e kalyan Scholarship 2021-22 Last Date | e Kalyan Jharkhand Scholarship Eligibility | e kalyan College List
ऐसा माना जाता है कि देश का भविष्य हमेशा भावी पीढ़ी के हाथों में होता है क्योंकि भावी पीढ़ी आगे बढ़ते हुए हमारे देश को एक नए पायदान पर ले कर जाती है और देश का नाम विश्व के सामने गौरवान्वित करती है|
ऐसे में हमेशा कोशिश की जाती है कि देश के छात्र-छात्राओं का सही दिशा में मार्गदर्शन किया जाए और उन्हें किसी भी प्रकार की कमी ना होने दिया जाए| कई सारे ऐसे छात्र हैं जिन्हें सही शिक्षा प्राप्त नहीं होती और वे शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते हैं|
ऐसे में झारखंड सरकार ने छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए एक विशेष योजना का शुभारंभ किया है, जिसका नाम है ई कल्याण छात्रवृत्ति योजना|
आज हम आपको झारखंड की विशेष E Kalyan Jharkhan Students Scholarship Scheme के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिसके माध्यम से झारखंड के छात्र उचित रूप से मार्गदर्शन ले सकते हैं|
Table of Contents
क्या है e-Kalyan Jharkhand Scholarship योजना 2022
यह योजना झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गई एक बेहतरीन योजना है, जिस के माध्यम से राज्य के विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने की उचित कोशिश की गई है जिसके माध्यम से अब कोई भी विद्यार्थी शिक्षा से वंचित नहीं हो सकेगा|
अब राज्य के छात्रों को किसी भी तरह से परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि राज्य सरकार ने उनके भविष्य की बागडोर अपने हाथों में ले रखी है|
कई बार ऐसा होता था कि माता-पिता के गरीब होने पर बच्चे सही तरीके से पढ़ाई नहीं कर पाते और बीच में ही पढ़ाई को छोड़कर किसी कार्य में लग जाते हैं ऐसे में Jharkhand e Kalyan के माध्यम से गरीब परिवार के बच्चे भी पढ़ाई को बरकरार रखते हुए आगे बढ़ सकते हैं और अपने भविष्य को सुनिश्चित कर सकते हैं|
Jharkhand e Kalyan scholarship scheme के माध्यम से किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाएगा और हर विद्यार्थी को उनका उचित अधिकार दिया जाएगा|
Jharsewa Jharkhand Application Status
क्या है झारखंड ई कल्याण छात्रवृत्ति योजना का मुख्य उद्देश्य
राज्य सरकार की बेहतरीन योजना का मुख्य उद्देश्य यही है कि राज्य के बच्चों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो, और वह सही तरीके से अपनी पढ़ाई को पूरा कर सके|
E Kalyan Scholarship Scheme के माध्यम से ऐसे विद्यार्थी भी आगे बढ़ सकते हैं जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होती और वह किसी कारणवश पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते हैं। इस योजना के माध्यम से विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी जो ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त होगी और इसके माध्यम से विद्यार्थी आगे बढ़ते हुए अपनी मंजिल को खोज सकते हैं|
इन छात्रों के लिए होगी यह योजना कारगर
यह एक ऐसी योजना है, जो राज्य के अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकती है| छात्र-छात्राओं को कई बार आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है और जिसका खामियाजा इनकी शिक्षा को भुगतना पड़ता है|
ऐसे में इन विशेष वर्ग के छात्र-छात्राओं को यह स्कॉलरशिप दी जाएगी जिसके माध्यम से पढ़ाई को जारी रखा जा सकता है और खुद को सही दिशा दिया जा सकता है|
E kalyan Jharkhand छात्रवृत्ति योजना, झारखंड के विशेष लाभ
अगर आप राज्य सरकार की इस विशेष योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको इन विशेष लाभ के बारे में संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए जिसके माध्यम से ही आप आगे बढ़ते हैं और खुद के अंदर आत्मविश्वास पैदा किया जा सकता है|
- ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने अपनी शिक्षा को बीच में छोड़ दिया है। अब उनकी शिक्षा की जिम्मेदारी सरकार के हवाले हैं ऐसे में विद्यार्थियों को घबराने की आवश्यकता नहीं है|
- इस विशेष सुविधा का लाभ ऑनलाइन रूप से लिया जा सकेगा, जिसे करना बेहद आसान है और बिना किसी असुविधा के किया जा सकेगा|
- इस योजना के माध्यम से विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी जिसका उपयोग विद्यार्थी अपनी शिक्षा के रूप में कर सकेंगे|
- यह विशेष सुविधा राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग के छात्रों को विशेष रूप से दी जाएगी|
ई कल्याण छात्रवृत्ति योजना झारखंड के लिए विशेष परिस्थितियां
अगर आप इस बेहतरीन योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको इससे संबंधित विशेष परिस्थितियों के बारे में जानना आवश्यक है| जिसकी वजह से आप ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त कर सके और किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो|
- e-Kalyan योजना का लाभ लेने के लिए पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों की परिवार की वार्षिक आय डेढ़ लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए|
- इस विशेष योजना का लाभ 10वी से ऊपर पढ़ने वाले किसी भी विद्यार्थियों को दिया जा सकता है, फिर वह चाहे किसी भी विषय को लेकर पढ़ाई करना पसंद करें|
- इस योजना की खास बात यह भी है कि वही विद्यार्थी इस योजना का संपूर्ण लाभ ले पाएंगे जिन्होंने पहले कभी कोई छात्रवृत्ति योजना का लाभ ना लिया हो| अगर आपसे पहले भी किसी छात्रवृत्ति योजना का लाभ लिया है, तो फिर आप इस योजना के पात्र नहीं होते हैं|
- इस योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थी को झारखंड का निवासी होना अनिवार्य माना गया है|
- E Kalyan Jharkhand योजना का लाभ उन्हीं विद्यार्थियों के लिए लाभप्रद माना गया है जिन्हें पढ़ाई में रुचि हो और जो निरंतर आगे बढ़ना चाहते हैं|
Jharkhand E kalyan छात्रवृति योजना झारखंड के लिए आवश्यक दस्तावेज
जो भी विद्यार्थी इस योजना का लाभ देना चाहते हैं, उन्हें इन दस्तावेजों का होना आवश्यक माना गया है|
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट पासबुक
- मैट्रिक की मार्कशीट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- जाति प्रमाण पत्र
- आपका ईमेल आईडी
कैसे किया जा सकता है e-kalyan Scholarship Scheme के लिए आवेदन
अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको ऑनलाइन रूप से आवेदन करना होगा| जिसे करना बहुत ही आसान है और आप आसानी से ही घर बैठे इस योजना का लाभ ले सकते हैं|
- इसके लिए सर्वप्रथम विद्यार्थी को ई कल्याण की ऑफिसियल वेबसाइट ekalyan.cgg.gov.in पर क्लिक करना होगा| जहां पर आप को होमपेज दिखाई देने लगेगा|
- होम पेज पर आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा इसके लिए आपको “स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन” का ऑप्शन दिखाई देने लगेगा|
- ऑप्शन पर जाकर आपको क्लिक करना है और उसके बाद ही अगला पेज खुल जाएगा|
- जैसे ही आप नए पेज में जाते हैं, तो आपको “student login registration for post matric scholarships registration” सामने ही Registration/ sign up के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा|
- इसके बाद आपके समक्ष एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आपको पूछे गए संपूर्ण जानकारी देना होगा जैसे कि नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, पासवर्ड आदि|
- जानकारियों को भर देने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें जिसके बाद आपको लॉग इन करना होगा और दिए गए लॉगइन के ऑप्शन पर क्लिक कर दें|
- आगे आने वाले पेज में आपको लॉगइनफॉर्म दिखाई देता है जिसमें विद्यार्थी का नाम, ई-मेल, मोबाइल नंबर पर क्लिक करें और साथ ही पासवर्ड कैप्चा कोड को भर दे|
- इसके बाद sign in के बटन पर क्लिक करते ही आपका पंजीकरण पूरा हो जाएगा|
कैसे किया जा सकता है स्टूडेंट लॉगइन
अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको स्टूडेंट लॉगइन करना आना आवश्यक है जिसके माध्यम से ही आप आगे की संपूर्ण जानकारी को देख सकते हैं|
- इसके लिए सर्वप्रथम आपको ही ई कल्याण पोर्टल की official website पर जाना होगा|
- इसके बाद आपके सामने एक होम पेज खुल जाएगा होम पेज पर जाते ही आपको “स्टूडेंट लॉगइन” का लिंक दिखाई देगा जिस पर आप को क्लिक करना है|
- क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाता है जिसमें आपको स्टूडेंट का ई-मेल या फिर मोबाइल नंबर भर देना होगा|
- इसके बाद आपको तय की गई कैटेगरी के हिसाब से आपको स्टूडेंट नाम और फिर मोबाइल नंबर भर देना होगा|
- जिसके बाद पासवर्ड और कैप्चा कोड को भी दर्ज करना अनिवार्य है|
- तत्पश्चात “साइन इन” के बटन पर क्लिक करते हुए अपने स्टूडेंट लॉगइन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक कर सकेंगे और जिसके बाद आगे की भी प्रक्रियाओं को किया जा सकता है|
E kalyan छात्रवृत्ति योजना को कैसे किया जा सकता है मोबाइल में डाउनलोड
इस योजना को आप मोबाइल के माध्यम से भी डाउनलोड करके उपयोग कर सकते हैं|
- Jharkhand e Kalyan Scheme का लाभ लेने के लिए अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर खोलना होगा|
- जैसे आप गूगल प्ले स्टोर में जाएंगे तो आपको सर्च बॉक्स में ई कल्याण झारखंड स्कॉलरशिप योजना दर्ज करना होगा|
- सर्च बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने दी गई सूचियों में से ऊपर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
- अब आप आसानी से ही ई कल्याण छात्रवृति योजना को इंस्टॉल कर सकते हैं|
- इस प्रकार से आप मोबाइल के माध्यम से ही इस योजना का लाभ ले सकते हैं और अपनी शिक्षा को पूर्ण कर सकते हैं|
ई कल्याण छात्रवृत्ति योजना के विभिन्न चरण
राज्य सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना के तहत छात्रवृत्ति दी जाती है, जो तीन चरण के तहत चलाई जाती है| जिसके माध्यम से विद्यार्थी पर्याप्त लाभ ले सकते हैं|
- फ्री मैट्रिक स्कॉलरशिप
- पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप [ राज्य के अंदर]
- पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप [ राज्य के बाहर ]
e-Kalyan Jharkhand Scholarship Scheme के तहत आधार लिंक बैंक अकाउंट स्टेटस देखने की प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले आपको झारखंड की ई कल्याण स्कॉलरशिप की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जहां पर आपके सामने एक होमपेज नजर आएगा |
- इसके बाद आपको “ स्टूडेंट आर चेक आधार लिंक बैंक अकाउंट नंबर स्टेटस” के सामने दिए गए क्लिक हियर के विकल्प पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा|
- इस पेज पर जाते ही आपको अपना आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड को दर्ज कर देना होगा जहां से “सेंड ओटीपी” के विकल्प पर भी क्लिक करना होगा|
- इन सारी प्रक्रिया के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा| जिसके बाद आप अपने आधार लिंक, बैंक अकाउंट स्टेटस को आसानी से देख पाएंगे और किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी|
E Kalyan Scholarship योजना के तहत किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर क्या करें
अगर आप को इस योजना का भरपूर लाभ नहीं मिल पा रहा है और किसी भी प्रकार की शिकायत करना चाहते हैं इसके लिए भी आपके पास विकल्प मौजूद है, जहां पर आप अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं और वह भी बड़ी ही आसानी से|
- इसके लिए सबसे पहले आपको राज्य सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जहां पर आपके सामने एक होम पेज खुल जाता है|
- होम पेज पर आपको “कंप्लेंट” का ऑप्शन दिखाई देगा जहां पर आप को क्लिक करना होगा|
- ऑप्शन पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो एक पेज पर आपको शिकायत दर्ज करने के लिए फॉर्म दिखाई देने लगेगा इसमें पूछी गई तमाम जानकारियां जैसे आधार नंबर डिस्ट्रिक्ट, स्टेट, शिकायत का प्रकार, अपना नाम, अपना मोबाइल नंबर और फिर शिकायत को सही तरीके से भरना होगा|
- सभी जानकारियों को भरने के बाद आपको “रजिस्टर कंप्लेन बटन” पर क्लिक करना होगा और इस तरह आप अपनी कोई भी शिकायत को आसानी से दर्ज कर देंगे|
- कुछ ही समय में आपकी शिकायत का निराकरण कर दिया जाएगा और आपको फिर उसके बाद किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा|
कितनी स्कॉलरशिप देने का है प्रावधान
जो भी विद्यार्थी इस कल्याण छात्रवृति योजना का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें हम बताना चाहेंगे अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आप को छात्रवृत्ति के रूप में ₹19000 से ₹90000 की धनराशि सहायता रूप में दी जाएगी|
जिससे आप अपनी आगे की पढ़ाई को जारी रख सकते हैं और इसी प्रकार की अड़चन से बच सकते हैं| ताजा आंकड़ों के अनुसार राज्य में इस योजना का लाभ अब तक 68,997 विद्यार्थियों को मिल चुका है और इसके साथ ही साथ ऐसी उम्मीद भी की जा रही है कि और भी ज्यादा विद्यार्थियों को e Kalyan scholarship scheme का बेहतर लाभ दिलाया जा सके|
ऐसे विद्यार्थियों को नहीं मिल पाएगी झारखंड ई कल्याण छात्रवृति योजना का लाभ
यह योजना गरीब परिवारों के बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए कारगर माना गया है, जिसके फलस्वरूप हजारों लाखों विद्यार्थी को एक नई दिशा दी जा सकती है लेकिन इसके अलावा कुछ विद्यार्थी ऐसे भी हैं, जो इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे|
ऐसे विद्यार्थी जो बीए, बीएससी और बीकॉम डिग्री डिप्लोमा कर रहे हैं उन्हें छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी| इसके अलावा ऐसे छात्र जो झारखंड के अलावा किसी दूसरे राज्य से आते हैं उन्हें छात्रवृत्ति नहीं देने का प्रावधान है|
इस योजना को झारखंड सरकार की मानी जाएगी सफलता
राज्य और देश हित के लिए कई सारी ऐसी योजनाओं को लागू किया गया है जिन के माध्यम से देश की जनता आगे बढ़ कर खुद का विकास कर सके और सही दिशा में अग्रसर हो सके|
कुछ जिम्मेदार नागरिकों के द्वारा हर योजना को बेहतर साबित किया गया है लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो इन योजनाओं का सही तरीके से फायदा नहीं दे पाते हैं| ऐसे में राज्य के सारे लोगों को E Kalyan Scholarship Scheme के बारे में जागरूक करना और उन्हें इस योजना के लाभ के बारे में बताना एक नई उपलब्धि के रूप में माना जाएगा|
आज तक झारखंड मैं भी कई सारी योजनाओं को विस्तार दिया गया है, जिसमें से यह झारखंड ई कल्याण छात्रवृति योजना राज्य सरकार की एक सफलता के रूप में देखा जा रहा है, जिसके माध्यम से कई सारे बच्चों को उनकी शिक्षा दी जा सकेगी|
अंतिम शब्द
इस प्रकार से आज हमने जाना की झारखंड सरकार की E Kalyan Jharkhand Students Scholarship Scheme राज्य के भावी पीढ़ी के लिए बहुत ही कामगार योजना है| जिसके माध्यम से बच्चा किसी भी जाति या धर्म का हो उसे आसानी से ही शिक्षा प्राप्त हो पाएगी और अपने भविष्य का निर्धारण भी किया जा सकेगा|
किसी एक राज्य के शिक्षित होने से देश का आगे बढ़ना निश्चित माना जाता है। ऐसे में पूरी कोशिश की जा रही है कि झारखंड के हर विद्यार्थी को उनका हक दिलाया जा सके, जिसके माध्यम से सही दिशा में अग्रसर रहते हुए अपने भविष्य को सही दिशा में ले जा सके|
उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह लेख पसंद आएगा| इसे अंत तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद|