रोजगार समाचार सरकारी नौकरी 2022 | एमपी रोजगार पंजीकरण | | MP Rojgar Portal Online Registration | mprojgar.gov.in login | MP Rojgar Panjiyan Number | मध्यप्रदेश रोजगार पोर्टल रोजगार मेला | एमपी रोजगार पोर्टल पंजीयन
MP Rojgar Portal 2022 का निर्माण मध्य – प्रदेश सरकार शिव राज चौहान जी के द्वारा की गयी है इस रोजगार पोर्टल के माध्यम से राज्य के सभी युवा – युवती जो बेरोजगार है उन सभी पात्र को रोजगार प्रदान करना है I
मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल पर रोजगार के सभी जानकरी उपलब्ध है जिसे घर बैठे ऑनलाइन आसानी से भरा जा सकता है I
इसके अलावा जो कंपनी किसी कर्मचारी के तलाश में है वो भी Rojgar Portal Madhya Pradesh के माध्यम से / रजिस्ट्रेशन करने के बाद इस पोर्टल पर कर्मचारी सर्च कर सकते है I
प्रदेश में रह रहे युवा / युवती भी मध्य – प्रदेश के रोजगार पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है I पहले यह सेवा कार्यालयों में उपलब्ध थी जो की तीन साल के लिए मान्य रहती है लेकिन इस योजना को ऑफलाइन के साथ साथ ऑनलाइन भी आवेदन करने की सुविधा दी गयी है जहाँ 1 महीने के लिए पंजीकरण मान्य रहेगा I
योजना की विस्तृत जानकारी आर्टिकल के जरिये दिया गया है जिससे साडी जानकारी प्राप्त कर सकते है I
Table of Contents
मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल के बारे में विस्तार जानकारी 2022
Madhya Pradesh Rojgar Portal उन सभी व्यक्ति के लिए बनाया गया है जिन्हे नौकरी की तलाश है या किसी कर्मचारी की I यह पोर्टल नौकरी चाहने वाले व्यक्ति को अनुमति देता है वो खुद प्रोफाइल बना सकते है, पंजीकरण, जॉब सर्च, नौकरी का लेटेस्ट जानकरी सभी पा सकते है I
मप्र पोर्टल पर व्यक्ति रिक्त पद के लिए आवेदन कर सकते है, आवेदकों को आमंत्रित कर सकते हैI
मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल पर सक्रिय नौकरी के साथ नौकरी चाहने वाले के प्रोफाइल को समाहित करता है I रोजगार पाने के लिए इच्छुक व्यक्ति शिक्षा, अनुभव और योग्यता में से कोई एक या अधिक का उपयोग करके पोर्टल पर पोस्ट किये गए नौकरी देख सकता है I
MP Rojgar Portal माध्यम से कॉउंसलिंग और कौशल विकास पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी भी दी जाती है I MP Rojgar Portal पर उम्मीदवारों के सुविधाओं के लिए भाषा चयन का विकल्प भी दिया हैI
रोजगार प्रोर्टेल पर रोजगार और निर्माण , मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन , मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड , यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन तथा इंडियन आर्मी जैसे सुविधाएं भी उपलब्ध है जिसके लिए ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर जाकर इक्छुक लाभार्थी इस सबका लाभ भी ले सकते हैI
MP Education Portal Latest News
योजना का नाम | मध्य – प्रदेश रोजगार पोर्टल |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | http://mprojgar.gov.in/indexh.aspx |
हेल्प लाइन नंबर | 0755 6615 100 |
फीड बैक | http://mprojgar.gov.in/FeedBackForm |
MP Rojgar Portal उद्देश्य
मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन 2022 का मुख्य उद्देश्य युवाओ को रोजगार प्रदान करना है I ऐसे बेरोजगार युवा जो पढ़े – लिखे है तथा जिनके नाम रोजगार कार्यालयों में पंजीकृत है उन युवाओ के मानसिक क्षमताओं , रुचियों और वर्तमान प्रवतियो को ध्यान में रखते हुए मार्गदर्शन और रोजगार प्रदान करना इसके साथ – साथ प्रदेश में रह रहे युवा जो मध्य प्रदेश में कार्य करने के लिए इक्छुक है उन्हें भी रोजगार के अवसर प्रदान करना I
योजना को जल्द से जल्द सफल बनाने के लिए मध्य – प्रदेश के रोजगार पोर्टल पर व्यवसायिक मार्गदर्शन मुफ्त है जो की स्कूल और कॉलेजो के छात्र के लिए उपलब्ध है I
जो व्यक्ति अपने व्यवसाय के लिए कर्मचारी के तलाश में है वह व्यक्ति भी Rojgar Portal MP के माध्यम से अपने व्यवसाय के लिए कर्मचारी ढूंढ सकते है I
इस योजना से राज्य में रोजगार और व्यवसाय के पैटर्न में बदलाव करना भी एक उद्देश्य है जिससे विभिन्न प्रकार के श्रमिकों के कमी को भी पूरा किया जा सके I
पात्रता
- युवा या युवती बेरोजगार होना चाहिए
- आवेदन करने से पहले रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त कर लें
- लाभार्थी मध्य प्रदेश का निवासी हो
- अगर प्रदेश में रहने वाला व्यक्ति आवेदन करता है उसे अपने वर्तमान निवास से मध्य प्रदेश के आस – पास का जिला चुनना होगा
- एक महीने बाद पंजीयन दुबारा करवाए
Madhya Pradesh Rojgar Portal के लाभ
- युवाओ को अपने पसंद का रोजगार मिल सकता है
- MP Rogjar Portal की मदद से सरकारी तथा प्राइवेट नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है
- प्रदेश के निवासी भी इस योजना का लाभ ले सकते है
- यह रोजगार 3 साल के लिए मान्य किया जाता है
- युवाओ को नौकरी से सम्बंधित ज्ञान और प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है
- रोजगार से सम्बंधित सभी जानकरी उपलब्ध है I
- आवेदन जमा करने के लिए या पंजीकरण करना , रोजगार की सुचना आदि जैसे कार्य निशुल्क है
- रोजगार से जुड़े अपडेट तथा रोजगार के लिए नए – नए पोस्ट की जानकारी इस पोर्टल के माध्यम से ले सकते है
- MP Rojgar Portal के माध्यम से सिर्फ युवाओ को रोजगार प्रदान करवाना ही नहीं है यहाँ ऐसे व्यक्ति भी आवेदन कर सकते है जो कर्मचारी के तलाश में है आसान शब्दों में कहे तो नौकरी लेने और देने वाले दोनों के लिए यह पोर्टल बनाया गया है I
- घर बैठे नौकरी की जानकरी पा सकते है और नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है I
- 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष के आयु के लोग योजना का लाभ ले सकते है
- Madhya Pradesh Rojgar Portal के माध्यम से लाभार्थी आत्मनिर्भर बन सकता है I
ई रोजगार समाचार पत्र की सुविधा
मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल पर ई समाचार पत्र की सुविधा भी दी गई है जिसके माध्यम से लाभार्थी नौकरी के अवसर की जानकारी समाचार के माध्यम से ले सकते है यह समाचार पत्र बिलकुल बेरोजगार युवाओ के लिए बनाई गयी है जो की निःशुल्क है I समय – समय पर नौकरी के अलावा प्रोत्साहन कहानी भी दी गयी है I
इस समाचार पत्र का मुख्य उद्देश्य युवाओ को पब्लिक सेक्टर से लेकर सरकारी सेक्टर तक नौकरी के अवसर की जानकारी हो I
ई – समाचार पत्र देखने के लिए बताये गए स्टेप को फॉलो करें
- मध्य – प्रदेश के रोजगार ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें
- आपके स्क्रीन पर होम पेज खुलेगा जिस पर स्क्रॉल से निचे आये
- Employment News पर क्लिक करें
- अपने सुविधा के अनुसार भाषा का चयन करें
- आपके सामने रोजगार से जुड़े सभी समाचार आ जायेंगे इसके अलावा जो व्यक्त विज्ञापन देना चाहते है वो भी सम्पर्क कर सकते है I
रोजगार के लिए जॉब फेयर 1 जून से
राज्य शासन प्रदेश के शिक्षित बेरोजगारों के लिए अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है I निजी क्षेत्रों में तथा सरकारी क्षेत्रों में नौकरी के रिक्त पदों को भरना तथा रोजगार मेले में विभिन्न नए रिक्त पदों को खोलना शामिल है I
वर्तमान समय में राज्य सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है की प्रदेश के समस्त जिलों में जॉब फेयर आवेदन हो जिसमे आवश्यक सुविधाएं राज्य सरकार कराएंगे जिससे सिर्फ मध्य प्रदेश ही नहीं प्रदेशो में भी बेरोजगार युवाओ को रोजगार के अवसर प्रदान किया जाएँ I
इसका उद्देश्य जिला रोजगार कार्यालय के माध्यम से निजी क्षेत्रों में नियोजकों के मांग के अनुरूप उनके संस्थानों में रिक्त पदों पर रोजगार उपलब्ध कराना और भारतीय सेना / सैनिक तकनीकी / लिपिय पद या अन्य पदों के भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन करना जिसमे प्रदेश के बेरोजगार भी शामिल होंगे I जॉब फेयर के सफल आयोजन के लिए जिला स्तर पर समिति गठित की जाएगी जिसमे मार्गदर्शन भी शामिल किया गया है I
मध्य – प्रदेश रोजगार पंजीयन 2022 मुख्य जानकारी
मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन की सुविधा सरकार ने घर बैठे ऑनलाइन कर दी है पहले रोजगार पंजीयन के लिए रोजगार कार्यालय में जाना पड़ता था I इस पंजीयन के बाद ही उम्मीदवार आगे पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाओं का लाभ ले सकते है I जितना ज़रूरी रोजगार पंजीयन है उतना ही पंजीयन वैधता को रिन्यू करना है I
अगर आप रोजगार कार्यालय में जाकर पंजीयन करवाते है तो आपका पंजीयन 3 साल के लिए मान्य रहेगा , ऑनलाइन पंजीयन करने पर यह सिर्फ 1 महीने के लिए ही मान्य रहेगा I जिसको समय – समय पर रिन्यू करवाने की आवश्यकता है समय से पहले रिन्यू नहीं होने पर पात्र का पंजीयन निरस्त कर दिया जायेगा I
दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- मध्य प्रदेश का निवासी प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- नौकरी अनुभव प्रमाण पत्र (वैकल्पिक )
- खेल सम्बन्धी प्रमाण पत्र (वैकल्पिक )
- एक्स सर्विस मैन प्रमाण पत्र (यदि कोई है तो )
- जाति प्रमाण पत्र
- पारिवारिक आय प्रमाण पत्र
MP Rojgar Portal पर Registration कैसे करें?
रोजगार पंजीयन का मतलब है कोई भी व्यक्ति अपना नाम रोजगार पोर्टल पर या रोजगार मेले में रजिस्टर कर सकता है जिससे नियोक्ता के द्वारा उनकी योग्यता के अनुसार उन्हें नौकरी दी जाएगी I
मध्य प्रदेश सरकार ने हाल ही में लेटेस्ट अपडेट किया है मध्य प्रदेश में जो भी रोजगार आएगा उसकी जानकारी लेने के लिए या फॉर्म भरने जैसे सेवाओं आदि के लिए मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल पर पंजीयन करना आवश्यक है बिना इसके आप पोर्टल के किसी भी सुविधा का लाभ नहीं उठा सकते I
- मध्य प्रदेश के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ
- आपके सामने मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल का होम पेज खुल जायेगा
- अब आपके सामने “Job Seeker” का विकल्प नज़र आएगा जिस पर क्लिक करें
- अब आपके सामने नया पेज रजिस्ट्रेशन फॉर्म का खुलेगा
- पूछे गए विवरण को भरें जैसे आवेदक का नाम , जिला , मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी ,
- खाता विवरण में जैसे यूजर आईडी , पासवर्ड , पुनः पासवर्ड दर्ज करें , कॅप्टचा कोड डालें
- सबमिट और प्रोसेस पर क्लिक करें आपके द्वारा किया गया रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो गया है I
- “Next Step” करके एक ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें जिससे आपका प्रोफाइल बनने का विकल्प आएगा I
Note : ( मध्य प्रदेश से बाहर रहने वाला व्यक्ति यानि जो मध्य प्रदेश का मुल निवासी नहीं है वह व्यक्ति भी अपना पंजीकरण कर सकते है बस इसके लिए मध्य प्रदेश के आस- पास जो जिला उनके आस पास आ रहा है उस जिले का चयन कारण ाहोगा वेबसाइट पर इसके लिए नक्शा भी दिया गया है आप नक़्शे के मदद से अपना जिला भर सकते है I मध्य प्रदेश से बाहर रहने वाला व्यक्ति ही कोई और जिला और तहसील चुन सकते है बाकि मध्य प्रदेश में रहने वाला व्यक्ति अपना ग्रह जिला चुने I
Madhya Pradesh Rojgar Portal पर एनरॉल कैसे करें ?
- मध्य प्रदेश के ऑफिसियल वेबसाइट की मदद से होम पेज पर आ जाएँ
- अब अपनी आईडी लॉगिन करें तथा एनरॉल के विकल्प का चयन करें
- नए पेज पर इ फॉर्म खुलकर आएगा जिसमे आपको अपनी जानकारी भरनी होगी जैसे “Personal Detail”एक्सचेंज डिटेल ,अपना पहला नाम , सरनाम , जन्म तिथि , पिता का नाम , आधार नंबर , लिंग , निवासी , धर्म , श्रेणी , सब – कास्ट , मैरिटल स्टेटस , एम्प्लॉयड स्टेटस , ग्रीन कार्ड ,
- “Contact details” एरिया , जिला , तथा अपना पता भरें , फिजिकल डिटेल्स आदि भरे
- ईमेल , फ़ोन नंबर भरें उसके बाद “ save as continue” पर क्लिक करें
Note – मध्य प्रदेश के रोजगार पोर्टल पर एनरोल करते समय अवश्य ध्यान रखे अपना नाम , पिता का नाम, जन्मतिथि फॉर्म जमा करने से पहले चेक कर लें किसी भी िस्थति में ये गलत होता है तो सही करने का विकल्प नहीं मिलेगा I
- स्क्रीन पर निर्देश सेव करें और आगे बढे I नए पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा
- उसी के निचे अपना क्वालिफिकेशन डिटेल्स भरें जैसे दसवीं पास करते समय का वर्ष , अपने विषय की विस्तार जानकारी , बोर्ड डिटेल्स यानि वर्तमान समय के शिक्षा का पूरा विवरण भरें
- आगे पूछी गयी सभी जानकारी भरे
- इन जानकारी के चार कॉलम दिए जाएंगे जिन्हे बारी – बारी एक साथ भरना है जैसे “Personal Detail, qualification , Skill , Experience Details”
- पूरा फॉर्म भरने के बाद फॉर्म के दाई और “प्रिंट रजिस्ट्रेशन कार्ड” का विकल्प मिलेगा उस विकल्प पर क्लिक कर अपने एनरोल फॉर्म का प्रिंट ले सकते है I
- प्रिंट लेने से पहले अपना डिटेल चेक कर ले
मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल लॉगिन करें ?
- मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल लॉगिन करने के लिए मध्य प्रदेश के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ
- आपके सामने होम पेज खुल जायेगा जहाँ बहुत से विकल्प नज़र आएंगे इनमे से “Login” के विकल्प को चुने
- Login के विकल्प का चयन करने पर बहुत से ऑप्शन मिलेगा आप “Jobseeker” पर क्लिक करें
- आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे Login Detail में अपना यूजर नाम , पासवर्ड , और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा
- लॉगिन के बटन पर क्लिक करें
- मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल पर आईडी लॉगिन हो जाएगी I
रजिस्ट्रेशन पंजीकरण कैसे ढूंढे ?
- मध्य प्रदेश के Official Portal पर जाएँ
- होम पेज पर “Jobseeker” के ऑप्शन पर जाएं वहां आपको विभिन्न प्रकार के विकल्प नज़र आएंगे जिसमे से “Know Your Registration” के लिंक को क्लिक करें
- आपके सामने नया पेज खुल जायेगा जिसमे अपना पहला नाम और सरनाम डालें
- अपना जनम तिथि डालें
- लिंग ( स्त्री , पुरुष) में से चयन करें
- कॅप्टचा कोड डालकर सर्च पर क्लिक करें
- आपके सामने उस यूजर नाम से कई सारे विकल्प आएंगे जिनमे से अपना रजिस्ट्रेशन नंबर मैच कर लें
- आपका रजिस्ट्रेशन आपको मिल जायेगा I
पासवर्ड भूल गए तो क्या करें ?
मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल पर किसी भी सेवा का लाभ लेने के लिए सबसे पहले अपनी आईडी लॉगिन करना आवश्यक है जिसमे यूजर नाम और पासवर्ड पूछा जाता है अगर आप भी पासवर्ड भूल गए है तो बताये गए स्टेप को फॉलो करें I मध्य प्रदेश के ऑफिसियल वेबसाइट पर फॉरगेट पासवर्ड का कोई विकल्प नहीं है I
- सबसे पहले मध्य प्रदेश के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ
- होम पेज पर दिए गए नंबर पर संपर्क करें
- आपसे आपका यूजर नाम ,रजिस्ट्रेशन नंबर आदि पूछा जायेगा
- जिसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल या मेल पर आपका पासवर्ड भेज दिया जायेगा
- उस पासवर्ड की मदद से आप अपनी आईडी दुबारा लॉगिन कर सकते है I
मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल को रिन्यू कैसे करें ?
मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल पर लाभ ले रहे व्यक्ति को अपना कार्ड रिन्यू करवाना ज़रूरी है बिना रिन्यू किये वो योजना का कोई भी लाभ नहीं ले सकते है I रिन्यू ककब करें इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन करते समय रिन्यू का दिनांक दिया जाएगा उस समय तक रिन्यू करते रहें आइए जानते है रिन्यू कैसे करें
- मध्य – प्रदेश के रोजगार पोर्टल पर चले जाएँ
- होम पेज पर निचे की और दाई तरफ Renew Registration का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें
- आपके सामने नया पेज खुलेगा “Renew Registration” का इस पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें
- Renew के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे
- आपकी आईडी रिन्यू हो जाएगी I
जॉब फेयर पर पंजीकरण कैसे करें ?
- मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन 2022 के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ
- होम पेज पर लेटेस्ट नोटिफिकेशन के विकल्प को क्लिक करें
- “Click Here To Register For Job Fair” पर क्लिक करें
- आपके सामने न्य पेज खुलेगा जिसमे यूजर नाम, पासवर्ड , कॅप्टचा कोड के साथ लॉगिन करें
- जॉब फेयर के विकल्प का चयन करें
- नए पेज पर पंजीकरण का फॉर्म आएगा जिसमे सभी जानकारी भरें
- फॉर्म भरने के बाद सबमिट पर क्लिक कर फॉर्म को जमा करें
इस प्रकार आपका जॉब फेयर पंजीकरण सफलतापूर्वक जमा हो जायेगा I
मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल जॉब सीकर लॉगिन कैसे करें?
- Madhya Pradesh Rojgar Portal पर जाएँ
- होम पेज पर लॉगिन के विकल्प का चयन करें
- जॉब सीकर के लॉगिन का चयन करें
- नाम , पासवर्ड , कॅप्टचा कोड डालें
- लॉगिन पर क्लिक करें जिससे जॉब सीकर लॉगिन हो जायेगा
एम्प्लॉयर लॉगिन कैसे करें ?
- योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ
- होम पेज पर लॉगिन पर क्लिक करें
- एम्प्लायर लॉगिन के विकल्प को क्लिक करना होगा
- आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे अपना यूजर नाम , पासवर्ड और कॅप्टचा कोड डालें
- साइन -इन करें जिससे आपका एम्प्लायर लॉगिन का पेज खुल जायेगा
रजिस्ट्रेशन प्रिंट कैसे करें ?
मध्य -प्रदेश रोजगार पोर्टल पर जितना ज़रूरी है करना उतना ही ज़रूरी है रजिस्ट्रेशन का प्रिंट लेना क्योकि रजिस्ट्रेशन करने के बाद रजिस्ट्रेशन से जानकारी अगर आप भूल जाते है तो बाद में अन्य प्रयासों के बाद ही कुछ उपाय मिल पायेगा
- मध्य – प्रदेश के ऑफिसियल Rojgar Portal पर जाएँ
- होम पेज पर दाई ओर प्रिंट रजिस्ट्रेशन के विकल्प को क्लिक करें
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरें और प्रिंट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें
- आपका रजिस्ट्रेशन प्रिंट आपको प्राप्त हो जायेगा
नियोक्ताओं के लिए आवेदन कैसे करें ?
- रोजगार के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ
- होम पेज पर एम्प्लायर के सेवक्शन “रजिस्टर नाउ” पर क्लिक करना होगा
- आपके सामने फॉर्म खुलेगा जिसमे पूछी गयी सभी जानकारी भरे जैसे कंपनी का नाम , जी एस टी नंबर , पैन कार्ड नंबर , सेक्टर का नाम , डिपार्टमेंट का डेटल आदि भरें
- कॅप्टचा कोड डालकर सबमिट करें
MP Rojgar Panjiyan Helpline number
बहुत सी ऐसी जानकारी है जो मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल पर उपलब्ध नहीं की गयी है जैसे पासवर्ड भूल जाने पर फॉरगेट पासवर्ड की प्रकिर्या , रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त करने की प्रकिर्या इसके अलावा अन्य समस्याओ के समाधान के लिए पोर्टल पर उपलब्ध हेल्प लाइन नंबर की मदद से आप सभी जानकरी प्राप्त कर सकते है या ईमेल के माध्यम से भी सहायता प्राप्त कर सकते है I
हेल्प लाइन नंबर – 1800 -5727 -751
ईमेल आईडी helpdesk.mprojgar@mp.gov.in