छत्तीसगढ़ ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पंजीकरण, ऑनलाइन आवेदन: Chhattisgarh e-District 2023

CG e-district portal | छत्तीसगढ़ ई डिस्ट्रिक्ट ऑनलाइन आवेदन | e district cg registration online | cg e district status |

छत्तीसगढ़ ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल की शुरुवात राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश भगेल जी के द्वारा की गयी है I  छत्तीसगढ़ ई – डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर राज्य के नागरिको के लिए सभी सरकारी सुविधाएं  ऑनलाइन प्रदान की जा रही है I

जैसे पहले जब पोर्टल नहीं था उस समय कोई प्रमाण – पत्र बनवाने के लिय ना जाने कितने चक्कर लगाने पड़ते थे कभी प्रमाण – पत्र के जानकारी के लिए जाना , कभी दस्तावेजों में उलझे रहना जैसी समस्या थी इन सभी समस्याओ के हल के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल का शुभाम्भ किया जिसमे प्रमाण – पत्र से लेकर लाइसेंस जैसी सुविधाएँ एक ही पोर्टल पर एकत्रित कर दिया है 

Table of Contents

ई – डिस्ट्रिक्ट पोर्टल का विस्तार जानकरी 

ई – डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर छत्तीसगढ़ में रहने वाले सभी नागरिक ऑनलाइन प्रमाण पत्र जैसे जाती प्रमाण-पत्र , आय प्रमाण -पत्र ,जन्म व मृत्यु प्रमाण -पत्र , विवाह प्रमाण -पत्र , गाड़ी लाइसेंस अन्य लाइसेंस प्राप्त कर सकते है I यह एक ऑनलाइन प्रकिर्या है इसके अलावा लोक सेवा केंद्र और चॉइस के माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है I

चॉइस सेण्टर और लोक सेवा केंद्र में वैसे कोई अंतर नहीं है दोनों ही नागरिक सेवा केंद्र है जहाँ से प्रत्येक छत्तीसगढ़ में रहने वाले नागरिक ई – डिस्ट्रिक्ट पोर्टल का लाभ ले सकते है I छत्तीसगढ़ के पोर्टल पर कुल 126 सेवाएं प्रदान की गयी है जिसमे दस्तावेज से लेकर चेक लिस्ट सेवाएं देखी जा सकती है I

पोर्टल पर देश बोर्ड की सुविधा दी गयी  जिसमे नागरिक राज्य के हर जिले के में किये गए कुल आवेदन , निरस्त ,ट्रांसेक्शन रिपोर्ट , विभागवार ,राजस्व सेवा रिपोर्ट जैसे जानकारी प्रत्येक दिन प्राप्त क्र सकते है I इसके अलावा पोर्टल पर डाउनलोड का विकल्प भी दिया गया है जिसके सहायता से दिए गए प्रत्येक विकल्प को डाउनलोड कर इसी पोर्टल का लाभ ले सकते है I 

Chhattisgarh e-District Portal

Chhattisgarh e-District Portal Highlights

योजना का नामछत्तीसगढ़ ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल 
लांच किया गया छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री जी के द्वारा 
योजना का लाभ लेने वाले लोग छत्तीसगढ़ के निवासी 
उद्देश्य एक ही पोर्टल के माध्यम से 126 सेवाओं का लाभ प्रदान करना 
ऑफिसियल वेबसाइट https://edistrict.cgstate.gov.in/
सम्पर्क 0771-4013758

लाभ 

  • समय और धन की बचत 
  • एक पोर्टल पर 126 सेवाएं प्रदान करना 
  • छत्तीसगढ़ के नागरिक ऑनलाइन सुविधा ले सकते है 
  • प्रमाण – पत्र , लाइसेंस सेवा ऑनलाइन उपलब्ध है 
  • आवेदन की िस्थति भी पोर्टल पर उपलब्ध की गयी है 
  • ऑनलाइन जिले , राज्य में कुल लाभ उठा रहे लोग आदि की जानकरी भी प्राप्त हो जाएँगी 

झारसेवा झारखण्ड

उद्देश्य 

इस योजना का उद्देश्य है छत्तीसगढ़ में रह रहे हर एक नागरिक जो सरकारी दस्तावेज बनाने के लिए अगर बार – बार कार्यालयों के चक्कर काट रहे है जिनसे उन्हें अन्य और भी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है ऐसे नागरिक पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन कभी भी सेवाओं का लाभ ले सकते है I

सभी नागरिक के लिए विभिन्न प्रकार के दस्तावेज बनाने के लिए एक ही पोर्टल का इस्तेमाल करना होगा तथा आने वाले समय  में सभी नागरिक इसका लाभ ले सकें I 

Chhattisgarh e-District Citizen Certificates Services List

क्रमॉकसेवा का नामसेवा प्रवर्गसेवा स्तर
1Forest -Registration of WoodCERTIFICATE30 Day
2Sericulture – aid under Mulberry plantationCERTIFICATE15 Day
3अतिरिक्त योग्यता पंजीकरण के लिए आवेदनCERTIFICATE15 Day
4अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्रCERTIFICATE30 Day
5अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्रCERTIFICATE30 Day
6अस्थायी पंजीकरण के लिए आवेदनCERTIFICATE15 Day
7अस्थायी फटाका लाइसेंसCERTIFICATE21 Day
8आय प्रमाण पत्रCERTIFICATE15 Day
9ई-कोर्ट – केस पंजीकरणCERTIFICATE15 Day
10चॉइस विवाह प्रमाण पत्र सुधारCERTIFICATE15 Day
11चॉइस जन्म सुधारCERTIFICATE7 Day
12चॉइस मृत्यु सुधारCERTIFICATE7 Day
13छत्तीसगढ़ अनुसूचित वस्तु व्यापारी अनुज्ञापन तथा जमाखोरी पर निर्बन्धन आदेश,2009 के आधीन अनुज्ञप्ति हेतु आवेदनCERTIFICATE15 Day
14छत्तीसगढ़ अनुसूचित वस्तु व्यापारी अनुज्ञापन तथा जमाखोरी पर निर्बन्धन आदेश,2009 के आधीन नवनीकरण अनुज्ञप्ति हेतु आवेदनCERTIFICATE15 Day
15छत्तीसगढ़ मोटर स्पिरिट तथा हाई स्पीड डीजल ऑइल ( अनुज्ञापन तथा नियंत्रण ) आदेश 1980 के आधीन अनुज्ञप्ति हेतु आवेदन.CERTIFICATE15 Day
16जन्म पंजीकरण एवं प्रमाण पत्रCERTIFICATE7 Day
17पेट्रोल पंप स्थापित करने हेतु ऍन ओ सीCERTIFICATE75 Day
18मूल निवासी प्रमाण पत्रCERTIFICATE15 Day
19मृत्यु पंजीकरण एवं प्रमाण पत्रCERTIFICATE7 Day
20मृत्यु प्रमाण पत्र सुधारCERTIFICATE15 Day
21राज्य स्तरीय हस्तशिल्प पुरुस्कार प्रतिस्पर्था में सम्मिलित होने बाबत आवेदन पत्रCERTIFICATE15 Day
22वन विभाग अनापत्ति प्रमाण पत्रCERTIFICATE45 Day
23विवाह पंजीकरण एवं प्रमाण पत्रCERTIFICATE15 Day
24विस्फोटक सामाग्री विक्रय ,परिवहन एवं निर्माण हेतु एन ओ सीCERTIFICATE75 Day
25सिनेमेटोग्राफी एक्ट के तहत सिनेमा लाइसेंसCERTIFICATE75 Day
26स्थानांतरण प्रमाणपत्र सरकारी स्कूल के लिएCERTIFICATE15 Day
27स्थायी फटाका लाइसेंसCERTIFICATE30 Day

List of Licensing Services

क्रमॉकसेवा का नामसेवा प्रवर्गसेवा स्तर
1Agriculture-Fertilizer LicenseLICENSE AND PERMIT2 Week
2Ayush – Permanent Registration FormLICENSE AND PERMIT3 Week
3Horticulture – New Seed LicenseLICENSE AND PERMIT30 Day
4कीटनाशक लाइसेंसLICENSE AND PERMIT2 Week
5खाद्यान्न पंजीकरण (स्माल कॉटेज हेतु पंजीकरण)LICENSE AND PERMIT15 Day
6दुकान एवं स्थापना पंजीयन हेतुLICENSE AND PERMIT15 Day
7नए किस्म के बीज लाइसेंस को शामिल करनाLICENSE AND PERMIT30 Day
8बीज लाइसेंस का नवीकरणLICENSE AND PERMIT30 Day
9वन उत्पाद के लिए खुदरा बिक्री की मंजूरी के लिए आवेदनLICENSE AND PERMIT30 Day
10व्यापार हेतु अनुज्ञप्तिLICENSE AND PERMIT15 Day
11स्थापित सॉमिल को चलाने के लिए मंजूरी लाइसेंस के लिए आवेदनLICENSE AND PERMIT30 Day
12होटल व्यापार अनुज्ञप्तिLICENSE AND PERMIT15 Day

List of Revenue Services

क्रमॉकसेवा का नामसेवा प्रवर्गसेवा स्तर
1छत्तीसगढ़ केरोसिन व्यापारी अनुज्ञापन आदेश 1979 के आधीन अनुज्ञप्ति हेतु आवेदनREVENUE COURT15 Day
2नॉन डिजिटाइज्ड नकल (भूमि दस्तावेज़ आदि ) हेतुREVENUE15 Day
3न्यायालय आदेश प्रमाण पत्र (राजस्व न्यायालय)REVENUE COURT15 Day
4प्रकरण सूची (राजस्व न्यायालय)REVENUE COURT7 Day
5भुइयां से नकल (भूमि दस्तावेज़ आदि ) हेतुREVENUE15 Day
6राजस्व सेवाएँ (5 लाख से 25 लाख तक)REVENUE90 Day
7राजस्व सेवाएँ (कृषि भूमि/परिवर्तित RBC 6(4) – राहत सहायता (प्राकृतिक आपदा)REVENUE90 Day
8राजस्व सेवाएँ (कृषि भूमि/परिवर्तित किसान किताब हेतु)REVENUE90 Day
9राजस्व सेवाएँ (कृषि भूमि/परिवर्तित नामान्तरण हेतु )REVENUE90 Day
10राजस्व सेवाएँ (कृषि भूमि/परिवर्तित सीमांकन हेतु)REVENUE90 Day
11राजस्व सेवाएँ (नज़ूल पट्टा अनापत्ति प्रमाण हेतु)REVENUE90 Day
12राजस्व सेवाएँ (नज़ूल पट्टा नवीनीकरण हेतु )REVENUE90 Day
13राजस्व सेवाएँ (नज़ूल पट्टा नामांतरण हेतु )REVENUE90 Day
14राजस्व सेवाएँ (नज़ूल पट्टा सीमांकन हेतु )REVENUE90 Day
15राजस्व सेवाएँ (शोध्य क्षमता 5 लाख से कम)REVENUE90 Day
16लॉकडाउन से छुट का आवेदन पत्र (वैवाहिक कार्यक्रम हेतु )REVENUE3 Day
17संघ / संस्थानों और खिलाड़ियों के लिए वित्तीय सहायताREVENUE15 Day

नियम और शर्ते 

कोई भी व्यक्ति जो छत्तीसगढ़ ई – डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर सेवाओं का लाभ लेता है तथा खुद को इस पोर्टल पर पंजीकृत करता है तो ऐसा माना जायेगा वह सभी नागरिक पोर्टल के नियम और शर्तो से सहमत है 

फिर वह नागरिक नियम का उलंघन करता है जैसे कोई उपयोगकर्ता एक से अधिक उपयोगकर्ता आईडी पंजीकृत करके सेवाओं का लाभ ले रहा है उस िस्थति में उपयोगकर्ता  पंजीकृत की गयी आईडी और उससे लिए गए सेवाओं का लाभ को बिना किसी सुचना के रद्द कर दिए जायेगा I पोर्टल पर दिए  गए सेवाओं का लाभ लेना नागरिक का कर्तव्य है पोर्टल पर किसी भी प्रकार के हानि पर दण्डित किया जा सकता है I 

छत्तीसगढ़ ई – डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर सुविधाएँ 

छत्तीसगढ़ पोर्टल पर जो सेवाएं उपलब्ध है उन सभी सेवाओं का विवरण दिया गया है 

  • प्रमाण – पत्र सेवाएं –  प्रमाण पत्र को सर्टिफिकेट भी कहा जाता है विभिन्न प्रकार के योजनाओ का सर्टिफिकेट मिल सकता है या फिर उन सभी सर्टिफिकेट का आवेदन कर सकते है Iपोर्टल पर कुल 27 प्रकार का सर्टिफिकेट उपलब्ध है जैसे 
    •   फारेस्ट रजिस्ट्रेशन ऑफ़ वुड     
    • अस्थाई पंजीकरण आवेदन 
    • जाति प्रमाण पत्र /पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र 
    • आय प्रमाण पत्र 
    • – कोर्ट केस पंजीकरण 
    • चॉइस विवाह प्रमाण पत्र 
    • विवाह पंजीकरण एवं प्रमाण पत्र 

ऐसे ही अन्य सुविधाएं पोर्टल पर सर्टिफिकेट से जुड़े अन्य सेवाएं उपलब्ध की गयी है साथ ही साथ सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए आवश्यक विवरण भी दिया गया है I किसी भी  प्रकार का सर्टिफिकेट घर बैठे ऑनलाइन बना सकते है इसके अलावा 15 दिन से 75 दिन के अंदर – अंदर उस सर्टिफिकेट को प्राप्त भी कर सकते है I 

लाइसेंस सेवाएं (अनुज्ञप्ति सेवाएं )

छत्तीसगढ़ ई – डिस्ट्रिक्ट सेवाओं में लाइसेंस को भी सम्मलित किया गया है लाइसेंस की सुविधा छत्तीसगढ़ में रहने वाले सभी निवासी ले सकते है I किसी भी लाइसेंस को बनवाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे जिससे समय और धन दोनों का हानि होता है इसी को ध्यान में रखते हुए यह सुविधा पोर्टल पर जारी कर दी गयी है I 

यह लाइसेंस 24*7 दिनों के लिए उपलब्ध है जिससे समय की पाबन्दी ना होने की वजह से लाभार्थी कभी भी आवेदन कर सकते है ऑनलाइन I 

 पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं इस प्रर है 

  • कीटनाशक लाइसेंस 
  • खाद्यान्न पंजीकरण 
  • दुकान तथा स्थापना हेतु 
  • खेतीवाड़ी कीटनाशक लाइसेंस 
  • बीज लाइसेंस का नवनीकरण  आदि 

इसके अलावा भी अन्य सेवाएं के लाइसेंस पोर्टल पर उपलब्ध है जिसे ऑनलाइन ही आवेदन किया जा सकता है I सेवाओं की सूचि में विवरण पर क्लिक कर प्रत्येक लाइसेंस के लिए दस्तावेज आसानी से देखा जा सकता है I इसके अलावा 14 दिन से लेकर 30 दिन के अंदर लाइसेंस प्राप्त किया जा सकता है I 

राजस्व सेवाएं 

राजस्व सेवाओ का अर्थ है सरकार द्वारा वसूले गए सभी प्रकार के कर निवेश या ब्याज प्राप्ति में वसूले गए रकम या इसके अलावा सेवाओं से प्राप्त रकम को राजस्व कहा जाता है (Revenue)

राजस्व सेवाओं मेंनागरिको के लिए मुख्य प्रकार के लाभ दिए गए है जैसे 

  • न्यायलय आदेश प्रमाण पत्र 
  • भुइयां से नकल हेतु प्रमाण पत्र 
  • प्रकरण सूचि 
  • लॉक डाउन से छूट का आवेदन (वैवाहिक कार्यक्रम ) 
  • संध संस्थान और खिलाड़ियों के लिए वित्तीय सहायता 

सेवा अवलोकन 

किसी भी चीज़ की जाँच पड़ताल करते समय देखे जाने वाले प्रकिर्या को सेवा अवलोकन कहा जाता है जिसमे सटिफिकेट लाइसेंस और राजस्व सेवाओं का ंमिश्रण सूचि है I 

सेवा अवलोकन से जुडी जानकारी कुछ इस प्रकार है 

  •  अन्य पिछड़ा वर्ग रजिस्ट्रेशन 
  • अतिरिक्त योग्यता पंजीकरण के लिए रजिस्ट्रेशन 
  • अस्थाई पंजीकरण के लिए आवेदन 
  • इंदिरा गाँधी वृद्धावस्था पेंशन योजना 
  •  ई कोर्ट केस पंजीकरण 

ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल रजिस्ट्रेशन 

  • छत्तीसगढ़ ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ 
  • होम पेज पर अगर आप (विकल्प CSC ) लोक सेवा केंद्र के लिए खोल रहे है तो उस पर क्लिक करें 
  • अगर आप स्वयं अपने लिए खोल रहे है तो नागरिक के विकल्प का चयन करें I अगर शासकीय की श्रेणी में आते है तो इस विकलप पर चयन करें 
  • आपके सामने नया पेज खुलेगा रजिस्टर का “Click Here For New Registration” पर क्लिक कैन 
  • आपके स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन का न्य फॉर्म खुल जायेगा जिसमे पूछे गए सभी जानकारी भरें जैसे उपयोगकर्ता का नाम , अपना पूरा नाम , पासवर्ड दर्ज करें / पुनः पासवर्ड दर्ज करे।, जिला चयन करें ,  गोपनीय प्रश्न और उतर लिखे , मोबाइल नंबर , ईमेल , पता , दर्ज करें 
  • सहेजे के विकल्प का चयन करें अपनी आईडी कन्फर्म कर लें 
  • आपके स्क्रीन पर आईडी पासवर्ड आएगा तथा प्रिंट का विकल्प आएगा आप चाहे तो इसका प्रिंट ले सकते है I 

ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल कैसे लॉगिन करें 

  • ई डिस्ट्रिक्ट के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ 
  • होम पेज पर  लॉगिन पर क्लिक करें 
  • नागरिक के विकल्प का चयन करें 
  • स्क्रीन पर न्य पेज खुलेगा जिसमे अपने भाषा का चयन करें 
  • यूजर नाम और पासवर्ड डालें 
  • लॉगिन पर क्लिक करे  इस प्रकार आप अपनी आईडी लॉगिन कर सकते है I 

ई डिस्ट्रिक्ट लॉगिन आईडी पासवर्ड भूल जाने पर क्या करें 

  • योजना के वेबसाइट के होम पेज पर जाएँ 
  • लॉगिन के विकल्प का चयन करें 
  • आपके सामने लॉगिन का पेज खुलेगा जिसमे “forget password” पर क्लिक करें 
  • आपके स्क्रीन पर नया पेज आ जायेगा जिसमे आपके दो विकल्प पूछा जायेगा पहला रिकवरी के लिया अपना मोबाइल नंबर डालें या फिर सिक्योरिटी प्रश्न का चयन करें 
  • अगर आप मोबाइल नंबर पर क्लिक करते है उपयोगकर्ता का नाम और पंजीकृत मोबाइल नंबर पूछा जायेगा लेकिंन अगर आप प्रश्न पर क्लिक करते है तो उपयोगकर्ता का नाम, सुरक्षा प्रश्न तथा उतर  , और पंजीकृत मोबाइल नंबर डालें तथा सहेजे के विकल्प का चयन करें 

ई डिस्ट्रिक्ट पर ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 

  • योजना के ऑफिसियल वेबसाइट छत्तीसगढ़  ई – डिस्ट्रिक्ट पर जाएँ 
  • होम पेज पर लॉगिन  के विकल्प का चयन करें 
  • बताएं गए प्रोसेस के अनुसार अपनी आईडी लॉगिन करें 
  • लॉगिन करने के बाद आपके स्क्रीन पर आपका प्रोफाइल खुल जायेगा जिसके बाद प्रमाण पत्र , लाइसेंस आदि जैसे विकल्प दिए जायेंगे 
  • जैसे आप प्रमाण – पत्र के लिए आवेदन करना चाहते है तो प्रमाण – पत्र के के विकल्प पर क्लिक करें 
  • पोर्टल पर उपलब्ध ऑनलाइन प्रमाण – पत्र की सूचि दिखाई देगी जो भी प्रमाण पत्र बनाना चाहते है प्रमाण – पत्र के सूचि के सहायता से उसी विकल्प पर दस्तावेज देख सकते है और आवेदन पर क्लिक कर 
  • पूछे गए सभी प्रश्न को भरकर आवेदन कर सकते है I 
  • दस्तावेज अपलोड करते समय उसे स्कैन कर लें अन्यथा दस्तावेज क्लियर ना होने के कारन प्रमाण – पत्र रद्द हो  सकता है I 
  • प्रमाण – पत्र प्रकिर्या समाप्त होने के बाद ऑनलाइन ही प्रमाण – पत्र का रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त कर सकते है I 

ऑनलाइन आवेदन की िस्थति जांचे 

छत्तीसगढ़ ई – डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर जिस  आवेदन करने  सुविधा प्राप्त है ठीक उसी प्रकार आवेदन की िस्थति देखने के लिए नागरिको को कही जाने की ज़रूरत नहीं है घर बैठे ही यह सुविधा भी पोर्टल पर प्राप्त  कर सकते है I 

  • सबसे पहले योजना के  ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ 
  • आपके स्क्रीन पर होम पेज खुलेगा जिसमे आवेदन  िस्थति का चयन करें 
  • आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे दो विकल्प दिखाई देंगे – “e – district , Choice 
  • अगर आप e –  district  का चयन करते है तो आवेदक का रेफरेन्स नंबर डालना होगा 
  • अगर आप “Choice” पर क्लिक करते है तो आवेदक का रेफरेन्स नंबर , आवेदक का नाम, जिले का नाम , सेवा का नाम, तारीख से तारीख तक , जन्म या मृत्यु दिनांक आदि विकल्प डालें 
  • सर्च के ऑप्शन पर क्लिक कर आवेदन की  िस्थति जाँच सकते है I 

ई – डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर सेवाओं की सूचि देखे 

छत्तीसगढ़ ई – डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर कौन – कौन सी सेवाओं की सुविधाएँ उपलब्ध है इसकी जानकारी पाने के लिए 

  • योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं 
  • होम पेज पर स्क्रोल की सहायता से निचे की तरफ आएं 
  • आपके सामने सेवाओं का ऑप्शन आएगा जिसमे सभी सेवाओं को 4 भागो में बांटा गया है जैसे प्रमाण – पत्र , लाइसेंस सेवा , राजस्व सेवा और सेवा अवलोकन 
  • मान लीजिये आपको प्रमाण – पत्र के सेवाओं को देखना है तो प्रमाण – पत्र पर जाएँ 
  • नए पेज पर प्रमाण पत्र से जुड़े सभी सेवाओं को देख सकते है ऐसे ही बाकि सभी सेवाओं को देखने की प्रकिर्या ऐसे ही रहेगी I 

छत्तीसगढ़ mChoice एप्प कैसे डाउनलोड करें 

  • इस एप्प को फ़ोन से डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर पर जाएँ 
  • सर्च के ऑप्शन में mChoice App लिखें 
  • इनस्टॉल के विकल्प पर क्लिक करें 
  • आपका एप्प डाउनलोड हो जायेगा 
  • अपनी आईडी लॉगिन करें तथा पोर्टल पर दिए सभी जानकरी फ़ोन पर उपलब्ध इस एप्प के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते है 
  • नागरिक उन सभी सेवाओं का लाभ इस एप्प ले सकता है जो छत्तीसगढ़ ई – डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर उपलब्ध है I 

ई – डिस्ट्रिक्ट के लिए सम्पर्क करें 

डिस्ट्रिक्ट पर उपलब्ध किसी भी सेवाओं की जानकारी लेने के लिए ऑनलाइन मेल के द्वारा या फिर फ़ोन के माध्यम से भी लिया जा सकता है