Saksham Haryana Education Portal | Haryana Saksham Registration Online | Saksham Yuva Salary Details | हरियाणा सक्षम योजना ऑनलाइन आवेदन | Saksham Yuva Applicant Check Status | सक्षम योजना हरियाणा एप्लीकेशन फॉर्म
भारत जैसे देश में बेरोजगारी अपने चरम सीमा को लाँघ चुकी है ऊपर से महामारी जैसे िस्थति ने ना जाने और कितने लोगो को बेरोज़गार कर दिया है
बिना रोजगार लोगो को अपने दैनिक जीवन जीने में कठिनाइयों का सामना करना पर रहा है इस िस्थति को सुधारने के लिए और बेरोजगारी को कम करने के लिए हरियाणा के माननीय मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा 1 नवंबर 2016 को Haryana Saksham Yuva Yojana की शुरुवात की गयी I
हरियाणा सक्षम योजना के अंतरगर्त हरियाणा में रह रहे युवा जिनके पास नौकरी नहीं है उन युवाओ को सरकार के द्वारा सरकारी या प्राइवेट क्षेत्रो में नौकरी के अवसर प्रदान किये जायेंगे साथ में उन्हें सरकार की तरफ से बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा यह भत्ता उनके शिक्षा के स्तर पर निर्भर करता हैI
हरियाणा जैसे राज्यों में बेरोजगारी कम करने के लिए उठाये गए कदम है जिसमें हरियाणा के युवाये बढ़ – चढ़कर भाग ले रहे है लाखो के संख्या में लोग इस योजना का आवेदन कर चुके है I
आप भी इस योजना में भाग लेना चाहते है या इस योजना के बारे में जानना है आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़े योजना के पुराने तथा लेटेस्ट अपडेट की भी जानकरी दी गयी है I
Table of Contents
Haryana Saksham Yuva Yojana Online 2022
हरियाणा के 10+2 पास युवा से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट के युवाओ को हरियाणा सरकार की तरफ से रोजगार प्रदान किया जायेगा इसके अलावा उन्हें रोजगार भत्ता भी दिया जायेगा जैसे पोस्ट ग्रेजुएट बेरोजगार युवा को नौकरी के साथ 3000 रुपए की राशि दी जाएगी कुल मिलाकर 9000 की राशि प्रतिमाह दी जाएगी ग्रेजुएट पास युवा को नौकरी के साथ 1500 रुपए बेरोजगारी भत्ता मिलकर 7500 रुपए दिए जायेंगे I
सक्षम योजना में काम करने वाले युवा को प्रतिमाह घंटे के अनुसार काम करना होगा जैसे 100 घंटे महीने का और प्रतिदिन 4 घंटे काम करना होगा I आवेदन करने के लिए 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष का उम्र होना चाहिए तथा इस योजना में लबाह्रति 3 वर्ष तक लाभ ले सकते है इसके अलावा सरकार शिक्षित युवाओ को रोजगार के साथ – साथ उनसे जुडी ट्रेनिंग भी उपलब्ध करवाती है I
हरियाणा सक्षम योजना 2022 भत्ता दर
सक्षम योजना में रोजगार के साथ रोजगार भत्ता भी दिया जाता है यह राशि शिक्षा के स्तर पर सुनुश्चित किया जाता है जो की इस प्रकार है
योग्यता | भत्ता दर |
दसवीं पास युवा | 100 रुपए प्रतिमाह |
बारहवीं पास युवा | 900 |
ग्रेजुएट | 1500 रुपए प्रतिमाह |
पोस्ट ग्रेजुएट | 3000 रुपए प्रतिमाह |
Saksham Yuva Yojana न्यू अपडेट
हरियाणा सक्षम योजना में अब दसवीं और बारहवीं पास विधार्थी भी आवेदन भर कर योजना का लाभ ले सकते है I
सरकार ने बताया यही इस योजना के उद्देश्य को जल्द से जल्द पूरा किया जायेगा सभी जिलों में युवाओ को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए उच्च कदम उठाये जाएं इसके अलावा होम गॉर्ड के पद पर काम करने के लिए भी रोजगार के पद को रिक्त किये गए है हाल ही में न्यूज़ के जरिये पता चला है इस योजना से जुड़े युवाओ को छः जून 2021 को दो महीने का बेरोजगारी भत्ता उनके अकाउंट में दिया है I
आवेदन करने वाले युवा को उनके आयु, आर्थिक िस्थति , शैक्षिक योग्यता आदि के आधार पर रोजगार में वरीयता दी जाएगी इसके अलावा हरियाणा सरकार सक्षम युवा -II योजना की शुरुवात करेगी ताकि युवाओ को नौकरी के साथ ट्रेनिंग या फिर उससे पहले ट्रेनिंग दी जाये जिससे उनके कौशल विकास को बढ़ावा दिया जाएँ I
जिन आवेदकों का फॉर्म किसी कारणवश कैंसिल हो गए था वो दुबारा भर सकते है I
हरियाणा सक्षम योजना 2022 हाइलाइट्स
योजना का नाम | हरियाणा सक्षम योजना |
योजना शुरू करने की तिथि | 1 नवंबर 2016 |
योजना किसके द्वारा शुरू की गयी | मनोहर लाल खट्टर |
लाभार्थी | हरियाणा युवा |
आवेदन की प्रकिर्या | ऑनलाइन मोड |
ऑफिसियल वेबसाइट | http://hreyahs.gov.in/ |
हेल्प लाइन नंबर | 0172-2560407 |
उद्देश्य | युवाओ को रोजगार प्रदान करना |
उम्र सीमा | 18 वर्ष से 35 वर्ष |
आवेदन की अंतिम प्रकिर्या | वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है |
रोजगार भत्ता राशि प्रतिमाह | 1500, 3000 |
Saksham Haryana Yuva Yojana नियम और शर्ते
हरियाणा सक्षम योजना के नियम और शर्तों में बदलाव किए गए है पहले नियम के अनुसार वही युवा अप्लाई कर सकते है जो ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट हो चुके है लेकिन अब इस योजना में कुछ हद तक बदलाव कर दिए गए है जैसे
1 लाभार्थी हरियाणा के निवासी हो
2 लाभ लेने वाले युवा अब 12 वी कक्षा पास होने के बाद फॉर्म भर सकते है सिर्फ वही व्यक्ति अप्लाई करे जिन्होंने 12वी रेगुलर से किया हो
3 12वी कक्षा हरियाणा विद्यालय , शिक्षा बोर्ड भिवानी , सेंट्रल बोर्ड दिल्ली , आई सी एस ई और यूटी में आने वाले किसी भी विद्यालय का मान्यता प्राप्त होना चाहिए ।
4 आवेदक 12वी पास किसी भी ओपन हरियाणा या अन्य किसी राज्य में 12वी ओपन से ना किया हो ।
5 आवेदक की न्यूनतम शिक्षा 12वी पास होना अनिवार्य है साथ में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट पहले से ही इस योजना में शामिल है
6 आवेदक की न्यूनतम आयु सीमा 18 और अधिकतम आयु 35 वर्ष 12वी पास के लिए और 21 वर्ष ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए ।
7 आवेदक 3 साल तक योजना। का लाभ ले सकते है।
8 आवेदक का ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन हरियाणा के मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से की गई हो
9 आवेदक के पारिवारिक आय 3 लाख से कम होनी चाहिए वार्षिक
10 आवेदक आवेदन करते समय ध्यान रखे किसी भी प्रकार का रेगुलर डिप्लोमा ग्रेजुएशन ना कर रहे हो
11 आवेदक का कोई स्वयं रोजगार ना हो
12 उम्मीदवार बैंक की तरफ से डिफॉल्ट ना हो
13 पंचायत के जमीन का अधिग्रहण आवेदक के द्वारा ना किया गया हो
लाभ और विशेषताएं
- 10 वी पास विधार्थी से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट युवाओ को रोजगार प्रदान करना
- 3 साल तक रोजगार भत्ता देना
- प्रतिदिन 4 घंटे का कार्य करना
- 35 वर्ष के युवा भी इसका आवेदन कर सकते है
- हरियाणा के अलावा अन्य किसी राज्यों से स्नातक पास विधार्थी आवेदन कर सकते है
- युवाओ को सरकारी से लेकर प्राइवेट क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करना
- राज्य के युवाओ को आत्म निर्भर बनाना तथा बेरोजगारी संख्या को कम करना
हरियाणा सक्षम योजना का उद्देश्य
हरियाणा में बढ़ती बेरोजगारी को कम करना सरकार की एक जिम्मेदारी बन गयी है उस जिम्मेदारी को निभाने के लिए सरकार ने हरियाणा के युवाओ को रोजगार प्रदान करने का अवसर प्रदान किया I
Haryana Saksham Yojana के अंतरगर्त युवाओ को रोजगार दिलाकर बेरोजगारी कम की जाये साथ में उन्हें उनके तनख्वाह के अलावा एक रोजगार भत्ता दिया जाएँ यह एक ऐसी योजना है जिससे स्वयं मेहनत करके व्यक्ति अपनी आर्थिक िस्थति सुधार सकता है I
बेरोजगार युवा और युवती को रोजगार के लिए प्रोत्साहित करना और राज्य को आत्मनिर्भर बनाना
हरियाणा सक्षम योजना के लिए दस्तावेज
1 स्व घोषित प्रमाण पत्र
2 एम्प्लॉयमेंट रजिस्ट्रेशन कार्ड (NCO code सहित)
3 Haryana Saksham Yojana ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट
4 10वीं, 12वी, ग्रेजुएट ,पोस्ट ग्रेजुएट प्रमाण पत्र कुल अंको के साथ
5 आई डी कार्ड स्कूल / कॉलेज
6 जाति प्रमाण पत्र
7 आधार कार्ड ( दोनों तरफ की कॉपी )
8 राशन कार्ड ( जिसमे लाभार्थी का नाम होना अनिवार्य है )
9 बैंक अकाउंट कॉपी (दोनों तरफ की कॉपी)
10 पासबुक कॉपी का अंतिम पेज की एंट्री
11 इनकम सर्टिफिकेट (छः माह पुराना नहीं होना चाहिए )
12 बिजली का बिल
13 परिवार की आईडी फॉर्म
14 अधिवास प्रमाण पत्र ( आधार कार्ड या राशन कार्ड पर हो )
15 स्व – अभिप्रमाणित दस्तावेज
नोट – ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद एक सप्ताह के अंदर अपने सभी दस्तावेज जमा करवाएं ,( काम की जानकारी सिर्फ अपने सक्षम आईडी पर ही प्राप्त करें
Saksham Yojana पर आईडी रजिस्टर कैसे करें
- सक्षम योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें या दिए गए लिंक को क्लिक करें
- नए पेज पर Login/ Sign In के विकल्प पर जाएँ
- सक्षम युवा के विकल्प का चयन करें
- Signup/ Register के बटन पर क्लिक करें
- नए पेज पर अपना क्वालिफिकेशन चुने जैसे 10+2 , ग्रेजुएट , पोस्ट ग्रेजुएट
- Go to Registration पर जाएँ
- नए पेज पर सही का चुनाव करें
- क्या आप हरियाणा के निवासी है के विकल्प में हाँ पर क्लिक करें
- अधिवास आधार का विकल्प और अपना जन्म तिथि डालें
- जन्म तिथि डालते ही अपने आप को रोजगार पंजीकरण के विकल्प से जोड़े के कॉलम से पूछे गए विकल्प को भरे
- 12 अंको का आधार संख्या डालें , परिवार परिवहन पत्र या परिवार संख्या डालें , रोजगार पंजीकरण संख्या , रोजगार कार्यालय का नाम जहाँ आपने रजिस्ट्रेशन करवाया है , नवीकरण तिथि , 10 अंको का मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी , ( दिए गए मोबाइल नंबर और ईमेल पर OTP आएगा इसलिए ऐसा नंबर या ईमेल आईडी दे जो पहले Saksham Yuva Yojana से ना जुड़ा हो )
- रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें I
- मोबाइल और ईमेल आईडी का OTP डालकर वेरीफाई करें
- वेरीफाई करने के बाद ईमेल पर Saksham Yojana का पासवर्ड मिल जायेगा जिसकी मदद से आप अपनी आईडी लॉगिन कर सकते है I
आवेदन की संख्या
12 जुलाई 2021 तक कुल इतने लाभार्थी ने आवेदन में हिस्सा लिया है
आवेदक | 10+2 | ग्रेजुएट | पोस्ट ग्रेजुएट | कुल संख्या |
प्राप्त किया गया आवेदन | 197951 | 115414 | 64158 | 377523 |
कुल अप्रूवड आवेदन | 157048 | 95510 | 53718 | 306276 |
वर्तमान में स्वीकृत | 153111 | 73307 | 33204 | 259622 |
वर्तमान समय में कार्यरत | 1883 | 15162 | 6974 | 24019 |
आवेदन ( सरकारी / प्राइवेट | 346 | 2971 | 2230 | 5547 |
हरियाणा सक्षम योजना आईडी लॉगिन कैसे करें ?
- Saksham Yojana के आधिकारिक ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ
- नए पेज पर Sign -up के विकल्प का चयन करें
- आपके सामने Login का विकल्प खुल जायेगा
- बेरोजगारी रजिस्ट्रेशन नंबर डालें तथा पासवर्ड डालें, दिए गए विकल्प से अपनी योग्यता का चयन करें
- कॅप्टचा कोड डालकर लॉगिन करें
- लॉगिन करने के पश्चात् पात्रता की शर्तो को भरें
सक्षम हरियाणा योजना का मैसेज आने के बाद की प्रकिर्या
Haryana Saksham Yuva Yojana की सुचना आने के बाद सबमिट और रिपोर्टिंग की प्रकिर्या को पूरा करना होता है I सबमिट और रिपोर्टिंग के लिए आपके रजिस्टर नंबर पर मैसेज के जरिये सुचना दी जाएगी अगर मैसेज के जरिये जानकारी नहीं मिलती है तो बताये गए स्टेप को फॉलो करें
- हरियाणा सक्षम योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ
- अपनी आईडी लॉगिन करें
- लॉगिन करने के बाद आपके प्रोफइल पर बता दिया जायेगा आपको रोजगार मिला है या नहीं अगर पोर्टल के जरिये भी पता चलता है उसके बाद डेस्कटॉप पर सक्षम युवा के विकल्प पर जाएँ
- सक्षम युवा पर क्लिक करते ही आपके सामने सबमिट रिपोर्टिंग का विकल्प को चुने
- जैसे ही सबमिट रिपोर्टिग के विकल्प पर चयन करेंगे आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे लिखा होगा “Reporting for Honorary Assignment by Candidates”
- इस पेज पर नज़र आएगा आप कितने दिन के अंदर – अंदर रिपोर्टिंग कर सकते है इसके आलावा आधार संख्या , नाम , पिता का नाम , डिपार्टमेंट , डी सी अप्रूवल का दिनांक , दस्तावेज चेक करने की तिथि और स्टेटस नज़र आएगा I
- इसी के नीचे सबमिट रिपोर्टिंग बाइ कैंडिडेट के विकल्प को चुनना होगा
- आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे बताया गया होगा कबसे से कब तक का काम मिला हुआ है
- Action / status के विकल्प के सामने कुछ ज़रूरी सुचना नज़र आएगा जिसके लिए इसी पेज का प्रिंट आउट लेकर बताये गए डिपार्टमेंट में सबमिट कर दें
- इसके बाद रिपोर्टिंग सबमिट हो जायेगा जिसके बाद आप अपना काम शुरू कर सकते है I
Note – रिपोर्टिंग और सबमिट पहले एम्प्लॉयमेंट की सुचना किसी अधिकारी को दे उनके बताये जाने के बाद ही अपने एप्लीकेशन को सबमिट करें
नौकरी के अवसर ढूंढे
- सक्षम योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ
- होम पेज पर योजना के कई विकल्प नज़र आएंगे आपको ‘Job opprtunities‘ के विकल्प का चयन करना है
- आप जिस क्षेत्र में नौकरी चाहते है उसका चयन करे जैसे सरकारी या प्राइवेट नौकरी
- आपके सामने नौकरी के रिक्त पदों पर आवेदन करने की सूचि मिल जाएगी जिस भी आवेदन को भरना चाहते है उस पर क्लिक कर फॉर्म भरें
- इसके अलावा उसी पेज पर जॉब न्यूज़ मिलेगा जिसे समय – समय पर चेक करते रहे जिससे लेटेस्ट नौकरी से जुडी जानकारी आपको मिलती रहे , लोक सेवा आयोग आदि जैसे विकल्प को भी चुनकर नौकरी के अवसर ढूंढ सकते है I
बेरोजगार आवेदक का विवरण
- सबसे पहले, आधिकारिक हरियाणा सक्षम पोर्टल पर जाएं
- अब, होमपेज के मुख्य मेनू पर ‘Applicant(s) details’ पर क्लिक करें
- उसके बाद आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा
- जिला, पसंद, योग्यता और लिंग का चयन करें
- इसके बाद, ‘Search” बटन पर क्लिक करें
- अंत में, आपको डिस्प्ले स्क्रीन पर सभी बेरोजगार आवेदक विवरण मिल जाएंगे
उन्नति मोबाइल एप्प
- Saksham Yojana Haryana उन्नति रोजगार प्रदान करने का एक मंच है जहाँ कोई भी व्यक्ति रोजगार पा सकता है उन्नति के साथ साझेदारी कर हरियाणा सक्षम योजना में रोजगार दिलाती है
- इसके लिए आपको Saksham Haryana Yojana के आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा या उन्नति के विकल्प पर सीधे जाने के लिए दिए हुए लिंक का इस्तेमाल करें
- “उन्नति रोजगार से विकास तक” पर क्लिक करें
- आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे Login पर क्लिक करें
- अगर आपने उन्नति पर अपनी आईडी नहीं बनाई है तो “Dont have an account , sign up पर क्लिक करें
- आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना मेल आईडी डालना है रजिस्टर मेल आईडी पर वेरिफिकेशन ओ.टी.पी आएगा
- पासवर्ड डालें और कन्फर्म करें
- “I agree” के साम.ने वाले कॉलम का चयन कर “creat” पर क्लिक करें
- उन्नति एप्प की मदद से आप रोजगर के अवसर पा सकते है
कौशल के अवसर पाएं
- ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक की सहायता से होम पेज पर जाएँ
- लेटेस्ट अपडेट के विकल्प पर क्लिक करें आपके सामने “Skill opportunities” का विकल्प मिलेगा
- आपके सामने कौशल के सभी अपडेट आ जायेंगे
- जैसे Serial Number, Skill title, Skill advertisement details, Publish date and View Advertisement Details
- इसके अलावा “Important links for Skill/Job opportunities” का लाभ ले सकते है
Employment News | Haryana Public Service Commission | Haryana Staff Selection Commission | Haryana Skill Development Mission |
अटेंडेंस शीट चेक करें
- अटेंडेंस शीट देखने के लिए हरियाणा सक्षम योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ
- होम पेज पर “saksham yuva scheme को चुने
- अब आपके सामने Haryana Saksham Yuva Yojana के अटेंडेंस शीट के विकल्प पर क्लिक करें
- नए पेज पर अटेंडेंस शीट खुल जाएगी यह एक फॉर्म की तरह ही होगा जिसमे नाम , पता , पिता का नाम , गांव , जिला , ईमेल , एम्प्लॉयमेंट रजिस्ट्रेशन नंबर , मोबाइल नंबर , महीना , दिनांक , आने का समय , जाने का समय , प्रतिदिन कुल कितने घंटे काम किये , जैसे डिटेल भरना होगा
- आप इस फॉर्म का प्रिंट आउट ले ले
सक्षम युवा स्कीम डॉक्यूमेंट कैसे देखे
- हरियाणा के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें
- होम पेज पर सक्षम युवा स्कीम पर जाएँ
- कॉलम नंबर -2 पर सक्षम युवा स्कीम डॉक्यूमेंट के व्यू ऑप्शन पर क्लिक करें
- आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे दस्तावेज से जुडी सभी जानकारी विस्तारपूर्वक दी गयी है I
Haryana Saksham Yuva Yojana में संशोधन कैसे देखे
- रोजगार विभाग हरियाणा सक्षम योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ
- सक्षम युवा स्कीम के विकल्प पर क्लिक करें
- “Amendments in Saksham Yuva Scheme” पर क्लिक करें
- व्यू के विकल्प से आप संशोधन के बारे में देख सकते है
Contact Us
हरियाणा सक्षम युवा योजना से जुडी सभी जानकारी यहाँ उपलब्ध की गयी है अगर इसके अलावा आप और जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो Saksham Haryana Yojana योजना के अधिकारी से सम्पर्क कर सकते है I
सबसे पहले हरियाणा के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ होम पेज पर उपलब्ध विकल्पो में से “contact Us” पर क्लिक करें आपके समाने नया पेज खुलेगा जिसमे अधिकारी का नाम , पद , ईमेल , मोबाइल नंबर दिए गए होंगे आप उनसे संपर्क कर सकते है
FAQs
शिक्षित युवा भत्ता और मानदेय योजना 2016 (EYAHS) योजना के लिए कौन पात्र हैं?
हरियाणा राज्य का कोई भी निवासी जिसने हरियाणा राज्य, एनसीटी दिल्ली और यूटी चंडीगढ़ में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संबद्ध कॉलेजों से स्नातकोत्तर और स्नातक (विज्ञान, इंजीनियरिंग और विज्ञान समकक्ष) की डिग्री उत्तीर्ण की हो
यदि कोई आवेदक अंतिम स्नातकोत्तर/स्नातक परीक्षा में उपस्थित होता है और परिणाम अभी भी प्रतीक्षित है, तो क्या आवेदक सक्षम युवा योजना के लिए पात्र है?
नहीं, आवेदक पात्र नहीं है।
पात्र आवेदक को कब तक मानद असाइनमेंट दिया जाएगा?
जब सक्षम युवा को किसी मांगकर्ता विभाग/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों/विश्वविद्यालयों/बोर्डों द्वारा तैनात किया जाता है, तो उसे कम से कम ३ वर्ष या ३५ वर्ष की आयु प्राप्त करने पर, जो भी पहले हो, के लिए तैनात किया जाना चाहिए।
एक आवेदक कितनी बार योजना के लिए आवेदन कर सकता है?
एक आवेदक केवल एक बार योजना के लिए आवेदन कर सकता है। हालांकि, संबंधित एडीसी/डीसी यह पता लगाने के बाद ही दूसरा मौका प्रदान कर सकते हैं कि योजना से उनकी अस्वीकृति गलत आधार पर है और उन्हें फिर से आवेदन करने की आवश्यकता है।
मैं इस योजना के तहत कौशल प्रशिक्षण कैसे प्राप्त कर सकता हूं?
कौशल प्रशिक्षण के लिए “सक्षम युवा-II” नामक एक विशेष योजना शुरू की जा रही है। संबंधित/निकटतम रोजगार कार्यालय से संपर्क करें।