ई ग्राम स्वराज पोर्टल 2023: e Gram Swaraj Online Payment Status

e-Gram swaraj portal | egramswaraj payment status 2021-22 | ई-ग्राम स्वराज पोर्टल डाउनलोड

ई ग्राम – स्वराज पोर्टल केंद्र सरकार के द्वारा चलाया गया पोर्टल है जिसकी शुरुवात 24 अप्रैल 2020 राष्ट्रिय पंचायती राज दिवस के अवसर पर लांच किया गया था I यह पोर्टल पूर्ण रूप से ग्राम सरपंच से जुड़ा हुआ है I

प्रधानमंत्री जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बताया शहरो और गांव की दुरी को कम करने के लिए इस प्रोजेक्ट को लॉन्च किया गया है यह एक प्रकार से ग्राम पंचायतो के सम्पूर्ण डिजिटलीकरण की तरफ कदम बढ़ाया गया है भविष्य में ग्राम पंचायतो के काम का लेखा – जोखा रखने वाला सबसे बड़ा सिंगल प्लेटफार्म के रूप में विस्तृत होगा I

पंचायत से जानकरी प्राप्त  के लिए लाभार्थी को कही भटकने की ज़रूरत नहीं होगा योजना से जुड़े प्लेटफॉर्म पर ही पंचायत्त के विकास कार्य का डिटेल से लेकर, तय किये गए फण्ड, उस फण्ड का इस्तेमाल कहाँ और कैसे हुआ सब कुछ योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध किया जायेगा जिससे  ग्राम पंचायत और जनता में  पारदर्शिता बढ़ेगी और किसी भी जानकारी का रिकॉर्ड रखना सरल हो जायेगा I 

ई ग्राम स्वराज पोर्टल से जुडी विस्तृत जानकारी पढ़ने के लिए आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़ेI 

eGram Swaraj Portal 2022

पहले ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे काम – काज का विवरण वहां रह रहे लोगो के पास नहीं होता था कई बार पंचायती लोग पैसे लेकर या अन्य किसी और काम के बाद गांव में लोगो को सुविधाएं देते थे I

शिकायतों को ध्यान में रख कर एक ऐसे पोर्टल का निर्माण किया गया जो पूर्ण रूप से जनता के निगरानी में हो I पंचायत के अंतरगर्त हो रहे सभी कार्यो को पोर्टल या एप्लीकेशन के द्वारा देखा जा सकता है I इस पोर्टल से भ्र्ष्टाचार कम होने की सम्भावना भी है I 

eGram Swaraj Portal

ई ग्राम स्वराज एप्लीकेशन 

ई ग्राम स्वराज एप्लीकेशन पंचायती राज्य के द्वारा बनाया गया है I  केंद्र सरकार ने बताया  ई ग्राम स्वराज एप्लीकेशन लांच किया गया है उसमे योजनाओ से लेकर खर्चे ,और सरपंच ,पंचो और पंचायत से जुडी सभी जानकारी एक ही जगह उपलब्ध मिलेगी जिससे पंचायती कार्यो की निगरानी आसानी से की जाएगी I

इससे पंचायती कार्यो में सुधार आएगा और योजनाओ में व्यापकता बढ़ेंगी I इस एप्लीकेशन का काम पंच , सरपंच ,पंचायत सचिव ,खर्चे सचिव का विवरण ,ग्राम पंचायत विकास योजना ,जी पी डी पी में बढ़ी गतिविधियाँ , जनगणना 2011 मिशन अन्तोदय सर्वेक्षण रिपोर्ट जैसे जानकारी उपलब्ध करना है I 

योजना का नाम ई – ग्राम स्वराज पोर्टल 
किसके द्वारा शुरू की गयी भारत के प्रधान मंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी 
उद्देश्य डीजिटलीकरण बनाना , पंचायत से जुड़े सभी कार्य आसानी से देख पाना 
वेबसाइट https://egramswaraj.gov.in/
संपर्क करें [email protected]

PFMS Scholarship 2021

ई ग्राम स्वराज पोर्टल लाभ 

  • ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर ग्राम पंचायत की जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी 
  • ई ग्राम पंचायत के ज़रिये लोग अपने गांव में जिला में सभी योजना की जानकारी , उसका बजट , काम करने का तरीका, योजना का समय विधि आदि की जानकारी एप्लीकेशन की मदद से या पोर्टल की मदद से रख सकते है I 
  • इस पोर्टल के माध्यम से डिजिटलीकरण को बढ़ावा दिया जायेगा 
  • सभी योजनाए या अन्य कार्य जल्दी होने की उम्मीद रहेगी 
  • इस योजना की मदद से ग्राम पंचायत में पारदर्शिता बानी रहेगी I 
  • देश का कोई भी नागरिक  इस पोर्टल पर उपलब्ध जानकारी प्राप्त कर सकता है I 

विशेषताएं 

  • इस योजना के माध्यम से काम करने में पारदर्शिता आएगी 
  • E- Gram Swaraj Portal And Mobile App से की प्रकिर्या , योजना , रिपोर्टिंग , लेखा – जोखा और डिजिटलीकरण से गांव में प्रगति होगीI 
  • भ्र्ष्टाचार , रिश्वत पर रोक लगेगी  
  • समय पर सभी कार्य होने की उम्मीद है 
  • देश के किसी भी ग्राम पंचायत की जानकारी एक पोर्टल के माध्यम से ही ले सकते है I 

पोर्टल पर प्रोफाइल बनाने वाले पात्र 

  • केंद्रीय प्रशासक ( नियंत्रक एवं महालेखक परीक्षक )
  • जिला पंचायत प्रशासक 
  • ब्लॉक पंचायत प्रशासक 
  • ग्राम पंचायत प्रशासक
  • ग्राम पंचायत उपयोगकर्ता 
  • राज्य प्रशासक
  • ब्लॉक पंचायत उपयोगकर्ता 

eGram Swaraj पोर्टल लॉगिन प्रकिर्या 

  • योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ 
  • अब आपके सामने होम पेज खुलेगा 
  • होम पेज पर लॉगिन के विकल्प का चयन करें 
  • अपनी आईडी, पासवर्ड तथा कॅप्टचा कोड डालें 
eGram Swaraj login
  • लॉगिन के विकल्प पर सबमिट करें 
  • इस प्रकार आपका इ ग्राम स्वराज पोर्टल पर आईडी लॉगिन हो जाएगी 

कमेटी तथा कमेटी मेंबर डिटेल जानने की प्रकिर्या 

  • ई – ग्राम पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें 
  • आपके सामने होम पेज खुलेगा स्क्रीन को स्क्रॉल करें 
  • आपके सामने “पंचायत प्रोफइल” के विकल्प पर क्लिक करें 
  • आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे “View Committee and Committee Member Details” पर क्लिक करे 
  • नए पेज पर सभी राज्यों का डिटेल खुल जायेगा 
  • अपने अनुसार जिस भी committee को देखना चाहते है सूचि में दिए गए लिंक को क्लिक  करें 
  • आपके पेज पर उस लिंक का committee खुल जायेगा I

ई ग्राम स्वराज Application Process

  • ई ग्राम स्वराज एप्लीकेशन डाउन लोड करने के लिए प्ले स्टोर ओपन करें 
  • सर्च बार की पर क्लिक कर लिखे “ई ग्राम स्वराज पोर्टल”
  • एप्लीकेशन इनस्टॉल करें  क्लिक कर एप्लीकेशन ओपन करें 
  •  एप्लीकेशन पर राज्य चुने , जिला पंचायत का चयन करें , केंद्र पंचायत , ग्राम पंचायत चुनकर सबमिट के बटन पर क्लिक करें 

ई ग्राम स्वराज एप्लीकेशन पर डिटेल्स देखें 

  • ई ग्राम स्वराज एप्लीकेशन को ओपन करें 
  • होम पेज पर राज्य , जिला पंचायत , केंद्र पंचायत , ग्राम पंचायत का चयन कर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें 
  • आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे अपने वर्ष का चयन करें 
  • एप्रूव्ड के ऑप्शन पर क्लिक करें आपके सामने एप्रूव्ड का तालिका सूचि दिखेगा जिसमे कितना पैसा आया है , कितना खर्च होगा सब देख सकते है I 
  • इसके अलावा उसी के सामने एक तीर का चिन्ह प्रदर्शित होगा जिस पर क्लिक कर क्रमांक से लेकर सभी कार्यो का विवरण सूची के माध्यम से देख सकते है I 

Analytical Report देखने की प्रकिर्या 

  • योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ 
  • होम पेज पर स्क्रोल की सहायता से Analytical Report के ऑप्शन पर आएं 
  • Analytical Report पर क्लिक करते ही आपके पास नया पेज खुलेगा जिसमे “Time Series Analysis” पर क्लिक करें 
  • अपने राज्य का चयन करें 
  • आपके सामने एक सूची तैयार हो जाएगी जिसमे इतनी इतने तारीख एक कितने लोगो ने प्रोफाइल बनाया है ,GPDP अप्रूवड संख्या , आदि जानकारी दिख जाएगी 
  • दायी तरफ प्रिंट के विकल्प से प्रिंट भी लिया जा सकता है I 

साप्ताहिक प्रोग्रेस रिपोर्ट देखें 

  • योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ 
  • होम पेज पर स्क्रोल की सहायता से Analytical Report के ऑप्शन पर आएं 
  • Analytical Report पर क्लिक करते ही आपके पास नया पेज खुलेगा जिसमे “Weekly progress Report ” पर क्लिक करें 
  • आपके पास नया  खुलेगा जिसमे एक सफ्ताह का रिपोर्ट देखा जा सकता है I आपके स्क्रीन पर दिनांक और वर्ष भी दिख जायेगा 
  • “Print” के माध्यम से जानकारी का प्रिंट लिया जा सकता है I 
  • इसी प्रकार राज्य का रिपोर्ट भी देखा जा सकता है जिसके लिए राज्य रिपोर्ट पर क्लिक करके अपना राज्य चुने जिससे रिपोर्ट देखा जा सकता है I 

Get Local Government Profile on e-Gram Swaraj portal

  • ई – ग्राम स्वराज योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ 
  • होम पेज पर स्क्रॉल की सहायता से नीचे आये और “Panchayati Profile” पर क्लिक करें 
  • आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे Local Government Profile  का विकल्प मिलेगा 
Get Local Government Profile on e-Gram Swaraj portal
  • प्रोफाइल बनाने के लिए राज्य चुने , पंचायत लेवल ,कॅप्टचा कोड डालें 
  • “Get Data” पर क्लिक करे सभी जानकरी प्राप्त कर सकते है I 

प्लानिंग 

  • प्लानिंग से यह संभव हो जाता है की ग्राम पंचायत की जो भी प्लानिंग (योजना) होती है वह सभी जानकारी इस विकल्प पर उपलब्ध होगी I 
  • योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाएँ 
  • होम पेज पर प्लानिंग के विकल्प पर क्लिक करे 
  • अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे प्लानिंग पर क्लिक कर दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प का चयन करें 
  • जिसके बाद लिंक नोटिफिकेशन पर क्लिक करें 
  • आपके सामने दूसरा वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे दी गयी सभी जानकारी भरें और सेलेक्ट करे 
  • आपके सामने सेलेक्ट किये गए विकल्प  का प्लानिंग आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जायेगा I 
  • इसी तरह रिपोर्टिंग का भी विकल्प देखा जा सकता है जिसमे प्लानिंग के बाद रिपोर्टिग का विकल्प मिलेगा इस पर क्लिक कर दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प का चयन करें 
  • आपके सामने नया पेज खुलेगा इसमें सभी जानकरी भरें और “Get Report” पर क्लिक करें 
  • आपके सामने सभी रिपोर्ट दिख जायेगा 

डैशबोर्ड देखने की प्रकिर्या 

  • ई – ग्राम स्वराज योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर आएं 
  • होम पेज पर स्क्रॉल की सहायता से नीचे पेज पर आएं 
  • डैश बोर्ड पर क्लिक करें 
  • नए पेज पर फिर से डैश बोर्ड का विकल्प चुने 
  • आपका डैश बोर्ड खुल जायेगा 
  • अब जिस भी प्रकार की जानकारी चाहते है उस विकल्प का चयन कर जानकारी प्राप्त कर सकते है I 

Contact Us

  • मिनिस्ट्री ऑफ़ पंचाई राज, गवर्मेंट ऑफ़ इंडिया, 11th फ्लोर जे पी बिल्डिंग, कस्तूरबा गाँधी मार्ग , कनॉट प्लेस, नई दिल्ली -110001