राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना क्या है ? इसका क्या लाभ है ? कैसे आवेदन करे ? इसकी ऑनलाइन वेबसाइट आदि की जानकारी आपको दी जाएगी I
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना 2022: (unemployment allowance Scheme) बढ़ते बेरोजगारी को देखते हुए राजस्थान के सरकार कांग्रेस पार्टी के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा यह योजना की शुरुवात की गयी हैI
जिसमे बेरोजगारी युवक को 3000 रुपए युवतियों को 3500 रुपए तथा ट्रांसजेंडर को 3000 रुपए प्रतिमाह की राशि प्रदान की जाएगी तथा नए- नए रोज़गार भी प्रदान किये जायेंगे इसके लिए कम से कम 12 वीं से स्नातक पास व्यक्ति आवेदन कर सकते है I
Rajasthan Berojgari Bhatta yojana में पहले अक्षत योजना के नाम से चली आ रही थी जिसमे युवक को 650 रुपए प्रतिमाह एवं युवतियों को 750 रुपए प्रतिमाह की राशि प्रदान किया जा रहा थाI यानि अब मिल रहे योजना पहले के योजना से ज़्यादा लाभकारी हैI
बेरोजगारी भत्ता योजना केवल राजस्थान में रह रहे लोगो के लिए ही है I इस योजना के लाभार्थियों को उनके पैसे सीधे उनके अकाउंट में दिया जायेगा I जिसके लिए ज़रूरी है आपका अकाउंट हो और आधार से लिंक किया हुआ हो I
सरकार ने इस बात की पुष्टि की है पूर्व योजना में 1 लाख लाभार्थी इस योजना का लाभ उठा सकते थे लेकिन वर्तमान में इसकी संख्या 1,60,000 कर दिया गया हैI अभी तक इस योजना में 2 लाख 45 हज़ार व्यक्ति ने इस योजना का लाभ लिया हैI
राजस्थान Berojgari Bhatta Yojana की पूर्ण जानकारी के लिए नीचे दिए हुए जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़े I
ई मित्र राजस्थान Registration Fees & Kiosk Commission 2022
Table of Contents
Berojgari Bhatta Rajasthan Apply Online 2022
- बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ उठाने के लिए युवाओं को शिक्षित होना ज़रूरी है
- यह योजना ऑनलाइन अप्लाई किया जायेगा I इसके लिए आपको हमारे दिए हुए वेबसाइट लिंक जाकर क्लिक करना है I
- Berojgari Bhatta Yojana अंतर्गत सभी जाति के व्यक्ति इसका उठा सकते है I लेकिन वो सभी व्यक्ति राजस्थान के रहने वाले होने चाहिए I
- परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपए से कम होना अनिवार्य हैI
- इसमें परिवार के 2 सदस्य हो इस भत्ता का लाभ ले सकते है I
- महिला आवेदक जिन्होंने अपना स्नातक कही अन्य जगह से किया है लेकिन उनका विवाह वहां के मूल निवासी से होता है ऐसे में वो भी इसका लाभ ले सकती है I
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना का उद्देश्य
बेरोजगारी की समस्या अब आम हो चुकी है जिसमे चिंता का विषय ये था हमारे युवा पीढ़ी इस समस्या का सामना कैसे करेI इसी से थोड़ा राहत पाने के लिए सरकार के राजस्थानBerojgari Bhatta Yojana 2022 शुरू की इस योजना का उद्देश्य है युवाओं का आर्थिक समस्या और रोज़गार देने के लिए मदद करना है I
जब तक उनके पास रोज़गार नहीं है तब तक सरकार युवक और ट्रांसजेंडर को 3000 रुपए प्रतिमाह की राशि और युवतियों को 3500 की राशि प्रदान की जाएगीI जिससे उनको एक आर्थिक सहायता मिल सके लेकिन इस योजना का लाभ 2 वर्ष के लिए होगा I दो वर्ष के बाद योजना का लाभ ले रहे व्यक्ति का नाम योजना से हटा दिया जायेगाI
Scheme Highlights 2022
योजना का नाम | राजस्थान बेरोजगारी भत्ता |
योजनाकर्ता का नाम | मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी |
उद्देश्य | बेरोजगार शिक्षित युवाओ को भत्ता प्रदान करना |
आयु सीमा | 21 वर्ष से 35 वर्ष |
राज्य | राजस्थान |
आवेदन चरण | ऑनलाइन |
वेबसाइट | employment.livelihoods.rajasthan.gov.in |
टोलफ्री नंबर | 1800-180-6127 |
बेरोजगारी भत्ता आवेदन के लिए ज़रूरी डाक्यूमेंट्स
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना आवेदन करने के लिए सबसे पहले ये जानना भी ज़रूरी है इसके दस्तावेज़ क्या-क्या होंगे I ताकि आवेदन करते समय कोई समस्या न हो I
- आधार कार्ड
- भामाशाह कार्ड
- मूलनिवास प्रमाणपत्र (pdf)
- Sso id
- 12th मार्कशीट (pdf)
- ग्रेजुएशन मार्कशीट (pdf)
- SBI बैंक खाता ( ब्रांच नाम , अकाउंट नंबर + आईफएससी Code)
- स्व घोषणा पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता आवेदन कैसे करें ?
अगर आप राजस्थान के निवासी है और आपके पास अभी नौकरी भी नहीं है तो देर किस बात की अभी रजिस्ट्रेशन किजिये बिलकुल वैसे ही जैसे आपको यहाँ बताया गया है I
- सबसे पहले, Berojgari Bhatta rajasthan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ
- आपको jobseeker का ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक कर apply for unemployment allowance पर क्लिक करे
- राजस्थान SSO ID आएगा जिससे आप SSO ID लॉगिन कीजियेI
Note: SSO ID से रजिस्ट्रेशन करने के बाद ही आप आवेदन भर सकते हैI
- Employment के ऑप्शन पर क्लिक कर form fill करे
- Form fill करने के बाद नीचे दिए गए update के option को क्लिक करे
- अपडेट करने के बाद आपको एक ऑप्शन मिलेगा unemployment allowance जिस पर क्लिक करते ही एक ऑप्शन और मिलेगा unemployment Allowance Request जिसमे acknowledgement को पढ़कर (I have read and acknowledgement the scheme) पर tick कर continue करेंगे I
- जिसके बाद आपको अपना स्टेटस शो हो जायेगा जैसे verify or reject
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2022 Eligibility कैसे चेक करे
- Add new ऑप्शन पर क्लिक करे जिससे आपके सामने Unemployment allowance एक्टिव हो जायेगा
- उसके नीचे आपको job seeker details शो होगा जिसमे आपकी Basic जानकारी होंगीI ये वही जानकारी है जो आपने रोज़गार कार्यालय में दिया होगा I
- उसी के नीचे unemployment form मिलेगा जिसमे दी हुई जानकारी आपको भरना होगा I इसे चेक करना ज़रूरी है नहीं तो आपका आगे का फॉर्म activate या open नहीं होगा I
Note: 2007 / 2009 Berojgari Bhatta और अक्षत योजना अगर आपने लाभ लिया है तो आप इसके लिए Eligible नहीं हो पाएंगे I
- इसके बाद आपको Check Eligibility For Continue’क्लिक करे
- अपना Aadhaar id OTP के through verify करे I
- इसके बाद दिए हुए e-signed documents upload करे I
राजस्थान बेरोजगरी भत्ता 2022 स्टेटस कैसे चेक करे
- सबसे पहले राजस्थान रोज़गार भत्ता की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करना होगा
- इसके बाद योजना के लाभार्थी के ऑप्शन पर क्लिक होगा
- उसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमे एक ऑप्शन दिखेगा “see all scheme” जिस आपको क्लिक करना होगा
- उसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और आधार नंबर से अपना स्टेटस चेक कर सकते हैI
जॉब स्टेटस कैसे चेक करे
- ऊपर दिए गए website के लिंक पर क्लिक करेंगे जिससे राजस्थान बेरोजगारी भत्ता का पेज आपके सामने खुल जायेगा जिसके बाद होम पेज पर क्लिक करे I
- आपको मेन्यू बार पर Job Seekers option पर जाना होगा
- इसके पश्चात Update Job Status पर क्लिक करे I
- उसके बाद Job Seeker Registration No. डालें
- नौकरी पाने वाले की जन्मतिथि या मोबाइल नंबर दर्ज करें
- आखिर में ‘Submit‘ बटन पर क्लिक करें
Download Self Declaration Form
- सबसे पहले, बेरोजगारी भत्ता राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- होमपेज के मेन्यू बार पर Self Declaration Form पर क्लिक करें
- अब, आप Berojgari Bhatta घोषणा पत्र डाउनलोड कर सकते हैं
Unemployment Allowance Status Check
- सबसे पहले राजस्थान के रोजगार पोर्टल पर जाएं
- Job Seekers option के तहत, Unemployment Allowance बटन पर क्लिक करें
- अब, Check status ऑप्शन पर क्लिक करें
- उसके बाद, Job Seeker Registration Number दर्ज करें
- इसके बाद Date of Birth या Mobile Number डालें
- अंत में, भत्ते की स्थिति की जांच करने के लिए Search बटन दर्ज करें
Print E-Registration Card
- सबसे पहले employment.livelihoods.rajasthan.gov.in पर जाएं
- अब, मेनू के तहत Job Seekers option के तहत Print E-Registration Card पर क्लिक करें
- उसके बाद, अपना पंजीकरण नंबर दर्ज करें और Send OTP पर क्लिक करें
- इसके बाद, ओटीपी दर्ज करें और इसे सत्यापित करें
- अंत में, Print E-Registration Card कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा, आप भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लेते हैं
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता रिन्यू कैसे करे
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को दो वर्ष के लिए दिया जाता है I जिसमे इसे प्रत्येक वर्ष रिन्यू करना ज़रूरी है I रिन्यू करना उतना ही आसान है इसमें आपको आपको स्वप्रमाणित
फॉर्म देना होगा जिसमे आपको यह बताना है आपके पास अभी तक रोज़गार नहीं है I
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये और SSO ID लॉगिन करे I
- ID लॉगिन ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको एक citizen apps पर क्लिक करना होगाI
- इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा EMPLOYMENT पर क्लिक करना होगा I
- जिसके बाद आपको एक नोटिफिकेशन के through दिख जायेगा आपका फॉर्म renew के लिए आ चुका हैI
- इसके बाद आपको dashboard पर क्लिक करना होगा जिससे एक नया पेज ओपन हो जायेगा unemployment allowance पर क्लिक करे जिसके बाद unemployment renewal certificate पर क्लिक करेI
- एक नया पेज ओपन होगा जिसके दाये में add new पर क्लिक करना होगा I
- जिससे आपका फॉर्म आपके सामने खुल जाएगा अब send OTP पर क्लिक करे OTP डाल कर verify करेI
- इसके बाद आपको serial no डाल कर दिए गए दस्तावेज़ को अप लोड कर फॉर्म submit करे
Berojgari Bhatta Rajasthan आवेदन ख़ारिज होने के कारण
लाखों लोगो की शिकायत है इस योजना में लाभार्थियों का फॉर्म ख़ारिज हो जाता है हम आपको ये बताने वाले है आखिर सबसे महत्वपूर्ण कारण क्या क्या है I जिस पर योजना के लाभ उठाने वाले व्यक्तियों को विशेष ध्यान देना ज़रूरी है I जिन व्यक्तियों को लाभ नहीं मिला वो थोड़ा इंतज़ार कर ले
- सरकार ने योजना के लिए हर महीने एक लिमिट तय किया है जिसमे उस लिमिट से ऊपर के व्यक्तियों को योजना का लाभ नहीं मिल सकता I
- इस योजना का अप्रूवल जयपुर मुख्यालय से होता है I बहुत से आवेदन की शर्ते पूरी नहीं होती जिससे आवेदन ख़ारिज हो जाता है
- जिस व्यक्ति का दो साल पूरा हो जाता है उसका नाम इस योजना से हटा दिया जाता हैI यह प्रक्रिया ऐसे ही चलती रहती है I
Helpline Numbers
अगर आप भी राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत अधिक जानकारी जानना चाहते है या इससे योजना का लाभ उठाने के लिए किसी अधिकारी को संपर्क करना चाहते है उससे जुडी जानकारी यहाँ बताई गयी है I
- employment.livelihoods.rajasthan.gov.in दिए गए लिंक पर क्लिक करे जिससे आधिकारिक वेबसाइट आपके सामने खुल जाएगी
- होम पेज पर क्लिक करे
- Scroll कर contact us के ऑप्शन को क्लिक करे
- आपके सामने नया पेज खुल जायेगा contact us का
- टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते है – 18001806127
- For technical issue contact – 0141-2368850 or E-mail on helpdesk.eems@rajasthan.gov.in