CG Bhuiyan Naksha Khasra 2023: छत्तीसगढ़ भुइयां भू नक्शा & Check Land Records

Chhattisgarh Bhuiyan Naksha | CG Bhuiyan Naksha Online | Chhattisgarh Land Records Portal | Bhuiyan App Download

Chhattisgarh Bhuiyan का एक ऑफिसियल वेबसाइट है जिसकी शुरुवात छत्तीसगढ़ सरकार श्री जय सिंह अग्रवाल जी के द्वारा किया गया है I यह एक तरफ से कम्प्यूटरीकरण परियोजना है I इस कम्प्यूटरीकरण परियोजना को दो हिस्सों में बांटा गया है एक भुइयां दूसरा नक्शा I

भू – नक़्शे की मदद से हम ऑनलाइन ही भूमि से जुडी नक़्शे को आसानी से देख सकते है वही भुइयां खाता और खसरा से सम्बंधित जानकारी है इसे भी हम ऑनलाइन ही प्राप्त कर सकते है I 

जहाँ भूमि सम्बंधित सभी  जानकारी अब ऑनलाइन ही प्राप्त कर सकते है I छत्तीसगढ़ भुइयां के माध्यम से नक्शा , खसरा , खतौनी , प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन आदि जनरी ऑनलाइन ही प्राप्त कर सकते है I इस पोर्टल की एक सुविधा यह भी है अब नागरिको को कार्यालय या पटवारी के पास चक्कर काटने की आवश्यता नहीं है I

आप भी कोई मकान खरीद रहे है या बेच रहे है या खेत से सम्बंधित जानकारी चाहते है वो सब जानकरी ऑनलाइन ही उपलब्ध करा दिया गया है I इसके अलावा खसरा एवं बी -1 की डिजिटल हस्ताक्षर युक्त निशुल्क प्रतिलिपि ऑनलाइन कही से कभी  भी ऑनलाइन प्राप्त करने की सुविधा भी है I 

CG Bhuiyan Naksha Portal 2022

छत्तीसगढ़ भुइयां एप्लीकेशन में जमीन से जुड़े ही जानकरी है जिसमे प्ले – स्टोर या ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक इ माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है I एप्लीकेशन को  26 दिसंबर 2016 को रिलीज़ किया  गया था  जिसे NIC e-Gov Apps के द्वारा शुरू की गयी है I

इसके अलावा जिला , तहसील , गाँव,खसरा नंबर , और मालिक का नाम , स्कैन , कार्यलयीन उपयोगकर्ता आदि सूचनाएं प्राप्त कर सकते है I मामूली बदलाव और फिक्सिंग जैसे कार्य हाल ही में शुरू किया गया है जिसे भुइयां एप्लीकेशन पर दिखाया गया है I इस एप्लीकेशन से अब तक लाभ अब तक 5 लाख से ज़्यादा लोग लाभ उठा चुके है I

इस एप्लीकेशन में QR कोड दिया गया है जिसकी मदद से स्कैन करके फर्जी दस्तावेज का पता लगाया जा सकता है I 

छत्तीसगढ़ भुइयां योजना के लाभ 

  • छत्तीसगढ़ के सभी नागरिक इस योजना से जुड़ सकते है  I 
  • ऑनलाइन भूमि से सम्बंधित जानकारी प्राप्त किया जा सकता है  I 
  • कुछ दस्तावेज का प्रिंट भी लिया जा सकता है  I 
  • समय – और धन की बचत  I 
  • नकली दस्तावेज की पहचान भी स्वयं कर सकते है I 
  • भूमि लेने या देने जैसी िस्थति में उस भूमि का विवरण ऑनलाइन घर बैठे ले सकते है I 

खसरा बी-1 कैसे देखें 

  • छत्तीसगढ़ भुइयां के ऑफिसियल वेबसाइट  पर जाएँ 
  • होम पेज पर नागरिक सुविधा का चयन करें 
  • डिजिटल हस्तांरित B-1 /P-II आवेदन पर क्लिक करें 
  • अपना गांव चुने के विकल्प पर जाएँ 
  • अपना जिला / तहसील / ग्राम चुने 
  • पूछे गए  विकल्प को भरें 
  • खोजे के विकल्प पर जाएँ 
  • व्यक्ति  का नाम डालें और रिपोर्ट पर क्लिक करें 
  • अब आप खसरा बी -1 को पीडीएफ के रूप में देख सकते है I 

MP Bhulekh Khasra: Land Records Portal

CG Bhuiyan एप्प पर जमीन का डिटेल निकाले 

  • सबसे पहले प्ले स्टोर की मदद से Chhattisgarh bhuiyan application डाउनलोड कर लें 
  • एप्प को ओपन करें और विवरण देखे के विकल्प पर क्लिक करें 
  • आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे से खसरा विवरण पर क्लिक करें 
  • अपने जिले का चयन करें , अपना तहसील चुने , अपना ग्राम चुने 
  • जमीन का डिटेल देखने के लिए  आपके सामने दो विकल्प आएगा (खसरा वार ) यानि खसरा नंबर से जमीन की जानकरी निकाल सकते है या फिर (नाम वार)नाम की मदद से सर्च करें 
  • खसरा क्रमांक चुने 
  • विवरण देखे पर क्लिक करें , नए पेज पर आपके सामने सभी डिटेल आ जाएँगी जैसे भू – स्वामी का नाम , पिता / पति का नाम , जाति , खाता क्रमांक , भूमि प्रकार , खसरा नंबर जैसे सभी जानकरी आपके स्क्रीन पर मिल जाएगी   I 

CG bhuiyan एप्प पर खतौनी विवरण 

  • भुइयां के ऑफिसियल एप्प की मदद से खतौनी विवरण पर जाएँ 
  • अपना जिला चुने , अपना तहसील चुने तथा अपना ग्राम चुने 
  • अपना खसरा नंबर या नाम डालें 
  • आपके सामने नए पेज पर खतौनी का सभी जानकारी आपके स्क्रीन पर शो हो जायेगा 
  • जिसमे स्वामी का नाम , पति / पति का नाम , जाती , भू – राजस्व , उपकर , योग ,पुराना  बकाया , कुल मांग जैसे सभी जानकारी आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जायेगा 
  • साथ में मालिक के जमीन की सभी जानकारी आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जायेगा 

Chhattisgarh bhuiyan एप्प पर भू – नक्शा देखे 

  • भू – नक्शा देखने के लिए bhuiyan App ओपन करें 
  • एप्प पर विवरण देखे के विकल्प पर जाएँ 
  • भू – नक्शा पर क्लिक करें 
  • भू – नक्शा के विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने Bhunaksha 3.0 पर क्लिक करें 
  • आपके सामने नया एप्प खुलेगा एप्प पर भू – नक्शा के विकल्प पर क्लिक करें 
  • अब अपना डिटेल भरें 
  • जिला , तहसील , गांव का चयन करें 
  • अब निचे दिए गए Map के विकल्प को सेलेक्ट करें 
  • आपके गांव का पूरा नक्शा आ जायेगा 
  • अगर आपको अपने खसरे नंबर का नक्शा चाहिए तो उसके लिए मैप के पेज पर ही सर्च पर अपना खसरा नंबर दर्ज करें 
  • खसरा नंबर दर्ज करते ही नक्शा दिख जायेगा तथा नक्शा के जरिये खसरा का डिटेल भी मिल जायेगा 

भूमि संधारन खसरा से सम्बंधित भूमि देखने की प्रकिर्या 

  • छत्तीसगढ़ के ऑफिसियल वेबसाइट bhuiyan.cg.nic.in के लिंक को क्लिक करें 
  • होम पेज पर परिवर्तन भूमि संधारण से सम्बंधित भूमि पर क्लिक करना होगा चाहे तो लिंक के सहायता से क्लिक कर सकते है https://revenue.cg.nic.in/diversion/Diversion_SearchReport.aspx
  • आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे आपसे दो विकल्प पूछे जायेंगे या तो जमीन के मालिक के नाम से खोजे या फिर भू – खण्ड  (प्लॉट क्रम संख्या से )
  • जिला का नाम दर्ज करें , तहसील , ग्राम चुने भू – स्वामी के नाम का अंश प्रविष्ट करें और खोजे पर क्लिक करें 
  • अब आपके सामने परिवर्तन भूमि संधारण खसरा से सम्बंधित सभी जानकरी आपके सामने आ जाएँगी 

अभिलेख दुरुस्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन 

  • छत्तीसगढ़ भुइयां योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ 
  • होम पेज पर भूमि सम्बंधित जानकारी के विकल्प का चयन करें 
  • भूमि सम्बंधित जानकारी पर क्लिक करते ही बहुत से विकल्प नज़र आएगा आप अभिलेख दुरुस्ती https://revenue.cg.nic.in/bhuiyanreport/User/PropertyRegistration_Citizen.aspx  पर क्लिक करें 
  •  आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे नामांतरण का आधार , नामांतरण का कारन , ई पंजीकरण आईडी नंबर , दर्ज करें 
  • नामांतरण सम्बंधित दस्तावेज अपलोड करें जिसकी साइज 2 MB ता होनी चाहिए 
  • जिला/ तहसील / ग्राम का चयन करें 
  • खसरा वार या नाम वार में से किसी एक का चयन करें 
  • विलेख में अंकित ई पंजीयन दिनांक डालें 
  • सभी डिटेल ध्यान – पूर्वक डालने के बाद आपके स्क्रीन पर अभिलेख दुरुस्ती की वर्तमान िस्थति आ जाएगी 

अभिलेख दुरुस्ती की वर्तमान िस्थति देखे 

  • Bhuiyan Chhattisgarh के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ 
  • होम पेज पर भूमि सम्बंधित जानकारी पर क्लिक करें 
  • सभी विकल्पों में से https://revenue.cg.nic.in/bhuiyanreport/User/PropertyRegistration_Status_Citizen.aspx अभिलेख दुरुस्ती के वर्तमान िस्थति पर क्लिक करें 
  • जिला , तहसील , ग्राम का चयन करें 
  • विलेख पर अंकित ई – पंजीयन आईडी डालें 
  • और खोजे के विकल्प पर क्लिक करके अपना अभिलेख दुरुस्ती की वर्तमान िस्थति देख सकते है I 

नूजल संधारण खसरा से सम्बंधित भूमि विवरण 

  • छत्तीसगढ़ भुइयां के वेबसाइट पर जाएँ 
  • होम पेज पर भूमि सम्बंधित जानकरी पर जाएँ 
  • नूजल संधारण खसरा से सम्बंधित विकल्प पर क्लिक करें 
  • भू – स्वामी का नाम या प्लाट क्रम संख्या दर्ज करें 
  • जिला / तहसील / ग्राम का चयन करें 
  • भू – स्वामी के नाम का अंश प्रविष्ट करें 
  • खोजे के विकल्प से आप नूजल संधारण खसरा से सम्बंधित भूमि विवरण देख सकते है I 

डिजिटल हस्ताक्षरित B I व PII प्राप्त करें 

  • छत्तीसगढ़ के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ 
  • होम पेज पर आवेदन पर क्लिक करें उसके बाद डिजिटल हस्ताक्षरित B I व PII पर जाएँ 
  • अपना ग्राम / तहसील / जिला का चयन करें या फिर ग्राम क्रमांक दें 
  • चुने गए सभी जानकारी एक छोटे से कॉलम में मिल जायेगा इसके आलावा खसरा वार या नाम वार पर क्लिक करें 
  • खसरा क्रमांक प्रविष्ट करें या खसरा क्रमांक चुने 
  • खोजे के विकल्प के आप अपना डिजिटल हस्ताक्षरित  B I व PII आसानी से ढूंढ सकते है 

खसरावार नोटिस व इश्तेहार देखे 

  • योजना के आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाएँ 
  • होम पेज पर नोटिस व इश्तेहार पर क्लिक करें 
  • जिला / तहसील / ग्राम चुने 
  • आपके सामने नोटिस के लिए तालिका दिखेगा जिसमे सभी जानकारी दी गयी होंगी इसके अलावा पीडीएफ लिंक भी दिया गया है जिसकी मदद से नोटिस अदि की जानकारी आसानी से देख सकते है I 

पंजीयन खसरो का ब्यौरा देखें 

  • छत्तीसगढ़ के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ 
  • होम पेज पर ग्रामवार प्रतिवेदन पर क्लिक करें 
  • आपके सामने बहुत से विकल्प नज़र आएगा जिसमे पंजीयन खसरा ब्यौरा पर क्लिक करें 
  • आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे नामांतरण पंजी की संख्यातमत जानकारी वर्तमान दिनांक की िस्थति तक दिखाई देगी 
  • उससे पहले अपने इच्छानुसार संभाग / जिला / तहसील का चयन करें 
  • आपके सामने ग्राम पंजीयन खसरो में रजिस्टर नाम का तालिका दिख जायेगा 

फसल वार क्षेत्राच्छादन रिपोर्ट 

  • योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ 
  • होम पेज पर ग्रामवार प्रतिवेदन पर क्लिक करें 
  • अपना जिला ,तहसील ,ग्राम , मौसम ,फसल – वर्ष जैसे विकल्पों का चयन करें 
  • आपके सामने ग्रामवार फसलवार क्षेत्राच्छादन रिपोर्ट आ जायेगा 
  • उस रिपोर्ट के कॉपी के लिए उसी पेज पर प्रिंट विकल्प का चयन करके प्रिंट ले सकते है 

Note – इसी प्रकार लाभार्थी भू- स्वामी फसल वार क्षेत्राच्छादन रिपोर्ट भी देख सकते है जिसमे उन्हें भूमि के प्रकार और फसल रिपोर्ट का चुनाव भी करना होगा और उसी  प्रकिर्या से प्रिंट ले सकते है I 

नामांतरण पंजीकरण सूचि और प्रिंट देखे 

  • योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ 
  • होम पेज पर ग्रामवार प्रतिवेदन के विकल्प पर जाएँ 
  • आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे नामांतरण पंजीकरण सूचि पर जाएँ 
  • अब पूछे गए  जिला , तहसील , ग्राम चुने साथ ही कब से कब तक नामांकरण विवरण रिपोर्ट देखना है उस तिथि का चयन करें 
  • आप सामने नामांतरण सूचि आ जायेगा इसके बाद वापस होमी पेज पर जाकर ग्रामवार प्रतिवेदन के विकल्प पर जाएँ 
  • अब दिए गए विकल्प से नामांतरण पंजीकरण प्रिंट पर क्लिक करें 
  • आपके सामने न्य पेज खुलेगा  जिसमे पूछे गए सभी डिटेल्स भरकर प्रिंट के विकल्प  का चयन करें 
  • रिपोर्ट देखे के ऑप्शन पर क्लिक करे जिससे नामांतरण पंजीकरण का प्रिंट दिख जायेगा 

दस्तावेज क्रमांक से पीडीएफ डाउनलोड करें 

  • छत्तीसगढ़ भुइयां के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ 
  • होम पेज से दस्तावेज क्रमांक से पीडीएफ डाउनलोड करें पर क्लिक करें 
  • आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे आसामीवार बी -1 खतौनी /पी -II खसरा रिपोर्ट पीडीएफ डाउनलोड करें पर जाएँ 
  • दस्तावेज क्रमांक पर जाएँ और डाउनलोड करें 
  • इस प्रकार दस्तावेज क्रमांक से पीडीएफ डाउनलोड हो जायेगा 

Helpline Numbers

वैसे छत्तीसगढ़ भुइयां से जमीनसे जुडी  सभी जानकारी आसानी से प्राप्त किया जा सकता है फिर भी अगर कोई समस्या हो तो Chhattisgarh Bhuiyan के ऑफिसियल वेबसाइट पर सभी जिले के अलग – अलग अधिकारी है जिनसे सम्पर्क किया जा सकता है जैसे 

  • योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ 
  • होम पेज पर राजस्व अधिकारियो से सम्पर्क पर क्लिक करें 
  • आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे जिला चुने तथा जिस पद के अधिकारी से बात  करना चाहते है उस विकल्प का चयन करें 
  • आपके स्क्रीन पर क्रमांक से लेकर अधिकारी के मोबाइल नंबर तक सभी जानकारी दिख जायेगा I 

जिला : रायपुर
पद : तहसीलदार

क्रमांकपदनाममोबाइल नंबर
1न्यायालय तहसीलदार, आरंगGOVIND KUMAR SINHA918878535708
2न्यायालय तहसीलदार रायपुरManish Deo Sahu919753056999
3न्यायालय तह्सीलदार अभनपुरPawan Singh Thakur919425525923
4न्यायालय तहसीलदार खरोराRIMA  THAKUR PCN22917828194644
5न्यायालय तहसीलदार तिल्दाSARITA MADHARIYA
6न्यायालय तहसीलदार गोबरा  नवापारामुकेश कुमार कोठारी7999597069