मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना पात्रता सूची | मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना ऑनलाइन आवेदन | Mukhyamantri Bal Seva Yojana Apply | Mukhyamantri Bal Seva Yojana Application Form
नमस्कार दोस्तों, जैसा की आप सभी को पता है कि पिछले 2 वर्षों से हम सभी देशवासी एक बहुत ही गंभीर समस्या मे उलझे हुए हैं, जिसकी बदौलत हम खुद के बारे मै भी सही से सोच विचार नहीं कर पा रहे हैं|
जी हां, यह गंभीर समस्या और कोई नहीं बल्कि कोरोनावायरस की ही है जिसने ना जाने आज तक देश के कितने ही घरों को उजाड़ कर रख दिया है और लोगों को इससे काफी नुकसान भी हुआ है|
मौजूदा हालात को देखते हुए ऐसा लगता नहीं कि अभी हमें इस वायरस से आजादी मिल सकती है लेकिन फिर भी हमारे देश के विभिन्न राज्यों की सरकारों ने ऐसे नए उपायों की खोज की है जिसके माध्यम से हम इस वायरस से निपटने में कुछ हद तक सही मायनों में आगे बढ़ सकते हैं| इनमें से एक मुख्य योजना का नाम है मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना 2022|
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना 2022 के बारे में संपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं जिससे आपको इस योजना के बारे में जल्द से जल्द संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके और आप भी Mukhyamantri Bal Seva Yojana का भरपूर लाभ उठा सकें|
Table of Contents
UP Mukhyamantri Bal Seva Yojana 2022
इस कोरोनावायरस की मार देश के हर राज्य में लोगों को लगी है ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना 2022 की घोषणा की है जिसके अंतर्गत यह योजना ऐसे बच्चों के लिए कारगर होगी, जो इस दौर में अपने माता पिता को खो चुके हैं|
हम सभी को पता है कि माता पिता का साया एक बच्चे के लिए बहुत जरूरी होता है लेकिन अगर इस समय अपने माता पिता को खो चुके बच्चों को उत्तर प्रदेश सरकार ने एक सहारा देने की ठानी है, तो यह एक बेहतर कदम साबित हो सकता है।
Mukhyamantri Bal Seva Yojana योजना के अंतर्गत ऐसे बच्चों का खास ख्याल रखा जाएगा, साथ-साथ उन्हें हर प्रकार की सुविधाएं दी जाएंगी जिससे वे अपने भविष्य में कुछ बेहतर कर सकें|
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की शुरुआत
इस महत्वपूर्ण मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा 30 मई 2022 को की गई थी| इसके माध्यम से बच्चों को उचित सुविधाएं दी जाएंगी और यहां तक कि उनके विवाह का भी खर्च उठाया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत बच्चों को हर महीने ₹4000 रुपए प्रतिमाह देने का प्रावधान रखा गया है|
Bal Seva Yojana का लक्ष्य
देश के बच्चों को हमेशा देश का भविष्य माना जाता है। इस साल में जहां हमने सैंकड़ों मौतों को अपनी आंखों के सामने तांडव करते देखा है, वही हमारे देश का भविष्य अधर में नजर आने लगा|
न जाने कितने ही बच्चों ने अपने माता-पिता को इस इस समय खो चुके हैं। ऐसे में इस मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के माध्यम से हमारे देश के भविष्य को बचाने की कोशिश की जा रही है इसके माध्यम से बच्चों को सारी सुविधाएं दी जाएंगी और उचित शिक्षा भी प्रदान की जाएगी|
अगर किसी प्रकार की उन्हें दिक्कत हो रही हो, तो दिक्कत का पता लगाकर उन्हें खत्म करने का भी प्रयास किया जाएगा| मुख्यमंत्री की योजना कारगर जान पड़ती है, जहां कई बच्चे UP Bal Seva Yojana से खुद को स्थापित कर पाएंगे और एक नया जीवन आगे बढ़ा पाएंगे|
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के माध्यम से कोरोनावायरस को हराने की एक कड़ी सामने आती है, जो बेहतरीन की ओर अग्रसर है।
समानता ऐसा देखा जाता है कि ऐसी स्थिति में लोग घबरा जाते हैं और उन्हें कुछ भी समझ नहीं आता कि वे क्या करें? तब इस प्रकार की योजना के माध्यम से खुद की घबराहट को कम किया जा सकता है और छोटे बच्चों को सहारा देकर उन्हें आगे बढ़ाया जा सकता है|
Mukhyamantri Bal Seva Yojana के अंतर्गत दी जाने वाली सुविधाएं
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना बच्चों के लिए बहुत ही कारगर योजना है। इस योजना के माध्यम से बच्चों को एक सहारा दिया जा सकता है जिससे जल्द से जल्द खुद को स्थापित कर सकें और आगे बढ़कर अपने भविष्य के लिए सही मार्गदर्शन ले सकें| इस योजना के अंतर्गत कई प्रकार की सुविधाएं बच्चों को दी जाएगी|
- ऐसे बच्चे जो स्कूल या कॉलेज में पढ़ रहे हैं और जिन्होंने अपने माता-पिता को इस भयंकर कोरोनावायरस में खो दिया है उन बच्चों को Mukhyamantri Bal Seva Yojana के तहत लैपटॉप या टेबलेट देने का प्रावधान रखा गया है, जिससे उन्हें किसी भी प्रकार से पढ़ाई में दिक्कत न आने पाए|
- मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत सभी बालिकाओं को सरकार द्वारा शादी के लिए उचित धनराशि दी जाएगी जिसके माध्यम से बालिका को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो पाए|
- इसके अलावा ऐसे बच्चों को आर्थिक सहायता देने का प्रावधान रखा गया है जिसमें प्रति महीने ₹4000 दिया जाएगा जिसे बच्चे अपने पालन-पोषण पढ़ाई या फिर खानपान के ऊपर खर्च कर सकते हैं|
- यदि बच्चे की आयु 10 वर्ष से कम है, तो उसे सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त राजकीय बालगृह में सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी|
- ऐसे बच्चे को साथ देने के लिए परामर्श केंद्र भी खोले जाएंगे जिसके माध्यम से बच्चे अपनी किसी भी समस्या को या जिज्ञासा को बताकर अपनी समस्या का निवारण आसानी से कर सकेंगे|
बालिकाओं को दी जाएगी खास सुविधाएंमुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत
ऐसी बालिकाएं जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम है और जिन्होंने इस समय में माता-पिता दोनों को ही खो दिया है उनके लिए Bal Seva Yojana के तहत कई सारी सुविधाओं का प्रावधान रखा गया है| ऐसी बालिकाओं को उचित पोषण. शिक्षा और स्वास्थ्य पर सामग्री देने का प्रावधान रखा गया है जिसके तहत उन्हें किसी भी प्रकार की कमी महसूस ना हो|
ऐसी बालिकाओं को भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे राजकीय बाल ग्रह और अटल आवास विद्यालय के माध्यम से शिक्षा एवं आवास का नियम बनाया गया है| इन विद्यालयों में ही बालिकाओं के लिए उचित सुविधाएं प्रदान कर दी जाएगी जिससे उन्हें भविष्य में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना होने पाए|
ताजा आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में लगभग इस प्रकार के 13 बाल गृह संचालित किए जा रहे हैं एवं 17 अटल आवासीय विद्यालय भी खोले जा चुके हैं|
UP Bal Seva Yojana के माध्यम से अब किसी भी बालिका को दिक्कत का सामना करना नहीं पड़ेगा और बड़ी आसानी से अपना जीवन यापन कर के आगे बढ़ सकती हैं| इसके अलावा किसी भी प्रकार की दिक्कत आ जाने पर बाल गृह आवास में जाकर अपनी शिकायत बता सकती हैं और उसका निवारण भी प्राप्त कर सकती हैं|
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज
जो भी बालक, बालिका इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें यह मुख्य आवश्यक दस्तावेज की आवश्यकता होगी जिनके माध्यम से ही वे Mukhyamantri Bal Seva Yojana का बेहतर लाभ ले सकते हैं और अपने भविष्य को सही दिशा की ओर ले जा सकते हैं
- उत्तर प्रदेश का मूल निवास प्रमाण पत्र
- माता पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र
- बच्चे का आयु प्रमाण पत्र
- 2019 से मृत्यु का कोई प्रमाण
- शिक्षा संस्थान में रजिस्ट्रेशन का प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बच्चे एवं माता पिता की नई फोटो
UP Bal Seva Yojana के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया
इस योजना का लाभ लेने के लिए मुख्य रूप से आवेदन की प्रक्रिया को बताया जा रहा है जिसके माध्यम से आप आवेदन कर सकते हैं| ऐसा मुमकिन है कि आपको इसमें थोड़ा समय लगे लेकिन एक बार प्रक्रिया पूरी हो जाने पर आप निश्चित रूप से इसका लाभ ले सकते हैं|
- मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का लाभ लेने के लिए लेखपाल, तहसील या जिला प्रोबेशन अधिकारी के कार्यालय में जाना होगा जहां पर आप को इस योजना से संबंधित आवेदन पत्र दिया जाएगा|
- आवेदन पत्र में दी गई सभी जानकारियों को क्रम से भरना होगा जिसमें मुख्य रुप से मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज कर देनी होगी|
- तत्पश्चात मांगी गई सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को आवेदन के साथ अटैच करना होगा|
- इसके बाद इस आवेदन को उस कार्यालय में जमा कर देना होगा। अब Mukhyamantri Bal Seva Yojana के लिए आवेदन कर सकते हैं|
- इसके बाद जिला बाल संरक्षण एवं बाल कल्याण समिति द्वारा बच्चे को चिन्हित करने के 15 दिन के बाद ही आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण माना जाएग|
- यदि किसी ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे हो, तो इसके लिए ग्राम विकास, पंचायत अधिकारी या विकासखंड जिला प्रोबेशन अधिकारी के कार्यालय में जाना होगा और वहां जाकर सारी प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं|
- इस योजना के लिए आवेदन माता पिता की मृत्यु के 2 वर्ष के भीतरकिया जा सकेगा|
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की कुछ मुख्य शर्ते
अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ मुख्य शर्तों को पूरा करना होगा जिसके माध्यम से आप सही दिशा में आगे बढ़ सकते हैं|
- सबसे पहली शर्त यह है कि इस योजना के लिए आवेदक को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना जरूरी है|
- यह योजना सिर्फ उन्हीं बच्चों के लिए है, जिनके माता-पिता खासतौर से इस कोरोनावायरस की बीमारी से इस दुनिया को छोड़ चुके हैं|
- यह योजना उनके लिए भी लागू की जाएगी जिनके माता-पिता में से किसी एक की मृत्यु हो चुकी हो|
- योजना का लाभ लेने के लिए बच्चे की आयु 18 वर्ष से कम ही होनी चाहिए|
- अगर किसी परिवार में माता-पिता दोनों खत्म हो चुके हैं ऐसे में परिवार के सभी बच्चों को Mukhyamantri Bal Seva Yojana का लाभ दिया जाएगा|
- अगर माता या पिता में से कोई एक ही जीवित है तो इस स्थिति में वार्षिक आय 200000 रुपयों से कम ही होनी चाहिए|
- मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का लाभ लेने के लिए सभी आवश्यक दस्तावेजों का होना जरूरी है। किसी एक दस्तावेज की कमी होने पर योजना अधूरी मानी जाएगी|
Bal Seva Yojana में प्राप्त होगी ₹4000 की आर्थिक सहायता
यह योजना उन बच्चों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जा रही है जिन्होंने कोरोनावायरस के चलते अपने माता पिता को खो चुके हैं। ऐसे में इस योजना के तहत हर महीने ₹4000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी जो बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए आवश्यक मानी जा रही है| कई बार दैनिक जीवन की कई सारी चीजों की कमी देखी जा रही है तो कभी-कभी शिक्षा का अभाव भी होने लगता है।
ऐसे में प्रतिमाह की आर्थिक सहायता से बच्चे अपना पालन पोषण, खानपान और शिक्षा की सही तरह से देखभाल कर सकेंगे और किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आने देंगे| ऐसे समय में बच्चों को खास सहारे की आवश्यकता होती है।
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के माध्यम से बच्चों को एक ऐसा सहारा देने की कोशिश की जा रही है जिससे बच्चों को किसी भी प्रकार की कमी महसूस ना होने पाए और वे आराम से अपनी जिंदगी में आगे बढ़ सके|
बच्चों के चिन्ह अंकन के लिए बनेगी टास्क फोर्स
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पूरी कोशिश की जा रही है कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का लाभ हर बच्चे को प्राप्त हो जिसने इस दुख की घड़ी में अपनों का साथ गवाया है| पात्र बच्चों की पहचान के लिए सरकार द्वारा टास्क फोर्स बनाई गई है जिसके माध्यम से बच्चों की सही पहचान की जाएगी|
कई बार ऐसा होता है ऐसी योजनाओं से धोखेबाजी भी सामने आती है, तो सरकार ने एक बेहतरीन का कदम उठाते हुए टास्क फोर्स का निर्माण किया है जिससे किसी भी प्रकार की धोखेबाजी ना हो और बच्चों को सही तरह से उनका हक दिलाया जा सके और उन्हें हर सुविधा दी जा सके|
ऐसी उम्मीद की जा रही है कि बच्चों को Uttar Pradesh Bal Seva Yojana का उचित लाभ मिलेगा और किसी भी प्रकार की अनदेखी नहीं की जाएगी|
कोरोना महामारी से कई बच्चे हुए अनाथ
इस कोरोना महामारी ने देश के कई घरों को सुना कर दिया है, जहां पर कई प्रकार यह दिक्कतें भी देखी गई हैं| अगर उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो महिला एवं बाल कल्याण विभाग की ओर से लगभग 2100 बच्चों की सूची तैयार की गई है जिनके माध्यम से बच्चों कोमुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का लाभ मिल सकेगा|
इन बच्चों में लगभग 200 बच्चे ऐसे हैं, जिनके माता-पिता दोनों ही इस दुनिया को छोड़ चुके हैं|
ऐसे में पूरी कोशिश की जा रही है कि अनाथ हुए बच्चों को सहारा देकर उनके लिए उचित देखभाल की व्यवस्था कर दी जाए जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की शिकायत या कमी महसूस ना हो| Mukhyamantri Bal Seva Yojana के अंतर्गत 11 से 18 साल तक के बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने का भी प्रावधान रखा गया है, जो बच्चों के हित में काम आएगा|
सरकार ने उठाया है बेहतरीन कदम
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना आज के समय की बेहतरीन योजना मानी जा सकती है| आज तक भारत सरकार और राज्य सरकारों ने कई सारी योजनाओं का निर्माण किया है जिसके माध्यम से हम जनता को उचित लाभ दे पाते हैं लेकिन इस योजना के मद्देनजर हम भावी पीढ़ी के लिए कुछ अहम योगदान दिया जा सकता है जिससे बच्चों को अकेलापन महसूस नहीं होगा और उन्हें भी प्रगति की ओर अग्रसर हो पाएंगे|
जीवन में कई सारे ऐसे मोड़ आते हैं, जहां पर हमें अकेलापन लगने लगता है लेकिन मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के आने से बच्चों के अंदर आत्मविश्वास पैदा हो सकता है और एक नई उमंग भी देखी जा सकती है|
उत्तर प्रदेश की तरह अन्य राज्यों ने भी इस योजना के तहत कार्य करना शुरू कर दिया है जहां वे अपने राज्यों के बच्चों के लिए ऐसी योजनाओं के माध्यम से उनका सहारा बन सकेंगे इसलिए इस बाल सेवा योजना को शुरुआत से मुख्य रूप में देखा जा रहा है, जिसका ज्यादा से ज्यादा फायदा लेकर बच्चों के भविष्य को सुरक्षित रखा जा सकता है|
अंतिम शब्द
इस प्रकार से हमने जाना कि उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना 2022 बहुत ही महत्वपूर्ण योजना के रूप में हमारे सामने आई है, जो निश्चित रूप से बच्चों के हित में काम करेगी और इससे बच्चों के परिजनों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा|
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के माध्यम से बच्चों के भविष्य पर भी मुसीबत नहीं आएगी और वे निश्चित समय पर अपनी शिक्षा पूर्ण कर सकेंगे|
साथ ही साथ बच्चे अपना पोषण और दूसरी सुविधाओं का भी आनंद ले सकेंगे और जीवन में आ रही दिक्कतों को दूर करते हुए वे आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे, जो उनके लिए बिल्कुल सही कदम माना जाएगा| उत्तर प्रदेश सरकार की यह कोशिश राज्य के लोगों के लिए हितकर होने वाली है|
उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह लेख पसंद आएगा| धन्यवाद