Manav Sampada Portal Uttar Pradesh | Manav Sampada Attendance, Service Book & Payroll Details Check | Manav Sampada App Download
दोस्तों, भारत सरकार के माध्यम से इन दिनों डिजिटलीकरण की प्रोसेस काफी गति से बढ़ाया जा रहा है । अगर देखा जाए तो डिजिटलीकरण के तहत हर तरह के सर्विस को ऑनलाइन व्यवस्थित किया जा रहा है । इसी को देखते हुए यूपी सरकार Manav Sampada Portal को लॉन्च किया है ।
यही वजह है कि आज हम अपने आर्टिकल के तहत मानव सम्पदा पोर्टल के बारे में पूरी Details प्रदान करेंगे कि क्या है छुट्टी के लिए आवेदन कैसे करें? मानव सम्पदा पर सर्विस बुक कैसे देखें? और मानव संपदा पोर्टल की पूर्ण जानकारी
Table of Contents
Overview of The Portal 2022
Portal Name | Manav Sampada Portal (मानव सम्पदा पोर्टल) |
Launched by | Uttar Pradesh Government |
Objective | To provide services to the Government Employees |
Beneficiaries | Uttar Pradesh State Government Employees |
Portal Managed by | National Informatics Centre |
Official Website | ehrms.upsdc.gov.in |
Contact Information | hrms-up@gov.in |
Manav Sampada Portal का लाभ क्या है ?
- इस पोर्टल पर हर डिपार्टमेंट के कर्मचारियों एवं अधिकारियों का Details रजिस्टर्ड किया जाएगा । इस पोर्टल के आ जाने से कर्मचारियों के रिकॉर्ड सरल तरीके से रखे जा सकते है ।
- यूपी राज्य के जितने भी स्टाफ, शिक्षक अवकाश लेना चाहते है तो ऐसे स्टाफ एवं शिक्षक को मानव सम्पदा पोर्टल पर छुट्टी के लिए अप्लाई करना होगा ।
- मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से डिपार्टमेंट एवं स्टाफ की पर्सनल Details ऑनलाइन दर्ज किया जाएगा ।
- मानव सम्पदा पोर्टल का फायदा यूपी राज्य के हर शिक्षक एवं स्टाफ प्राप्त कर सकते है ।
- अगर आप किसी भी तरह के छुट्टी लेना चाहते है तो आप मानव सम्पदा पोर्टल के जरिए ऑनलाइन Apply करके ले सकते है ।
List of Services Offered on Manav Sampada Portal
यूपी की मूल शिक्षा परिषद के Official सूचना के मुताबिक, जितने भी शिक्षक है जैसे हेडमास्टर, शिक्षा मित्र, कर्मचारी इत्यादि है वो Online के जरिए छुट्टी का Apply कर सकते है । हालांकि, इसके अलावा भी कई ऐसे डिपार्टमेंट है जिनके स्टाफ को ये सर्विस प्रदान की जाएगी
General Details List on मानव सम्पदा पोर्टल
- My Profile
- Upload Annual Property Return
- User Defined Information – Single Entry
- User Defined Information – Multiple Entry
- Submit Your NOC Application
- Update Custom Employee Detail
- View and Submit Online Service Request
- View Employee Transfer – Promotion Request
Employee Online Service E-Book Updates List on मानव सम्पदा पोर्टल
- View Service Book (व्यू सर्विस बुक)
- Update Contact Detail (अपडेट कॉन्टैक्ट डीटेल्स)
- Upload Scanned Signature (अपलोड स्कैन किया हुआ सिग्नेचर)
- Upload Training Detail (अपलोड ट्रेनिंग डिटेल)
- Upload Documents (अपलोड डॉक्युमेंट्स)
- Update Exam Passed Detail (अपडेट एग्जाम पास डिटेल)
- Update Password (अपडेट पासवर्ड)
- Update Reporting Officer (अपडेट रिपोर्टिंग ऑफिस)
List of Online Leave Details on eHRMS Manav Sampada Portal
- Apply Leave
- View Balance
- View Status
- Cancel Leave
- View Pending Request
- Leave Early Joining
- Send Joining Request
- View Joining Request
- Holidays Calendar
List of APR/APAR Services on मानव सम्पदा पोर्टल
ACR means Annual Confidential Report and APAR means Annual Performance Assessment Report. These reports are issued to the retired government employees by the authorities which have the overall performance ratings of the employee in their service history
- View APAR Status
- Pending APAR Reporting
- Reported APAR
- Pending APAR Reviewing
- Reviewed APAR
- Pending APAR Accepting
- Accepted APAR
Transfer Module Service on Manav Sampada Portal
- Performance Indicator
- Transfer Request
- Transfer Exemption Request
Apply For UP Scholarship 2022 & Check Online Application Last Date
Manav Sampada Portal पर छुट्टी के लिए अप्लाई कैसे करें ?
यूपी राज्य के जितने भी शिक्षक एवं कर्मचारी है जो मानव सम्पदा पोर्टल के जरिए छुट्टी के लिए अप्लाई करना चाहते है । तो उनको सबसे पहले पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाना होगा । पंजीकरण करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है :-
- सबसे पहले ऑफिशियल Manav Sampada Portal पर जाएं ।
- अब आपको इस पेज पर eHRMS लॉगइन के ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा । जैसे ही आप eHRMS के लॉगइन ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके स्क्रीन पर एक Form खुलेगा ।
- इसके बाद फॉर्म में दिए गए Department Head Quarter, यूजर आईडी इत्यादि का चुनाव करना होगा, इसके अलावा कैप्चा कोड, पासवर्ड, दर्ज करें और फिर लॉगइन बटन पर क्लिक कर दें ।
- जब आप लॉगइन बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके स्क्रीन पर एक New पेज खुलेगा । जिसमें आपको ओटीपी दर्ज करनी होगी ।
- इसके बाद आपको Online Leave और Apply leave पर क्लिक करना पड़ेगा ।
- अब आपको सेलेक्टिंग रिपोर्टिंग ऑफिसर पर क्लिक करना पड़ेगा ।
- फिर Add A Reporting Officer पर क्लिक करना पड़ेगा ।
- अब एक फॉर्म ओपन होगा, जिसमें Online सर्विस में छुट्टी का चुनाव करना होगा । फिर डेस्टिनेशन में ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर चुनाव करें ।
- इसके बाद आपको रिपोर्टिंग ऑफिसर से जुड़े ऑफिसर के नाम पर क्लिक करना होगा और फिर नाम को सेव करना होगा।
- अब पुनः ऑनलाइन लीव पर जाएं और Apply लीव पर क्लिक करें ।
- आप जिस भी प्रकार के छुट्टी का अप्लाई करना चाहते है तो आपको Leave Type में Leave का चुनाव करना होगा ।
- फॉर्म के डेट का चुनाव करें ।
- टू डेट का चुनाव करें ।
- जिसके बाद छुट्टी के दिन अपने आप calculate हो जाएगा ।
- अब आपको छुट्टी किस वजह से लेना चाहते है वो लिखना होगा ।
- इसके बाद एड्रेस ड्यूरिंग लीव में एड्रेस बताना होगा ।
- जब आप एड्रेस डाल लेंगे तो आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना पड़ेगा । इस तरह से आपका छुट्टी के लिए आवेदन ऑनलाइन हो जाएगा और इसकी डिटेल्स आपके पंजीकृत नंबर पर प्राप्त हो जाएगा।
- आपके द्वारा दिए गए छुट्टी के एप्लिकेशन एक्सेप्ट होते है या फिर रिजेक्ट इसकी सूचना आपके आपके पंजीकृत नंबर पर प्रदान की जाएगी ।
मानव सम्पदा पोर्टल पर सैलरी स्लिप (Salary Slip) कैसे चेक करें
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- अब यूजरनेम (Username) और पासवर्ड (Password ) से लॉगिन करें
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक यूजर डैशबोर्ड खुलेगा
- मेन्यू बार पर आप पेरोल का ऑप्शन देख सकते हैं
- पेरोल के तहत बेसिक एजुकेशन (Basic Education) ऑप्शन पर क्लिक करें
- अब आप सैलरी स्लिप (Salary Slip) और अटेंडेंस (attendance) ऑप्शन देख सकते हैं
- अब आपको सैलरी स्लिप ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
- अब आपको वर्ष (Year) और माह (Month) का चयन करना है
- बाद में सबमिट बटन पर क्लिक (Button) करें
- आखिरकार आपकी स्क्रीन पर पीडीएफ में सैलरी स्लिप खुलेगी और आप इसे प्रिंट कर सकते हैं
- इस तरह आप Manav Sampada Portal पर अपनी वेतन पर्ची की जांच कर सकते हैं
पोर्टल पर लॉगइन कैसे करें ?
- आपको पहले Manav Sampada के Official वेबसाइट पर जाने की जरूरत पड़ती है । जिसके बाद मानव सम्पदा पोर्टल का पेज खुलेगा ।
- अब पेज पर eHRMS लॉगइन के बटन पर क्लिक करना पड़ेगा ।
- इसके बाद आपको अपनी विभाग का चुनाव करना होगा ।
- फिर आपको यूजर आईडी, पासवर्ड, कैप्चा कोड डालना पड़ेगा ।
- जिसके बाद आपको Login Button पर क्लिक करना पड़ेगा ।
- इन सभी प्रोसेस को पूरा करके आप लॉगइन करने में सक्षम हो जाएंगे ।
मानव सम्पदा पोर्टल पर सर्विस बुक देखने का प्रोसेस क्या है ?
- अगर आप सर्विस बुक Manav Sampada Portal के जरिए देखना चाहते है तो आपको पहले इसके आधिकारिक साइट पर जाने की जरूरत पड़ती है।
- अब आपके सामने मानव सम्पदा पोर्टल का होम पेज खुलेगा ।
- आपको इस पेज पर eHRMS लॉगइन के ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा । जैसे ही आप eHRMS के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके स्क्रीन के नेक्स्ट पेज पर फॉर्म ओपन होगा ।
- लॉगइन फॉर्म में आपको यूजर आईडी, यूजर विभाग, कैप्चा कोड, इत्यादि की डिटेल्स डालनी होगी, जब आप सही तरह से डिटेल्स को भर लेंगे तो आपको लॉगइन बटन पर क्लिक करके लॉगइन करना होगा ।
- जैसे ही आप लॉगइन करेंगे तो आपके सामने एम्प्लॉय डैशबोर्ड ओपन होगा ।
- इसके बाद एम्प्लॉय डिटेल्स के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- अब आपको खुद का eHRMS कोड डालना पड़ेगा और फॉर्म में पूछे गए डिटेल्स को सही – सही भरना पड़ेगा ।
- जब आप सही प्रकार से पूछे गए डिटेल्स को भर लेंगे तो आपको अब सर्च करना होगा, जिसके बाद आपके स्क्रीन पर Manav Sampada Portal के Service book दिखाई देगी । आप चाहें तो बुक को डाउनलोड कर सकते है ।
ऑनलाइन सर्विस रिक्वेस्ट से जुड़ी जानकारी कैसे देखें ?
- सर्वप्रथम आप Manav Sampada Portal के ऑफिशियल वेबसाइट जाएं । जिसके बाद आपको मानव सम्पदा पोर्टल के होम पेज दिखाई देगी ।
- इसके बाद होम पेज पर आपको Features का बटन दिखाई देगा, आपको Features के बटन पर क्लिक करना पड़ेगा ।
- इसके अलावा Online Service Request के बटन पर क्लिक करना पड़ेगा ।
- जब आप Online Service Request के बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके स्क्रीन पर सर्विस रिक्वेस्ट से जुड़ी सभी details प्राप्त हो जाएगी ।
आवेदन का स्टेटस कैसे देखें ?
- सबसे पहले आवेदनकर्ता को Manav Sampada Portal के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा । जिसके बाद पोर्टल का Official पेज ओपन होगा ।
- अब आपको पेज पर Public Window का ऑप्शन दिखाई देगा और इसके बाद आपको Fact Sheet P2 के ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा।
- Click करने के बाद अब न्यू पेज खुलेगा, और आपको इसमें पूछे गए डिटेल्स को सही तरह से भरना होगा और फिर View Report पर क्लिक करना पड़ेगा ।
- अब आपके सामने आवेदन का स्टेटस दिखाई देने लगेगा ।
डायरेक्ट वाइज डाटा एंट्री स्टेटस ?
- इसके लिए आपको सप्रथम मानव सम्पदा पोर्टल पर जाना होता है ।
- जब आपके सामने होम पेज खुलेगा तो उसमें आपके सामने District Wise डाटा एंट्री स्टेटस का ऑप्शन दिखाई देता है तो आपको दिए गए ऑप्शन पर ओके करना होता है ।
- जैसे आप ऑप्शन पर क्लिक करते है वैसे ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाता है । जैसा कि इस नए पेज़ में आपसे मांगी गई सभी जानकारी का आपको चुनाव करना होता है जैसे कि स्टेट डिस्ट्रिक, डिपार्टमेंट इत्यादि ।
मानव सम्पदा पोर्टल पर कागजात अपलोड करने की विधि
- सबसे पहले आपको इसके लिए Manav Sampada Portal पर जाना होता हैं ।
- अब स्क्रीन पर न्यू पेज ओपन होगा ।
- सामने आए होम पेज पर आपको लॉगइन के बटन पर ओके करना होता है ।
- इसके बाद आपको खुद का यूजर आईडी और इसके साथ ओटीपी दर्ज़ करना पड़ता है ।
- उसके बाद ही आपको जनरल टैब पर ओके करना पड़ता है ।
- ये सब करने के बाद आप जो भी दस्तावेज़ अपलोड करने के बारे में विचार कर रहे हैं उन्हें आप सिलेक्ट कर ले ।
- उसके बाद आप जिस भी दस्तावेज को सिलेक्ट करते है उसे आप अपलोड कर दे ।
- यदि आप ये सब कर लेते हैं तो अंत में आपको सबमिट के बटन पर ओके करना होता है ।
कैसे करें मानव स्थापना मोबाइल ऐप को डाउनलोड
- इसे डाउलोड करने के लिए आपको सर्वप्रथम मानव सम्पदा पोर्टल पर जाना होता हैं । जैसे आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाएंगे वैसे ही आपके सामने एक पेज खुलेगा ।
- आपको दिखाई दिए गए होम पेज पर डाउनलोड mSTHAPNA का ऑप्शन नज़र आएगा, आपको इस ऑप्शन पर ओके करना होता है ।
- जैसे आप इसके ऑप्शन पर ओके करेंगें वैसे ही आपके सामने अगला पेज खुलकर आएगा ।
- इसी पेज के माध्यम से आप आसानी से mSTHAPNA मोबाइल ऐप डाउनोड कर सकते है ।
ऑफिस सूची देखने का प्रोसेस
- सर्वप्रथम आपको ऑफिशियल Manav Sampada Portal पर जाने की जरूरत पड़ती है।
- उसके बाद एक पेज आपके सामने खुलकर आएगा ।
- सामने आए गए पेज पर आपको विभाग सूची के लिंक पर ओके करना होता है ।
- उसके बाद फ़िर आपके सामने एक पेज़ खुल जाएगा, जीसमे आपको स्टेट हेड क्वार्टर, डिपार्टमेंट, डिस्ट्रिक और विभाग टाइप का चुनाव करना पड़ेगा ।
- इसके बाद आपको व्यू खबर के बटन पर ओके करना पड़ेगा ।
- इससे जुड़ी सभी डिटेल्स आपके कंप्यूटर स्क्रीन में आपको नज़र आएगा ।
फैक्ट शीट सर्च करने का प्रोसेस
- सर्वप्रथम आपको मानव सम्पदा के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होता हैं ।
- इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक Page खुलेगा ।
- आपको इस होम पेज पर फैक्ट शीट के दिए गए लिंक पर ओके करना होता है ।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा जिसमे आपको हेड विभाग के साथ ही साथ आपको डिपार्टमेंट का भी चुनाव करना होता है और ई HRMS को दर्ज करना होता है ।
- दर्ज करने के बाद आपको व्यू खबर के बटन पर ओके करना होता हैं ।
- 6 . इससे जुड़े सभी डिटेल्स आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगा ।
पीआई स्टेटस रिपोर्ट चेक करने का प्रोसेस
- सबसे पहले आपको मानव सम्पदा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होता हैं ।
- उसके बाद आपके सामने एक पेज खुलता है ।
- आपको इस होम पेज पर पीआई स्टेटस रिपोर्ट के दिए गए लिंक पर ओके करना होता हैं ।
- जैसे आप इस लिंक पर क्लिक करते है वैसे ही आपके सामने एक और नया पेज खुलकर आएगा, जिसमे आपको हेड विभाग और डिपार्टमेंट का चुनाव करना होता है ।
- उसके बाद आपको व्यू खबर के बटन को दबा ना होता हैं ।
- इससे जुड़ी सभी डिटेल्स आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर नज़र आएगा ।
eHRMS पंजीकृत स्टेटस की जानकारी देखने का प्रोसेस
eHRMS के तहत भारत के 20 क्षेत्र पंजीकृत है । इन क्षेत्रों में बिहार, गोवा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना, असम, दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड, पुडुचेरी, मिजोरम, सिक्किम, उत्तराखंड इत्यादि शामिल है । इन सारे क्षेत्रों के स्टेट एडमिनिस्ट्रेटर देखने का प्रोसेस नीचे दिए गए स्टेप में दिया गया है ।
- यह देखने के लिए आपको सबसे पहले मानव सम्पदा पोर्टल पर जाना होता हैं ।
- उसके बाद एक पेज आपके सामने खुलकर आएगा ।
- इस पेज में आपको सर्विसेज के बटन पर ओके करना होता है ।
- उसके बाद आपको eHRMS पंजीकृत स्टेट के लिंक पर ओके करना होता है ।
- जब आप इस लिंक पर ओके करेंगे वैसे ही आपके सामने सारे स्टेट एडमिनिस्ट्रेटर की जानकारी खुल जाएगा
- आप इसमे अपने क्षेत्र के स्टेट एडमिनिस्ट्रेटर की जानकारी प्राप्त कर सकते है ।
पंजीकृत डिपार्टमेंट देखने का प्रोसेस
रिपोर्ट के मुताबिक eHRMS पोर्टल पर 20 क्षेत्रों के 780 डिपार्टमेंट पंजीकृत हैं । पोर्टल के माध्यम से इन सारे डिपार्टमेंट की डिटेल्स देखने का साधन मौजूद कराया गया है । आप नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो कर सारे डिपार्टमेंट का डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं ।
- इसकी जानकारी देखने हेतु आपको मानव सम्पदा पोर्टल पर जाना होता हैं ।
- उसके बाद एक पेज खुलकर आपके सामने आएगा ।
- इसके बाद आपको सर्विसेज के बटन पर ओके करना होता हैं ।
- उसके बाद आपको पंजीकृत डिपार्टमेंट के लिंक पर ओके करना होता है ।
- आपके क्लिक करने के बाद आपके सामने सारे क्षेत्रों की लिस्ट खुल जाएगा ।
- उसके बाद आपको व्यू खबर पर ओके करना होता है इसके बाद सारे डिपार्टमेंट से जुड़े डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं ।
पंजीकृत एम्पलाई देखने का प्रोसेस
eHRMS पोर्टल पर 20 क्षेत्रों की 780 डिपार्टमेंट के 2175200 एम्पलाईज पंजीकृत है । निचे दिए गए सभी स्टेप को फ़ॉलो कर आप आसानी से सभी एम्पलॉइज की डिटेल्स प्राप्त कर सकते है ।
- इसकी जानकारी प्राप्त करने हेतु आपको मानव सम्पदा पोर्टल पर जाना होता हैं ।
- उसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा ।
- इस होम पेज पर आपको सर्विसेज के बटन पर ओके करना होता है ।
- उसके बाद आपको पंजीकृत इंप्लायज के दीए गए लिंक पर ओके करना होता है ।
- लिंक पर जैसे क्लिक करते हैं वैसे ही सारे क्षेत्रों की लिस्ट आपके सामने खुलकर आ जायेगा ।
- उसके बाद आप व्यू एम्प्लॉय पर ओके कर इससे जुड़े सभी डिटेल्स को प्राप्त कर सकते है ।
एम स्थापना ऐप के द्वारा लीव के लिए अप्लाई करने का प्रोसेस
- सर्वप्रथम आपको अपने फ़ोन में एम स्थापना फोन ऐप को डाउनलोड करके खोलना होगा ।
- उसके बाद आपको अपनी लॉगिन जानकारी को दर्ज़ करने के बाद लॉगइन करना पड़ेगा ।
- बाद आपको आवेदन फॉर लीव के टैब पर ओके करना होता है ।
- उसके बाद आपके सामने एक होम पेज खुलेगा जिसमे आपको मांगी गई सभी डिटेल्स को दर्ज़ करना होता है ।
- जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सबमिट के टैब पर ओके करना होता है ।
- अब आप फोन ऐप के द्वारा अप्लाई स्थिति को भी चेक कर सकते हैं ।
ऑनलाइन प्रमोशन व ट्रांसफर से जुड़े डिटेल्स देखने का प्रोसेस
- इसके लिए सबसे पहले आपको मानव सम्पदा पोर्टल के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होता हैं ।
- अब आपके सामने एक होम पेज खुलेगा ।
- इसके होम पेज पर आपको फीचर्स के बटन पर ओके करना होता है ।
- इसके बाद आपको प्रमोशन व ट्रांसफर के दिए गए लिंक पर ओके करना होता है ।
- इस लिंक पर ओके करते ही आपके सामने ऑनलाइन प्रमोशन व ट्रांसफर से जुड़े सभी डिटेल्स प्राप्त कर सकते है ।
निष्कर्ष
दोस्तों, अगर आप भी उत्तर प्रदेश राज्य के निवासी है और उत्तर प्रदेश राज्य में शिक्षा विभाग, कर्मचारी इत्यादि की नौकरी करते है तो यह लेख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है । क्योंकि, अब आपको छुट्टी लेने के लिए मानव सम्पदा पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन Apply करना होगा ।
अगर आप भी मानव सम्पदा पोर्टल से संबंधित ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप ऊपर दिए गए सभी जानकारी को सही तरह पढ़ें । अगर आपके मन में इस लेख से जुड़े कुछ प्रश्न पूछना हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है ।