Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana Apply Online | Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana Eligibility & Status Check
असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों के उज्वल भविष्य के लिए भारत सरकार ने 15 जुलाई 2019 में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना शुरू किया है
Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana की घोषणा केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल जी के द्वारा 1 फरवरी 2019 में किया गया था I इस योजना में वो सभी श्रमिक जो असंगठित क्षेत्र (जो सरकार के साथ नहीं जुडी हुई है तथा जिसमे कोई शर्त लागु ना हो )में काम करते है वो सभी वृद्धावस्था में अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए वर्तमान में इस योजना से जुड़ सकते है जहाँ उन्हें मासिक 3000 रुपए पेंशन का लाभ दिया जायेगा I
सिर्फ 55 रुपए से लेकर मात्र 200 रुपए के बीच में लाभर्थी को पेंशन की राशि जमा करनी होगी I
ऐसे मज़दूर जिनकी आय दैनिक आती है या कभी कभी मिलती है या फिर 15000 से कम है आदि जैसे विकल्पों में वो प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में अपना नाम जोड़ सकते है I
इस योजना में आवेदन कैसे करे तथा CSC कर्मचारी कैसे लाभार्थी का आवेदन करना है सभी जानकारी आर्टिकल में दिया गया है आवेदन करने के लिए आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़े
Table of Contents
प्रधानमंत्री श्रम मानधन रोजगार योजना का विस्तार विवरण
भारत में ज़्यादातर असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगो की ना आय स्थिर रहती है ना ही नौकरी ऐसे लोग छोटी – मोटी जगहों पर काम करके अपना गुजारा करते है कई असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मज़दूर दैनिक मज़दूरी करते है
जिससे उनकी आर्थिक स्थति भी अच्छी नहीं होती इन सभी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने सरकारी योजना प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना की शुरुवात की जिसमे प्रतिमाह श्रमिकों को 3000 की राशि देने का निर्णय लिया है
लेकिन योजना का लाभ उठाने के लिए पात्रता को सरकार के बताये हुए राशि हर एक महीने , तीन महीने , छः महीने या वार्षिक रूप में जमा करना होगा साथ में जमा की हुई राशि का 50 प्रतिशत सरकार लाभार्थी के अकाउंट में सब्सिडी के रूप में देगी
अब तक इस योजना में कुल 4000368 लोग एनरोल हो चुके है I एक सर्वे से पता चला है भारत देश में कम से कम 42 करोड़ असंगठित क्षेत्र है जिसमे से ज़्यादा से ज़्यादा लोग प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना से जुड़ने में लगे हुए है
Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana में अपना नाम जोड़ने के लिए प्रोसेस ऑनलाइन ही करना होगा जिसमे दो सुविधाएं दी गयी है एक वो खुद ही रजिस्ट्रेशन करें या फिर किसी CSC |( कॉमन सर्विस सेण्टर ) पर जाकर करवा सकता है
प्रधान मंत्री श्रम रोजगार योजना को भारतीय जीवन बिमा के द्वारा चलाया जायेगा I इसके अलावा व्यक्ति इस बात का भी ध्यान रहें उनका नाम EPF / NPS/ ESIC से ना जुड़े हो
PM Karam Yogi Mandhan Yojana 2022
श्रम योगी के अंतरगर्त काम करने वाले कर्मचारियों के क्षेत्रों की सूचि
- किसी के घर में काम करने वाले लोग
- रेहड़ी पटरी वाले
- मिड डे मिल वर्कर
- हेड लोडर
- ईट भट्टा मज़दूर
- मोची
- कूड़े वाले
- धोबी
- घरेलू कामगार
- रिक्शा चलाने वाले
- भूमिहीन मज़दूर
- निर्माण मजदुर
- खेतिहर मज़दूर
- बीड़ी मज़दूर
- हटकरधा मज़दूर
- दृश्य – श्रव्य मज़दूर
- अन्य व्यवसायों में काम करने वाले मज़दूर
Highlights of Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana 2022
योजना का नाम | प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना |
किसके द्वारा शुरू की गयी | केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल |
योजना शुरू करने की तारीख | 15 फरवरी 2019 |
योजना घोषणा | 1 फरवरी 2019 |
लाभार्थी | असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले सभी लाभार्थी |
योजना में एनरॉल करने वाले लोगो की संख्या | 4000368 |
पेंशन राशि | 3000 रुपए प्रतिमाह |
आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट | maandhan.in/shramyogi |
पेंशन राशि | मात्र 55 रुपए से लेकर 200 रुपए तक |
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के उद्देश्य
MSYM Yojana का मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले व्यक्तियों को उनके वृद्धावस्था में सहारा देना है जिसके असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मज़दूर भी अपना जीवन यापन सही से कर सकें उन्हें उनके वृद्धावस्था में आर्थिक पूंजी मिलती रहे I वह इस राशि का उपयोग मन चाहे वस्तु पर कर सकते है I
इस योजना का एक उद्देश्य देश में गरीब मज़दूर को लाभ पहुँचाना है
Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana के लाभ
- कम आय वाले व्यक्ति इस योजना का लाभ ले पाएंगे
- किसी मासिक वेतन प्रमाण – पत्र की आवश्यकता नहीं पड़ेगी
- इस योजना को शुरू करने के बाद किसी वजह से लाभार्थी इसको बंद करना चाहते है तो उनको जमा की गयी राशि और ब्याज दोनों के पैसे दिए जायेंगे
- पेंशन का लाभ लेने वाले व्यक्ति की अगर 60 वर्ष से पहले मृत्यु होती है तो उस पेंशन का लाभ उनके पति / पत्नी ले सकते है परिवार चाहे तो स्वं उसको आगे बढ़ा सकते है या फिर ब्याज सहित वो पैसे वापस ले सकते है
- MSYM Yojana के ज़रिये लोगो को रोजगार भी मिल रहा है जैसे CSC center में कार्यकर्त व्यक्ति
- असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले व्यक्ति प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लाभ उठाएंगे
- वृद्धावस्था में पेंशन के रूप में एक आर्थिक मदद दी जाएगी
- आप योजना के पात्र है तो आपको आपके उम्र के 60 साल बाद प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लाभ उठाने को मिलेगा
- यदि कोई पात्र प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में शामिल होने के बाद 10 वर्ष से कम अवधि से भीतर इस योजना से बाहर निकलता है तो उसके द्वारा योगदान का हिस्सा केवल उस पर देय ब्याज बचत बैंक दर के साथ वापस किया जायेगा
- सरकार द्वारा भी 50 प्रतिशत राशि लाभार्थी के अकाउंट में सब्सिडी के रूप में जमा किया जायेगा
- लाभार्थी के मृत्यु होने पर उनके पति / पत्नी को 50 प्रतिशत यानि 1500 रुपए का पेंशन दिया जायेगा
- सरकार आपसे फॉर्म रजिस्ट्रेशन करने पर कोई शुल्क नहीं लेगी लेकिन CSC में कार्यकर्त आपसे अपनी फीस ले सकते है
MSYM Yojana के नियम और शर्ते
- काम करने वाले कर्मचारी भारत के नागरिक होने चाहिए
- भारत में रहने पर भारत का कोई ऐसा दस्तावेज जो भारतीय होने का पहचान दे
- प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लाभ लेने के लिए पात्र का न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 रखी गयी है
- योजना में शामिल होने के लिए व्यक्ति को उसके आयु द्वारा चुने गए राशि अवश्य जमा करवाना होगा अगर वो ऐसा नहीं करते है तो योजना से बाहर हो जायेंगे
- राशि का नॉमिनी केवल पति या पत्नी बन सकते है
- रजिस्ट्रेशन का माध्यम ऑनलाइन चुना गया है
- मज़दूर की आय 15000 से कम होना चाहिए
- आवेदक के पास अपना सेविंग अकाउंट या फिर जन धन अकॉउंट होना चाहिए
- यदि कोई वयक्ति अपने पेंशन के राशि का लगातार भुगतान नहीं करते / जमा नहीं करते है सरकार द्वारा दिए गए दंड शुल्क यदि कोई है तो देना होगा और सम्पूर्ण योगदान के भुगतान के बाद आगे नियमित रूप से योजना को चलाने की सहमति दी जाएगी तो सरकार द्वारा
मृत्यु के बाद मिलने वाला लाभ
अगर कोई व्यक्ति योजना में अंशदान करता है तथा योजना का लाभ लेने से पहले उसकी मृत्यु हो जाती है उस समय पति / पत्नी में से किसी एक को इसका राशि दिया जायेगा नॉमिनी अगर इक्छुक है तो वो प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना को शुरू कर सकता है I पेंशन का लाभ पति – पत्नी में से किसी एक को ही मिलेगा परिवार के अन्य सदस्य शामिल नहीं हो सकते I अगर वो समय से पहले इस योजना को बंद करते है तब भी उनकी राशि और ब्याज दोनों ही दिया जायेगा
Eligiblity Criteria
- पात्रता की उम्र 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष होनी चाहिए
- कर्मचारी असंगठित क्षेत्र में कार्यकर्त हो
- कर्मचारी की मासिक आय 15000 से कम होना अनिवार्य है
- पात्रता का नाम किसी भी EPF / NPS/ ESIC में ना जुड़ा हो
- इनकम टैक्स के सूचि में आपका नाम शामिल ना हो
- आपके पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है
- लाभार्थी के पास बचत खाता भी होना चाहिए
मुख्य तथ्य
- लाभार्थी के सभी राशि भारतीय जीवन बिमा में जमा होगा
- MSYM Yojana में पेंशन लेने के समय भी भारतीय जीवन बिमा की तरफ से पेंशन दिया जायेगा
- मासिक पेंशन लाभ ले रहे पात्रता के अकाउंट में ट्रांसफर किया जायेगा
- पेंशन से जुडी जानकारी या पेंशन राशि से जुडी जानकारी आप LIC के किसी भी ब्रांच से पूछ सकते है
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लिए दस्तावेज
- भारत नागरिक होने का प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- फोटो
- मोबाइल नंबर
- बैंक पासबुक खाता
Self Enrolment आवेदन कैसे करें
- योजना का आवेदन प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की तरह ही है सबसे पहले योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाये
- होम पेज पर Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana के नीचे Click Here Now पर क्लिक करें
- Self Enrollment के विकल्प को चुनें
- अपना मोबाइल नंबर डालें
- अब अपना नाम और मेल आई डी दर्ज करें ( नाम वही डलवाये जो आपकेआधार कार्ड पर दिया गया है
- OTP जेनेरेट करें
- Enrollment विकल्प के माध्यम से प्रधानमंत्री श्रम धन योजना पर क्लिक करें
- आपके सामने नया पेज खुलेगा प्रधानमंत्री श्रम धन योजना के लिए
स्टेप 1 आधार कार्ड नंबर , नाम , मोबाइल नंबर , ईमेल आई डी है तो आप डाल सकते है
स्टेप २ जन्म तिथि , लिंग , राज्य , जिला , पिन नंबर , व्यवसाय , किस वर्ग में आते है सभी विकल्प को भर लें
स्टेप 3 आप EPS / इस विकल्प को No पर क्लिक करे
स्टेप 4 नियम व शर्ते पर क्लिक कर आगे बढे
- आपके सामने नया पेज खुलेगा उस पेज पर आपकी सभी डिटेल आ जाएगी साथ में Generate OTP का विकल्प आएगा जिस पर क्लिक करके OTP Generate करके OTP को वेरीफाई करें
- अब बैंक डिटेल के column को भरे जैसे बैंक का नाम , आई एफ एस सी कोड , अकाउंट होल्डर का नाम , सेविंग अकाउंट को चुने , अकाउंट नंबर डालें तथा उसको कन्फर्म करें
- अब अपना मैरिड स्टेटस भरे अगर आप मैरिड है तो नॉमिनी का डिटेल भरे
- पेंशन जमा करने का समय के विकल्प को चुने
- नियम और शर्ते पढ़कर Submit और Proceed करें
- अब आपके सामने एक और नया फॉर्म मिलेगा जिसका प्रिंट आउट लेकर उस फॉर्म को भर लें तथा हस्ताक्षर करके फॉर्म को अपलोड करें ( फॉर्म JPG / JPEG size 150 KB से कम नहीं होना चाहिए ) फॉर्मेट में अपलोड करें
- आपको पहले महीने का पेंशन राशि स्वयं जमा करना होगा जिसके लिए भुगतान करने के किसी एक विकल्प को चुनकर भुगतान करें
- पेमेंट के अन्य विकल्पों को चुनकर पेमेंट कर सकते है या फिर QR के माध्यम से कर सकते है
- पेमेंट सफलतापूर्वक सबमिट होने के बाकि सभी पेमेंट बैंक अकाउंट से काट लिए जायेंगे
CSC के माध्यम से
- प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ
- होम पेज पर Apply now के विकल्प को चुने
- CSC VLE के लिंक पर क्लिक करें
- अपना यूजर नाम और पासवर्ड की मदद से खोले
- आवेदन में पूछे गए डिटेल भरे
- फॉर्म पर लाभार्थी का हस्ताक्षर करवा कर दस्तावेज को सबमिट करें
- सबमिट के बटन पर क्लिक कर योजना में लाभार्थी का नाम जोड़ने का कार्य सफल करें
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना स्टेटमेंट कैसे देखे
अगर आपने प्रधान मंत्री मानधन योजना के पात्र बन चुके है तो आपको जानना चाहिए जो पैसा आपके अकाउंट से कट रहा है क्या वो योजना में जमा हो पपा रहा है या फिर सरकार आपको 50 प्रतिशत का सब्सिडी दे रही है या नहीं जिसके लिए बैंक स्टेटमेंट बहुत ज़रूरी है अगर आप भी बैंक स्टेटमेंट निकालना चाहते है तो बताये गए स्टेप को फॉलो करें
- सबसे पहले मानधन योजना के ऑफिसियल वेबसाइट https://maandhan.in/shramyogi पर जाएँ
- होम पेज की मदद से sign in पर क्लिक करें
- अब नए पेज पर self Enrollment पर क्लिक करें
- अब आपके सामने account statement का विकल्प दिखेगा
- उस पर क्लिक कर अपना पेंशन नंबर डालें
- अपना नाम , लिंग भरे
- आपके सामने अब दो विकल्प दिखेगा 1 (OTP ) 2 (FMR) में से किसी एक विकल्प को चयन करें
Note – अगर आपने आधार कार्ड दस्तावेज में लगाया है और आपके पास अपने आधार से रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर है तो आप OTP पर क्लिक कर सकते है अगर आपके पास आधार से रजिस्टर मोबाइल नंबर नहीं है तो फिंगर प्रिंट से आगे बढ़ सकते है
- अब condition पढ़ कर proceed पर क्लिक करें
- आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे OTP Mode पूछा जायेगा अपने विकल्प को चुनकर Generate OTP पर क्लिक करें
- अपने OTP को verify करें
- आपके विंडो पर नया पेज खुलेगा जिसमे banking details से जुड़े विकल्प पर क्लिक करने से बैंक अकाउंट से जुड़े सभी डिटेल आपको मिल जायेगा
- और Transaction Details पर क्लिक करने से अकाउंट स्टेटमेंट आपके सामने आ जायेगा
Update profile
बैंक स्टेटमेंट जानने के लिए या फिर अन्य कोई जानकारी जानने के लिए ज़रूरी है आप अपना प्रोफइल पहले अपडेट कर ले जिससे आप सभी डिटेल आसानी से देख पाएंगे
- सबसे पहले बताये गए लिंक की मदद से योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ
- अब होम पेज की मदद से Sign in करें
- आपके सामने प्रोफइल अपडेट का विकल्प खुल कर सामने दिखेगा
- 12 अंको का पेंशन नंबर , नाम , लिंग पर क्लिक करें
- कैप्चा कोड डालकर शर्ते पढ़े और Proceed के विकल्प को चुने और आगे जिस विकल्प को अपडेट करना है उस विकल्प को चुनकर फॉर्म भरे और फॉर्म save करें
- आप अपने प्रोफाइल में मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी , बैंक डिटेल्स , व्यवसाय , नॉमिनी डिटेल्स आदि अपडेट कर सकते है
MSYM Yojana Card का प्रिंट आउट कैसे लें
- अपना पेंशन योजना नंबर प्राप्त करने के लिए आपको प्रधानमंत्री श्रम रोजगार योजना के कार्ड का प्रिंट आउट लेना ही पड़ेगा जिसके लिए बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें
- सबसे पहले PM Shram Yogi Mandhan Yojana के ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाएँ
- अब होम पेज पर Signin के विकल्प को चुने
- प्रिंटआउट पर क्लिक करें
- अब सब्सक्राइबर आईडी डालें , लिंग , नाम भरें
- कॅप्टचा कोड डालकर शर्तो को पढ़े और Proceed के विकल्प को चुने और आगे बढे प्रिंटआउट के विकल्प को चुने आपके सामने कार्ड का प्रिंटआउट आ जायेगा
ट्रांसेक्शन रिपोर्ट कैसे देखे
- दिए गए लिंक की मदद से योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें
- होम पेज पर signin से डैशबोर्ड पर जाएँ
- अब आपको ट्रांसेक्शन रिपोर्ट का विकल्प नज़र आएगा
- आपने अब तक कितनी राशि इसमें जमा की है वो देख सकते है I
हेल्पलाइन नंबर
अगर कोई समस्या आती है तो दिए गए नंबर से सहायता प्राप्त कर सकते है
- हेल्पलाइन नंबर – 1800 267 6888
- ईमेल आई डी – vypari@gov.in / shramyogi@nic.in