PM Karam Yogi Mandhan Yojana Online Apply | Pradhan Mantri Karam Yogi Mandhan Yojana Status Check Online
प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना की शुरुवात केंद्र के वित् मंत्री सीतारमण जी के द्वारा 2019 – 2020 में बजट पेश करते हुए किया गया था जिसमे छोटे व्यपारी और दुकानदर को इस योजना से जोड़ा गया है
इसके अलावा खुदरा व्यपारी और उद्योग चलाने असंगठित क्षेत्र के कर्मचारी को सरकार के द्वारा पेंशन से सहायता की जाएगी जिसमे उन्हें प्रतिमाह एक सुनिश्चित राशि 3000 रुपए प्रदान किया जायेगा I
इस पेंशन का लाभ लाभार्थी को 60 वर्ष के बाद मिलेगा इससे पहले उन्हें हर महीने एक राशि जमा करनी होगी I इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा I
PM Karam Yogi Mandhan Yojana को शुरू किये लगभग दो साल होने वाले है पुरे देश में कम से कम 1 करोड़ से भी ऊपर लोग लाभ लेने ले लिए योजना में जुड़ गए है I यह योजना सभी राज्यों में लागु किया गया है जिसमे नियम है लाभ ले रहे सभी व्यक्ति भारत के नागरिक होने चाहिए I इस योजना में लाभार्थी जितना राशि जमा करेंगे उन्हें सरकार की तरह से 50 प्रतिशत की सब्सिडी मिलेगा I
इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़े साथ ही इस योजना में लाभ कैसे है इसकी जानकारी भी विस्तारपूर्वक बताया गया है
Table of Contents
PM Karam Yogi Mandhan Yojana 2022
भारत जैसे देश में एक बड़ी संख्या में छोटे – छोटे उधमी है जिनकी आर्थिक आय से मुश्किल से महीने भर का गुज़ारा हो पाता है तथा बजट के नाम पर शून्य रह जाता है
जिससे वृद्धावस्था में उन्हें कई समस्याओ का सामना करना पड़ता इस समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने अच्छी भविष्य के लिए प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना शुरू किया इस सरकारी योजना से छोटे व्यपारी, दुकानदार, मालिक और कारोबारियों को प्रतिमाह 3000 की राशि प्रदान की जाएगी
इस राशि को पाने के लिए लाभार्थी प्रत्येक माह अपने उम्र के अनुसार सुनिश्चित राशि सरकार को जमा कराएगी जिसके 60 साल बाद वो राशि लाभार्थियों को पेंशन के रूप में दिया जायेगा I
इस योजना का लाभ लेने के लिए व्यक्ति का सालाना टर्न ओवर 1.5 करोड़ या उससे कम होना चाहिए और कम से कम 3 करोड़ खुदरा व्यपारियो को लाभ दिया जायेगा I योजना को शुरू करने का एक कारन ये भी है केंद्र में अभी तक कोई ऐसी योजना नहीं चलाई गयी थी जिसमे व्यपारियो को उनके बूढ़ा[पा में किसी पेंशन से उनकी सहायता की जाये I
यह योजना उनके वृद्धावस्था में अच्छा जीवन जीने में सहायता करेगी I लाभार्थी को मिल रहे पेंशन की राशि उनके अकाउंट में तब ही दिया जायेगा जब वो अपना अकाउंट अपने आधार कार्ड से लिंक करवाते है
यह योजना असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारी जैसे घर में काम करने वाले , कूड़ा उठाने वाले , ईट भट्टों पर काम करने वाले आदि व्यक्ति लाभ ले सकते है I
PM Karam Yogi Mandhan Yojana Highlights
योजना का नाम | प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना |
किसके द्वारा लांच किया गया | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा |
लाभ | सभी छोटे उद्योग चलाने वाले व्यक्ति को वृद्धावस्था में लाभ |
आयु सीमा | 18 वर्ष से 40 वर्ष |
उद्देश्य | वृद्धावस्था में आर्थिक सहायता देना |
आवेदन मोड | सेल्फ रजिस्ट्रेशन और CSC द्वारा |
योजना घोषणा की तिथि | 5 जुलाई 2019 |
वार्षिक टर्नओवर | 5 करोड़ या उससे कम |
अंतिम तिथि | उपलब्ध है |
योजना का कार्ड कैसे प्राप्त करे | योजना का कार्ड ऑनलाइन ही दिया जायेगा |
हेल्प लाइन नंबर | 1800 267 6888 |
प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना उद्देश्य
- 60 साल के उम्र में ज़्यादातर व्यक्तियों का आय का साधन खत्म हो जाता है जिस वजह से उनकी आर्थिक िस्थति भी मज़बूत नहीं रह पाती I
- इस उम्र में आर्थिक सहायता से उनकी मदद करना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है जिसमे लाभार्थी को 60 साल के बाद प्रति व्यक्ति 3000 रुपए की धनराशि उनके अकाउंट में स्थान्तरित किया जायेगा I छोटे व्यपारियो और उद्योग चलाने वाले व्यक्तियों को सशक्त बनाना भी योजना के उद्देश्यो में सम्मलित है
योजना में दी जाने वाली लाभ
- PM Karam Yogi Mandhan Yojana में छोटे व्यपारी , दुकानदारो को शामिल किया गया है
- प्रतिमाह 3000 की राशि प्रदान की जाएगी
- लाभार्थी को पैसा 60 साल के बाद दिया जायेगा
- इस योजना के अंतरगर्त प्रतिमाह जमा की जाने वाली राशि आयु पर निर्भर करती है
- ऑनलाइन भी रजिस्ट्रेशन कर सकते है
- शुरुवाती दौर में 3 करोड़ लोगो को इस योजना का लाभ मिलेगा
- यदि कोई पात्र नियमित अंशदान देता है तथा बाद में असीमित उसकी मृत्यु हो जाता है तो उसके परिवार के नॉमिनी चाहे तो इस सुविधा को आगे बढ़ा सकते है या फिर उस राशि पर मिले ब्याज लेकर बाहर हो सकते है
- यदि कोई पात्र इस योजना में शामिल होने के बाद 10 वर्ष से कम अवधि से भीतर इस योजना से बाहर निकलता है तो उसके द्वारा योगदान का हिस्सा केवल उस पर देय ब्याज बचत बैंक दर के साथ वापस किया जायेगा
पीएम कर्म योगी मानधन योजना के नियम और शर्ते
- लाभार्थी भारत का नागरिक होना चाहिए
- भारत का पहचान प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है
- न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष व अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक होनी चाहिए
- लाभार्थी का सालाना टर्नओवर 1.5 करोड़ से कम होना अनिवार्य है
- देश भर में सभी छोटे दुकान के व्यपारी , व्यपारी आदि इस योजना का लाभ 60 वर्ष के पहले नहीं ले सकते
- व्यपारियो और स्वरोजगार वाले व्यक्तियों को 3000 रुपए मासिक पेंशन वृद्धावस्था के समय में दिया जाएगा
- यदि कोई व्यक्ति इस योजना में शामिल चाहता है उसे प्रतिमाह 100 रुपए की राशि देनी होगी साथ ही सरकार द्वारा भी इतनी ही राशि का सब्सिडी उनके खाते में जमा किया जायेगा पर अलग अलग उम्र के व्यक्तियों के लिए अलग अलग राशि सुनिश्चित किया गया है
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ही होगा
- पारिवारिक पेंशन केवल पति या पत्नी पर लागु होगी
- पात्रता के मृत्यु के बाद परिवार को 50 प्रतिशत की राशि ब्याज सहित दिया जायेगा
जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र ( भारत के निवासी के रूप में )
- फोटो
- मोबाइल नंबर
- पेन कार्ड
- स्व घोषित पत्र
- GST पंजीकरण संख्या
रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना में अप्लाई करने के दो प्रोसेस दिए गए है 1 ( self registration और दूसरा CSC (common service Center ) की मदद से आप अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है CSC के लिए आपको किसी ऐसे दुकान पर जाना होगा अगर आप अपना रजिस्ट्रेशन स्वयं करना चाहते है तो प्रोसेस इस प्रकार है
- PM Karam Yogi Mandhan Yojana के ऑफिसियल वेबसाइट https://maandhan.in/scheme/pmsym की सहायता से होम पेज दाई तरफ “Click here to apply now” पर क्लिक करें
- Self Enrollment पर क्लिक करें आपके सामने मोबाइल नंबर का विकल्प खुलेगा
- मोबाइल नंबर डालकर Proceed पर क्लिक करे जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे नाम , ईमेल , कॅप्टचा कोड डालकर “Generate OTP” पर क्लिक करे
- अपना OTP नंबर डाले और Proced करें
- आपके सामने नया पेज खुलेगा
- Enrollment के विकल्प से प्रधान मंत्री कर्म योगी मानधन योजना पर क्लिक करें
- नए पेज पर आपका फॉर्म आ जायेगा
- आधार संख्या, नाम , मोबाइल नंबर , ईमेल आई डी , जन्मतिथि , लिंग , राज्य , जिला , पिनकोड , NER विकल्प , अपना काम तथा घोषणा पत्र पढ़कर उस पर अपनी सहमति दे और सबमिट करे
- सभी दी जानकारी अपने आधार कार्ड से ही होनी चाहिए
- आपके सामने Enrollment का डिटेल आ जायेगा “ Generate OTP’ पर क्लिक करे
- OTP डालकर वेरीफाई के विकल्प पर जाएँ
- अपना अकाउंट डिटेल डालें ,नॉमिनी डिटेल भरे
- अब आप भुगतान करने के राशि का विलकप चुने अपना राशि कब भुगतान करना चाहते है जैसे
1 महीने, 3 महीने, 6 महीने, 1 साल
- सबमिट करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा
- प्रिंट के विलल्प पर जाये आपके सामने नया फॉर्म खुलेगा जिसमे सभी डिटेल भरकर फॉर्म पर sign करे और इसे अपलोड करे
- आप अपने राशि का भुगतान भी कर सकते है
- इसके बाद प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना कार्ड दिखेगा इस विकल्प को चुने
- आपके सामने आपका कार्ड आ जायेगा
- जिसका प्रिंट लेले I
Contact us
अगर प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना में कोई समस्या आती है तो दिए गए नंबर से सहायता प्राप्त कर सकते है
- हेल्पलाइन नंबर – 1800 267 6888
- ईमेल आई डी – vypari@gov.in / shramyogi@nic.in