Mahabhulekh 7/12, 8a Maharashtra: महाभूलेख ऑनलाइन सातबारा बघणे 2023

View Mahabhulekh ७ /१२ पहा | Mahbhumi Abhilekh 7-12 | महाभूलेख पोर्टल | ऑनलाइन भूमि रिकॉर्ड पोर्टल | Maharashtra mahabhulekh satbara | bhulekh.mahabhumi.gov.in Portal | Mahabhulekh ऑनलाइन भूमि रिकॉर्ड 2022

महाराष्ट्र राज्य सरकार ने आम जनता की सुविधा के लिए एक नया ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है. मोदी सरकार ने सत्ता में आने के बाद से ही डिजिटल इद्निया पर बहुत जोर दिया है, हर जगह ऑनलाइन काम को जोर दिया जा रहा है

Table of Contents

Mahabhulekh bhulekh.mahabhumi.gov.in Online Portal

महाराष्ट्र सरकार ने भी एक नया कदम उठाते हुए भूमि रिकॉर्ड के लिए पोर्टल की शुरुवात की है | इस पोर्टल में आम जनता भूमि रिकॉर्ड की जानकारी, खसरा खतौनी, खेवट नंबर, जमीन का नक्शा आदि की जानकारी आसानी से घर बैठे मिल जाया करेगी

यह पोर्टल इसलिए शुरू किया गया है ताकि जमीन के मालिकों को अब उनकी प्रॉपर्टी का स्मार्ट कार्ड दिया जा सके. आज हम आपको विस्तार से स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रक्रिया को आसान शब्दों में बताने जा रहे है, आप ध्यानपूर्वक आर्टिकल को अच्छे से अंत तक पढ़ें जिससे कोई भी जानकारी आपसे मिस न हो

Scheme Highlights

नाममहाभूलेख (Mahabhulekh)
कहाँ शुरू हुआ हैमहाराष्ट्र
पोर्टल का कामभूमि रिकॉर्ड की जानकारी
किसने लांच कियामहाराष्ट्र सरकार ने
आधिकारिक जानकारीbhulekh.mahabhumi.gov.in
उद्देश्य7/12 और जमीन संबंधी जानकारी के लिए
संपर्क कहाँ करें[email protected]

महाभूमि अभिलेख क्या है?

महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू किया गया यह पोर्टल राज्य के लोगों को सुविधा देने के लिए शुरू किया गया है, इस पोर्टल के द्वारा लोगों की भूमि का रिकॉर्ड ऑनलाइन मिल जायेगा | यह पोर्टल मुख्य रूप से महाराष्ट्र के छः बड़े विभागों में विभाजित किया गया है, यह शहर है अमरावती, नासिक, कोंकण, पूना, औरंगाबाद एवं नागपुर.

इस शहरों के आस पास रहने वाले लोग अपनी भूमि का रिकॉर्ड ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है. दुसरे राज्य के लोग जो महाराष्ट्र में इन जगहों की भूमि जानकारी लेना चाहते है वो ऑनलाइन इस पोर्टल में चेक कर सकते है.

अभी तक इस तरह की जानकारी के लिए लोगों को सरकारी ऑफिस के बहुत चक्कर लगाने पड़ते थे, इससे समय की बहुत बर्बादी होती थी, ऑनलाइन पोर्टल में जानकारी मिलने से लोगों का समय के साथ साथ पैसों की भी बचत होगी | पोर्टल से लोग कभी भी भूमि रिकॉर्ड को महाभूलेख ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है.

New Aaple Sarkar Vacant List 2022

List of Services Offered on Mahabhulekh Portal 2022

  • Download digitally Signed 7/12, 8A and Property Card
  • महाभूलेख e-Records (Archived Documents)
  • Mahabhunaksha (Maps with Land Records)
mahabhulekh list of services
  • e-Hakk (Apply Online for Mutation)
  • Aaplichawdi (Village digital notice board)
  • Bhulekh (View Online 7/12, 8A)
  • महाभूलेख e-Mutation Dashboard

महाभूलेख ऑनलाइन पोर्टल का उद्देश्य

किसानों के पास अपनी भूमि का रिकॉर्ड रखना बहुत जरुरी होता है, इसके द्वारा ही उन्हें सरकारी लाभ मिलते है | भूमि रिकॉर्ड को हर जगह अलग अलग नाम से जाना जाता है जैसे कुछ जगह इसे खसरा खतौनी भूमि का ब्यौरा, जमाबंदी, खेत के कागज, नक्शा आदि |

अभी तक आम जनता को इस जानकारी के लिए पटवारी लोगों के चक्कर लगाने होते थे, लेकिन अब घर बैठे उनके मोबाइल पर उन्हें जानकारी मिल जाएगी | सरकार ने आम जनता की परेशानी को कम करने के लिए महाभूलेख सर्विस को ऑनलाइन कर दिया है जिससे लोगों के पैसों और समय की बचत हो

भूमि अभिलेख क्या होते हैं? What is a Land Record?

  • महाभूलेख भूमि अभिलेख में जमीन से जुडी सारी जानकारी होती है, जैसे पंजीकरण, किराया, फसल से जुडी जानकारी आदि इसके साथ ही भूमि कितनी है, उसका साइज़ मिटटी कैसी है, फसल कौनसी होती है, इसके साथ ही किसान को इस फसल से कितनी आय होती है यह सभी जानकारी भी आपको भूमि अभिलेख में मिलती है.
  • यह एक ऑफिसियल औपचारिक कागजात है, जो इस बात का प्रूफ होता है कि किसानों के पास इतनी जमीन है, एवं इसका मालिक कौन है. इसके साथ ही इसमें फसल निरीक्षण रजिस्टर, उत्परिवर्तन रजिस्टर, विवादित मामले की भी जानकारी होती है. मिटटी की भू वैज्ञानिक द्वारा दी गई जानकारी, सिचाई की जानकारी भी इक्कठी रहती है.
  • भूमि Mahabhulek अभिलेख को 7/12 (सातबारा), पट्टा, चिट्टा, अडगल, पहनी भी कहते है. महाराष्ट्र में मुख्यतः यह 7/12 (सातबारा) नाम से जाना जाता है.
  • महाभूलेख भूमि अभिलेख की जानकारी इन्टरनेट के माध्यम से कुछ समय में ही आसानी से मिल जाएगी.

Mahabhulekh भूमि अभिलेख 7/12 (सातबारा) की जरुरत कब कहाँ होती है

  • महाभूलेख भूमि अभिलेख से किसी भी जमीन के सही रिकॉर्ड की जानकारी मिलती है, जैसे इसका मालिक कौन है, मालिक का बैकग्राउंड, भूमि कब खरीदी गई आदि अगर कोई भूमि बेचता या खरीदता है तो इस भूमि अभिलेख की मदद से वो बहुत आसान हो जाता है
  • अगर कोई किसान बैंक से लोन लेना चाहता है तो उसे अभी भूमि के रिकॉर्ड को जमा करना अनिवार्य होता है, बिना इन कागजों के उन्हें बैंक से लोन नहीं मिलता है
  • अगर भूमि पर कोई विवाद चल रहा है तो कोर्ट में इन कागजों को मुख्य माना जाता है, जिसके आधार पर फैसला होता है. साथ ही कुछ कुछ जगह पर निजी विवाद कारन से भी भूमि अभिलेख की जरूरत होती है.

Mahabhulekh पोर्टल द्वारा भूमि रिकॉर्ड जांच की ऑनलाइन प्रक्रिया

भूमि अभिलेख 7/12 (सातबारा) की जानकारी आपको ऑनलाइन पोर्टल द्वारा दी जा रही है, बस आपको इस निम्नलिखित प्रक्रिया को पूरा करना होगा

  • सबसे पहले महाभूलेख की आधिकारीक साईट में जाना होगा
  • यहाँ राईट हैण्ड साइड में आपको शहर चुनने का विकल्प दिखाई देगा, आप अमरावती, नासिक, कोंकण, पूना, औरंगाबाद एवं नागपुर किसी एक को चुन लें, हमने अमरावती शहर का चयन किया | अब गो बटन पर क्लिक करें, जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा
महाभूलेख select segment section
  • जहाँ आपको 7/12 एवं 8 a दो ऑप्शन दिखाई देंगें किसी एक को चयनित करें इसके साथ ही आपको नीचे जिला का चयन करना होगा
  • जैसे अगर आपने नागपुर विभाग के नागपुर जिले का चयन किया तो फिर आपको तालुका का चयन करना होगा | हमने यहाँ कामठी का चयन किया |
  • इसके बाद गाव का चयन करना होगा हमने यहाँ गाँव का चयन किया |
  • यहाँ आपको कई तरह की ऑप्शन स्क्रीन में प्रदर्शित होते हैं
महाभूलेख bhulekh select options
  • सर्वेक्षण संख्या / समूह संख्या
  • अक्षरी सर्वेक्षण संख्या / समूह संख्या
  • पहला नाम
  • मध्य नाम
  • उपनाम
  • पूरा नाम
  • अब अपनी पसंद का कोई भी एक विकल्प चुनें और महाभूलेख परिणाम देखें

महाभूलेख महाराष्ट्र ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया

महाराष्ट्र सरकार ने आम जनता की सुविधा के लिए महाभूलेख लैंड रिकॉर्ड पोर्टल की मोबाइल एप्लीकेशन सुविधा भी चालू कर दी है. अब घर बैठे अपने अपने मोबाइल पर इस एप्प के द्वारा आप जमीन की जनकारी प्राप्त कर सकते है, डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस प्रकार है

महाभूलेख mahabhulekh 7 12 app download
  • यह मोबाइल एप्प अभी एंड्राइड मोब्ले यूजर के लिए ही शुरू हुई है, मोबाइल उपभोक्ता को अपने मोबाइल में प्ले स्टोर में जाना होगा. वहां महाभूलेख सर्च करें |
  • अब सबसे पहले विकल्प पर क्लिक कर उसे डाउनलोड करें | इसके बाद इनस्टॉल कर आप सुविधा उठा सकते है

Mahabhulek 7/12 म्यूटेशन एंट्री करने की प्रक्रिया

mahabhulekh mutation updation
  • यहाँ उपर साईट पर विस्तार से जानकारी दी हुई है, जिसे आप ध्यान से पढ़ ले, फिर नीचे स्क्रॉल करके आपको प्रोसीड करके लॉग इन बटन दिखाई देगी, जिसे क्लिक करें
  • यहाँ न्यू पेज पर आपको लॉग इन का आप्शन दिखाई देगा, जहाँ आपको यूजर नाम, पासवर्ड, कैप्चा कोड डालना होगा. अगर आपका यहाँ अकाउंट नहीं है तो आप न्यू अकाउंट भी बना सकते है. यहाँ आपको एक और विकल्प दिखाई देगा, जहाँ आप बिना लॉग इन करे डाटा एंट्री कर सकते है
महाभूलेख mahabhulekh mutation
  • लॉग इन के बाद आप 7/12 म्युटेशन पर क्लिक करना है, यहाँ रोले सेलेक्ट करने का आप्शन आएगा अब यहाँ जो भी लैंड रिकॉर्ड की एंट्री होगी, उसे आप कर लें
  • आप डाटा एंट्री को बहुत ध्यान से करे, क्यूंकि अगर एक बार अगर आपने इसे सबमिट कर दिया तो बाद में इसे चेंज नहीं किया जा सकता है

View Statistics of Mutation Applications, Disposals and Downloads

डिजिटल हस्ताक्षर 7/12, 8A, प्रॉपर्टी कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

  • अगर आप mahabhulekh 7/12, 8A और प्रॉपर्टी कार्ड के डिजिटल हस्ताक्षर सबमिट करना चाहते है तो इसके लिए इस digital satbara mahabhumi portal में जाना होगा
mahabhulekh online registration
  • यहाँ होम पेज पर आपको New User Registration करने का विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक करें |
  • अब आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर एक पंजीकरण फॉर्म खुलेगा
  • आपको नीचे दिए गए विवरण को भरना होगा
  • First Name
  • Middle Name
  • Last Name
  • Gender
  • Nationality
  • Mobile Number
  • Occupation
  • Email id
  • Date of Birth (DOB)
  • Flat No.
  • Floor Name
  • Building Name
  • Pincode
  • Street Road
  • Location
  • City/Area
  • District
  • State
  • Login id (Check Availability)

Login Process on Digital Satbara Portal

  • Firstly, go to the official Maharashra Mahabhumi portal
  • You can see two Regular Login & OTP based login options on the homepage
Regular Login
  • If you select Regular Login then users have to enter the Login Id & Password
  • After that, enter the captcha code and click on the ‘Login‘ button

OTP Based Login

  • In this step, you have to enter the registered mobile number on the given box and click on the ‘Send OTP
  • Now, you will receive OTP on your mobile
OTP Based Login
  • Enter the received OTP on the given box shown on the screen
  • Finally, click on the ‘Verify OTP‘ button for successful login

टॉपिक कार्ड वेरीफाई करने की प्रक्रिया

digital satbara mahabhumi property card verification process
  • अबपडताळणी क्रमांक टाका (Enter Verification Number) दर्ज करें
  • इस तरह से आप संपत्ति कार्ड को वेरिफाइ कर सकते हैं

पेमेंट चेक करने की प्रक्रिया

  • Mahabhulekh 7/12 एवं 8a की आधिकारीक साईट में जाकर आप पेमेंट स्टेटस को चेक कर सकते है.
mahabhumi-check-payment-status
  • इसके आपको साईट पर पीआरएन नंबर (PRN Number) डालना होगा, जो आपको रजिस्ट्रेशन के समय मिलेगा
  • आखिर में सबमिट बटन पर क्लिक करें और इसके बद्द आप पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते है.

Maharashtra 7/12 वेरीफाई करने का ऑनलाइन तरीका

  • महाराष्ट्र महाभूलेख की आधिकारिक साईट में जाकर आप अपने अकाउंट के सातबारा को वेरीफाई कर सकते है.
  • यहाँ होम पेज पर आपको वैरीफाई सातबारा विकल्प दिखाई देगा.
7/12 mahabhulekh verification
  • यहाँ अगले पेज पर आपको वेरिफिकेशन नंबर डालकर सबमिट करना होगा. इस तरह आप सातबारा वेरीफाई कर सकते है.

8a वेरीफाई करने का ऑनलाइन तरीका

  • सर्वप्रथम आपको डिजिटल हस्ताक्षर सातबारा, 8A और प्रॉपर्टी कार्ड हस्ताक्षर करण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहाँ होम पेज पर 8a वेरीफाई बटन दिखाई देगी, जिसे क्लिक कर दुसरे पेज पर आप पहुँच जायेंगें.
verify 8a mahabhumi sabtara
  • यहाँ अपना वेरिफिकेशन नंबर डालें, और सबमिट कर अपना 8a वेरीफाई करवा लें

प्रॉपर्टी कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • आपको mahabhulekh portal में जाकर अपनी लॉग इन आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करना होगा जिसके साथ ही आपको कैप्चा कोड डालना होगा.
  • यहाँ आपके अकाउंट को आपको रिचार्ज करने का विकल्प आएगा, यहाँ आपको अपना जिला गाँव सर्च करके इसे सेलेक्ट करें.
  • यहाँ आप डिजिटल हस्ताक्षर डाउनलोड कर सकते है

मुंबई क्षेत्र के लिए संपत्ति आईडी खोजें (Find the property ID number for Mumbai Region)

mumbai land property sac property tax account check
  • Land Property (Parcel Survey Number)
  • Property Tax Account (SAC)
  • यदि आप पहला विकल्प चुनते हैं तो आपको निम्नलिखित विवरण दिखाई देंगे
  • Enter Ward
  • Select Division/Village
  • Select CT/City Survey Number
  • अब भूमि विवरण की जांच करने के लिए Apply बटन पर क्लिक करें
  • यदि आप दूसरा विकल्प चुनते हैं तो आपको निम्नलिखित विवरण देना होगा
  • Now enter SAC Number
  • Click in the Apply button to get the property tax information of Mumbai region

फेरफार पडताळणी कैसे करें

  • सबसे पहले आधिकारिक Mahabhumi Portal पर जाएं
  • होमपेज पर ‘Verify Ferfar‘ बटन पर क्लिक करें
  • अब आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा
Ferfar verification
  • इसके बाद, ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें
  • अंत में, आपके सामने फेरफर विवरण प्रदर्शित होगा

फीडबैक देने का ऑनलाइन तरीका

महाराष्ट्र सरकार ने आम जनता के लिए mahabhulekh ऑनलाइन पोर्टल में फीडबैक देने का भी विकल्प रखा है. जिससे पोर्टल से जुडी कोई भी बात आप फीडबैक के द्वारा अधिकारियों को दे सकते है, जिससे पोर्टल को समय समय पर अपडेट भी किया जायेगा.

  • फीडबैक देने के लिए आपको महाभूलेख की आधिकारिक साईट में जाना होगा, यहाँ आपको होम पेज पर एक इम्पोर्टेन्ट नोट दिखाई देगा
  • डायरेक्ट लिंक के लिए आप यहाँ क्लिक करें
  • यहाँ फीडबैक फॉर्म खुल जायेगा, यहाँ आपको अपनी साडी पर्सनल जानकारी देनी होगी, इसके साथ ही आपको डिस्क्रिप्शन, सजेशन, पेज नाम, टोकन नंबर आदि भरना होगा
maharashtra bhulekh feedback form
  • इस जानकारी को भरकर आप इसे सबमिट कर दें. इस तरह आप फीडबैक दे सकते है

संपर्क कहाँ करें

  • आपको अगर महाभूलेख पोर्टल से जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप उनसे डायरेक्ट संपर्क भी कर सकते है |
  • किसी भी तरह की समस्या अगर आपको हो रही है तो इस मेल आइडी के द्वारा संपर्क करें [email protected]
  • Address: Office of the Commissioner and Director Land Records, 3rd Floor, New Administrative Building, Opposite Council Hall, Pune
  • Helpline Number: 020-26050006, E-mail: [email protected]