Rashtriya Swasthya Bima Yojana Card Details and check name | राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना अस्पताल सूची | Rashtriya Swasthya Bima Yojana Check | RSBY hospital list
केंद्र सरकार गरीबो के स्वास्थ्य के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य जीवन बीमा योजना लेकर आयी हैI I गरीब परिवार को चिकित्सा सुरक्षा प्रदान करने के लिए 30 हज़ार रुपए का कवर प्रदान किया जायेगा I यह गरीब परिवार गरीबी रेखा से नीचे आने चाहिए I
2008 में ये योजना सिर्फ BPL कार्ड धारक के लिए था लेकिन इसके बाद राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा अन्य लोगो की लिए भी कर दिया गया है जिनकी आय ज़्यादा नहीं है I
स्वास्थ्य बीमा स्वास्थ्य के जोखिम को बचाने के लिए गरीब परिवारों को एक सुरक्षा देने का माध्यम है इस बीमा से उनकी कुछ मदद की जाएगी अक्सर गरीब परिवार पैसो के कमी की वजह से स्वास्थ्य बीमा का लाभ नही उठा पाते है I
Table of Contents
Rashtriya Swasthya Bima Yojana Portal 2022
इस योजना के अंदर असंगठित क्षेत्र (जिन मज़दूरों की वेतन कम या रोजना होता है एवं सरकार के साथ पंजीकृत नहीं होता है )के कामगार तथा उनके परिवार में पांच व्यक्तियों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिलेगा I
यह स्मार्ट कार्ड के माध्यम से प्रदान की गयी नकद रहित योजना है I स्मार्ट कार्ड का खर्च केंद्र सरकार द्वारा उठाई जाएगी I सिर्फ कार्ड पंजीकृत करवाते समय आपको 30 रुपए की राशि देनी होगी I इसके लिए देशभर में 1. 5 लाख से ज़्यादा हेल्थ वेलनेस सेंटर खुलेंगे जिससे बीमारी से निपटने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी I
इस योजना के तहत निशुल्क इलाज उन्ही अस्पतालों में होगा जो सरकार चुनती है I
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना स्मार्ट कार्ड क्या है
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में लाभ ले रहे व्यक्तियों को एक स्मार्ट कार्ड दिया जायेगा I जिससे वो अस्पताल में निःशुलक चिकित्सा सुविधा प्राप्त कर सकेI स्मार्ट कार्ड में लगे फोटो से व्यक्तियों की पहचान हो जाती है साथ ही साथ फिंगर प्रिंट सुविधा भी दी जाएगी I
रोगी के बारे में जानकारी आदि मिल जाती है I स्मार्ट कार्ड का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है नकद के बिना लेन – देन I देश में कही भी इस योजना लाभ लेने के लिए कार्ड का होना आवश्यक है I किस अस्पताल में इलाज करवाना है यह तय राज्य सरकार करती है I
सरकार एक सूचि बनाती है उन्ही में से किसी एक अस्पताल मे लाभ उठाया जा सकता हैI प्रमाणिकृत स्मार्ट कार्ड नामांकरण स्टेशन बाद लाभार्थी को सौंप दिया जाता है I
इस कार्ड का सुविधा यह भी है अगर किसी परिवार के कुछ सदस्य किसी अन्य शहर में रहते है कुछ सदस्य किसी अन्य शहर में तो वो सब वर्तमान जगहों पर इस योजना का लाभ उठा सकते है
New One Nation One Health Card Scheme 2022
Key Features of Rashtriya Swasthya Bima Yojana
योजना का नाम | राष्टीय स्वास्थय बीमा योजना |
कब शुरू हुई | 1अप्रैल 2008 में |
किसने की | केंद्र सरकार |
लाभार्थी | असंगठित क्षेत्र में गरीबी रेखा से नीचे के लोग |
उद्देश्य | गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगो को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करना |
ऑफिसियल वेबसाइट | Rsby.gov.in |
टोल फ्री नंबर | 18003455384 |
क्षेत्र | इंश्योरेंस |
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए कोई उम्र सीमा नहीं है
- Rashtriya Swasthya Bima Yojana के लिए सरकार द्वारा 30000 रुपए की धनराशि प्रदान की जाएगी I
- इस योजना के अंतर्गत परिवार के कुल 5 सदस्य इस का लाभ उठा सकते है जिससे माता, पिता और बच्चे शामिल हैI
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा के अंदर बीमा कवर दिया जाता है
- इस बीमा में सभी पूर्व रोग को शामिल किये जायेंगे
- अस्पताल का खर्च सामान्य बीमारी कवर किया जायेगा I
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में लाभार्थी को 100 रुपए वहन खर्च दिया जायेगा सालाना 1000 रुपए I
- यह कैशलेस सुविधा है जिससे कोई भी आपसे पैसे नहीं मांग सकता I
- इसमें मात्र 30 रुपए लाभार्थी को देना होता है I
- लाभार्थी दिए हुए अस्पताल की सूची से अपने पसंद का अस्पताल चुन सकते है जिसमे सरकारी और प्राइवेट अस्पताल शामिल है I
राष्ट्रीय स्वास्थ्य जीवन बीमा योजना का उद्देश्य
हमने पहले ही बताया इस योजना का उनकी उद्देश्य गरीब व्यक्तियों को स्वास्थ्य बीमा कवर इंश्योरेंस प्रदान करना है जिससे वह बिना किसी लागत के अपना इलाज करवा सके I यह राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना गरीब परिवार के लिए ही शुरू की गयी है I
अक्सर देखा गया है गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोग बहुत से कारण अपना इलाज नहीं करवा पाते अंतः बीमारी के कारण उनकी मृत्यु हो जाती है I
इसमें खर्च किये गए लागत केंद्र सरकार और राज्य सरकार का होता है जिसमे 75% केंद्र 25 % राज्य सरकार बीमा का खर्च देती है I
राष्ट्रीय स्वास्थ्य जीवन बीमा योजना का लक्ष्य
- जब कोई योजना बनाया जाता है उसका एक लक्ष्य भी बनाया जाता है हम आपको बताएंगे इस योजना में कौन कौन से वयक्ति लाभ उठा सकते है
- जब राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत हुई तब सिर्फ BPL household लोग इसका लाभ उठा सकते थे बाद में इसमें बदलाव कर और लोगो को भी शामिल किया गया I जैसे
- निर्माण श्रमिक
- रेलवे कुली
- स्टील वेंडर (जो ठेले लगाते है )
- मनरेगा स्कीम के तहत आ रहे लोग
- बीड़ी वर्कर्स
- घरेलू वर्कर्स ( नौकरानी , बाई )
- खदानों में काम करने वाले
- रिक्शा चलाने वाले
- कूड़ा उठाने वाले
- ऑटो ड्राइवर
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए आवश्यक योग्यताएं
किसी योजना का लाभ उठाने के लिए सरकार एक योग्यता रखती है जो व्यक्ति उस योग्यता के अंदर आते है वही उस योजना का लाभ उठा पाते है I
1 (गरीबी रेखा के नीचे) यह योजना का फायदा उठा सकता है जो गरीबी रेखा से नीचे आते हैI
2 (विभिन असंगठित श्रमिक ) ऐसे लोग जो ज़्यादा पैसे नहीं कमा पाते है जिससे वो अपना इलाज भी नहीं करवा पाते वो इस योजना का लाभ उठा सकते है I
3 (स्मार्ट कार्ड सुविधा ) राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना योजना का लाभ उठाने के लिए ज़रूरी है आपके पास स्मार्ट कार्ड होना चाहिए जिससे कैशलेस लेन देन की सुविधा प्राप्त हो सके I
4 (राशन कार्ड का होना अनिवार्य ) इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवश्यकता है राशन कार्ड का भी होना क्योकि इसी से गरीबी रेखा का पता लगाया जा सकता है I
5 (भारतीय नागरिक) यह योजना का लाभ भारत के नागरिकों को ही हैI
6 (पांच सदस्यों को लाभ) परिवार में सिर्फ पांच सदस्य को इस योजना का लाभ मिल सकता है अगर किसी परिवार में पांच से अधिक व्यक्ति है तो उन्हें राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ नहीं मिल सकता
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- BPL कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- वोटर id कार्ड
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना आवेदन कैसे करे
- इस योजना का लाभ देने के लिए सरकार गरीबी रेखा से नीचे आ रहे लोगो की सूचि बनाएगी फिर इसे उन बीमा कार्यालय में पहुंचा दिया जायेगा जिन्हे सरकार ने चुना है I
- बीमा पालिसी धारक गरीबी रेखा के नीचे आ रहे व्यक्तियों के घर जाकर इस बीमा का सम्पूर्ण जानकारी देगी इससे हो रहे फायदे के बारे में बताएंगी उसके बाद जो वयक्ति राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ लेना चाहता है उनकी सूची तैयार की जाएगी I
- उसके बाद योजना के लाभ लेने वाले व्यक्तियों को बीमा केंद्र पर जाना होगा
- अब आपको rashtriya swasthya bima yojana application form लेना है और उसे भरना है
- उसके बाद आपको संबंधित अधिकारियों को अपना आवेदन सबमिट करना होगा
- बाद में बीमा कार्ड बनेंगे तथा आवेदकों को बायोमेट्रिक डिटेल देना होगा I
- उमीदवारो को अपने उंगलियों के निशान को स्कैन कर लिया जायेगा तस्वीर ली जाएगी I इसके बाद आवेदक को स्मार्ट कार्ड दिया जाता है जिसके लिए 30 रुपए देना अनिवार्य है I इस पूरी प्रकिर्या में मात्र 20 मिनट लगते है
- इस कार्ड में एक चिप होता है जिसमे परिवार के सभी जानकारी दी गयी होती है I
अगर Rashtriya Swasthya Bima Yojana ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो
इसकी पृकिर्या इस प्रकार है
- सबसे पहले राष्टीय स्वास्थय बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- इसके बाद आपको फॉर्म मिलेगा जिसे भर कर मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर लगा देI
- नीचे दिए गए सबमिट के ऑप्शन को क्लिक कर फॉर्म सबमिट करे
- इसके बाद कार्ड की जानकारी पाने के लिए टोल फ्री नंबर पर संपर्क करे I
राष्टीय स्वास्थय बीमा के आवश्यक नियम
राष्टीय स्वास्थय बीमा योजना के नियम कुछ इस तरह है I
- बीमा का समयकाल :- यह इंश्योरेंस राशि एक वर्ष के लिए मान्य होगी अगर कोई व्यक्ति दुबारा इसका लाभ उठाना चाहता है उसे कार्ड renew करने की आवश्यकता है I
- सिमित पैसो की सहायता :- सरकार सभी लाभार्थियों को 30000 की सुविधा देगी अगर इससे ज़्यादा का खर्च होता है लाभार्थी स्वं इसका खर्च वहन करेगा I
- कार्ड रीन्यू करवाने के नियम :- कार्ड renew करवाने के लिए 30 रुपए देना होगा तभी कार्ड renew हो सकता है यह राशि जानकर कम रखा गया है ताकि सभी आराम से इसका खर्च उठा सके I
- भुगतान का तरीका :- शुरू में जैसा की बताया गया था ये कैशलेस प्रकिर्या है जिसमे अभी लेनदेन बैंक अकाउंट से होगा जिस वजह से बैंक अकाउंट होना ज़रूरी है I
- प्रीमियम अकाउंट – प्रीमियम अकाउंट के लिए लाभार्थी को वार्षिक तौर पर प्रीमियम पैसा जमा करने की आवश्यकता है जिसमे सालाना 750 रुपए जमा करना ज़रूरी है लेकिन इस पैसो का बोझ सरकार उठाती है जिसमे शामिल है 75 % केंद्र सरकार और 25% राज्य सरकार I
Statewise List of Rashtriya Swasthya Bima Yojana Hospital List 2022
Name of the State | Empanelled Hospitals List |
Andaman & Nicobar | Click here |
Andhra Pradesh | Click here |
Arunachal Pradesh | Click here |
Assam | Click here |
Bihar | Click here |
Chandigarh | Click here |
Chhattisgarh | Click here |
Dadra & Nagar Haveli | Click here |
Daman & Diu | Click here |
Delhi | Click here |
Goa | Click here |
Gujarat | Click here |
Haryana | Click here |
Himachal Pradesh | Click here |
Jammu and Kashmir | Click here |
Jharkhand | Click here |
Karnataka | Click here |
Kerala | Click here |
Lakshadweep | Click here |
Madhya Pradesh | Click here |
Maharashtra | Click here |
Manipur | Click here |
Meghalaya | Click here |
Mizoram | Click here |
Nagaland | Click here |
Orissa | Click here |
Pondicherry | Click here |
Punjab | Click here |
Rajasthan | Click here |
Sikkim | Click here |
Tamilnadu | Click here |
Tripura | Click here |
Uttar Pradesh | Click here |
Uttarakhand | Click here |
West Bengal | Click here |
राष्टीय स्वास्थय बीमा कार्ड खो जाये तो क्या करे
- कई बार ऐसे समस्या आयी है जहाँ कार्ड खो जाता है और लोग परेशान हो जाते है आगे क्या क्या ? क्या अब राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा ऐसा कुछ I हम आपको बताएंगे आखिर क्या करे I
- अगर एक बार आपका कार्ड खो जाता है तो घबराये नहीं कार्ड बनवाते समय ही अपने अपना बायोमेट्रिक दस्तावेज़ दिए थे जो सरकार के पास उपलब्ध होता है आप उसी केंद्र पर जाकर खोये हुए कार्ड की सुचना देकर नया कार्ड प्राप्त कर सकते है I
- सबसे अच्छी बात है कोई इस कार्ड का इस्तेमाल वो व्यक्ति नहीं कर सकते जिनका इंफोर्मशन उस कार्ड पर उपलब्ध नहीं है I
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा कैसे क्लेम करें
Rashtriya Swasthya Bima Yojana योजना का लाभ क्लेम करने की प्रक्रिया तेज और सरल है I अगर कोईवयक्तिहॉस्पिटल में भर्ती के लिए जाता है तो सबसे पहले कार्ड दिखाने की आवश्यकता होती है I
हॉस्पिटल के कर्मचारी द्वारा कार्ड को स्कैन किया जाएगा I दी गयी जानकारी सही पाए जाने पर हॉस्पिटल में इलाज प्राप्त कर सकते है I अस्पताल के कर्मचारी स्वयं सभी दस्तावेज़ बिमा कंपनी में पहुंचा देती है बीमा कम्पनी के अधिकारी दस्तावेज़ चेक कर बकाया राशि अस्पताल को दे देता है I
Rashtriya Swasthya Bima Yojana Helpline
- अगर आपको कोई समस्या आती है तो राष्टीय स्वास्थय बीमा योजना के अधिकारी से बात कर सकते है
- टोल फ्री नंबर (शिकायत दर्ज करने के लिए ) 18003455384
- किसी पूछताछ के लिए ऑनलाइन संपर्क कर सकते है
- Please email urmila.goswami@nic.in for your queries and suggestions.