{नई नौकरियों की सूची} हरियाणा रोज़गार मेला: Latest Jobs @ hrex.gov.in 2023

Rojgar Mela Online Application & Download Form | Haryana Rojgar Mela Employemnt Registration 2022 | Haryana Employment Exchange Portal | हरियाणा रोजगार मेला पंजीकरण | hrex Job Application Status Check

इस लेख में हम हरियाणा रोज़गार मेला के बारे में सभी जानकारी देंगे कि आप हरियाणा रोज़गार मेला में कैसे अप्लाई कर सकते है Haryana Rojgar Mela में कैसे भाग ले इत्यादि ।

अगर देखा जाए तो Haryana Rojgar Mela सरकार के द्वारा बेरोजगार युवाओं के लिए चलाया जा रहा है और यह मेला हरियाणा राज्य में 11 Dec 2019 से रोहतक अंबाला, हिसार, गुरुग्राम जैसे जगहों पर चलाया जा रहा है

इस मेला के माध्यम से जितने भी शिक्षित युवा है जिनको जॉब नहीं मिल पाई है तो उनको जॉब प्रदान करने कार्य किया जा रहा है ।

Table of Contents

Key Features of the Hrex Employement Scheme 2022

योजना का नामहरियाणा रोज़गार मेला
किसने लॉन्च किया हैहरियाणा सरकार
विभागशैक्षिक विभाग
एंप्लॉयमेंट एक्सचेंजों की संख्या65
रोजगार विनिमय द्वारा किए गए कार्यआवेदकों का पंजीकरण
उनकी प्लेसमेंट
बेरोजगार युवाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटhrex.gov.in
हरियाणा रोज़गार मेला haryana rojgar mela official portal

Employment Department of Haryana (hrex.gov.in) Latest Job Updates

  • Ayush Haryana has inivted applications for 22 Job Vacancies for ‘‘Ayush Yog Coach
  • You can download Job Notification and Appllication Form form the link give below
  • Download in PDF

हरियाणा रोज़गार मेला में कौन – कौन भाग ले सकते है ?

इस मेला के अंतर्गत बेरोजगार युवा भाग ले सकते है, लेकिन केवल शिक्षित बेरोजगार युवा को जॉब प्रदान किया जाएगा । उदाहरण के तौर पर 10th, 12th, B.Sc, B.Com, BA, Diploma इत्यादि डिग्री होनी चाहिए ।

ऐसा इसलिए क्योंकि जितने भी शिक्षित बेरोजगार युवा है उनको उनके शैक्षणिक योग्यता के अनुसार जॉब प्रदान किया जाएगा । Haryana Rojgar Mela में कई बड़ी – बड़ी कंपनी कंपनी हिस्सा लेने वाली है ।

Pradhan Mantri Awas Yojana New List 2022

हरियाणा रोज़गार मेला ऑनलाइन आवेदन ?

दोस्तों, मुख्य रूप से हरियाणा के Employment Exchange Portal के जरिए सभी तरह के शैक्षणिक योग्यता वाले लोगों को जॉब प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है ।

हर साल इस मेला में कई बड़ी – बड़ी कंपनी हिस्सा लेती है और लाखों लोगों को रोज़गार देने का काम करती है । यदि आप भी Haryana राज्य में निवास करते है और आप जॉब की खोज कर रहे है तो आप Haryana राज्य के रोज़गार कार्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन Apply कर सकते है ।

आवेदन करने के लिए किन – किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है ?

  • सर्वप्रथम अगर आप हरियाणा रोज़गार मेला का लाभ उठाना चाहते है तो आपको हरियाणा राज्य का निवास प्रमाण पत्र देना होगा ।
  • अगर आप बेरोजगार है और आप हरियाणा राज्य में रहते है तो आप रोजगार मेला योजना का लाभ उठा सकते है ।
  • आवेदनकर्ता का उम्र कम से कम 18 साल होना चाहिए तभी वो इस योजना के पात्र है ।
  • मोबाइल नंबर ।
  • आधार कार्ड ।
  • राशन कार्ड
  • योग्य शैक्षिक प्रमाण पत्र
  • UEA स्व घोषणा पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आवेदक का हस्ताक्षर
  • तीन साल पुराना (पहली नवंबर को) रोजगार पंजीकरण का सत्यापित आईडी कार्ड
  • परिवार के प्रमुख के हस्ताक्षर / अंगूठे का निशान
  • अनुभव प्रमाण पत्र (Optional)

नौकरी आवेदन करने के लिए hrex.gov.in पर पंजीकरण प्रक्रिया

  • सबसे पहले haryana rojgar mela की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ
  • होमपेज पर के मेनू पर Account (खाता) ऑप्शन के तहत (Register) रजिस्टर बटन पर क्लिक करें
  • उसके बाद Register as Job Seeker option पर क्लिक करें और Sign Up बटन पर क्लिक करें
  • बाद में अपना मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड दर्ज करें और OTP (ओटीपी) बटन पर क्लिक करें
registration on haryana rojgar mela website
  • अब OTP नंबर डालें और Verify (वेरीफाई) बटन पर क्लिक करें
  • अगले चरण में अपनी साख के साथ लॉगिन करें
  • अब आपको पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए प्रोफाइल विवरण भरना होगा
fill details to apply for haryana rojgar mela
  • Personal details
  • Communication
  • Qualification
  • Experience
  • Physical Attributes
  • Preference
  • Miscellaneous
  • इस तरह आप हरियाणा रोज़गार मेला के लिए आवेदन करने के लिए सभी विवरण भर सकते हैं

साइन इन करने कैसे करें ?

  • सर्वप्रथम आपको हरियाणा रोज़गार मेला के आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की आवश्यकता पड़ती है ।
  • जब आप रोज़गार मेला के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएंगे तो साइट का Home Page खुलेगा ।
  • अब आपको अकाउंट का सेक्शन नजर आ रहा होगा और आपको यहां साइन इन का ऑप्शन नजर आएगा, इस ऑप्शन में आपको क्लिक करना पड़ेगा ।
  • ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके स्क्रीन पर नेक्स्ट पेज खुलेगा । यहां आपको अपना यूजर आईडी, और पासवर्ड दर्ज करना होगा, इसके अलावा CAPTCHA भी डालना होगा ।
  • सभी तरह के डिटेल्स भर लेने के बाद आपको साइन इन के बटन पर क्लिक करना पड़ेगा ।
  • इस तरह आप Haryana Rojgar Mela के लिए साइन इन कर सकते हैं

हरियाणा रोज़गार मेला में आवेदन कैसे करें और इसकी प्रक्रिया क्या है ?

राज्य के जितने भी शिक्षित बेरोजगार युवा है जो सरकार के द्वारा चलाई जा रही हरियाणा रोज़गार मेला में आवेदन करना चाहते है तो वो मेरे द्वारा बताए गए प्रक्रिया को फॉलो कर सकते है :-

  • यदि आप रोजगार मेला में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले Haryana Employment Exchange के आधिकारिक वेबसाइट पर जाने Home Page ओपन हो जाएगा ।
  • अब आपको पेज में Fresh Jobseeker का विकल्प दिखाई देगा और आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा । जिसके बाद आप अगले पेज पर विजिट करेंगे ।
  • इसमें आपको अपना फोन नंबर दर्ज़ करके ओटीपी के माध्यम से फोन नंबर का वेरिफिकेशन करना होगा। जिसके बाद आप अगले प्रक्रिया की ओर बढ़ेंगे ।
  • अब आपको Hayana Job Fair Portal Apply Form नजर आएगा और आपको फॉर्म में मांगे गए सभी Details को ठीक प्रकार भरना होगा ।
  • जब आप फॉर्म में सभी डिटेल्स को ठीक प्रकार से भर लेंगे तो आपको अगली प्रक्रिया के तौर पर साइनअप के बटन पर क्लिक करना पड़ेगा । फिर आपको लॉगइन करने की आवश्यकता पड़ती है, जैसे ही आप लॉगइन करते है तो आपके स्क्रीन पर रोजगार मेला का आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा ।
  • इस आवेदन फॉर्म में आपको पर्सनल जानकारी भरनी पड़ती है । अर्थात आपको आधार संख्या, शैक्षणिक योग्यता, मोबाइल नंबर, नाम, एड्रेस इत्यादि ।
  • जब आप सही डिटेल्स डाल लेते है तो आपको सबमिट बटन पर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट करना होगा
  • इस प्रकार से Haryana Rojgar Mela आवेदन सफलतापूर्वक हो जाता है ।

हरियाणा रोज़गार मेला 2022 की सूची ?

  • सबसे पहले आपको एम्प्लॉयमेंट डिपार्टमेंट ऑफ़ हरियाणा की आधिकारिक पोर्टल पर जाने की आवश्यकता पड़ती है ।
  • जब आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएंगे तो साइट का होम पेज ओपन होगा ।
  • अब आपको पेज के उपर ही अपकमिंग जॉब फेयर शेड्यूल दिसंबर 2019 का विकल्प नजर आएगा । आपको इस विकल्प पर क्लिक करना पड़ेगा ।
  • जब आप इस विकल्प पर करेंगे तो आपके स्क्रीन पर Rojgar Mela की सूची दिखाई देने लगेगी । आप इसे पीडीएफ के रूप में डाउनलोड कर सकते है ।

हरियाणा रोज़गार मेला में आवेदन करने वाले लोगों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश ?

  • यदि आप रोज़गार मेला में अप्लाई करना चाहते है तो आपको किसी भी तरह का फीस नहीं देना होगा । क्योंकि, इसमें किसी प्रकार का शुल्क नहीं मांगा गया है।
  • इस तरह के स्कीम में रिक्त पदों के लिए लोकल एरिया की रिक्ति होगी ।
  • अगर आप इस रोज़गार मेला में हिस्सा लेते है तो आपको किसी तरह का भत्ता प्रदान नहीं किया जाएगा।
  • इसके बाद आपको पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, नियोजनालय प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता संबंधित कागज, experience इत्यादि ।

आवश्यक जानकारी

हरियाणा रोज़गार मेला के द्वारा चलाई जा रही रोजगार मेला योजना के तहत आप अप्लाई करके जॉब प्राप्त कर सकते है ।

Haryana Employment Department के द्वारा टाइम – टाइम पर रोजगार देने का कार्य आयोजित किया जाता है । अगर देखा जाए तो इस कार्य में हर छोटी – बड़ी कंपनी हिस्सा लेती है, इस तरह से रोजगार डिपार्टमेंट लोगों के लिए रोजगार प्राप्त करने का अवसर प्रदान करती है । हालांकि, इस योजना का प्रॉफिट पुरुष एवं महिला दोनों उठा सकते है

Haryana Rojgar Mela Helpline Numbers List

Haryana Employment Exchange OfficesPhone NumbersEmail-ids
डायरेक्टरेट ऑफ़ एंप्लॉयमेंट पंचकूला – हरियाणा0172-2570054, 2570065, 2570048,
Toll Free: 18001802403
[email protected]
स्टेट एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज0172-2584055[email protected]
विश्वविद्यालय रोजगार सूचना और मार्गदर्शन ब्यूरो
UEI&GB, कुरुक्षेत्र01744-238095[email protected]
UEI&GB, हिसार01662-289803[email protected]
UEI&GB, रोहतक01262-274159[email protected]
अंबाला डिवीजन
डिवोशनल एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज अंबाला0171-2551667, 0171-2552657[email protected]
सब डिवोशनल एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज बरारा01731-283030[email protected]
सब डिवोशनल एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज नरसिंहगढ़01734-285748[email protected]
डिस्ट्रिक्ट एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज कुरुक्षेत्र01744-220378[email protected]
सब डिवोशनल एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज पिहोवा01741-221920[email protected]
डिस्ट्रिक्ट एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज पंचकूला0172-2584055[email protected]
सब डिवोशनल एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज मोरनी01733-250043[email protected]
सब डिवोशनल एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज कालका01733-225085[email protected]
डिस्ट्रिक्ट एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज यमुनानगर01732-237849[email protected]
डिस्ट्रिक्ट एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज कैथल01746-228645[email protected]
सब डिवोशनल एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज गुलहा01743-220070[email protected]
गुरुग्राम डिवीजन
डिवोशनल एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज गुरुग्राम0124-2322030[email protected]
डिस्ट्रिक्ट एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज फरीदाबाद0129-2299958[email protected]
सब डिवोशनल एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज बल्लभगढ़0129-2240032
[email protected]
डिस्ट्रिक्ट एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज पलवल01275-252187[email protected]
सब डिवोशनल एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज होडल01275-228284reehodal.yahoo.com
सब डिवोशनल एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज हथीन01275-261246
[email protected]
डिस्ट्रिक्ट एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज नूंह01267-274664[email protected]
सब डिवोशनल एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज झिरका फिरोजपुर01268-278857[email protected]
डिस्ट्रिक्ट एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज रेवाड़ी01274-250013[email protected]
सब डिवोशनल एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज कोसली01259-276960[email protected]
डिस्ट्रिक्ट एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज नारनौल01282-250350[email protected]
सब डिवोशनल एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज महेंद्रगढ़01285-222162[email protected]
हिसार डिवीजन
डिवोशनल एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज हिसार01662-289754, 237031, 289803[email protected]
सब डिवोशनल एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज हांसी01663-254226[email protected]
डिस्ट्रिक्ट एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज फतेहाबाद01667-224465[email protected]
सब डिवोशनल एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज रतिया (फतेहाबाद)01697-253822[email protected]
सब डिवोशनल एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज टोहाना (फतेहाबाद)01692-221689[email protected]
डिस्ट्रिक्ट एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज सिरसा01666-247443[email protected]
सब डिवोशनल एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज डबवाली (सिरसा)01668-224997[email protected]
सब डिवोशनल एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज ऐलनाबाद (सिरसा)01698-223430[email protected]
डिस्ट्रिक्ट एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज जींद01681-245273[email protected]
सब डिवोशनल एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज नरवाना (जींद)01684-242112[email protected]
सब डिवोशनल एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज सैफीडॉन (जींद)01686-265135[email protected]
डिस्ट्रिक्ट एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज भिवानी01664-242218[email protected]
सब डिवोशनल एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज चौ। दादरी (भिवानी)01250-220171[email protected]
सब डिवोशनल एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज लोहारू (भिवानी)01252-258975
[email protected]
सब डिवोशनल एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज सिवानी (भिवानी)01255-278122[email protected]
सब डिवोशनल एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज तोहसम (भिवानी)01253-258066[email protected]
रोहतक डिवीजन
डिवोशनल एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज रोहतक01262-247573[email protected]
सब डिवोशनल एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज महम01257-234373[email protected]
डिस्ट्रिक्ट एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज सोनीपत01302-218740[email protected]
सब डिवोशनल एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज गोहाना01263-258392[email protected]
सब डिवोशनल एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज गणौर01302-460694[email protected]
डिस्ट्रिक्ट एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज झज्जर01251-254305[email protected]
सब डिवोशनल एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज बहादुरगढ़01276-297464[email protected]
डिस्ट्रिक्ट एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज करनाल01842-266912[email protected]
सब डिवोशनल एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज असंध01749-277013[email protected]
सब डिवोशनल एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज इन्द्री01842-382090[email protected]
डिस्ट्रिक्ट एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज पानीपत01802-646110[email protected]
सब डिवोशनल एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज समालखा01802-571577[email protected]

Haryana Rojgar Mela निष्कर्ष

दोस्तों हम आशा करते है कि आपको Haryana Rojgar Mela से जुड़ी सभी आवश्यक डिटेल्स प्राप्त हो गई होगी । अगर आपके मन में हरियाणा रोज़गार मेला से जुड़े कुछ प्रश्न हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है ।

FAQs

हरियाणा रोज़गार मेला योजना फायदेमंद है या नहीं ?

जी हां दोस्तों, हरियाणा रोज़गार मेला योजना काफी फायदेमंद क्योंकि, इस योजना के तहत शिक्षित बेरोजगार युवा को रोजगार प्रदान करने का कार्य किया जाता है ।

हरियाणा रोज़गार मेला के तहत नौकरी प्राप्त करने के लिए कौन से लोग आवेदन कर सकते है ?

हरियाणा राज्य में रहने वाला युवा 12th या ग्रेजुएट स्तर का शिक्षा प्राप्त किया है और वो बेरोजगार है तो वो रोजगार मेला में रोज़गार प्राप्त करने के लिए अप्लाई कर सकते है।

किन – किन शहर में हरियाणा रोजगार मेला को आयोजित किया जा रहा है ?

अगर देखा जाए तो पंचकूला, अंबाला, करनाल, पानीपत, हिसार, रोहतक, फतेहाबाद, यमुनानगर, इत्यादि जैसे city में रोजगार मेला का आयोजित किया जा रहा है । अगर आप इससे जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर visit कर सकते है ।

हरियाणा रोज़गार मेला के तहत कब – कब मेला को आयोजित किया जाएगा कैसे सूचना मिलेगी ?

यदि आप मेला से जुड़ी तिथि, समय इत्यादि की सूचना प्राप्त करना चाहते है तो आपको हरियाणा रोजगार कार्यालय के ऑफिशियल वेबसाइट पर visit करके जॉब फेयर शेड्यूल पर क्लिक करना होगा । इसके बाद एक पीडीएफ दिखाई देगी, जिसे आपको डाउनलोड करना पड़ेगा ।