विधवा पेंशन योजना 2022| Widow Pension Online Application Form | Vidhwa Pension ऑनलाइन आवेदन | Vidhwa Pension Status Check
केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा कई सारी योजनाएं विधवा महिलाओं के लिए चलाई जाती है जिसमे यह देखा जाता है की देश मे विधवा महिलाओं को क्या सुविधा दी जाए एवं उनको क्या सहूलियत दी जाए।
विधवा महिलाओं को भी कुछ कानूनी अधिकारी साथ ही सामाजिक व धार्मिक न्याय देने हेतू संविधान मे इस भी कहा गया है, इस लेख के माध्यम से आपको इस विधवा पेंशन योजना के बारे मे बताया जाएगा ताकि आप इस लेख के बारे मे समझ सके और आपको इसके बारे मे पूरी जानकारी मिल सके।
Table of Contents
विधवा पेंशन योजना क्या है ?
केन्द्र सरकार द्वारा भारत मे चलाई जाने वाली इस योजना मे उन महिलाओं को सहायता प्रदान की जाएगी जो विधवा हो एवं उनके परिवार मे कमाने वाला कोई नही हो।
केन्द्र सरकार द्वारा वैसे तो महिलाओं के हितार्थ कई सारी योजनाएं चलाई जाती है परन्तु विधवा महिलाओं के लिए चलाई जाने वाली यह योजना काफी महत्वपूर्ण है जो की उन्हे आर्थिक व सामाजिक लाभ दिया जाएगा।
इस योजना का संचालन राज्यानुसार किया जाएगा ताकि विधवा महिलाओं को उनके राज्यानुसार सहायता दी जा सके। इस योजना के तहत विधवा महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान कि जाएगी एवं उसके साथ ही विधवा महिलाओं के जीवन स्तर को ऊचा उठाना भी इस योजना का उद्देश्य है।
विधवा पेंशन योजना के लाभ
केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा आरम्भ की इस योजनाओं के कुछ लाभ मुख्य जो की काफी बढिया है और इस योजना को खास बनाते है –
- विधवा पेंशन योजना से महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी जिनसे उनकी आर्थिक स्थिति मे सुखार आएगा।
- इस योजना के तहत, जो महिलाएं आर्थिक रूप से कमजोर हैं उन्हें मौद्रिक लाभ दिया जाता है
- गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं को Vidhwa Pension Yojana के तहत सरकार से निर्धारित राशि मिलेगी
Widow Pension Scheme Highlights
योजना का नाम | विधवा पेंशन योजना (Vidhwa Pension Scheme) |
किसने शुरू किया है | भारत सरकार और विभिन्न राज्य सरकारें |
योजना शुरू की गयी | केंद्र सरकार सभी राज्यों के लिए |
उद्देश्य | गरीब विधवा महिलाओं को वित्तीय लाभ प्रदान करना |
लाभार्थी | गरीब विधवा |
विधवा पेंशन योजना के लिए पात्रताएं
Widow Pension Yojana के लिए कुछ पात्रताएं निर्धारित की गई है जो इस योजना मे आवेदन करने वाली विधवा महिलाओं को जानना जरूरी है –
- विधवा पेंशन योजना मे आवेदन करने वाली महिलाओं के लिए यह जरूरी है की वे महिलाएं भारत की मूल निवासी हो।
- Vidhwa Pension Online आवेदन करने के लिए महिलाओं की आयु 19 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए
- विधवा महिलाओं को एक शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा कि उन्होंने दोबारा शादी नहीं की है क्योंकि ऐसी महिलाएं विधवा पेंशन योजना के लिए पात्र नहीं हैं
- विधवा पेंशन योजना मे आवेदन करने वाली विधवा महिलाओं के लिए जरूरी है की अगर वे अपने बच्चों या जो उस पर आश्रित है और वह विधवा महिला इन को पालने मे असक्षम है तो वह महिला इसके लिए आवेदन कर सकती है।
Vidhwa Pension Yojana मे आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़
विधवा पेंशन योजना मे आवेदन करने वाली महिलाओं के लिए क्या आवश्यक योग्यताएं है जिसके बारे मे इस लेख के माध्यम से आपको बताया जा रहा है।
- विधवा पेंशन योजना मे आवेदन करने वाली महिलाओं का आधार कार्ड इस योजना मे आवेदन के लिए जरूरी होगा।
- विधवा महिलाओं को योजना के लिए आवेदन करते समय अपने पति का मृत्यु प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना चाहिए
- इस योजना के लिए आवेदन करते समय, पात्र महिलाओं को स्थायी आवासीय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा
- विधवा पेंशन योजना मे आवेदन करने वाली महिलाओं की आय का प्रमाण पत्र जिसमे यह देखा जाएं की वास्तव मे वह महिला आर्थिक रूप से कमजोर है
- विधवा पेंशन योजना मे आवेदन करने वाली महिलाओं की आयु का प्रमाण पत्र भी इस योजना के फार्म के साथ लगाना होगा जिसमे यह देखा जाए की आवेदन करने वाली महिलाओं की आयु के बारे मे देखा जा सके।
- विधवा पेंशन ऑनलाइन आवेदन के दौरान, पात्र महिलाओं को बैंक खाते का विवरण प्रस्तुत करना चाहिए ताकि राशि सीधे उसे हस्तांतरित हो जाए
- उसे अपने ऑनलाइन विधवा पेंशन आवेदन के सत्यापन के लिए अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भी देना चाहिए
- विधवा पेंशन योजना मे आवेदन करने वाली महिलाओं के दो नवीन पासपोर्ट साइज फोटो।
Widow Pension Scheme मे आवेदन कैसे करे ?
विधवा पेंशन योजना मे आवेदन करने के लिए आपको कुछ आसान से प्रोसेस फोलो करने होंगे, वैसे तो यह योजना राज्यानुसार लागू की गई है जिसमे प्रार्थीयों को राज्यों के नियमानुसार आवेदन करना होता है परन्तु आपको इस लेख के माध्यम से राजस्थान मे होने वाले प्रोसेस के बारे मे बताया जा रहा है जिसे आप आसानी से समझ सकते है, वैसे तो सामान्यतः यह प्रोसेस सब राज्यों मे लगभग एक ही है।
- Step 1 – सर्वप्रथम आपको इस बात का आवश्यकतानुसा मांगे गए आवेदन पत्र व इसके साथ जरूरी दस्तावेज़ों की फोटो प्रति भी लगाना जरूरी है, उन सभी फोटो प्रतियों पर स्वयं का हस्ताक्षर जरूर कर लेवे।
- Step 2 – इस योजना मे आवेदन करने के आपको आपके आवेदन पत्र मे मांगी गई जरूरी जानकारी भर कर इनके साथ दस्तावेज़ों को लगाकर
- Step 3 – इसके बाद आप अपना आवेदन पत्र व संबंधित दस्तावेज़ों की मांग को पूरा कर लेते है तो इसके बाद आपको अपने नज़दीकी सीएचसी ( Common service centre ) पर जाना होगा जहा आपको यह फार्म व संबंधित दस्तावेज़ जमा करवाने होंगे, उसके बाद वे इस फार्म को Online करेंगे, राजस्थान मे ई-मित्र Services द्वारा यह कार्य किया जाता है जिसका शुल्क राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है।
- Step 4 – ईमित्र के माध्यम से Online करने के बाद यह फार्म संबंधित विकास अधिकारी के पास जाता है जहा से वे इस फाॅर्म की जांच कर इसे Approve कर दिया जाता है उसके बाद आपकी पेंशन आपके खाते मे आना आरम्भ हो जाएगी।
विधवा पेंशन योजना ऑनलाइन की स्थिति कैसे चैक करे ?
यह पोसेस आपको राजस्थान राज्य के माध्यम से ही बताया जा रहा है जिससे आप आसानी से इस फार्म को चैक कर सकते है।
- Step 1 – आप जिस भी ईमित्र पर फार्म जमा करवाते है वहा से आपको एक टाकन नम्बर मिलता है जिसका उपयोग आप इस फार्म को ट्रेक करने मे कर सकते है –
- Step 2 – इसके बाद आपको ई-मित्र की आधिकारिक वैबसाईट पर जाना होगा या आप इस लिंक के माध्यम से भी उस पेज पर आ सकते है।
- Step 3 – इस पेज पर आने के बाद आपको कुछ इस प्रकार का इंटरफेस दिखाई देगा, जहा आपको दिये गए टाकन नम्बर भर कर सर्च बटन पर क्लिक करना होगा।
- Step 4 – इसके बाद आपको आपके फार्म का स्टेटस दिखाई देगा।
- Step 5 – आप अपने फार्म का स्टेटस उस इमित्र से भी देख सकते है जहा आपने फार्म जमा करवाया था।
विधवा पेंशन पेंशन की राशि
इस योजना मे दी जाने वाली राशि हरेक राज्य मे अलग – अलग होती है एवं इसे राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किया जाता है, वर्तमान मे राजस्थान मे विधवा पेंशन की राशि 1000 के करीब है। यह राशि अलग – अलग राज्यों मे अलग – अलग हो सकती है।
किन राज्यों मे कितनी दी जाती है Vidhwa Pension
इस योजना मे दी जाने वाली राशि हर राज्यों के नियमानुसार अलग – अलग है जिसमे से कुछ आपको इस लेख मे माध्यम से बता रहे है –
महाराष्ट्र पेंशन योजना
महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा इस योजना के लिए कुछ राशि निश्चित की गई है। महाराष्ट्र सरकार द्वारा मांगी गई आवश्यकताओं को अगर कोई विधवा महिला पूरा करती है तो उसे इस योजना के अंतर्गत 900 प्रतिमाह दी जाती है।
इस योजना मे मांगी आवेदक की उम्र 21 साल से कम नही होनी चाहिए। इस योजना मे आवेदन करने वाली विधवा महिला की उम्र 65 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए।
राजस्थान विधवा पेंशन योजना
राजस्थान विधवा पेंशन योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाली महिलाओं को इस योजना के अंतर्गत देने की लिए 4 प्रकार की आयु सीमा निर्धारित की गई है। इस योजना मे जो भी प्रार्थीया आवेदन करती है उनमे 18 से 55 वर्ष वाली महिलाओं के लिए 500 रूपये निर्धारित है
वही 55 से 60 वर्ष की आयु वाली महिलाओं को इस योजना मे 750 रूपये अनुदान राशि दी जाती है एवं 60 से 75 वर्ष वाली महिलाओं को इस योजना में 1000 वही 75 से अधिक उम्र वाली महिलाओं का इस योजना मे 1500 रूपये दिये जाते है।
Rajasthan Social Security Pension Scheme 2022
इन्द्रा गांधी विधवा पेंशन योजना
केन्द्र सरकार द्वारा विधवा महिलाओं को अनुदान देने के लिए एक ओर योजना का शुभारम्भ किया गया था जिसमे 40 से 59 वर्ष मध्य की महिलाओं को इस योजना के अंतर्गत 300 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।
इन सभी योजनाओं मे आवेदन करने के लिए महिला आर्थिक रूप से कमजोर होनी चाहिए व उसका बीपीएल परिवार की सूची मे होना अनिवार्य है।
Vidhwa Pension Online Application in Uttar Pradesh
If you are an eligible for this scheme, then you have to follow the steps given below
- Firstly, visit the official Vidhwa Pension UP website
- On the homepage, click on the ‘Widow Pension‘ option on the main menu bar
- Now, a new page will open on your computer screen
- After that, click on the ‘Apply Now (Apply Online)‘ option
- You can see four option on the portal
- New Entry Form
- Edit Saved Form / Final Submit
- View Application Form
- User Manual
- Click on the first option of ‘New Entry Form‘
- Enter the following fields
- जनपद (District):
- निवासी (Resident):
- तहसील (Tehsil):
- आवेदिका का नाम (Applicant Name):
- पति का नाम (Spouse Name):
- मकान नं (House No.):
- गली (Lane):
- लोकैलिटी (Locality):
- पिन कोड (Pincode):
- पूरा पता (Full Address):
- अपलोड रंगीन पासपोर्ट के आकार की फोटो (Upload coloured passport size photo)
- श्रेणी (Caste Category):
- उपश्रेणी (Sub Caste):
- जन्म तिथि (Date of Birth)/आयु (Age):
- अपलोड जन्मतिथि / आयु प्रमाण पत्र (Upload Date of Birth / Age Certificate):
- सम्पर्क सूत्र (मोबाइल न०) – Contact (Mobile No.)
बैंक का विवरण (Bank Details)
- बैंक का नाम (Name of the Bank):
- बैंक शाखा का नाम (Bank Branch Name):
- खाता संख्या (Account Number):
- अपलोड बैंक पासबुक (Upload Bank Passbook):
आय का विवरण (Income Details)
- परिवार की कुल वार्षिक आय (Total annual family income):
- तहसीलदार द्वारा प्रदत्त आय-प्रमाण पत्र क्रमांक (Income certificate number provided by Tehsildar):
- तहसीलदार द्वारा प्रदत्त आय-प्रमाण पत्र अपलोड करें (Upload income certificate provided by Tehsildar):
अन्य महत्वपूर्ण विवरण (Other Important Details)
- पति की मृत्यु का दिनांक (Date of death of husband) :
- पति का मृत्यु प्रमाण पत्र अपलोड करें (Upload husband’s death certificate):
- Subsequently, tick the declaration box, enter the captcha code
- Finally, click on the ‘Save‘ button
Procedure To Check UP Widow Pension Status On sspy-up.gov.in
- Firstly, go to the Integrated Pension Portal
- Click on the ‘Widow Pension’ option on the top of the homepage
- Now, click on the ‘आवेदन की स्थिति (Check Your Application Status)‘
- Three options are displayed on the screen
- पासवर्ड बनाने हेतु पंजीकरण करें
- आवेदन की स्थिति जानने हेतु लॉगिन करें
- आवेदन की स्थिति जानने हेतु दिशा निर्देश
- Now, click the Second option आवेदन की स्थिति जानने हेतु लॉगिन करें (Login to know the status of the application)
- After that, enter the Application Registration Number and Enter the Password
- Subsequently, enter the text shown in the box and click on the ‘Login‘ button
- On the dashboard, click on the status option to check widow pension status
राज्यों मे इस योजना की राज्य सरकार वैबसाईट सूची
State Name | State Official Portal |
(आंध्र प्रदेश) Andhra Pradesh | Official Widow Pension Scheme Portal |
(अरुणाचल प्रदेश) Arunachal Pradesh | Click Here |
(असम) Assam | Click Here |
(बिहार) Bihar | Vidhwa Pension Yojana Official Portal |
(छत्तीसगढ) Chhattisgarh | Click Here |
(चंडीगढ़) Chandigarh | Click Here |
(दिल्ली) Delhi | विधवा पेंशन योजना सरकारी वेबसाइट |
(गुजरात) Gujarat | Click Here |
(झारखंड) Jharkhand | Vidhwa Pension Online Official Portal |
(केरल) Kerala | Click Here |
(कर्नाटक) Karnataka | State Official Portal of Widow Pension |
(मध्य प्रदेश) Madhya Pradesh | विधवा पेंशन ऑनलाइन पोर्टल |
(महाराष्ट्र) Maharashtra | Click Here |
(ओडिशा) Odisha | Click Here |
(पंजाब) Punjab | Click Here |
(राजस्थान) Rajasthan | Official Vidhwa Pension Yojana Website |
(सिक्किम) Sikkim | Click Here |
(तमिलनाडु) Tamil Nadu | Widow Pension Scheme Official Website |
(उत्तराखंड) Uttarakhand | Click Here |
(उत्तर प्रदेश) Uttar Pradesh | Official Vidhwa Pension Yojana Portal |
इन राज्यों की इस आधिकारिक वैबसाईट पर जाकर आप इस योजना के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकते है।
विधवा पेंशन योजना के लिए कुछ पात्रताएं निर्धारित की गई है जो इस योजना मे आवेदन करने वाली विधवा महिलाओं को जानना जरूरी है, उन पात्रताओं के बारे मे आप इनकी आधिकारिक वैबसाईट पर जाकर चैक कर सकते है एवं उनके अनुसार अगर आप योग्य है तो आप आसानी से इस योजना के लिए आवेदन भी कर सकते है।
इस योजना का संचालन राज्य सरकारों के सामाजिक कल्याण विभाग द्वारा किया जाता है जो इस योजना को मैनेज करते है एवं इससे संबंधित कार्य करते है।
Vidhwa Pension Yojana निष्कर्ष
सरकार द्वारा विधवा महिलाओं को प्रोत्साहन देने के लिए इस योजना का लागू किया गया है। इस योजना मे उन सब विधवा महिलाओं को फायदा दिया जाएगा जो इस गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन करती है।
केन्द्र सरकार द्वारा भारत मे चलाई जाने वाली इस योजना मे उन महिलाओं को सहायता प्रदान की जाएगी जो विधवा हो एवं उनके परिवार मे कमाने वाला कोई नही हो।
केन्द्र सरकार द्वारा वैसे तो महिलाओं के हितार्थ कई सारी योजनाएं चलाई जाती है परन्तु विधवा महिलाओं के लिए चलाई जाने वाली यह योजना काफी महत्वपूर्ण है जो की उन्हे आर्थिक व सामाजिक लाभ दिया जाएगा।
आप राज्य के सामाजिक कल्याण विभाग से इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते है। उम्मीद करते है आपको यह लेख पसंद आया होगा।