UP Rojgar Mela Registration 2022 | रोजगार मेला रजिस्ट्रेशन 2022 UP | UP Rojgar Mela Online Application Form | UP Rojgar Mela ITI Jobs List 2022 | रोजगार मेला हेल्पलाइन नंबर
दोस्तों उत्तर प्रदेश सरकार अपने राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए कुछ ना कुछ स्कीम लागू करती रहती है | अगर देखा जाए तो यूपी सरकार बेरोजगार युवाओं के लिए यूपी रोजगार मेला योजना को लॉन्च किया है ।
UP Rojgar Mela 2022 के तहत जॉब प्राप्त करने के लिए युवाओं का शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक, इंटर, BA, बीकॉम, बीएससी, एमएससी इत्यादि होना चाहिए । अगर आप यूपी राज्य के स्थाई निवासी है तो आप यूपी रोजगार मेला में हिस्सा लेकर जॉब प्राप्त कर सकते है ।
आज हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे की यूपी रोज़गार मेला में पंजीयन कैसे करें, दस्तावेज में क्या – क्या मांगा गया है इत्यादि तो आप इस लेख को लास्ट तक पढ़े ।
जॉब सीकर के लिए सारांश कहीं भी कभी भी ऑनलाइन पंजीकरण एक पोर्टल पर उपलब्ध सभी सरकारी नौकरियां ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा ईमेल के माध्यम से नौकरी की अधिसूचना श्रेणी, स्थान, विभाग और वेतन का उपयोग करके नौकरियां खोजें
Mukhyamantri Abhyudaya Yojana 2022
Table of Contents
UP Rojgar Mela 2022
जो लोग बेरोजगार है और वो लोग नौकरी करने की चाह रखते है तो उनके लिए यह एक तरह का आयोजन है । जिसमें छोटे कंपनी से लेकर बड़े कंपनी तक और सरकारी, प्राइवेट कंपनी दोनों एकत्रित होती है । ये सभी कंपनी अपने नियम के अनुसार कैंडिडेट का चयन करती है । कैंडिडेट भी अपने मन मुताबिक कंपनी का चयन करके अप्लाई कर सकते है ।
यूपी रोज़गार मेला 2022
उत्तर प्रदेश राज्य में ही नहीं बल्कि, पूरे भारत में बेरोजगारी की परेशानी बढ़ती जा रही है । ऐसी स्थिति में यूपी सरकार के माध्यम से आयोजित किया गया यूपी रोजगार मेला एक बेहतर कदम साबित हो सकता है ।
हालांकि, इस मेला संबंधित यह खबर आ रही है कि यूपी के 1 जिला में नहीं करीब 70 जिला में यूपी रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा और सबसे खास बात यह है कि इस मेला में तकरीबन 70000 हजार से भी ज्यादा खाली पदों पर भर्ती की प्रक्रिया की जाएगी ।
लेकिन इस मेला से संबंधित जो लिस्ट जारी की गई है उसमें मात्र 18 जिले का नाम दर्शाया गया है । हालांकि, माना ये जा रहा है कि अभी लिस्ट में कुछ संशोधन किया जाएगा और उसमें कुछ जिलों के नाम ऐड किए जाएंगे । इस यूपी रोजगार मेला के तहत आप काफी सरल तरीके से रोजगार प्राप्त कर सकते है ।
UP Rojgar Mela का उद्देश्य क्या है ?
अगर देखा जाए तो उत्तर प्रदेश रोजगार मेला का एक ही उद्देश्य है कि जितने भी राज्य में रहने वाले शिक्षित युवा है जो बेरोजगार है । उन्हे इस योजना के जरिए एक्सपीरिएंस, शैक्षणिक योग्यता इत्यादि के आधार पर जॉब प्रदान करना है और उन्हें आत्मनिर्भर की ओर बढ़ाना ।
यूपी रोजगार मेला के मुख्य तथ्य क्या – क्या है ?
1., यूपी रोजगार मेला योजना के तहत अगर कोई व्यक्ति जॉब प्राप्त करना चाहता है तो उनकी योग्यता मैट्रिक, इंटर, बीए, बीकॉम, बीएससी, एमकॉम इत्यादि तक होना चाहिए ।
2. UP Rojgar Mela के अनुसार व्यक्तियों की आयु सीमा किसी भी तरह का निर्धारित नहीं किया गया है ।
3. इस योजना में अप्लाई करने वाले व्यक्ति उत्तर प्रदेश के रहने वाले होने चाहिए ।
4. यूपी रोज़गार मेला में अप्लाई करने वाले व्यक्ति पहले किसी भी तरह के जॉब में शामिल नहीं होने चाहिए ।
UP Rojgar Mela में आवेदन करने के लिए किन – किन दस्तावेज की जरूरत पड़ती है ?
- पहचान प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- एड्रेस प्रूफ
- एजुकेशनल क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट
- पासपोर्ट साइज़ का फोटो
यूपी रोजगार मेला का फायदा कैसे उठाएं ?
अगर आप यूपी रोजगार मेला का फायदा उठाना चाहते है तो आपको सर्वप्रथम रोजगार मेला से संबंधित ऑफिशियल साइट पर अप्लाई करना होगा । यदि आप ऐसा करते है तो आप UP Rojgar Mela का फायदा उठा सकते है।
नियोजक को मिलने वाली सुविधा
1., कंपनी को अपने स्थान पर चुनाव की प्रक्रिया नहीं करनी पड़ती है । यही वजह है कि कंपनी का टाइम और इन्वेस्टमेंट दोनों में बचत होती है ।
2. इसके बाद उनके स्थान पर इतने सांख्य में कैंडिडेट आते है । जिससे वो अपने नियम के हिसाब से चुनाव कर सकते है
3. नियोजक यानी कंपनी ऑनलाइन खुद को पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते है। पोर्टल में हर टाइम नौकरी डाली जा सकती है एवं हटाई जा सकती है ।
जॉब सीकर को मिलने वाली सुविधा
1., कैंडिडेट को हर कंपनी में जॉब के चुनाव के लिए कहीं और नहीं जाना पड़ता है । एक ही लोकेशन में मन मुताबिक नौकरी प्राप्त हो जाती है । ऐसे में उनका टाइम और रुपए बच जाते है ।
2. पोर्टल के जरिए कैंडिडेट को रजिस्ट्रेशन के लिए इधर – उधर नहीं जाना होगा । एक ही पोर्टल में अप्लाई करके अपना नाम रजिस्टर्ड कर सकते है ।
3. इस पोर्टल पर हर तरह के सरकारी एवं प्राइवेट नौकरी प्राप्त हो सकता है ।
बेरोजगार युवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन
UP Rojgar Mela के तहत बेरोजगार कैंडिडेट को जॉब प्रदान करने के लिए लोकल एरिया की कंपनी और कई बड़ी कंपनी अपने कई प्रकार के खाली पोस्ट पर भर्ती करने का कार्य करेगी ।
जितने भी इच्छुक युवा है जो यूपी रोजगार मेला के तहत तरह – तरह के कंपनी के खाली पोस्ट पर जॉब प्राप्त करना चाहते है तो वो सेवायोजन डिपार्टमेंट की ऑफिशयल साइट पर पंजीकरण करवा सकते है और रोजगार मेला में भाग ले सकते है । यही ही नहीं बल्कि, जॉब प्राप्त करने का सुनहरा अवसर प्राप्त कर सकते है ।
इस स्कीम के तहत यूपी में रहने वाले बेरोजगार युवा को सरकार के माध्यम से एक सुनहरा मौका प्रदान की जा रही है । यूपी राज्य के तकरीबन 36 जिलों में रोज़गार मेला को आयोजित किया गया है, जहां युवा भाग लेने के लिए ऑनलाइन Apply कर सकते है। हालांकि, युवाओं की भर्ती तभी होगी जब वो इस योजना के लिए पात्र होंगे ।
यूपी सेवायोजन रजिस्ट्रेशन प्रकिया (UP Rojgar Mela Online Registration Process)
उत्तर प्रदेश के इच्छुक कैंडिडेट उत्तर प्रदेश रोजगार मेला 2022 का हिस्सा बनना चाहते है तो ऐसे कैंडिडेट अपने District के मुताबिक हिस्सा बन सकते है और अपने मन मुताबिक कंपनी या संस्था में जॉब प्राप्त करने का मौका पा सकते है ।
UP Rojgar Mela के तहत जॉब प्राप्त करने के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट को कोई फीस नहीं देना होता है । लेकिन इसके उन्हें पहले सेवायोजन की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना पंजीयन करवाना होता है ।
यूपी राज्य के जितने भी बेरोजगार युवा है जो यूपी रोजगार मेला का फायदा उठाने के लिए पंजीकरण एवं आवेदन करना चाहते है तो वो हमारे द्वारा बताए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो कर सकते है :-
1. सेवायोजन डिपार्टमेंट के ऑफिशियल साइट पर जाएं ।
2. अब दिए गए रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करें, जिसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा ।
3. अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगे गए सभी डिटेल जैसे :-
- अपनी श्रेणी चुने (जॉब सीकर, नियोजक, सेवा मित्र) : किसी एक को चुनें
- नाम
- 10 अंकों का मोबाइल नंबर
- यूजर आईडी
- 8 अंकों का पासवर्ड दर्ज करें
- पासवर्ड की पुष्टि कीजिये
- कैप्चा अंक दर्ज करें
4. आखिरकार ऑनलाइन पंजीकरण के लिए एंटर बटन पर क्लिक करें
5. अब आपके द्वारा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी ।
Note: 1. पासवर्ड कम से कम 8 और अधिकतम 12वर्णों का होना चाहिए और स्पेशल करैक्टर की मान्य सूची 2. एक वर्ण अपर केस में और एक लोअर केस में होना अनिवार्य है 3. पासवर्ड में कम से कम एक नंबर भी होना चाहिए और एक स्पेशल करैक्टर भी होना चाहिए
लॉगिन प्रक्रिया
- सबसे पहले UP Rojgar Sangam की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ
- अब आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर एक होमपेज खुलेगा
- मेन्यू बार पर लॉगिन ऑप्शन पर क्लिक करें
- अब आवश्यक ऑप्शन चुनें
- Job Seeker
- Employer
- Departmental Officers
- Sewa Mitra
- Admin
- बाद में User Id और Password पर क्लिक करें
- Captcha कोड दर्ज करें और Submit बटन पर क्लिक करें
यूपी रोजगार मेला में अप्लाई करने की प्रकिया
अब आपको लॉगइन करने की आवश्यकता पड़ती है, आप अपने द्वारा बनाए गए यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉगइन कर सकते है ।
5. अब आपको अपने योग्यता से संबंधित डिटेल्स, एक्सपीरिएंस से संबंधित डिटेल्स इत्यादि भर लें । इसके बाद आपको नौकरी से जुड़े नोटिफिकेशन मिलना शुरू हो जाएगा ।
6. आप नौकरी के अधिसूचना के माध्यम से काफी आसानी से रोजगार मेला में हिस्सा लेने के लिए अप्लाई कर सकते है ।
सरकारी नौकरी (Government Jobs) सर्च करने की प्रक्रिया क्या है ?
1. अगर आप उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं फिर आपको रोज़गार मेला की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें ।
2. अब होमपेज के मेनू पर सरकारी नौकरियों (Government Jobs) के ऑप्शन पर क्लिक करें
अब आपको नीचे दिए गए विकल्पों को चुनना होगा
- समस्त विभाग
- समस्त जनपद
- समस्त भर्ती प्रकार
- समस्त भर्ती समूह
- समस्त पद के प्रकार
- समस्त पद
4. उसके बाद आपको राज्य में उपलब्ध सरकारी नौकरियों की सूची को प्राप्त करने के लिए खोजें बटन दर्ज करना होगा
प्राइवेट नौकरी (Private Jobs) सर्च करने की प्रक्रिया क्या है ?
1. यूपी रोजगार मेला के आधिकारिक साइट सेवायोजन पर visit करें । होम पेज खुलने का इंतेज़ार करें ।
2. अब आपको मेनू बार पर Private jobs का ऑप्शन दिखाई देगा उस ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा ।
3. अब आपको मांगी गई सभी डिटेल्स जैसे
- सेक्टर
- वेतन
- एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
- जिला
4. जब सही तरह से एवं उचित जानकारी दर्ज़ कर लेंगे तो आपको इसके बाद सर्च करें के बटन पर क्लिक करना पड़ेगा । सर्च करने के बाद प्राइवेट नौकरी की पूरी लिस्ट सा जाएगी ।
UP Rojgar Mela List 2022
Company Name | Designation | Educational Qualification | Salary Per Month | Last Date to Apply |
Bharat Pe | Marketing (Field Sales Ex) | SSC / High School | Rs. 16000 | 15-03-2021 |
Garrison Securitas Limited | Security Supervisor | HSC / Intermediate, Graduate | Rs. 15000 | 15-03-2021 |
Bharat Havells | Supervisor Store manager Area manager | Graduate | Rs. 9500 | 16-03-2021 |
Eminence Manpower Solutions Pvt Ltd | Associate Trainee (Machine Operator) | ITI | Rs. 12000 | 15-03-2021 |
VKC footwear group | Helper | SSC / High School | Rs. 10800 | 17-03-2021 |
Randstad India Pvt Ltd | Branch Relationship Executive | Graduate | Rs. 9500 | 17-03-2021 |
Telecom Network Solution Pvt Ltd | Non-Tech | HSC / Intermediate, SSC / High School | Rs. 12000 | 26-03-2021 |
Privilege People | Office Assistant | High school | Rs. 10500 | 16-03-2021 |
UP Rojgar Mela Helphine Numbers
अगर आपको यूपी रोजगार मेला से संबंधित कुछ जानकारी प्राप्त करनी है तो आप यूपी रोजगार मेला योजना के हेल्प लाइन संख्या में कॉल करके या फिर ईमेल के जरिए जानकारी प्राप्त कर सकते है ।
- ईमेल आईडी sewayojan-up[atr]gov[dot]in इसपर संपर्क कर सकते है ।
- या फिर 0522-2638995 & 91-7839454211 नंबर पर कॉल करके संपर्क कर सकते है ।
निष्कर्ष
दोस्तों, आज हम इस लेख के माध्यम से यूपी रोजगार मेला से संबंधित सभी जानकारी प्रदान किए है ताकि आपको UP Rojgar Mela योजना से संबंधित कुछ भी परेशानी ना हो और आप इसका लाभ अच्छे से उठा सकें । अगर आपको यूपी रोजगार मेला से संबंधित कुछ प्रश्न पूछने हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है ।
FAQs
यूपी रोजगार मेला में कौन – कौन भाग ले सकता है ?
यूपी रोजगार मेला में हिस्सा लेने के लिए केवल यूपी राज्य के निवासी ही पात्र होंगे और वो ऑनलाइन पंजीकरण करवाकर इस मेला में हिस्सा ले सकते है।
सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण कैसे करें ?
आप सेवायोजन पोर्टल पर ऑनलाइन के जरिए पंजीकरण कर सकते है । अगर आप पंजीकरण के प्रक्रिया के बारे में जानना चाहते है तो आप लेख के उपर बताए गए पंजीकरण प्रक्रिया को अपना सकते है।