saralharyana.gov.in online | Saral Haryana Portal Registration | Haryana Saral Portal Login | Haryana Antyodaya Saral Portal Registration | हरियाणा सरल पोर्टल | Online Antyodaya Saral Portal Haryana
अंत्योदय सरल पोर्टल योजना मुख्य रूप से हरियाणा मंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा लांच की गयी इस योजना की शुरुवात 25 दिसंबर को शुरू की गयी थी I
Saral Portal Haryana के माध्यम से हरियाणा में रह रहे सभी नागरिको के सुविधा के लिए एक ऐसे पोर्टल का निर्माण किया गया है जिसमें सरकार की सभी योजनाए या सूचि एक ही स्थान पर संग्रहित किया जा सकें I
Saral Portal के माध्यम से जनता सभी योजनाओ का लाभ एक ही पोर्टल के जरिये ले सकते है इस योजना में राज्य के 480+ विभागों को सम्मलित किया गया है I
यह एक एकल और आसान सुविधा प्लेटफार्म है I इस योजना को शुरू करके हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य बन गया गया था जहाँ सभी सरकारी योजनाए ऑनलाइन उपलब्ध हो गयी थी I
अगर आप पोर्टल के माध्यम से किसी भी योजना का लाभ लेना चाहते है तो तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े I
Table of Contents
हरियाणा सरल पोर्टल- saralharyana.gov.in 2022
हरियाणा सरकार हर समय नागरिको के लाभ के लिए कोई नया कदम उठाती रहती है जिससे उन्हें लाभ प्राप्त हो
पहले कई ऐसे योजनाये थी जिनका लाभ लेने के लिए नागरिको को अलग अलग वेबसाइट या फिर दफ्तरों का चक्कर लगाना पड़ता था जिससे परेशानी भी उतपन्न होती थी इसी को ध्यान में में रखते हुए सरकार ने सरल अन्तोदय पोर्टल योजना की शुरुवात की जिसमे सभी योजनाये एक ही पोर्टल पर दिया गया है जिससे राज्य के नागरिक घर बैठे आवेदन कर सकते है I
Haryana Saral Portal के माध्यम से लाभ लेने के लिए राज्य के नागरिको को पोर्टल पर अपनी आईडी बना सकते है , उस पर जुड़े योजनाओ सेवाओं के बारे में भी देख सकते है I इस पोर्टल पर 37 विभागों के 425 सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध है I
कभी कभी किसी भी कारण से पोर्टल पर उपलब्ध योजनाओ और सेवाओं में बदलाव किये जाते है जैसे कुछ समय के लिए कुछ योजनाए बंद हो जाती है अगर आप भी कभी ऐसे समस्याओ का सामना कर रहे है तो घबराइयेगा मत I कोरोना जैसे महामारी में ई – पास जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध की गयी है I
हरियाणा अंत्योदय सरल पोर्टल (New Update)
भारत में नागरिको के सुविधा के लिए फेसलेस, कैशलेश, पेपरलेस सर्विस स्कीम / डिलीवरी मॉडल के विज़न के रूप में बनाया गया है I
अन्तोदय सरल योजना का लक्ष्य 500 से अधिक सेवाओं का पूर्ण डिजिटलीकरण के माध्यम से ले सकते है I हरियाणा के राज्य के नागरिक अब सभी योजना का लाभ एक ही स्थान पर घर बैठे प्राप्त कर सकते है I
साथ में राशन कार्ड , डायरी लोन , पेंशन लोन जैसे योजनाओ की तालिका पीडीएफ के रूप में प्राप्त कर सकते है I अन्तोदय सरल पोर्टल पुरे राज्य में सरकार से नागरिको के सेवाओं और योजनाओ से वितरित और ट्रैकिंग के लिए एक ही पोर्टल बनाया गया है I
Covid -19 के समय इसी पोर्टल के माध्यम से लॉक डाउन में ई – पास बनाये जा रहे है जिसमे ई पास डाउनलोड करने के बाद नाईट पास कर्फ्यू का इस्तेमाल कर सकता है इसके अलावा और भी नयी योजनाए निकाली गयी है जैसे लॉक डाउन / कर्फ्यू (उद्योग और वाणिज्य विभाग के दौरान ओधोगिक वाणिज्यिक के संचालन फिर से शुरू करने की अनुमति ( प्रिंट स्वीकृत पास और स्वीकृति पत्र ) आदि I
Saral Portal Haryana Highlights
योजना का नाम | अंत्योदय सरल हरियाणा पोर्टल |
किसके द्द्वारा शुरू की गयी | हरियाणा के मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा |
लाभ | सभी सरकारी योजनाओ के लिए एक ही मंच।, हरियाणा के नागरिक |
उद्देश्य | नागरिको को सरकारी योजनाओ का लाभ लेने के लिए कोई असुविधा ना हो |
योजना शुरू तिथि | 25 दिसंबर 2014 |
योजना की अंतिम तिथि | उपलब्ध नहीं है |
श्रेणी | हरियाणा सरकारी योजना |
वेबसाइट | https://saralharyana.gov.in/ |
टोल फ्री नंबर | 1800 2000 023 |
Haryana Yuva Naukri Protsahan Yojana
उपलब्ध विभागों की सूचि
हरियाणा सरल पोर्टल पर हरियाणा में उपलब्ध सभी सरकारी योजनाओ के लिए उपलब्ध विभागों की सूचि दी गयी है जिसकी मदद से आप पता लगा सकते है कौन कौन सी योजनाएं इसमें शामिल की गयी है I यहाँ सभी विभागों ी जानकारी भी दी गयी है
- हाउसिंग बोर्ड विभाग
- शहरी स्थानीय निकाय विभाग
- एसएससी और बीसी कल्याण विभाग
- महिला एवं बाल विकास विभाग
- कृषि विभाग
- पशुपालन और डेयरी विभाग
- बोर्ड ऑफ़ स्कूल शिक्षा विभाग
- भवन और अन्य निर्माण श्रमिक बोर्ड विभाग
- धर्मार्थ कार्य ( तीर्थ से जुड़े कार्य ) विभाग
- दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम विभाग
- रोजगार विभाग
- वित् विभाग
- मत्सय विभाग
- खाद और आपूर्ति विभाग
- हरियाणा पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण विभाग
- वन विभाग हरियाणा विभाग
- हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड विभाग
- अनुसूचित जाति वित् और विकास निगम विभाग
- हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड विभाग
- हरियाणा महिला विकास निगम विभाग
- स्वास्थय सेवा विभाग
- बागवानी विभाग
- उद्योग और वाणिज्य विभाग
- श्रम विभाग
- पुलिस विभाग
- मुद्रण और स्टेशनरी विभाग
- सार्वजानिक स्वास्थय और इंजीनिरिंग
- जनसम्पर्क विभाग
- अक्षय ऊर्जा विभाग
- उतर हरियाणा बिजली वितरण नियम
- राजस्व विभाग
- ग्रामीण विकास
- सैनिक और अर्ध सैनिक कल्याण विभाग
- विज्ञानं और प्रोधोगिकी विभाग
- सामाजिक न्याय और अधिकारिता
- खेल एवं युवा मामला
- पर्यटन विभाग
- टाउन एवं कंट्री प्लानिंग
हरियाणा अंत्योदय योजना के सेवाओं की सूचि
- निवासी प्रमाण पत्र
- सूक्षम पोषक उर्वरक
- विवाह पंजीकरण
- नया राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- वृद्धावस्था सम्म्मान भत्ता है
- नए बिजली कनेक्शन
- डॉक्टर आंबेडकर मेधावी छात्र योजना
- साइकिल योजना
- डीलर पॉइंट पंजीकरण
Haryana Saral Portal का लाभ
- सुविधाएं डिजिटलीकरण हो गयी है
- समय और धन की बचत
- हरियाणा राज्य सरकार के योजनाओ का पता करना आसान हो गया है
- सरकार सभी अनुरोधों को एक ही पोर्टल पर स्वीकार कर पायेगी
- जनता सभी योजनाओ का लाभ एक पोर्टल से ले सकती है
- यहाँ ट्रैकिंग की भी सुविधा दी जाएगी
- योजनाओ और सेवाओं की समय पर डिलीवरी होगी
- सरकार और जनता के बीच पारदर्शिता बनी रहेगी
- योजनाओ से जुड़े किसी समस्या का सामना करने पर अधिकारी से बात कर सकते है
- हिंदी और अंग्रेजी भाषाओ में आवेदन और पोर्टल पर जानकारी उपलब्ध है
- नागरिको को एक फेसलेस ,कैशलेश और पेपरलेस सुविधा मिल रही है
- Saral Portal Haryana पर पीडीएफ प्रारूप में सभी सेवा प्रदान की जाएगी
Saral Portal Haryana का उद्देश्य
अन्तोदय सरल हरियाणा योजना का मुख्य उद्देश्य है नागरिको को एक ही पोर्टल पर सभी सरकारी योजनाओ का लाभ देना जिससे उनके समय की बचत हो तथा योजनाओ का लाभ लेने के लिए ज़्यादा समस्याओ का सामना ना करना पड़े I हरियाणा में रहने वाले नागरिक Saral Portal पर उपलब्ध सेवाओं का लाभ ले सकते है I सरकारी दफ्तरों के झंझट से भी बच पाएंगे I
Newly Launched Services/Schemes on Saral Portal
- Passes To Resume Operations of Industrial / Commercial Establishment during Lockdown/Curfew (Industries & Commerce Department) [Print Approved Passes and Approval Letter]
- Movement Pass for General Public (Apply to Concerned Deputy Commissioner) [Print Pass]
- Permission of Events (Marriage, Funeral etc) during Covid
- Track Beneficiary Pension Detail on Haryana Saral Portal (Social Justice & Empowerment)
- Economically Weaker Section (EWS) Certificate for Allotment of Residential Flat or Residential Plot by Housing Board (Revenue)
- Hotel Registration Request (Police)
- Event Verification Request (Police)
- Domestic Help Verification Request (Police)
- NORI Request Registration (Police)
- NOC Request (Police)
- Cyber Cafe Owner Registration on Saral Portal (Police)
- Registration of Lost Property on Saral Portal (Police)
- RTI(Right to Information) Request (Police)
- Register New Complaint Request (Police)
- Procession Request (Police)
- Protest Strike Request (Police)
- CLG (Police)
- Character Certificate Request (Police)
- Police Clearance Certificate Request (Police)
- Employee Verification Request (Police)
- Threat Verification Request (Police)
- Tenant Verification Request (Police)
- Private Security Agency Verification Request (Police)
- Application for BPL Entitlement (Rural Development)
- Saral Portal Online Appointment for Registration of Deeds (Revenue)
- Resubmit Rejected Enclosure for Certificate and Pension (Revenue)
- Application for Providing Employment Opportunities by Establishing Piggery Units Online (Animal Husbandry and Dairying)
- Mukhya Mantri Bhed Bakri Palak Uthan Yojna-General Online (Animal Husbandry and Dairying)
- Mukhya Mantri Bhed Bakri Palak Uthan Yojna-SCSP Online (Animal Husbandry and Dairying)
- Inter District Migration Pension (Social Justice & Empowerment)
- Modify Member Details in Ration Card (Food and Supply)
- SAS Exam (Finance)
- Financial assistance paid to freedom fighter/widows and their dependents/granddaughter Scheme (Charitable Endowments)
- Haryana Shubhra Jyotsna Pension Scheme (Charitable Endowments)
- The Haryana State Shubhra Jyotsna Pension And Other Facilities Scheme 2018 (Chief Secretary Office (STATE))
- Financial Assistance for the Marriage of Daughters Granddaughters and Dependent Sister of Freedom Fighters of Haryana (Chief Secretary Office)
- BOCW Registration Offline to Online (Labour Department)
- Financial Assistance for Education of children of registered workers of HBOCWW Board (Labour Department)
- Renewal of BOCW worker registration on Saral Portal Haryana (Labour Department)
- BOCW – Registration of workers as beneficiary (Labour Department)
- Regularization of Illegal Commercial Conversion in Rehabilitation Scheme (Urban Local Bodies)
- Regularization of Illegal Commercial Conversion in Improvement Trust Scheme (Urban Local Bodies)
- Regularization of Illegal Commercial Conversion in Town Planning Scheme (Urban Local Bodies)
- Approval for Commercial Conversion in Housing Board Scheme (Urban Local Bodies)
- Relief for unauthorized construction and regularization of illegal Commercial conversion in Core Areas (Urban Local Bodies)
- Apply For New Water Connection on Saral Portal (Urban Local Bodies)
- New Sewer Connection (Urban Local Bodies)
योजना की विशेषता
- हरियाणा में रहने वाले नागरिक घर बैठे योजना का लाभ प्राप्त करेंगे
- योजना प्रोसेस आसानी से हो जायेगा
- सभी योजनाओ की जानकारी एक ही वेबसाइट पर मिल जाएगी
- लाइव ट्रैकिंग की सुविधा उपलब्ध की गयी है
- टिकट ट्रैकिंग की सुविधा उपलब्ध है
हरियाणा सरल पोर्टल के लाभ के लिए Id कैसे प्राप्त करें
अंत्योदय सरल योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी के पास सरल पोर्टल का आईडी होना चाहिए जिससे जिस भी योजना का लाभ लेना चाहते हो उसके लिए सबसे पहले आईडी की आवश्यकता होती है I
- सबसे पहले अंत्योदय सरल पोर्टल के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
- होम पेज पर आपको ID Login करने के लिए आईडी रजिस्टर होना ज़रूरी है आईडी रजिस्टर के लिए आपके पास ईमेल और मोबाइल नंबर होना चाहिए
- Register Here के विकल्प को चुने
- आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे पूछे गए विकल्प को भरें जैसे अपना नाम , ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर , अपना पासवर्ड डालें (पासवर्ड आठ अंको का होना अनिवार्य है ), अपना राज्य सुने
- कॅप्टचा कोड डालकर सबमिट करें
- आपके मेल आईडी पर लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिल जायेगा
- सबमिट के विकल्प को चयन करने के पश्चात् आप होम पेज पर आ जाएंगे
- SIGN IN HERE पर अपना लॉगिन आईडी , पासवर्ड कॅप्टचा कोड डालकर सबमिट के विकल्प को चुने
- आपकी आईडी लॉगिन होने के बाद आप सभी सेवाओं या योजनाओ का लाभ ले सकते है I
Saral Portal पर साइन इन करने की प्रकिर्या
- अंत्योदय सरल पोर्टल के ऑफिसियल वेबसाइट पर इस लिंक के माध्यम से विजिट करें
- होम पेज पर दाई तरफ साइन इन हेअर पर जाएँ
- अपनी आईडी , पासवर्ड दर्ज करें
- 6 अंको का कॅप्टचा कोड डालकर सबमिट करें
- अगर आप पासवर्ड भूल जाते है तो फॉरगेट पासवर्ड के लिंक को क्लिक कर पूछे गए विकल्पों को भरकर लॉगिन कर सकते है
Saral Portal Haryana पर सभी सर्विस कैसे देखे
- अंत्योदय सरल पोर्टल के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं
- होम पेज पर अपनी आईडी लॉगिन करें
- आईडी लॉगिन के बाद बाएं तरह Menu का विकल्प नज़र आएगा
- Apply For Services के विकल्प पर क्लिक करें जहाँ एक और विकल्प मिलेगा View All Available services पर क्लिक करें
- आपके विंडो पर नया पेज खुलेगा जिसमे सभी सर्विसेज की जानकारी दी गयी होंगी जैसे आपकी बेटी हमारी बेटी , एडिशनल पेंशन , ऐड न्यू मेंबर ऑफ़ राशन कार्ड आदि
- ऐसे ही आपके सामने 341 सर्विसेज मिलेगा
- सर्च के ऑप्शन पर जाकर जिस भी योजना को आसानी से देखना चाहते है उस योजना का नाम लिख कर सर्च कर सकते है
अन्तोदय योजना की सर्च स्कीम की प्रकिर्या
- अंत्योदय सरल पोर्टल के ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर सर्च स्कीम / सर्विसेज के लिंक पर क्लिक करें
- नए पेज पर कीवर्ड डेपार्टमेंट स्कीम / सर्विसेज टाइप करें
- सर्च बटन की सहायता से आप स्कीम / सर्विसेज देख सकते है
अपडेट eKYC
- अंत्योदय सरल योजना हरियाणा के ऑफिसियल वेबसाइट से होम पेज पर जाएँ
- अपनी आईडी लॉगिन करें
- Menu के विकल्प पर जाकर मैनेज प्रोफाइल के ऑप्शन को क्लिक करें
- आपके सामने बहुत से विकल्प दिखेंगे जिसमे से आपको Update ekyc पर क्लिक करना है
- आपके सामने नया पेज खुलेगा जहाँ आधार कार्ड नंबर पूछा जायेगा आधार कार्ड नंबर डालकर एग्री पर क्लिक करें
- आधार कार्ड के मदद से आपका kyc कम्पलीट हो जायेगा
परफॉरमेंस डेशबोर्ड कैसे देखे
- हरियाणा के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें
- होम पेज पर परफॉरमेंस डेशबोर्ड विकल्प को चुने
- आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे अब तक के सभी परफॉरमेंस का चार्ट दिखेगा जैसे पोर्टल पर कुल दी जाने वाली सर्विसेज संख्या , प्रोसेस संख्या, एप्लीकेशन प्रोसेस आदि
अंत्योदय सरल पोर्टल डेशबोर्ड
- अंत्योदय योजना के विभागों में एक सेवा वितरण जवाबदेही पोर्टल है
- अंत्योदय योजना के ज़रिये ऐसे इंजीनिरिंग पर काम करना जिनकी प्रकिर्यो पर सही से काम नहीं हो रहा है या फिर उस पर अन्य उपाय ढूँढना
- योजनाओ का फायदा लेने के पंक्ति ज़्यादा होने पर अधिकारियो की वृद्धि
- Saral Portal के माध्यम से विभागों और राज्य में योजनाओ के प्रति कार्य की जानकारी पाना व् ज़रूरत पड़ने पर सुधार करना
सरल पोर्टल हरियाणा सेवाओं की गणना
सरल पोर्टल हरियाणा में सेवाओं की कुल संख्या इस प्रकार दी गयी है जिससे पता चलता है हरियाणा में जिले सहित कुल संख्याओं में इतनी संख्या में लोग लाभ उठा चुके है जो की इस प्रकार है
जिले | 22 |
विभाग | 39 |
RTS के भीतर प्रकिर्या | 25576644 |
एप्लीकेशन प्रकिर्या | 30448891 |
प्राप्त की गयी एप्लीकेशन | 32653852 |
कुल सर्विसेस | 542 |
ऑनलाइन एप्लीकेशन ट्रैक करें
- अंत्योदय सरल हरियाणा योजना के ऑफिसियल वेबसाइट से होम पेज पर जाएँ
- होम पेज आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमे पूछी गई जानकारी जैसे डिपार्टमेंट, किस प्रकार की सर्विस चाहिए ,एप्लीकेशन रेफरेंस आईडी डालें।चेक स्टेटस पर सर्च करें
अपने जिस भी सर्विसेज के लिए अप्लाई किया है उस सर्विसेज का सभी डिटेल विस्तारपूर्वक आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा ।
एप्लीकेशन की िस्थति SMS के जरिये कैसे देखे
एप्लीकेशन स्टेटस देखने के लिए आपके पास आपका सरल पोर्टल पर रजिस्टर मोबाइल नंबर होना चाहिए अगर किसी कारणवश आपका मोबाइल नंबर उपलब्ध नहीं है उस िस्थति में sms में SARAL <SPACE> <एप्लीकेशन आईडी/टिकट नंबर> डालकर 7738299899 पर भेजें I
हेल्प लाइन नंबर
अंत्योदय सरल पोर्टल योजना में किसी भी प्रकार की जानकारी लेना चाहते है तो दिए गए नंबर की सहायता से मदद ले सकते है I ध्यान रहे यह सेवा 24*7 दिन उपलब्ध नहीं होंगी
- हेल्पलाइन नंबर – 0172-3968400 (08:00 AM TO 08:00 PM ) सोमवार से शनिवार तक
- ईमेल आईडी – saral.haryana@gov.in