहार जल्द ही देश का पहला ऐसा राज्य बन जाएगा जहां जमाबंदी बिहार सरकार संबंधित रिकॉर्ड ऑनलाइन ही उपलब्ध होंगे
इसका मुख्य उद्देश्य है सभी जिलों के लोगो को आसानी से भूमि से जुड़ी सुविधाएं ऑनलाइन ही दी जाए जिसके लिए अलग अलग जिला में अलग अलग अधिकारी है जो ऑनलाइन भी बात करके जमीन से संबंधित परेशानी को सुलझा सकते है।
साथ ही साथ समय और धन की भी बचत होगी । राजस्व एवम जिला विभाग के नाम से ऑफिशियल वेबसाइट भी बनाया गया है जो पूर्ण रूप से सुरक्षित है इसलिए अगर आप बिहार से है और भूमि खोज आदि कार्यों को ऑनलाइन करना चाहते है इसके लिए इसी वेबसाइट पर जाए ।
इस आर्टिकल में अपना खाता बिहार से जुड़ी सभी जानकारी उपलब्ध की गई है । अगर आप Land Record Bihar Online के लिए आवेदन करना चाहते है इसके लिए आर्टिकल ध्यान पूर्वक पढ़े ।
Table of Contents
Land Record Bihar जानकारी
बिहार भूमि (भूलेख) जिसमे जमीन से जुड़ी सभी जानकारी एक प्रूफ के तौर पर आपके पास होता है जिसमे शामिल है रिकॉर्ड्स ऑफ राइट्स , आर टी सी, भू अभिलेख के मालिक की जानकारी, सम्पतियो के रिकॉर्ड्स , पक्की भूमि का विवरण आदि ।
इन जानकारी को पाने के लिए सरकार द्वारा विकसित की गई वेबसाइट पर ऑनलाइन किया जा सकता है । इसके अलावा लोग खसरा, खतौनी नकल ऑनलाइन और वसुधा सेंटर से प्राप्त कर सकते है जो बिहार राज्य सरकार द्वारा एक विकसित कार्यालय है ।
सरकार ने बताया नागरिकों को भूमि के प्रति सुविधा देना सरकार की जिम्मेदारी है जिसमे भूमि सफल कार्य तभी हो पायेगी जब नागरिकों को प्रशाशन व्यवस्था , सुलभ और सुगम राजस्व उपलब्ध कराई जाए जिससे समाज में सभी वर्गो के लोगो को जमीन का सही उपयोग करने को मिलेगा ।
भूमि विवाद के त्वरित एवम सुगम निष्पादन के लिए बिहार भूमि विवाद निराकरण अधिनियम 2009 राज्य में लागू किया गया है ।
Key of Highlights of Bihar Land Records 2022
योजना का नाम | बिहार अपना खाता |
जिला | सभी जिलों में लागू |
विभाग | राजस्व एवं जिला विभाग |
उद्देश्य | सभी जिलों में भूमि सुविधा प्रदान करना |
आधिकारिक वेबसाइट | biharbhumi.bihar.gov.in |
हेल्प लाइन | 06122280012, 18003456215 |
Bhumi Jankari जिले की सूची
अपना खाता बिहार में उन जिलों की सूची दी गई है जिसमे ऑनलाइन land record bihar की जानकारी, जमीन का खाता खसरा, अपना खाता खसरा नंबर, ऑनलाइन जमीन आदि की जानकारी मिलेगी साथ ही साथ इसको डाउनलोड भी कर सकते है दिए गए जिलों के नाम कुछ इस प्रकार है
- अररिया
- अरवल
- बांका
- बेगूसराय
- भागलपुर
- भोजपुर
- बक्सर
- दरभंगा
- पूर्वी चंपारण
- गाया
- गोपालगंज
- जमुई
- जहानाबाद
- कैमूर
- कटिहार
- खगरिया
- नालंदा
- सुपौल
- किशनगंज
- वैशाली
- सीवान
- पटना
- रोहतास
इसके अलावा और भी जिले है जिस पर आप ऑनलाइन जिले देख सकते है इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
जहां land record bihar का पेज ओपन होगा जिसके बाद बाए तरफ बने कॉलम से ऑनलाइन दाखिल खारिज / एल पी सी आवेदन पर क्लिक करे
आवेदन पर क्लिक करते ही आपके सामने सभी जिलों के नाम उपलब्ध हो जायेंगे याद रहे सबसे पहले बिहार अपना खाता के वेबसाइट पर अपनी आईडी बना ले
बिहार अपना खाता का लाभ एवम उद्देश्य
1 भूमि से जुड़ी जानकारी पाने के लिए कही जाने की जरूरत नही पड़ेगी
2 धन और समय की बचत
3 नागरिकों को ऐसी भूमि दिलाना जिसमें किसी प्रकार का परेशानी ना हो
4 समाज में सभी नागरिकों को भूमि का बराबरी हक मिले जिससे सामाजिक और आर्थिक रूप से वो मजबूत हो सके ।
5 इस योजना के अंतर्गत भूमि का नक्शा प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन ही अगर खसरा नंबर और जमाबंदी नंबर डालते है तो भूमि का नक्शा आसानी से मिल जायेगा ।
6 भूलेख का प्रिंट ऑनलाइन ही निकलवा सकते है
7 भूमि का नक्शा ऑनलाइन प्राप्त करने से उस पर कोई चार्ज नहीं लगेगा ।
8 धोखाधड़ी से छुटकारा मिलेगा
9 योजना के तहत सीधे जमीन के मालिक से अपना लेन देन कर सकते है बीच के डीलरो और उनके फिजूल के पैसे से बच सकते है ।
10 Land record bihar वेबसाइट पर बिहार भूलेख , भूमि रिकॉर्ड में भूमि के मालिक खसरा नंबर , भूमि वर्गीकरण , तहसील गांव आदि जानकारी उपलब्ध है ।
11 कोई व्यक्ति फर्जी दस्तावेज बनवा कर जमीन अपने नाम नहीं करवा सकते ।
12 बिहार भूमि के वेबसाइट के साथ ही साथ सरकार ने एक और वेबसाइट निकाला है जिसमे सर्वे से संबंधित पूरी जानकारी दिया गया है उसके साथ महत्वपूर्ण सूचनाएं भी समय समय पर दी जाती है ।
13 Bihar land record की कॉपी पर ही अपनी भूमि की पूरी जानकारी प्राप्त करके जमीन पर मालिकाना हक भी लिया जा सकता है
14 अगर आप जमीन बटवारा करना चाहते है इसके लिए भी आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ।
15 जमीन का क्षेत्रफल डिसिमल में ऑनलाइन देख सकते है ।
बिहार लैंड की ऑनलाइन उपलब्ध सेवा
बिहार ऑनलाइन पोर्टल पर दिए गए सभी प्रकार की सेवाएं उपलब्ध है
1 खाता खसरा खतौनी नकल :- यह एक प्रकार से जमीन के लिए तैयार किया गया अभिलेख है जिसे कानूनी तौर पर एक दस्तावेज के रूप में स्वीकार कर सकते है जो की पटवारी के द्वारा बनाया जाता है ।
2 बिहार मौजा समस्त खाता :- इसमें जमीन वाली जगह का नाम ढूंढा जाता है जो की अलग अलग प्रकार से होते है ।
3 खाता खसरा संख्या अधिकार अभिलेख :- यह एक प्रकार से कई विवरणों में से एक हो सकता है जिसे अधिकार के रूप में राज्यों में बनाया जाता है । इसे जमाबंदी भी कहां जाता है ।
4 अपना खाता देखे :- अपने जमीन से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए खाता का संपूर्ण विवरण वेबसाइट पर उपलब्ध होगा जिससे सभी जानकारी आसानी से पा सकते है ।
5 दाखिला खारिज आवेदन स्टेटस :- अगर आप ऑनलाइन आवेदन करते है तो उस आवेदन की स्थिति वेबसाइट पर ही पा सकते है इसके लिए बार बार कार्यालय जाने की जरूरत नही है ।
Land Record Bihar की ऑनलाइन सुविधाएं
स्टेप 1 जमाबंदी, खसरा संख्या की जांच
राजस्व और भूमि सुधार विभाग के ऑफिशियल Bihar land records portal के लिंक पर जाए या फिर सुविधा के अनुसार दिए गए लिंक को क्लिक करे ।
स्टेप2 होम पेज पर बिहार का नक्शा दिखेगा जिसमे जिस जिले में आपका जमीन है उसको चुने
स्टेप3 अगले पेज पर आपको उस जिले से संबंधित कुल अंचल, कुल मौजा , कुलखाता धारी , कुल खाता , कुल खेसरा आदि प्राप्त होगा
स्टेप4 अब आपके जिले के अंचल को चुने जिसके चयन के बाद स्क्रीन के बाई तरफ उस अंचल में वर्तमान सभी मौजा दिखने लगेंगे मोजे का चयन दो विधियों से कर सकते है।
a) उन मौजों में से अपने मोजे चुने
b) या फिर मौजो को तुरंत चुनना चाहते है तो उसके लिए दिए गए मौजों में से अपने जिले के मौजों का पहला अक्षर चुने
स्टेप5 खाता खोजे के विकल्प को चुने
स्टेप6 खाता खोजने के विभिन्न विकल्पों में से किसी एक को चुने ।
स्टेप 7 दिए गए आंकड़ों में जिस खाता के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है उस विकल्प को चुने या फिर अधिकार अभिलेख पर क्लिक करे ।
स्टेप8 जिसके बाद आपका जमाबंदी , खसरा संख्या की जांच और खाता खोजने की प्रक्रिया पूर्ण होगी
स्टेप9 भविष्य में गवाही के लिए आप इसका प्रिंट लेकर रख सकते है ।
जमाबंदी पंजी खेसरा वार विवरण देखने की प्रक्रिया
स्टेप 1 Land record bihar के आधिकारिक वेबसाइट पर जाए ।
स्टेप 2 आपके पास एक होम पेज खुलेगा जिसमे आपको जमाबंदी पंजी खेसरा का ऑप्शन दिखेगा
स्टेप 3 ऑप्शन पर क्लिक कर जमाबंदी पंजी खेसरा के पेज पर आ जाए तथा दिए गए फॉर्म को भरे ।
स्टेप 4 जिसमे पूछे गए ऑप्शन होंगे अंचल नाम , हल्का नाम , मेजा का नाम , आपका खाता नंबर , खसरा खाता का चयन करे आदि । जिनको भर कर ok के ऑप्शन पर क्लिक करे
जिससे लिंक 2 में रजिस्टर का एक और ऑप्शन मिलेगा इस लिंक पर क्लिक कर अपना अपना जमा पंजी खेसरा वार का विवरण चेक कर लीजिए ।
बिहार भू नक्शा
स्टेप 1 बिहार भू नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए जिसके लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे । वैसे ऑनलाइन भू नक्शा अभी चार ही जिलों में उपलब्ध है 1 मधेपुरा 2 लखीसराय3 सुपौल 4 नालंदा बाकी आने वाले समय में और भी जिले जुड़ जायेंगे ।
स्टेप 2 जिससे आप होम पेज पर आ जायेंगे होम पेज पर आते ही भू नक्शा के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
स्टेप 3 आपके सामने भू नक्शा का नया पेज खुल जायेंगे जिसमे कुछ सवाल पूछें जायेंगे जैसे आपका जिला , सब डिवीजन , मौजा , टाइप , शीट आदि आपके सामने आ जाएगा ई
स्टेप 4 जिसके बाद आपको दिए गए नक्शे से अपना खसरा संख्या की जानकारी के लिए जमीन प्लॉट पर क्लिक करना होगा ।
स्टेप 5 आप जिस व्यक्ति का भूमि नक्शा देखना चाहते थे इस व्यक्ति की सभी जानकारी आपके सामने आ जाएंगी।
स्टेप 6 इस जानकारी के बाद आपको एक और ऑप्शन दिखेगा ” map report” और ” ROR Report दिखाई देंगे ।
अगर आप नक्शा देखना चाहते है तो ” map report ” पर क्लिक करे जिससे आपका नक्शा आपके सामने खुल जायेगा । जिससे आप भूमि नक्शा देख सकते है ।
दाखिला खारिज ऑनलाइन आवेदन करे
दाखिला खारिज का मतलब है अगर कोई व्यक्ति किसी व्यक्ति से कोई जमीन खरीदता है तो रजिस्ट्री ऑफिस में खरीदार के नाम से कुछ प्रोसेस किया जाता है
जिसके बाद विक्रेता के खाते से खरीदार के खाते में लाने के लिए दाखिला खारिज करना पड़ता है यह सुविधा पहले ऑफलाइन उपलब्ध था लेकिन अब ये सुविधा ऑनलाइन भी उपलब्ध है ऑनलाइन दाखिला खारिज के लिए बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे
स्टेप1 सबसे पहले बिहार अपना खाता के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए ।
स्टेप 2 जिससे आपके सामने होम पेज पर ऑनलाइन दाखिला खारिज का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करे।
स्टेप3 फॉर्म भर कर अपना रजिस्ट्रेशन करे
स्टेप4 जैसे ही आपका रजिस्ट्रेशन हो जाता है , अपनी आईडी लॉगिन करे जिसके लिए मेल आईडी और पासवर्ड की जरूरत होगी ।
स्टेप5 अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना जिला चुनना है
स्टेप6 इसके बाद अपना प्रखंड चुने जिस प्रखंड के लिए दाखिल खारिज देना चाहते है उसको सेलेक्ट करे
स्टेप7 आपके सामने एक नया पेज खुले जिसमे आवेदन करने का फॉर्म होगा
स्टेप8 इस आवेदन को ध्यानपूर्वक पढ़ कर आवेदन को सही सही भरे।
स्टेप9 आपके पास जो डॉक्यूमेंट होगा केबाला का उस दस्तावेज को पीडीएफ फॉर्मेट में स्कैन करके अपलोड कर दे
स्टेप10 ध्यान रहे अपलोड करने के लिए ज्यादा से ज्यादा साइज 2 mb से कम होनी चाहिए ।
दाखिला खारिज करने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस जाने
स्टेप 1 Land Record Bihar official portal पर जाए
स्टेप 2 होम पेज पर दाखिला ख़ारिज का ऑप्शन आएगा जिस पर क्लिक कर नए पेज पर पूछी गयी भरे
स्टेप 3 कॅप्टचा कोड डालें
स्टेप 4 प्रवेश करे के लिंक क्लिक करे जिससे अब दाखिला ख़ारिज लॉगिन कर सकते है I
दाखिला खारिज आवेदन की स्थिति
स्टेप 1 बिहार अपना खाता के आधिकारिक वेबसाइट लिंक से होम पेज पर जाए
स्टेप 2 बाए तरफ सबसे नीचे दाखिला खारिज के ऑप्शन को क्लिक करे ।
स्टेप 3 जहां आपके सामने विहार जिले का नक्शा खुलेगा इसमें से अपना जिला चयन करे
स्टेप 4 आपके स्क्रीन पर ( application status of mutation ) दिखेगा उसके नीचे अन्य ऑप्शन दिखेंगे अपने ज़रूरत के हिसाब से ऑप्शन पर क्लिक कर सर्च करे
स्टेप 5 जिसके बाद दाखिला खारिज आवेदन स्थिति आपके सामने आ जाएगी ।
Land Record Bihar चेक केस स्टेटस
स्टेप 1 इसके लिए सबसे पहले ऑनलाइन bihar bhumi वेबसाइट पर जाएं
स्टेप 2 आपके सामने होम पेज खुलेगा जिसमे सर्च केस स्टेटस पर क्लिक करे ।
स्टेप 3 जिसके बाद नए पेज पर आपसे केस नंबर और वर्ष पूछा जायेगा जिस वर्ष में फॉर्म भरा था वो वर्ष डाल दे ।
स्टेप 4 नीचे सर्च का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करेंगे तो आपको ऑनलाइन land record bihar न्यायाधिकरण वेबसाइट पर देख सकते है ।
Note: जिज्ञासा नामक पोर्टल बिहार संबंधित आधिकारिक वेबसाइट है जिस पर जाकर आप विभिन्न विभागों से कर्मचारियों से अपने काम के बारे में कोई भी सूचना प्राप्त कर सकते है । सरकार ने बताया है यह पोर्टल राजस्व एवम भूमि सुधार विभाग अधिकारी के land record bihar वेबसाइट पर ही मिल जायेगा ।
क्या है जिज्ञासा
किसी भी नई जगह पर जमीन लेन देन में काफ़ी समस्या आती है साथ ही साथ समय की बर्बादी भी अलग से हो जाता है बिहार जैसे राज्य में जहां ज्यादातर आबादी गांव के अंदर आता है जिससे नागरिकों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने में काफ़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है ।
नागरिकों को सही वक्त पर अधिकारियों तक पहुंचने के लिए ही बिहार प्रशासनिक मिशन द्वारा 24 अगस्त 2010 में जिज्ञासा नाम से एक सेवा शुरू की गई। इससे एक टेलीफोन हेल्पलाइन नंबर द्वारा कार्यालयों के अधिकारियों तक पहुंचने में मदद करती है ।
जिज्ञासा के पोर्टल पर जाने के लिए ऑनलाइन land record bihar ऑफिशियल वेबसाइट पर होम पेज के ऑप्शन को क्लिक करे उसके बाद दांए तरफ जिज्ञासा ऑप्शन मिलेगा उस ऑप्शन क्लिक जिसके बाद जिज्ञासा की जानकारी आपके स्क्रीन पर उपलब्ध हो जायेगा
सबसे अच्छी है सभी जिलों के लिए एक ही नंबर है लेकिन ध्यान रहे जिज्ञासा का लाभ सुबह 8 से रात 8 के बीच ही उठा सकते है
ऑनलाइन लगान कैसे जमा करे
स्टेप 1 राजस्व एवम भूमि सुधार विभाग के bhulekh bihar portal पर जाए
स्टेप 2 होम पेज पर ऑनलाइन लगान के ऑप्शन पर क्लिक करे
स्टेप 3 आपके सामने दो ऑप्शन आएगा एक लंबित भुगतान देखें दूसरा ऑनलाइन भुगतान करे । ऑनलाइन भुगतान के ऑप्शन पर क्लिक करे
स्टेप 4 आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपने जिले और अंचल का नाम , हल्का नाम, मौजा नाम, भाग वर्तमान, पृष्ठ संख्या वर्तमान भरकर एक सुरक्षा कोड डाले
स्टेप 5 जैसे ही आप खोजे के ऑप्शन को चयन करेंगे आपके सामने लगान खुलकर आ जायेगा ।
स्टेप 6 जिसके बाद भुगतान करे ले ऑप्शन पर क्लिक कर अपना पेमेंट डिटेल्स डाले।
स्टेप 7 पे नाउ से आप ऑनलाइन लगान पेमेंट कर सकते हैं।
फ्लैट के लिए MVR देखे
स्टेप 1फ्लैट के लिए MVR देखना है तो bhumipanjikaran.bihar.gov.in पर सर्च कर पूछे गए जानकारी भरे जैसे
- टाउन
- प्रॉपर्टी लोकेशन
- सर्कल का नाम
- थाना कोड
- लोकल बॉडी
- लैंड टाइप
आदि जानकारी जो पूछी गई है उन्हे भरकर अपना आवेदन स्थिति जान सकतें है
ऑनलाइन जमाबंदी परिमार्जन रजिस्टर 2 देखे
ऑनलाइन जमाबंदी परिमारजन रजिस्टर 2 के लिए दिए गए तरीके को अपनाए
स्टेप 1 सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए
स्टेप २ होम पेज में दांए तरफ दाखिल खारिज की स को चुने
Land Tribunal टोकन स्टेटस जाने
स्टेप 1राजस्व एवम भूमि सुधार विभाग बिहार के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए ।
स्टेप 2 होम पेज पर लैंड ट्रिब्यूनल के लिंक पर जाए
स्टेप 3 टोकन स्टेटस का ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक कर आगे बढ़े।
स्टेप 4 नए पेज पर टोकन स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करे
स्टेप 5 टोकन नंबर डालकर सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
आपका टोकन स्टेटस आपको मिल जायेगा ।
लैंड ट्रिब्यूनल केस स्टेटस
स्टेप 1 लिंक से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए या बिहार अपना खाता पर जाए
स्टेप 2लैंड ट्रिब्यूनल के ऑप्शन पर जाए
स्टेप 3 केस स्टेटस के ऑप्शन पर जाए
स्टेप 4 नेचर ऑफ केस नंबर और साल डाले जिससे लैंड ट्रिब्यूनल स्टेटस शो हो जायेगा ।
सर्कुलर देखे
स्टेप 1 राजस्व और भूमि सुधार विभाग के land record bihar ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए
स्टेप 2गवर्नमेंट ऑर्डर टैब के ऑप्शन पर जाए
स्टेप3 सर्कुलर के ऑप्शन को क्लिक करे
स्टेप 4दिखाए गए सूची के अनुसार सर्कुलर देखें।
पंजीकृत संपति दस्तावेज ऑनलाइन चेक
बिहार में भू अभिलेख के नाम से जाना जाने वाला भू अभिलेखों के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध है ।
जिसमे ऑफिशियल वेबसाइट पर वर्ष 2016 से ऑनलाइन और कंप्यूटराइजेशन या पूर्व कंप्यूटरीकरन है जिसमे दिए गए विवरण भरने होते है ।
- पंजीकरण कार्यालय
- संपति स्थान
- मौजा
- सर्कल
- सीरियल और डीड नंबर
- पंजीकरण की तिथि
- पार्टी का नाम
- पति/ पिता का नाम
- खाता नंबर
- प्लॉट नंबर
आदि जानकारी भरकर फॉर्म को सबमिट करें जिसके बाद आप ऑनलाइन संपति स्टेटस देख सकते है।
डीड नंबर द्वारा संपति दस्तावेज खोज
डीड संख्या के द्वारा संपति दस्तावेज को खोजने के लिए bihar bhumi portal पर विजिट करे
पोस्ट कंप्यूटरीकरण (2006 से आज तक) पूर्व कंप्यूटरीकरण (1996 से 2006) को चयनित करे
संपति दस्तावेज प्राप्त करने के लिए जानकारी दर्ज है जो इस प्रकार है
क्रम संख्या या विलेख संख्या
पंजीकरण कार्यालय
वर्ष को चुने
ग्रीवेंस दर्ज करने की प्रक्रिया
स्टेप 1 सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर जाए
स्टेप 2 पब्लिक ग्रीवेंस के ऑप्शन को चुने
स्टेप 3 आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे नया परिवार दर्ज करे के ऑप्शन पर जाकर 10 अंको का मोबाइल नंबर दर्ज करे
स्टेप 4 रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक otp आएगी उस otp को otp के कॉलम में डाले
स्टेप 5 जिसके बाद ग्रीवेंस का फॉर्म खुल जायेगा
स्टेप 6 जिसके बाद पूछी गई सभी जानकारी उसमे भरकर फॉर्म को सबमिट करें
जिससे आपका ग्रीवेंस दर्ज हो जाएगा
ग्रीवेंस की स्थिति देखे
स्टेप 1 राजस्व एवम भूमि सुधार विभाग बिहार के ऑफिशल वेबसाइट से होम पेज पर जाए
स्टेप 2 आपको पब्लिक ग्रीवेंस का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे
स्टेप 3 आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे आप परिवाद/ अपील/ पुनरीक्षण की स्थिति के अंदर अपना यूनिक नंबर और कैप्चा कोड डालकर खोजे के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
स्टेप 4 अब आप अपना ग्रीवेंस स्टेटस देख सकते है ।
लगान से लम्बित भुगतान का स्टेटस चेक करे
स्टेप 1 दिए गए राजस्व एवम भूमि सुधार विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए
स्टेप 2 होम पेज पर ऑनलाइन लगान के विकल्प पर जाए
स्टेप 3 इसके बाद दूसरा ऑप्शन लंबित भुगतान देखें के ऑप्शन पर क्लिक करे जिसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा उसमे अपनी आईडी और पासवर्ड डालकर अपने पेज को वेरिफाई करे
स्टेप 4 जिससे भू लगान से संबंधित जानकारी आपको प्राप्त हो जायेगी ।
Land Record Bihar डैशबोर्ड देखने की प्रक्रिया
स्टेप 1 डैश बोर्ड देखने के लिए सबसे पहले राजस्व एवम भूमि सुधार विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए
स्टेप 2 होम पेज पर डैश बोर्ड के लिंक पर क्लिक करे
स्टेप 3 डैश बोर्ड खुल जायेगा जिसमे आपको कुछ जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देंगी अधिक जानकारी पाने के लिए more info के ऑप्शन पर क्लिक कर सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है ।
Contact Numbers
सभी जिला अधिकारी से बात करने के लिए अलग अलग जिलों में सर्विस उपलब्ध है अगर आप चाहते है की किसी जिले में अधिकारी से सम्पर्क किया जाये उसके लिए बताये गए स्टेप्स फॉलो करें
स्टेप 1 बिहार भूमि के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये
स्टेप 2 होम पेज पर बाएं और KEY CONTACTS के ऑप्शन को सर्च करे
स्टेप 3 आपके सामने KEY CONTACT ( DCLR ADM) का विकल्प दिखेगा
स्टेप 4 जहाँ list of District Land Aquisition Officer पर क्लिक करे
स्टेप 5 नए पेज पर सभी जिलों के नाम और उनका संपर्क नंबर उपलब्ध है
अपना खाता बिहार हेल्पलाइन
वैसे हमारे तरह से पूरी कोशिश की गई वेबसाइट के जरिए सभी जानकारी उपलब्ध कराया जाए फिर भी अगर कोई समस्या आए तो आप बिहार के हेल्पलाइन से मदद ले सकते है ।
- Tollfree number – 18003456215
- Help line no – 06122280012
- Email id- emutationbihar@gmail.com & revenuebihar@gmail.com